>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
कोरोना के दर्द पर भारी ईद पर्व का उल्लास, बाजार हुए गुलजार, बरसे 10 करोड़ Wednesday 21 July 2021 01:56 PM UTC+00 जैसलमेर. कोरोना के दर्द पर ईद पर्व का उत्साह भारी रहा। ईद पर्व से एक दिन पूर्व स्वर्णनगरी सहित जिले भर में उत्साह व उल्लास देखने को मिला। खरीददारी से उत्साहित लोगों के कारण जहां बाजार गुलजार हुए, वहीं स्थानीय दुकानों में भी जमकर खरीदारी हुई। ईद से पूर्व करीब 10 करोड़ रूपए की खरीददारी का अनुमान लगाया जा रहा है। स्वर्णनगरी में पंसारी बाजार, सदर बाजार, कचहरी रोड़, हनुमान चौराहा, गांधी चौक, आसनी रोड, गुलासता रोड सहित कई स्थानों में दुकानों में लोग खरीददारी में मशगूल रहे। ईद को देखते हुए शहर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शहर की नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद की पूर्व संध्या पर मुख्य मार्गों व बाजार में खासी रौनक रही रेडीमेड कपड़ों, जूते-चप्पलों, कास्मेटिक व चूड़ी की दुकानों, टोपियों, रुमाल, इत्र, सौन्दर्य प्रसाधन, फल, सूखे मेवे आदि की भी खूब बिक्री हुई। |
ट्रक कर रहा था ओवरटेक, हादसे में ऊंट की मौत Wednesday 21 July 2021 01:57 PM UTC+00 रामदेवरा (जैसलमेर). गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर मंगलवार को दोपहर एक ट्रक ओवरटेक के प्रयास में ऊंटगाड़ी, ट्रैक्टर ट्रोली व कार से टकरा गया। जिससे ऊंट की मौके पर ही मौत हो गई तथा ट्रैक्टर सवार तीन जने घायल हो गए और कार क्षतिग्रस्त हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर मंगलवार को दोपहर एक ट्रक, कार व ट्रैक्टर पोकरण से रामदेवरा की तरफ आ रहे थे। गांव के पास पहुंचने पर ट्रक चालक ने ओवरटेक का प्रयास किया तथा आगे निकलने लगा। इस दौरान सामने से आ रही एक बस को बचाने के प्रयास में ट्रक ने पहले कार व फिर ट्रैक्टर ट्रोली को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे ऊंटगाडिय़ों के साथ बैठे लोगों की तरफ बढऩे लगा। ट्रक को अपनी ओर आता देख, यहां बैठे लोग दूर भाग गए। ट्रक ने दो ऊंटगाडिय़ों को टक्कर मारी और आगे जाकर रुक गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में एक ऊंट की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो ऊंटगाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रोली पलट गई तथा उस पर सवार लोहारकी निवासी मदनलाल पुत्र बाबूराम, प्रकाश पुत्र बाबूराम व ओमसिंह पुत्र धूड़सिंह घायल हो गए। जिन्हें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर थानाधिकारी विशनसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। |
महंत का निधन, मंदिर में दी समाधि Wednesday 21 July 2021 01:58 PM UTC+00 लाठी. क्षेत्र के डेलासर गांव में बाबा मोहनपुरी मंदिर के गादीपति महंत स्वामी दीनपुरी महाराज का मंगलवार को निधन हो गया। जिससे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। डेलासर गांव में बाबा मोहनपुरी महाराज का पुराना मंदिर स्थित है। यहां के सातवें गादीपति महंत दीनपुरी महाराज असाध्य रोग से पीडि़त थे। जिनकी लम्बे समय से बड़े अस्पतालों में उपचार चल रहा था। मंगलवार को उनका निधन हो गया। जिन्हें मंदिर परिसर में ही समाधि दी गई। इससे पूर्व उनके पार्थिव देह को दर्शनों के लिए रखा गया था तथा क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे और दर्शन कर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर स्वामीजी की ढाणी के महंत रावलपुरी महाराज, गजरूप सागर के महंत फागणपुरी महाराज, लखसिंह चांधन, डॉ.सुरेश गर्ग, कंवराजसिंह सोलंकी, पंचायत समिति सदस्य किशनसिंह भाटी, बाबा मोहनपुरी गोशाला के सचिव पृथ्वीराजसिंह, ग्रामदानी अध्यक्ष बाबूसिंह, लूणसिंह, रतनसिंह, रेशमाराम, साधुराम, पोलाराम गर्ग सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। |
