>>: Digest for July 23, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

नहरी पानी की मांग, रेग्यूलेशन जारी नहीं करने पर भाजपा नेता घेरेंगे हैड, सभा में पूर्व मंत्री ने समझाया पानी का गणित

हनुमानगढ़. नहरी पानी का मामला अब काफी गरमा रहा है। भाजपा अब इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेर रही है। नहरी पानी की मांग व कानून व्यवस्था में सुधार सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी हनुमानगढ़ के तत्वावधान में गुरुवार को जंक्शन धानमंडी में सभा का आयोजन किया गया। इसमें सभी वक्ताओं ने इंदिरागांधी नहर का रेग्यूलेशन जल्द जारी करने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर सात दिन बाद हैडों पर जाकर धरना लगाने की चेतावनी दी। पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि सीएम गहलोत के पास खुद नहरी महकमा है। लेकिन वह पंजाब के साथ ठीक से समन्वय नहीं कर पा रहे। इसका नुकसान किसान झेल रहे हैं। नहरी पानी के बिना कपास की फसल सूख रही है। उन्होंने बांधों से मिलने वाले सिंचाई पानी का गणित समझाते हुए गत सरकार में किसान हित को ध्यान में रखते हुए नहरी महकमे की ओर से लिए गए फैसलों का जिक्र भी किया। संगरिया विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी ने कहा कि अफसरों की मनमर्जी के चलते इंदिरागांधी नहर का रेग्यूलेशन जारी नहीं हो रहा है। सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए उन्होंने कहा कि हमें रेग्यूलेशन बनवाना आता है।
किसानों को मांग के अनुसार सिंचाई पानी देने, प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था में सुधार, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को रोकने, पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट कम करने, बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा नेताओं ने कलक्ट्रेट का घेराव भी किया। नारेबाजी करते हुए भाजपा नेता कलक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान टोल बूथों पर कथित दुव्र्यवहार से नाराज भाजपा नेताओं ने एसपी कार्यालय के सामने विरोध जाहिर किया। एसपी से मिलकर भाजपा नेताओं ने कहा कि टोल बूथों पर जिस तरह से आज भाजपा नेताओं के साथ व्यवहार किया गया, उससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले जंक्शन धानमंडी में हुई सभा को पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, पीलीबंगा विधायक धर्मंेद्र मोची, संगरिया विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, संजीव बेनीवाल, एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष काशीराम गोदारा सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

यह रहे मौजूद
भाजपा की सभा में जिले भर के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, भाजपा नेता अमित सहू, जिला महामंत्री जुगलकीशोर गौड़, महावीर महला, लेखराम जोशी ,धर्मपाल सिहाग, उपसभापति नगीना बाई, कविंद्र सिंह, शराफत अली, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज लावा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष नौरंग चांवरिया, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष महंगा सिंह , महेंद्र चाहर, गुलाब सींवर, रामसिंह बराड़, पूर्व प्रधान अमर सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश बेनीवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुशील जोशी, पूर्व चेयरमैन अमर सिंह राठौड़, जिला मीडिया प्रभारी दीपक खाती, नगर मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, प्रदेशमंत्री भाजयुमो रजनीश कस्वां, जसपाल सिंह, विजय झाझड़ा, प्रदीप ऐरी आदि मौजूद रहे।

एसपी से मिले भाजपा नेता
टोल नाकों पर पुलिस की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं को रोककर उनकी गाडिय़ों पर लाठियां बरसाने के घटनाक्रम को लेकर पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के नेतृत्व में भाजपा नेता पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन से मिले। भाजपा नेताओं ने बताया कि डबलीराठान व कोहला के टोल नाका पर बैठे लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में वहां से गुजर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। भादरा के पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल का कहना था कि जब वह कोहला टोल नाका पर पहुंचे तो उनकी गाड़ी को रूकवा लिया गया। आरोप है कि वहां मौजूद एक पुलिस इंस्पेक्टर ने उन्हें यहां तक कह दिया कि वह प्रदर्शनकारियों के पक्ष में नारे लगा दें तो वे उन्हें वहां से जाने देंगे। पूर्व विधायक बेनीवाल का कहना था कि डेमोक्रेसी में नारेबाजी करना व काले झंडे दिखाने का अधिकार है। लेकिन एक पुलिस इंस्पेक्टर को उन्हें यह कहने का अधिकार नहीं है।

तो साधी चुप्पी
एसपी से वार्ता के दौरान भाजपा नेताओं ने टोल बूथों पर किसानों की ओर से अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। एसपी ने जब उनके खिलाफ शिकायत देने की बात कही तो भाजपा नेताओं ने कुछ देर के लिए चुप्पी साध ली। जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने कहा कि भविष्य में किसी भाजपा कार्यकर्ता के साथ टोल नाके पर इस तरह की कोई घटना न हो, इसके लिए पुलिस अधिकारियों को पाबंद किया जाए। अगर कार्यकर्ता के साथ कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार पुलिस होगी।

छाया रहा किसानों का मुद्दा
भाजपा की सभा में किसानों से जुड़े मुद्दे ही छाए रहे। तीनों कृषि कानून का भाजपा नेताओं ने समर्थन किया। सभा में भाजपा नेताओं ने किसान आंदोलन को लेकर भी खूब बयाजनबाजी की। टोल बूथों पर किसान आंदोलन से जुड़े लोगों पर खूब आरोप लगाए। इससे पहले पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत टोल बूथों से भाजपा नेताओं के गुजरने पर उन्हें काले झंडे दिखाए। कृषि कानून के विरोध स्वरूप गाडिय़ां रोकने का प्रयास किया। इससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण बन गया। डबलीराठान टोल बूथ पर विरोध के चलते कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को वापस लौटना पड़ा।

नहरी चुनाव से पहले ही गमाई राजनीति, भाखड़ा परियोजना के चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई बीके अध्यक्षों की आपात बैठक
-नई कार्यकारणी बनाने का प्रस्ताव पारित

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर भाखड़ा सिद्धमुख नोहर सभागर में गुरुवार को बीके अध्यक्षों की बैठक हुई। भाखड़ा परियोजना के चेयरमैन विजय सिंह जांगू ने बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर नहर अध्यक्षों को नहर संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक में कुछ अध्यक्षों द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि संगठन की पूर्व में कार्यकारणी को बने 10 से 12 वर्ष हो चुके हैं। परंतु अभी तक कार्यकारणी के वही पदाधिकारी बने हुए हैं। सभी अध्यक्षों ने नई कार्यकारणी बनाने का प्रस्ताव रखा। इसे चेयरमैन सहित समस्त बीके अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से पास किया। निर्णय लिया गया कि आगामी दस अगस्त 2021 को नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। बैठक में बीके अध्यक्ष उश्नाक जोईया, विनोद कड़वासरा, लाल जीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, कृष्णलाल खीचड़, बलराज सिंह, बाबू सिंह, कुलदीप सिंह, अंकित गोदारा, लक्ष्मी नारायण जांगू, आदराम भादू, विनोद भांभू, इंद्राज, विजय गोदारा, मोहन सिंह, यादविन्द्र सिंह, बलराम गोदारा, विष्णु गोदारा, गुरपास सिंह आदि मौजूद रहे। बैठके बाद सभी ने नई कार्यकारिणी गठन को लेकर अधीक्षण अभियंता को भी ज्ञापन सौंपा। इससे पहले सभी बीके अध्यक्ष 'जो हमसे टकराएगा, चूर चूर हो जाएगाÓ के नारे लगाते हुए अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे।

ऐसे मामले ने पकड़ा तूल
राजस्थान जल उपयोक्ता संघ जयपुर के अध्यक्ष बृजमोहन मूंड व बीजीपी वितरिका के अध्यक्ष केसी गोदारा ने गत दिनों मुख्य अभियंता से मिलकर जिन बीके अध्यक्षों का कार्यकाल पूरा हो चुका है, उनके दोबारा चुनाव करवाने की मांग की थी। इसमें भाखड़ा परियोजना में भी चुनाव करवाकर स्थाई चेयरमैन का निर्वाचन करने की मांग की थी। इसके दो दिन बाद ही गुरुवार को भाखड़ा परियोजना के वर्तमान चेयरमैन विजय जांगू की अध्यक्षता में आपात बैठक बुलाकर अब यूनियन की उक्त कार्यकारिणी को भंग कर, नई कार्यकारिणी गठित करने का निर्णय लिया गया है।

