>>: Digest for July 22, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

पाली। शहर के सरदार पटेल नगर में मंगलवार सुबह करीब नौ बजे एक मकान की बॉलकनी गिर गई। इस दौरान मकान में रहने वाला परिवार वाले घर में ही था, इस कारण किसी के चोटें नहीं आई। हादसे में घर के बाहर रखी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार शहर के सरदार पटेल नगर में चीमा बाई संचेती स्कूल के निकट रहने वाले मदनलाल पुत्र पुखाराम सरगरा मकान का मरम्मत कार्य करवा रहे थे। घर के मालिक द्वारा क्षतिग्रस्त बॉलकानी को तुड़वाई नहीं गई। सुबह यह बॉलकनी गिर गई।

तीन माह पूर्व करवाया था बॉलकनी का निर्माण
सरदार पटले नगर स्थित चीमा बाई संचेती स्कूल के पास निवास करने वाले मदनलाल ने बॉलकनी का निर्माण तीन माह पूर्व करवाया था। मंगलवार सुबह अचानक देखते ही देखते बॉलकनी गिर गई। गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया।

बॉलकनी गिरते ही घरों से बाहर निकले लोग
चीमा बाई संचेती स्कूल के निकट मंगलवार सुबह अचानक बॉलकनी गिरने के दौरान आस-पड़ौस के लोग घरों से दौड़कर बाहर निकल गए। बाहर आकर देखता बॉलकनी नीचे गिरी पड़ी थी। मलबा घर के बाहर बिखरा पड़ा था।

पाली। राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत मंगलवार को भालेलाव रोड स्थित फादर्स चिल्ड्रन उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू कैंपस में पौधरोपण किया गया। अतिथियों ने पौधे लगाकर कहा कि पौधे जीवन का आधार है। इनसे ही सुखी संसार की कल्पना की जा सकती है। कार्यक्रम में 51 पौधे लगाए गए।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रवीण जांगिड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्यामसिंह, मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी राजेन्द्र दवे ने कहा कि पौधों से प्राण वायु मिलने के साथ ही प्रकृति का संतुलन बना रहता है। पेड़-पौधों का धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक महत्व भी है। जिसे सभी को समझना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगदीशचंद राठौड़ ने कहा कि हर व्यक्ति को पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी आई। जो पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने की तरफ इशारा करती है।

पौधे लगाने का किया संकल्प
कार्यक्रम संयोजक फादर्स शिक्षण संस्थान के निदेशक प्रदीप दवे ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्यामसिंह चारण, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक दिलीप कर्मचंदानी ने अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का संदेश दिया। इस मौके अतिथियों सहित सभी ने पौधों की सार-संभाल करने और हर वर्ष एक पौधा लगाकर उसकी जिम्मेदारी उठाने का संकल्प किया। अतिथियों का विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी बाल विज्ञान समिति सचिव पवन पाण्डेय ने बहुमान किया।

पाली। ईदुल अजहा बुधवार को अकीदत व एहतराम से मनाई जाएगी। मुस्लिम भाई नमाज अदा कर कुर्बानी की रस्म अदा करेंगे। शहर मुस्लिम वक्फ कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद नागौरी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण अकीदतमंद घरों में ही नमाज अदा करेंगे। ईद मिलन व सामाजिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे।

समस्त पाली जिला मुस्लिम समाज के सदर मोहम्मद हकीम भाई ने मोमीनों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ईद मनाने को कहा है। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए जुबानी मुबारकबाद पेश करने का आग्रह किया है।

बाजारों में बढ़ गई रौनक
सोजत। त्याग, बलिदान का संदेश देने वाला बकरीद का त्योहार बुधवार को सादगीपूर्वक मनाया जाएगा। इसको लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। ईदगाहों, मस्जिदों की साफ सफाई का कार्य भी चरम पर है। बाजारों में सेवइयां सहित विभिन्न खाद्य सामग्रियों की खरीदारी जोरों पर है।

ईद को लेकर पुलिस उप अधीक्षक डॉ. हेमंत कुमार, एसडीएम दौलतराम चौधरी, सीआई रामेश्वरलाल भाटी ने पर्व सादगीपूर्वक मनाने, आपसी भाईचारा रखने, पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की बात कही।

पाली/बाबरा। पाली जिले के रास थाना पुलिस ने फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को पहाडिय़ों में दस किलोमीटर पैदल चलकर गिरफ्तार किया।