खाना बनाते झुलसी विवाहिता, मौत Wednesday 21 July 2021 01:58 PM UTC+00 लाठी (जैसलमेर). थानाक्षेत्र के चांदनी गांव में मंगलवार को सुबह एक विवाहिता की आग से झुलस जाने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार चांदनी निवासी सम्पतकंवर (21) पत्नी सुमेरसिंह राठौड़ की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी। मंगलवार को सुबह सम्पतकंवर घर की रसोई में खाना बना रही थी। इस दौरान अचानक आग लग गई तथा सम्पतकंवर झुलस गई। परिजनों ने देखा, तो तत्काल आग को बुझाया तथा गंभीर हालत में विवाहित को पोकरण अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत के कारण उसे जोधपुर रैफर कर दिया। जोधपुर ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर लाठी थाने से सहायक उपनिरीक्षक किशनसिंह भाटी पुलिस बल के साथ पोकरण अस्पताल पहुंचे। शादी को मात्र पांच वर्ष का समय होने पर पुलिस ने इसकी सूचना उपखंड मजिस्ट्रेट को दी। जिस पर उपखंड मजिस्ट्रेट व उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई भी अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने उपखंड मजिस्ट्रेट विश्रोई व परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। |
विभिन्न हादसों में 2 की मौत, 3 घायल Wednesday 21 July 2021 01:59 PM UTC+00 पोकरण. सरहदी जिले के दो उपखंड क्षेत्र में मंगल'वार को अलग-अलग हादसों के कारण अमंगल रहा। तीन अलग-अलग हादसों में एक विवाहिता सहित दो जनों की मौत हो गई। जबकि तीन जने घायल हो गए। पोकरण क्षेत्र के चांदनी गांव में मंगलवार को सुबह एक विवाहिता खाना बना रही थी। इस दौरान आग लग जाने से वह झुलस गई। उसे गंभीर हालत में पोकरण लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे जोधपुर रैफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र के लोरड़ीसर गांव के पास बोलेरो व हाइड्रो की हुई भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई। इन दो हादसों में दो जनों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। इसी तरह रामदेवरा गांव के पास ओवरटेक के प्रयास में एक ट्रक ने ऊंटगाड़ी व कार को टक्कर मार दी। जिससे ऊंट की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन जने घायल हो गए। पोकरण व फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र में हुए तीन हादसों से सनसनी फैल गई। |
हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद-उल-अजहा का पर्व Wednesday 21 July 2021 02:00 PM UTC+00 पोकरण. त्याग, बलिदान व कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) बुधवार को कस्बे सहित आसपास के गांवों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गौरतलब है कि लगातार दूसरे वर्ष भी कोरोना संक्रमण की महामारी चल रही है। ऐसे में सरकार की ओर से मुस्लिम भाइयों को घरोंं में ही रहकर नमाज अदा करने की गाइडलाइन जारी की गई थी। इसी के अंतर्गत लोगों ने सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए बड़े समारोह का आयोजन करने की बजाय घरों में ही नमाज अदा की। इसके बाद सामुहिक रूप से भीड़ करने की बजाय मोबाइल व मैसेज के माध्यम से एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की। घरों में नमाज अदा करने के दौरान भी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की। इस मौके पर उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई व पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा ने भी क्षेत्र में नजर बनाए रखी तथा मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद देते हुए शांति, प्रेम, आपसी भाईचारे व सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |





