>>: Digest for July 23, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

श्रीगंगानगर. कोरोना की तीसरी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। हर व्यक्ति कोरोना की तीसरी लहर से पहले ही दोनों डोज लगवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों पर उमड़ रहे हैं। शुक्रवार को शहर में दोपहर 12.30 बजे तक ऑनलाइन व इसके बाद ऑफ लाइन वैक्सीनेशन किया जाएगा। गुरुवार को जिले में बनाए गए 73 सेंटरों पर लोगों को 12 हजार 219 वैक्सीन की डोज लगाई गई।


आरसीएचओ एवं वैक्सीन प्रभारी डॉ. एचएस बराड ने बताया कि गुरुवार को जिले के 73 सेंटरों पर वैक्सीन की 215 प्रथम डोज व 12 हजार 4 दूसरी डोज लगाई गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिले के विभिन्न सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। इनके पंजीयन के लिए सुबह आठ बजे स्लॉट खुलेगा। सेंटरों पर ऑफ लाइन पंजीयन करके भी वैक्सीन लगाई जाएगी।

शहर में सेंटरों पर दोपहर 12.30 बजे तक ऑनलाइन पंजीयन कराने वालों को वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके बाद ऑफ लाइन पंजीयन से वैक्सीनेशन किया जाएगा। सेंटरों पर सभी को दूसरी डोज लगाई जाएगी। शहर में चार सेंटरों पर चार-चार सौ डोज रखी जाएगी। जिसमें जिला राजकीय चिकित्सालय, अशोक नगर, गुरुनानक बस्ती, वार्ड नंबर चार-पांच डिस्पेंशरी में चार-चार सौ डोज रखी जाएगी।

इसके अलावा सीएमएचओ कार्यालय स्थित डिस्पेंशरी में ढाई सौ व पुरानी आबादी डिस्पेंशरी में ढाई सौ डोज रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां-जहां वैक्सीनेशन हो रहा है। वहां आसपास के 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक कोविड-19 का वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं तथा जिन नागरिकों का द्वितीय डोज के लिए वैक्सीनेशन होना है, उनका टीकाकरण प्राथमिकता से किया जाएगा।


भीषण गर्मी में वैक्सीन के लिए लंबी कतारें
- शहर में विभिन्न केन्द्रों पर गुरुवार को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। इस दौरान यहां सुबह से ही सेंटरों पर काफी भीड़ रही और भीषण गर्मी व उसम के बाद भी लोग घंटों तक लंबी कतारों में अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे।

वैक्सीन लगवाने के लिए गर्मी के कारण अपने घरों से ही पानी की बोतलें साथ लेकर आते हैं, जिससे पानी की समस्या नहीं रहे। सीएमएचओ कार्यालय, पुरानी आबादी डिस्पेंशरी में वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी कतार लगी रही।

इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि लोग एक साथ सुबह ही सेंटरों पर पहुंच रहे हैं। इसके चलते भीड़ लग रही है। भीड़ को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को देर तक लाइन में ना लगना पड़े और सभी को वैक्सीन की डोज लग जाए।

श्रीगंगानगर. कोतवाली थाना इलाके में पिछले दिनों एक युवक पर जान लेवा हमले के मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एम्बुलेंस में घायल युवक को लेकर परिजन व अन्य लोगों ने एसपी कार्यालय व विधायक निवास पर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।


एसपी को दिए ज्ञापन में परिजनों व अन्य ने बतााय है कि तीन जुलाई को अंकित, कुनाल, राजेन्द्र, असीम, परिक्षित, प्रशांत, समीन वगैरह ने सेतिया कॉलोनी निवासी निश्चय पुत्र प्रमोदा को घर से बुलाकर जालनेवा हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने मामले में जान लेवा हमले का मामला दर्ज किया था।

मामले में पुलिस अभी तक केवल एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है। जबकि अन्य आरोपी शहर में घूम रहे हैं। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। परिजनों के साथ घायल को भी एम्बुलेंस में एसपी ऑफिस तक लगाया गया।

उधर, परिजनों व अन्य ने एम्बुलेंस में घायल युवक को लेकर विधायक राजकुमार गौड के निवास के बाहर भी प्रदर्शन किया और आरोपियों को गिरफ्तार कराए जाने की मांग की।