रास थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार दुगस्तावा ने बताया कि चोरी के एक आरोप में आरोपी भावलो की ढाणी बलाड़ा निवासी छोटूराम (50) पुत्र भालाराम को बलाड़ा क्षेत्र के बीहड़ जंगल क्षेत्र से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी वर्ष 2019 से फरार चल रहा था। रास थानाप्रभारी दुगस्तावा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी गवेन्द्र कुमार शर्मा, जेठाराम, आरक्षी ओमप्रकाश सहित पुलिस टीम ने जंगल की पहाडिय़ों में 10 किलोमीटर पैदल चलकर आरोपी को पकड़ा।

स्थायी वारंटी गिरफ्तार
सोजत रोड। सोजत रोड थाना पुलिस ने स्थायी वारंटी रमेश सिंह पुत्र कला सिंह रावत निवासी ब्यावर को‌ गिरफ्तार किया। थानाधिकारी उर्जाराम ने बताया कि स्थायी वारंटी रमेश सिंह पुत्र कला सिंह पिछले दो सालों से फरार था। जिसे गिरफ्तार करने के लिए हैड कांस्टेबल घनश्याम पंवार व कानसिंह ने टीम बनाकर तलाश की।

पाली/नागौर। कुख्यात तस्कर राजू उर्फ फौजी और उसके दो साथी का भले ही पुलिस एक महीने से अधिक अर्सा गुजरने के बाद भी पता नहीं लगा पाई हो पर उनकी कार के मालिक तक वो जरूर पहुंच गई। कार पाली के एक गांव में रहने वाले एक शख्स के नाम निकली। फौजी को कार उसने किसके जरिए दी, उसे भी पुलिस ने रडार पर लिया है।

जानकारों का कहना है कि गत 15 जून को नाकाबंदी में पुलिस को छकाते हुए यह कार पुलिस को रातंगा गांव के जंगलों में मिली थी। वन विभाग की तारबंदी में लावारिस मिली इस कार का टायर पंचर था। कार में बैग, हेलमेट के साथ दो नंबर प्लेट भी बरामद हुई थी। इसके बाद पुलिस ने तीन-चार दिन तक आसपास के इलाकों की खाक छानी, लेकिन राजू उर्फ फौजी और उसके दोनों साथियों का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद कार के मालिक तक पहुंचने में पुलिस जुटी। पाली के एक गांव के शख्स के नाम यह कार निकली। पता चला है कि पुलिस ने इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में रखकर भी पूछताछ भी की है।

भीलवाड़ा की टीम भी कर रही तलाश
सूत्र बताते हैं कि नागौर ही नहीं भीलवाड़ा की स्पेशल टीम भी राजू उर्फ फौजी की तलाश में जुटी है। गत दस अप्रेल की रात मध्यप्रदेश से डोडा-चूरा तस्करी कर ला रहे तस्करों ने कोटड़ी और रायला थाना क्षेत्र में फायरिंग की थी। इस फायरिंग में कोटड़ी थाने के ओंकार रायका और रायला थाने के सिपाही पवन चौधरी की मौत हो गई थी। रायला थाने के पवन चौधरी को राजू उर्फ फौजी ने गोली मारी थी। राजू उर्फ फौजी तो वहां से भाग छूटा पर उस मामले में जोधपुर जिले के सुनील डूडी समेत ग्यारह जने गिरफ्तार हो चुके थे। नागौर पुलिस के अलावा आईजी अजमेर की स्पेशल टीम, एसओजी, एटीएस के साथ भीलवाड़ा पुलिस भी इनकी तलाश में जुटी है।

राजू की सूचना पर हुई थी नाकाबंदी
14 जून को कार में राजू उर्फ फौजी अपने दो साथियों के साथ जा रहा है, इस सूचना पर कई दिनों तक नाकाबंदी से पूरा नागौर जिला थम गया था। राजू पर हत्या के प्रयास समेत आम्र्स एक्ट का एक मामला मेड़ता थाने में 25 नवंबर 2017 को दर्ज हुआ था। वो तब से फरार है।

कार राजू तक कैसे पहुंची
सूत्र बताते हैं कि भीलवाड़ा में राजू उर्फ फौजी की तलाश चल रही थी कि अचानक 14 जून को उसके कार से लाडनूं नाकाबंदी तोड़ते हुए जायल तक दिखी फिर गायब हुई और बाद में लावारिस हालत में कार तो मिली पर उसमें सवार बताए जाने वाले राजू उर्फ फौजी और उसके साथी गायब हो गए। अब सवाल यह भी उठ रहा है कि कार पाली के इस गांव से उठी या दी गई? फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

