>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
यहां देखते ही देखते मकान की बॉलकनी गिरी, स्कूटी क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला Tuesday 20 July 2021 02:31 PM UTC+00 पाली। शहर के सरदार पटेल नगर में मंगलवार सुबह करीब नौ बजे एक मकान की बॉलकनी गिर गई। इस दौरान मकान में रहने वाला परिवार वाले घर में ही था, इस कारण किसी के चोटें नहीं आई। हादसे में घर के बाहर रखी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार शहर के सरदार पटेल नगर में चीमा बाई संचेती स्कूल के निकट रहने वाले मदनलाल पुत्र पुखाराम सरगरा मकान का मरम्मत कार्य करवा रहे थे। घर के मालिक द्वारा क्षतिग्रस्त बॉलकानी को तुड़वाई नहीं गई। सुबह यह बॉलकनी गिर गई। तीन माह पूर्व करवाया था बॉलकनी का निर्माण बॉलकनी गिरते ही घरों से बाहर निकले लोग |
VIDEO : पौधे जीवन का आधार, इनसे ही सुखी संसार Tuesday 20 July 2021 03:00 PM UTC+00 पाली। राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत मंगलवार को भालेलाव रोड स्थित फादर्स चिल्ड्रन उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यू कैंपस में पौधरोपण किया गया। अतिथियों ने पौधे लगाकर कहा कि पौधे जीवन का आधार है। इनसे ही सुखी संसार की कल्पना की जा सकती है। कार्यक्रम में 51 पौधे लगाए गए। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रवीण जांगिड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्यामसिंह, मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी राजेन्द्र दवे ने कहा कि पौधों से प्राण वायु मिलने के साथ ही प्रकृति का संतुलन बना रहता है। पेड़-पौधों का धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक महत्व भी है। जिसे सभी को समझना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगदीशचंद राठौड़ ने कहा कि हर व्यक्ति को पौधे लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी आई। जो पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने की तरफ इशारा करती है। पौधे लगाने का किया संकल्प |
ईदुल अजहा कल, कुर्बानी देकर करेंगे दुआ Tuesday 20 July 2021 03:24 PM UTC+00 पाली। ईदुल अजहा बुधवार को अकीदत व एहतराम से मनाई जाएगी। मुस्लिम भाई नमाज अदा कर कुर्बानी की रस्म अदा करेंगे। शहर मुस्लिम वक्फ कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद नागौरी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण अकीदतमंद घरों में ही नमाज अदा करेंगे। ईद मिलन व सामाजिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे। समस्त पाली जिला मुस्लिम समाज के सदर मोहम्मद हकीम भाई ने मोमीनों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ईद मनाने को कहा है। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए जुबानी मुबारकबाद पेश करने का आग्रह किया है। बाजारों में बढ़ गई रौनक ईद को लेकर पुलिस उप अधीक्षक डॉ. हेमंत कुमार, एसडीएम दौलतराम चौधरी, सीआई रामेश्वरलाल भाटी ने पर्व सादगीपूर्वक मनाने, आपसी भाईचारा रखने, पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। |
पहाड़ियों में दस किमी पैदल चल पुलिस टीम ने स्थायी वारंटी को पकड़ा, दो साल से चल रहा था फरार Tuesday 20 July 2021 03:58 PM UTC+00 पाली/बाबरा। पाली जिले के रास थाना पुलिस ने फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी को पहाडिय़ों में दस किलोमीटर पैदल चलकर गिरफ्तार किया। रास थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार दुगस्तावा ने बताया कि चोरी के एक आरोप में आरोपी भावलो की ढाणी बलाड़ा निवासी छोटूराम (50) पुत्र भालाराम को बलाड़ा क्षेत्र के बीहड़ जंगल क्षेत्र से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी वर्ष 2019 से फरार चल रहा था। रास थानाप्रभारी दुगस्तावा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी गवेन्द्र कुमार शर्मा, जेठाराम, आरक्षी ओमप्रकाश सहित पुलिस टीम ने जंगल की पहाडिय़ों में 10 किलोमीटर पैदल चलकर आरोपी को पकड़ा। स्थायी वारंटी गिरफ्तार |