रिकॉर्ड डोज तो रिकॉर्ड टीकाकरण, रोज मिले डोज तो बने बात
- खपत क्षमता एवं मांग के अनुरूप निरंतर नहीं वैक्सीन की डोज आपूर्ति
- अब तक बहुत कम दफा सभी केन्द्रों पर एक साथ टीकाकरण लायक मिली है वैक्सीन
हनुमानगढ़. रिकॉर्ड संख्या में जिले को जब कोविड-19 वैक्सीन की डोज मिली तो वैक्सीनेशन का भी रिकॉर्ड ही बना। इसके अलावा बाकी दिन तो टीकाकरण के लिए इंतजार ही करना पड़ रहा है। जिले में रविवार को टीकाकरण हुआ था। अब गुरुवार को ही टीकाकरण हुआ। जिले में बनाए गए सभी टीकाकरण केन्द्रों पर एक साथ वैक्सीन लगाने के मौके बहुत कम आए हैं। अब तक तो अधिकांशत: यही स्थिति रही है कि पर्याप्त वैक्सीन डोज की सप्लाई के अभाव में निर्धारित केन्द्रों में से बमुश्किल आधों पर ही टीकाकरण हो पाता है।
यह स्थिति है जिले में कोविड-19 टीकाकरण की। चिकित्सा विभाग तो जिले में शेष टीकाकरण इसी साल में पूर्ण करने में सक्षम है। मगर वैक्सीन की सप्लाई निरंतर एवं खपत के अनुरूप नहीं होने से चिकित्सा विभाग भी पूरी क्षमता के अनुरूप टीकाकरण नहीं करवा पा रहा है। यदि वैक्सीन सप्लाई नियमित नहीं रही तो जिले के सभी पात्र लोगों का अगले साल तक भी वैक्सीन की दोनों डोज लगने में संदेह है।
क्षमता तो खूब, डोज नहीं
टीकाकरण को लेकर जिले में चिकित्सा विभाग ने जो व्यवस्थाएं कर रखी हैं, उसके हिसाब से तो 40 हजार से भी ज्यादा टीके एक ही दिन में लगाए जा सकते हैं। ऐसा इसी रविवार को किया जा चुका है। सामान्य ढंग से भी तीस हजार से अधिक का टीकाकरण प्रतिदिन नियमित रूप से करने में चिकित्सा विभाग की टीम सक्षम है। चिकित्सा विभाग ने 234 के करीब टीकाकरण केन्द्र बना रखे हैं। इन सभी केन्द्रों पर एक साथ टीकाकरण वास्ते जितनी वैक्सीन डोज चाहिए, उतनी नियमित रूप से नहीं मिल रही है। वैक्सीन की सप्लाई कम होने के कारण अधिकांशत: सौ से भी कम सेंटर पर ही टीकाकरण किया जाता है। हालांकि वैक्सीन सप्लाई पहले की तुलना में जरा सी सुधरी है।
कितनों को लगे टीके
संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान बिगड़ी स्थिति एवं तीसरी लहर की चेतावनी के दृष्टिगत वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता बढ़ गई है। जिले की आबादी बीस लाख से अधिक है। अब तक जिले में 562439 को पहली डोज लग चुकी है। जबकि 115566 को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। आरसीएचओ डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि जिले को बुधवार शाम तक वैक्सीन की सप्लाई मिलेगी। इससे गुरुवार को टीकाकरण किया जा सकेगा।
रात को ही कतार
वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर रात में या तड़के कूपन लेने वालों की कतार लग जाती है। जिले में कई जगहों पर ऐसा हो चुका है जो निरंतर जारी भी है। क्योंकि हवाई यात्रा, प्रतियोगी सहित अन्य परीक्षाओं में प्रवेश आदि में शामिल होने के लिए वैक्सीनेशन की अनिवार्यता के चलते टीके लगवाने वालों की कतार लग जाती है।

इंग्लिश मीडियम सरकारी पाठशालाओं में प्रवेश के लिए निकाली लॉटरी
हनुमानगढ़. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की कक्षा छह में प्रवेश के लिए गुरुवार को लॉटरी निकाली गई। अब कक्षा 7 से 8 के लिए लॉटरी शुक्रवार को निकाली जाएगी। कोहला स्थित ब्लॉक स्तरीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में एसीबीईओ दीपक मिड्ढ़ा, कालूराम गोदारा, नेतराम, दलीपराम, हरीराम स्वामी एवं मोटाराम मूंड की मौजूदगी में लॉटरी निकाली गई। प्राचार्य विराट तनेजा ने बताया कि हर कक्षा में सीट से अधिक संख्या में प्रवेश के लिए आवेदन मिले हैं।
इससे पहले कक्षा एक में प्रवेश के लिए मंगलवार को लॉटरी निकाली गई। जिले के सभी आठों विद्यालयों में लॉटरी निकाली गई। कक्षा एक में प्रवेश वास्ते निर्धारित 30 सीटों के लिए लॉटरी निकाली गई। जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश के लिए लॉटरी निकाल कर 96 बच्चों की प्रतीक्षा सूची जारी की गई। प्राचार्य गुरमीतसिंह बराड़ ने बताया कि राजस्थान के 33 जिला मुख्यालय और ब्लॉक लेवल पर गठित 205 अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए 15 जुलाई तक आवेदन लिए गए थे। कक्षा एक में प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण की गई। लॉटरी प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए एडीईओ माध्यमिकरणवीर शर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अश्विनी पारीक, नवीन मिड्ढ़ा, पार्षद रणजीत कौर आदि मौजूद रहे। एडीईओ रणवीर शर्मा ने बताया कि 96 बच्चों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है। अगर पूरे वर्ष में कोई भी बच्चा अपनी टीसी लेकर जाता है तो प्रतीक्षा सूची के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। गांव कोहला स्थित ब्लॉक स्तरीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में लॉटरी निकाली गई। प्राचार्य विराट तनेजा ने बताया कि 108 आवेदन मिले थे। 30 सीटों के लिए लॉटरी निकाल कर 78 आवेदनों की प्रतीक्षा सूची तैयार की गई।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.