पाली/रोहट। जिले के रोहट थाना क्षेत्र के अरटिया व भाकरीवाला के बीच बुधवार की सुबह बारातियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार 15 जने घायल हो गए। जिसमें से 5 जनों को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस की सहायता से जोधपुर रैफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जिले के सोजत से एक निजी बस में बारात रवाना होकर रोहट के दुदली गांव आ रही थी की अरटीया से भाकरीवाला के बीच में बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जिससे बस में सवार 15 जने घायल हो गए। घटना के दौरान बस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रोहट थाने की पुलिस ने उन्हें निजी वाहन व 108 एम्बुलेंस की सहायता से रोहट के अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। इनमें से 5 जनों को जोधपुर रैफर कर दिया गया। बस में 30 बाराती सवार थे।

पाली। पाली शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के नए बस स्टैंड के सामने बजरंगवाड़ी में एक युवक ने आपसी कहासुनी को लेकर अपनी पत्नी पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी मौके से भाग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

नया बस स्टैंड चौकी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि ताराचंद ओड़ पुत्र तेजा राम के घर पर उसकी पत्नी उषा ओड़ सुबह करीब 5:45 बजे खाना पका रही थी। इस दौरान उसकी पति से कहासुनी हो गई। पति आक्रोशित हो गया और धारदार चाकू से उसके गले पर वार कर दिया।

इससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद पति मौके से भाग गया। उसके दोनों बच्चे चिल्लाए तो मोहल्ले वासी मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पति को सोजत रोड हाईवे पर पीछा कर पकड़ा।

पाली। शहर के पुराना हाउसिंग बोर्ड स्थित एक मकान में बुधवार को एक बुजुर्ग महिला ने बीमारी व मानसिक तनाव के चलते घर के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार पुराना हाउसिंग बोर्ड निवासी कौशल्या देवी पत्नी सुरेश चंद्र पुरोहित (65) साल ने बीमारी व मानसिक तनाव के चलते घर के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग घर के बाहर जमा हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

इस दौरान मोर्चरी के बाहर परिजनों व लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्र्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस महिला के आत्महत्या करने के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

पाली। कुर्बानी का पर्व ईदुल अजहा बुधवार को अकीदत से मनाया गया। मुस्लिम भाइयों ने खुदा से अमन-चैन व खुशहाली की दुआ की। शहर मुस्लिम वक्फ कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद नागौरी ने बताया कि शहर की मस्जिदों में 5 से 10 लोगों ने एक साथ नमाज अदा की। जबकि अन्य अल्लाह के बंदों ने घरों में ही ईदुल अजहा की नमाज अदा की। ईद पर आयोजित होने वाले स्नेह मिलन कार्यक्रम भी नहीं किए गए। मोमीनों ने फोन पर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की।

मोहल्लों में रही चहल-पहल
ईद को लेकर मुस्लिम मोहल्लों हर साल जितनी रौनक तो नहीं रही, लेकिन चहल-पहल रही। लोगों ने एक-दूसरे से दूरी रखते हुए ही ईद की खुशियों को साझा किया। एक-दूसरे के घरों पर व्यंजन भी कोरोना के कारण नहीं पहुंचाए। परिवार के सदस्यों ने घरों में ही शीरनी सहित अन्य व्यंजन पकाए और आनन्द लिया। बच्चों को बड़ों ने ईदी दी। जिससे उनके चेहरे खिल उठे।

समस्त पाली जिला मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई, अजीज दर्द, शहर कांग्रेस अध्यक्ष हाजी मेहबूब टी, पार्षद आमीन अली डायर, तालिब अली, बाबू भाई गौरी आदि ने मुस्लिम मोहल्लों में जाकर मोमीनों को मुबारकबाद दी।

पाली/बर मारवाड़। रायपुर मारवाड़ थाना पुलिस ने बुधवार को पिपलिया कलां सरहद में ब्यावर-पिंडवाड़ा हाइवे 162 पर एक खेत में बने फार्म हाउस पर दबिश दी। यहां चल रहे देह व्यापार का भण्डाफोड़ किया। पुलिस ने दिल्ली से बुलाई गई दो युवतियां, दो ग्राहक व संचालक को गिरफ्तार किया है।

सीओ ने दी दबिश, बोगस ग्राहक बनाकर भेजा
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपलिया कलां में बांसिया के निकट एक खेत में बने फार्म हाउस के मकान में देह व्यापार चल रहा है। इस पर पुलिस उपअधीक्षक जैतारण सुरेश कुमार मय जाप्ता ने दोपहर दो बजे बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने ग्राहक केसर सिंह पुत्र प्रेम सिंह रावत निवासी भीलवाड़ा, विकास पुत्र शंभू लाल मेघवाल निवासी नीमच एमपी व देह व्यापार संचालक पादु कलां नागौर निवासी विजेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राजपूत सहित देह व्यापार में शामिल दिल्ली की दो युवतियों को गिरफ्तार किया। सीओ जैतारण सुरेश कुमार ने बताया कि यह कारोबार पिछले दो माह से चल रहा था। शाम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह रायपुर मारवाड़ थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

ग्रामीण बोले- पुलिस की मिलीभगत, शिकायत पर भी नहीं की कार्रवाई
पत्रिका की टीम जब मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पत्रिका को बताया कि यहां पिछले दो माह से यह देह व्यापार चल रहा था। दिन रात यहां युवक बाहर से आते थे। रायपुर मारवाड़ थाना पुलिस को इस बारे में कई बार फोन पर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, उन्होंने थाना पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया और निष्पक्ष जांच की मांग की। देह व्यापार में पकड़े गए युवक व युवतियों के मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं।

अलग-अलग राज्यों से लाई जाती थी युवतियां
सूत्रों के अनुसार गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, कोलकाता सहित कई राज्यों से देह व्यापार करवाने के लिए युवतियां बुलाई जाती थी। व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए फोटो भेज कर रेट तय की जाती थी। इस देह व्यापार से जुड़े स्थानीय लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

पाली/तखतगढ़। तखतगढ़ कस्बे में एक महिला व तीन युवकों ने मिलकर एक किशोरी का अपहरण कर दिया और कार में बैठाकर उसे ले भागे। पुलिस ने नाकाबंदी कर देवगढ़ के निकट उनको पकड़ा। पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर लिया, वहीं महिला सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

बहलाफुसलाकर अपहरण, मोबाइल लोकेशन से पकड़े गए
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि तखतगढ़ थाना क्षेत्र के तखतगढ़ कस्बे निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बेटी सुबह शौच के लिए गई हुई थी, इस दौरान तखतगढ़ में ही रहने वाली रेश्मा नाम की महिला उसके घर आई और बेटी के बारे में पूछा, उसने शौच जाने का कहा तो वह गांव के तालाब की ओर गई। वहां उसकी नाबालिग पुत्री को आते देख एक कार में उसका अपहरण कर ले गई। कार में दो-तीन युवक भी सवार थे। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस हरकत में आई। एएसपी ब्रजेश सोनी, सीओ सुमेरपुर रजत विश्नोई के निर्देश पर थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी ने नाकाबंदी करवाई। इस पर मोबाइल लोकेशन के आधार पर देवगढ़ पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। शाम को तखतगढ़ थाना पुलिस देवगढ़ से लेकर आई। नाबालिग का पिता दिमागी रूप से कमजोर है। उसकी मां मजदूरी का काम करती है।

पीहर में रिश्तेदार की शादी करवाना चाहती थी महिला
थानाधिकारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिला रेश्मा ने खुलासा किया कि तखतगढ़ के बंदारा गली सादों की गली में उसका पीहर है। उसके ससुराल में रिश्ते में एक युवक अविवाहित है। ऐसे में इस नाबालिग से शादी करना चाहती थी। इसलिए उसे अपने साथ ले गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला रेशमा उसके पति अजमेर जिले के जवाजा थाना क्षेत्र के करला निवासी अरविन्द सिंह पुत्र मंगल सिंह रावत, भीलवाड़ा जिले के बदनोर थाना क्षेत्र के शीतला का बाड़ा निवासी मदन सिंह पिता बाबू सिंह रावत, अजमेर जिले के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के खरवा निवासी कार चालक राजेश पंवार पुत्र रूपलाल पंवार को गिरफ्तार किया। नाबालिग अक्सर तखतगढ़ क्षेत्र में शाम को घूमने जाती थी। जहां उसकी रेश्मा से दोस्ती हो गई थी।