पाली में कार मालिक तक पहुंची पुलिस, राजू उर्फ फौजी पकड़ से दूर Wednesday 21 July 2021 02:16 AM UTC+00 पाली/नागौर। कुख्यात तस्कर राजू उर्फ फौजी और उसके दो साथी का भले ही पुलिस एक महीने से अधिक अर्सा गुजरने के बाद भी पता नहीं लगा पाई हो पर उनकी कार के मालिक तक वो जरूर पहुंच गई। कार पाली के एक गांव में रहने वाले एक शख्स के नाम निकली। फौजी को कार उसने किसके जरिए दी, उसे भी पुलिस ने रडार पर लिया है। जानकारों का कहना है कि गत 15 जून को नाकाबंदी में पुलिस को छकाते हुए यह कार पुलिस को रातंगा गांव के जंगलों में मिली थी। वन विभाग की तारबंदी में लावारिस मिली इस कार का टायर पंचर था। कार में बैग, हेलमेट के साथ दो नंबर प्लेट भी बरामद हुई थी। इसके बाद पुलिस ने तीन-चार दिन तक आसपास के इलाकों की खाक छानी, लेकिन राजू उर्फ फौजी और उसके दोनों साथियों का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद कार के मालिक तक पहुंचने में पुलिस जुटी। पाली के एक गांव के शख्स के नाम यह कार निकली। पता चला है कि पुलिस ने इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में रखकर भी पूछताछ भी की है। भीलवाड़ा की टीम भी कर रही तलाश राजू की सूचना पर हुई थी नाकाबंदी कार राजू तक कैसे पहुंची |
पाली में बस हादसा : बारातियों से भरी निजी बस पलटी, मची अफरा-तफरी, 15 जने घायल Wednesday 21 July 2021 08:53 AM UTC+00 पाली/रोहट। जिले के रोहट थाना क्षेत्र के अरटिया व भाकरीवाला के बीच बुधवार की सुबह बारातियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार 15 जने घायल हो गए। जिसमें से 5 जनों को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस की सहायता से जोधपुर रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जिले के सोजत से एक निजी बस में बारात रवाना होकर रोहट के दुदली गांव आ रही थी की अरटीया से भाकरीवाला के बीच में बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जिससे बस में सवार 15 जने घायल हो गए। घटना के दौरान बस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रोहट थाने की पुलिस ने उन्हें निजी वाहन व 108 एम्बुलेंस की सहायता से रोहट के अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। इनमें से 5 जनों को जोधपुर रैफर कर दिया गया। बस में 30 बाराती सवार थे। |
VIDEO : खाना बनाने को लेकर हुई कहासुनी, पति ने चाकू से कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार Wednesday 21 July 2021 09:39 AM UTC+00 पाली। पाली शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के नए बस स्टैंड के सामने बजरंगवाड़ी में एक युवक ने आपसी कहासुनी को लेकर अपनी पत्नी पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी मौके से भाग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। नया बस स्टैंड चौकी प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि ताराचंद ओड़ पुत्र तेजा राम के घर पर उसकी पत्नी उषा ओड़ सुबह करीब 5:45 बजे खाना पका रही थी। इस दौरान उसकी पति से कहासुनी हो गई। पति आक्रोशित हो गया और धारदार चाकू से उसके गले पर वार कर दिया। इससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद पति मौके से भाग गया। उसके दोनों बच्चे चिल्लाए तो मोहल्ले वासी मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पति को सोजत रोड हाईवे पर पीछा कर पकड़ा। |