श्रीगंगानगर. कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के दो मामलों में 21 साल से फरार चल रहे एक उद्घोषित आरोपी को गुरुवार को लुधियाना पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अपराधियों व वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में फरार आरोपी को पकडऩे के लिए टीम गठित की गई। टीम में बस स्टैण्ड चौकी प्रभारी एएसआई केशव शर्मा व कांस्टेबल सत्यनारायण कूकणा, विनोद मूड को शामिल किया गया।

टीम ने धोखाधड़ी के दो मामलों में 21 साल से फरार चल रहे उद्घोषित आरोपी चक 23 जेड हाल किराएदार पवित्रनगर गोगी मार्केट होबेवाला लुधियाना पंजाब निवासी जगजीत सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह को उसके मकान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम चार दिन से पंजाब में कई जगहों पर निगरानी कर रही थी लेकिन आरोपी वहां नहीं आया।

इसके बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी लुधियाना के गोगी मार्केट में किराए पर रह रहा है। वहां पुलिस ने आरोपी की निगरानी की और जैसे ही वह घर में गया तो पुलिस ने दबिश देकर उसको गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर यहां लाया गया है।

श्रीगंगानगर. थर्ड ग्रेड से पदोन्नत होकर सैंकड ग्रेड बने टीचर की पदोन्नति निरस्त करने के शिक्षा विभाग के आदेश पर राजस्थान हाइकोर्ट ने रोक लगा दी है। अब हाईकोर्ट ने संबंधित विभाग से दस अगस्त तक जवाब तलब किया है।

पुरानी आबादी निवासी मनमोहन यादव ने हाईकोर्ट जोधपुर में याचिका दायर की थी। इस याचिका की सुनवाई के उपरांत हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अध्यापक पद पर की गई पदोन्नति को निरस्त कर वापिस तृतीय श्रेणी अध्यापक बनाए जाने के निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के आदेश 17 जून और संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा बीकानेर संभाग के आदेश 5 जुलाई पर तुंरत प्रभाव से रोक लगाते हुए शिक्षा विभाग जयपुर के सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक और मेवाड़ विश्वविद्यालय चितौडग़ढ़ के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

अधिवक्ता इंद्रजीत यादव ने बताया कि यह शिक्षक तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर वर्ष 1997 में स्नातक विज्ञान और बीएड की योग्यता के आधार पर चयन हुआ था। सेवाकाल के दौरान मेवाड़ विश्वविद्यालय चितौडग़ढ़ से 2018 में संस्कृत विषय में एक वर्षीय अतिरिक्त स्नातक की योग्यता अर्जित कर ली थी।

इस अतिरिक्त योग्यता को संयुक्त निदेशक बीकानेर ने स्वीकार करते हुए 20 जून 2019 को उसे वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत विषय में पदोन्नति कर दी। इसके उपरांत उसे 11 जुलाई 2019 को गांव 7 एलएल स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित कर दिया गया।

अधिवक्ता यादव के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर के निदेशक ने 17 जून 2016 को एक आदेश जारी कर मेवाड़ विश्वविद्यालय चितौडग़ढ़ और संगम विश्वविधालय भीलवाड़ा से अर्जित अतिरिक्त योग्यता धारी अभ्यर्थियों की योग्यता को वरिष्ठ अध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए नियमों में निर्धारित योग्यता के अनुरूप मान्य नहीं मानते हुए याचिकाकर्ता की पदोन्नति को वापिस लेने की कार्रवाई के आदेश किए है।

अधिवक्ता यादव का कहना था कि याचिकाकर्ता की अतिरिक्त स्नातक योग्यता यूजीसी के नियमों के आधार पर सही है। इस मामले में शिक्षा विभाग बीकानेर के निदेशक के निर्देश पर बनी एक तीन सदस्य कमेटी संबंधित विश्वविधालयों से जांच कर चुकी है। इस कमेटी की रिपोर्टको दरकिनार कर निदेशक ने दोनों विश्वविद्यालयों की योग्यताओं को अमान्य माना है जबकि अन्य विश्वविद्यालयों से इस शिक्षक के समकक्ष अर्जित योग्यताधारी अभ्यर्थियों के विरुद्ध किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.