महिला व आरोपी साथ रहते हैं
आरोपी महिला रेश्मा खान तखतगढ़ में ही रहती है। करीब पांच माह पूर्व अरविंद रावत के साथ लिव इन रिलेशनशिप में पत्नी की तरह रह रही है।

पाली। शहर के बांगड़ अस्पताल मैन गेट के सामाने स्थित मेडिकल मार्केट के प्रथम तल पर बने इवेंट कंपनी के ऑफिस में जुआ खेल रहे 27 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनसे उनके कब्जे से 59 हजार 200 रुपए बरामद किए। जैसे ही पुलिस ने छापा मारा तो यह मुंह छिपाने लगे।

सीओ सिटी निशांत भारद्वाज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार शाम साढ़े चार बजे मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की। मार्केट के प्रथम तल पर बने एक कमरे में 28 जुआरी चार्ट पर लिखे अंकों पर दाव लगा रहे थे। दबिश देने के बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस टीम को बुलाया। सभी 28 जुआरियों को पकडकऱ कोतवाली थाने भेजा गया। उनके कब्जे से 59 हजार 200 रुपएए अंक लिखी पर्चियां आदि सामग्री भी जब्त की गई। भवानीसिंह व कालू सिंधी नाम के दो युवक यहां जुआघर चला रहे थे। उनके सहित पुलिस ने 27 जुआरियों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की। जहां जुआघर संचालित हो रहा थाए उस पर जय पुनागर इवेंट लिखा हुआ था और अंदर अंक लिखी पर्चियों पर जुआ खेला जा रहा था।

यह आरोपी गिरफ्तार
धर्मेन्द्र मुलचन्दानी पुत्र जुमामल सिंधी निवासी 45 पीठ का बास रामदेव रोड, भवानी सिंह पुत्र किशोरसिंह राजपूत निवासी 415 सोसायटी नगर, ललित कुमार पुत्र मोहनलाल सैन निवासी चाटेलाव हाल कच्ची बस्ती महावीर नगर, कैलाश घांची पुत्र मिश्रीलाल निवासी घांचियो का बास भैरूघाट, किशोर कुमार पुत्र भीमाराम वाल्मीकि 379 सर्वोदय नगर, अशोक पुत्र भैराराम वाल्मीकि निवासी केशव नगर गोशाला, चेतन पुत्र जगदीश जाति मेघवाल निवासी महामंदिर तीसरी जेल महामंदिर जोधपुर, महेश सांखला पुत्र घेवरचन्द माली निवासी भलावतों का बास भैरूघाट, मोहम्मद अकरम पुत्र मोहम्मद यासिन निवासी 37 सोमनाथ मंदिर के निकट, सोहनलाल पुत्र केसाराम हीरागर निवासी हैदर कॉलोनी, मंजूर अली पुत्र शेर खान निवासी निम्बाड़ा, सुरेश कुमार पुत्र तुलसीदास सिंधी निवासी 46 सिंधी कॉलोनी, सलीम खान पुत्र सन्नी खान निवासी निम्बाड़ा, सोवरिया पुत्र दल्लाजी भील निवासी इन्द्रा कॉलानी, इरसाद पुत्र निजामुद्दीन निवासी 299 इन्द्रा कॉलोनी, मदनलाल पुत्र भुण्डाराम लुहार निवासी बाबा रामदेव कोलोनी ईएसआई अस्पताल के पीछे मण्डिया रोड, शाहरूख पुत्र अयुब खान निवासी इन्द्रा कॉलोनी विस्तार, जगदीश पुत्र प्रतापराम रैगर निवासी सर्वोदय नगर, अशोक पुत्र चम्पालाल माली निवासी सीरवी छात्रावास के पास नहर, मोहम्मद यासीन पुत्र मोहम्मद सलीम पिंजारा निवासी भैरूघाट पिंजारो का बास, राजेश कुमार पुत्र हिरालाल सिंधी निवासी 145 सिंधी कॉलोनी, मोहम्मद सलीम पुत्र असलम खां छीपा निवासी मानपुरा भाखरी, बालमुंकुंद पुत्र मनीराम ब्राह्मण निवासी कुम्हारों का बास, आसिफ पुत्र युसूफ निवासी हैदर कॉलोनी प्रकाश पुत्र डूंगरराम सैन निवासी चेण्डा, हाल सालासर फैक्ट्री पाली, शाहरूख पुत्र सद्दीक निवासी रांगणिया मोहल्ला, अंसार अहमद पुत्र वजीर निवासी भीलों का बास को गिरफ्तार किया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.