VIDEO : मानसिक तनाव में थी बुजुर्ग महिला, टांके में कूदकर की आत्महत्या Wednesday 21 July 2021 10:22 AM UTC+00 पाली। शहर के पुराना हाउसिंग बोर्ड स्थित एक मकान में बुधवार को एक बुजुर्ग महिला ने बीमारी व मानसिक तनाव के चलते घर के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार पुराना हाउसिंग बोर्ड निवासी कौशल्या देवी पत्नी सुरेश चंद्र पुरोहित (65) साल ने बीमारी व मानसिक तनाव के चलते घर के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग घर के बाहर जमा हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान मोर्चरी के बाहर परिजनों व लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्र्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस महिला के आत्महत्या करने के कारणों की जांच में जुटी हुई है। |
VIDEO : अकीदत से मनाया कुर्बानी का पर्व ईदुल अजहा Wednesday 21 July 2021 02:17 PM UTC+00 पाली। कुर्बानी का पर्व ईदुल अजहा बुधवार को अकीदत से मनाया गया। मुस्लिम भाइयों ने खुदा से अमन-चैन व खुशहाली की दुआ की। शहर मुस्लिम वक्फ कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद नागौरी ने बताया कि शहर की मस्जिदों में 5 से 10 लोगों ने एक साथ नमाज अदा की। जबकि अन्य अल्लाह के बंदों ने घरों में ही ईदुल अजहा की नमाज अदा की। ईद पर आयोजित होने वाले स्नेह मिलन कार्यक्रम भी नहीं किए गए। मोमीनों ने फोन पर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की। मोहल्लों में रही चहल-पहल समस्त पाली जिला मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई, अजीज दर्द, शहर कांग्रेस अध्यक्ष हाजी मेहबूब टी, पार्षद आमीन अली डायर, तालिब अली, बाबू भाई गौरी आदि ने मुस्लिम मोहल्लों में जाकर मोमीनों को मुबारकबाद दी। |
फार्म हाउस पर सेक्स रैकेट पकड़ा, दिल्ली की युवतियां गिरफ्तार Wednesday 21 July 2021 03:10 PM UTC+00 पाली/बर मारवाड़। रायपुर मारवाड़ थाना पुलिस ने बुधवार को पिपलिया कलां सरहद में ब्यावर-पिंडवाड़ा हाइवे 162 पर एक खेत में बने फार्म हाउस पर दबिश दी। यहां चल रहे देह व्यापार का भण्डाफोड़ किया। पुलिस ने दिल्ली से बुलाई गई दो युवतियां, दो ग्राहक व संचालक को गिरफ्तार किया है। सीओ ने दी दबिश, बोगस ग्राहक बनाकर भेजा ग्रामीण बोले- पुलिस की मिलीभगत, शिकायत पर भी नहीं की कार्रवाई अलग-अलग राज्यों से लाई जाती थी युवतियां |
किशोरी के अपहरण में महिला की साजिश, खुला राज Wednesday 21 July 2021 03:35 PM UTC+00 पाली/तखतगढ़। तखतगढ़ कस्बे में एक महिला व तीन युवकों ने मिलकर एक किशोरी का अपहरण कर दिया और कार में बैठाकर उसे ले भागे। पुलिस ने नाकाबंदी कर देवगढ़ के निकट उनको पकड़ा। पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर लिया, वहीं महिला सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बहलाफुसलाकर अपहरण, मोबाइल लोकेशन से पकड़े गए पीहर में रिश्तेदार की शादी करवाना चाहती थी महिला महिला व आरोपी साथ रहते हैं |
इवेंट ऑफिस में चल रहा था जुआंघर, 27 जुआरी पकड़े Wednesday 21 July 2021 04:02 PM UTC+00 पाली। शहर के बांगड़ अस्पताल मैन गेट के सामाने स्थित मेडिकल मार्केट के प्रथम तल पर बने इवेंट कंपनी के ऑफिस में जुआ खेल रहे 27 जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनसे उनके कब्जे से 59 हजार 200 रुपए बरामद किए। जैसे ही पुलिस ने छापा मारा तो यह मुंह छिपाने लगे। सीओ सिटी निशांत भारद्वाज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार शाम साढ़े चार बजे मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की। मार्केट के प्रथम तल पर बने एक कमरे में 28 जुआरी चार्ट पर लिखे अंकों पर दाव लगा रहे थे। दबिश देने के बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस टीम को बुलाया। सभी 28 जुआरियों को पकडकऱ कोतवाली थाने भेजा गया। उनके कब्जे से 59 हजार 200 रुपएए अंक लिखी पर्चियां आदि सामग्री भी जब्त की गई। भवानीसिंह व कालू सिंधी नाम के दो युवक यहां जुआघर चला रहे थे। उनके सहित पुलिस ने 27 जुआरियों को पकडऩे में कामयाबी हासिल की। जहां जुआघर संचालित हो रहा थाए उस पर जय पुनागर इवेंट लिखा हुआ था और अंदर अंक लिखी पर्चियों पर जुआ खेला जा रहा था। यह आरोपी गिरफ्तार |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |











