>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
नहरी पानी की मांग, रेग्यूलेशन जारी नहीं करने पर भाजपा नेता घेरेंगे हैड, सभा में पूर्व मंत्री ने समझाया पानी का गणित Thursday 22 July 2021 02:14 PM UTC+00 नहरी पानी की मांग, रेग्यूलेशन जारी नहीं करने पर भाजपा नेता घेरेंगे हैड, सभा में पूर्व मंत्री ने समझाया पानी का गणित हनुमानगढ़. नहरी पानी का मामला अब काफी गरमा रहा है। भाजपा अब इसे मुद्दा बनाकर सरकार को घेर रही है। नहरी पानी की मांग व कानून व्यवस्था में सुधार सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी हनुमानगढ़ के तत्वावधान में गुरुवार को जंक्शन धानमंडी में सभा का आयोजन किया गया। इसमें सभी वक्ताओं ने इंदिरागांधी नहर का रेग्यूलेशन जल्द जारी करने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर सात दिन बाद हैडों पर जाकर धरना लगाने की चेतावनी दी। पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि सीएम गहलोत के पास खुद नहरी महकमा है। लेकिन वह पंजाब के साथ ठीक से समन्वय नहीं कर पा रहे। इसका नुकसान किसान झेल रहे हैं। नहरी पानी के बिना कपास की फसल सूख रही है। उन्होंने बांधों से मिलने वाले सिंचाई पानी का गणित समझाते हुए गत सरकार में किसान हित को ध्यान में रखते हुए नहरी महकमे की ओर से लिए गए फैसलों का जिक्र भी किया। संगरिया विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी ने कहा कि अफसरों की मनमर्जी के चलते इंदिरागांधी नहर का रेग्यूलेशन जारी नहीं हो रहा है। सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए उन्होंने कहा कि हमें रेग्यूलेशन बनवाना आता है। यह रहे मौजूद एसपी से मिले भाजपा नेता तो साधी चुप्पी छाया रहा किसानों का मुद्दा |
नहरी चुनाव से पहले ही गमाई राजनीति, भाखड़ा परियोजना के चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई बीके अध्यक्षों की आपात बैठक Thursday 22 July 2021 02:24 PM UTC+00 नहरी चुनाव से पहले ही गमाई राजनीति, भाखड़ा परियोजना के चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई बीके अध्यक्षों की आपात बैठक हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर भाखड़ा सिद्धमुख नोहर सभागर में गुरुवार को बीके अध्यक्षों की बैठक हुई। भाखड़ा परियोजना के चेयरमैन विजय सिंह जांगू ने बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर नहर अध्यक्षों को नहर संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक में कुछ अध्यक्षों द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि संगठन की पूर्व में कार्यकारणी को बने 10 से 12 वर्ष हो चुके हैं। परंतु अभी तक कार्यकारणी के वही पदाधिकारी बने हुए हैं। सभी अध्यक्षों ने नई कार्यकारणी बनाने का प्रस्ताव रखा। इसे चेयरमैन सहित समस्त बीके अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से पास किया। निर्णय लिया गया कि आगामी दस अगस्त 2021 को नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। बैठक में बीके अध्यक्ष उश्नाक जोईया, विनोद कड़वासरा, लाल जीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, कृष्णलाल खीचड़, बलराज सिंह, बाबू सिंह, कुलदीप सिंह, अंकित गोदारा, लक्ष्मी नारायण जांगू, आदराम भादू, विनोद भांभू, इंद्राज, विजय गोदारा, मोहन सिंह, यादविन्द्र सिंह, बलराम गोदारा, विष्णु गोदारा, गुरपास सिंह आदि मौजूद रहे। बैठके बाद सभी ने नई कार्यकारिणी गठन को लेकर अधीक्षण अभियंता को भी ज्ञापन सौंपा। इससे पहले सभी बीके अध्यक्ष 'जो हमसे टकराएगा, चूर चूर हो जाएगाÓ के नारे लगाते हुए अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे। ऐसे मामले ने पकड़ा तूल |
रिकॉर्ड डोज तो रिकॉर्ड टीकाकरण, रोज मिले डोज तो बने बात Thursday 22 July 2021 03:19 PM UTC+00 रिकॉर्ड डोज तो रिकॉर्ड टीकाकरण, रोज मिले डोज तो बने बात |
इंग्लिश मीडियम सरकारी पाठशालाओं में प्रवेश के लिए निकाली लॉटरी Thursday 22 July 2021 03:37 PM UTC+00 इंग्लिश मीडियम सरकारी पाठशालाओं में प्रवेश के लिए निकाली लॉटरी |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |



