>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
प्रतिभागियों ने पोट्रेट में लाइट और शेडो बनाना सीखा Wednesday 21 July 2021 06:25 PM UTC+00
|
राज्य में 617 एग्रो प्रोजेक्ट्स पर 1255 करोड़ का होगा निवेश Wednesday 21 July 2021 06:34 PM UTC+00
|
जर्नलिज्म के स्टूडेंट्स ने किया शॉर्ट फिल्म का निर्माण Wednesday 21 July 2021 06:39 PM UTC+00
|
परिषद शुरू करेगा 'एक गावं एक तिरंगा' अभियान Wednesday 21 July 2021 06:42 PM UTC+00
|
शिक्षा विभाग आइटी में पीछे, न ई-मेल और न एप Wednesday 21 July 2021 09:14 PM UTC+00 जयपुर। जयपुर शहर के 2500 निजी स्कूलों में से 40 ने ही जिला शिक्षा अधिकारी को फीस निर्धारण कमेटी बनने की सूचना दी है। यह स्थिति अकेले जयपुर की ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की है। फीस पर सुप्रीम कोर्ट आदेश की पालना नहीं होने की शिकायत लेकर अभिभावक घूम रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग ने उनके लिए ई-मेल, एप और व्हाट्सएप नंबर तक जारी नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ढाई माह बीत चुके। इस बीच स्कूलों ने नए सत्र की फीस मांगना शुरू कर दिया। स्कूलों ने शिक्षा विभाग को 2016 के कानून के तहत फीस निर्धारण कमेटियों की सूचना भी नहीं दी। इन तमाम परिस्थितियों के बावजूद विभाग न स्कूलों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना को पत्र भेज रहा है और न पालना की पड़ताल की। अकेले जयपुर जिले में पिछले डेढ़ साल में कोरोनाकाल में फीस को लेकर करीब 200 से अधिक निजी स्कूलों की शिकायतें पहुंची। जिला शिक्षा अधिकारी ने अधिकांश में नोटिस जारी कर शिकायतों को अपने हाल पर छोड़ दिया। स्कूलों की मनमानी के ये उदाहरण केस-1 जयपुर में न्यू सांगानेर रोड स्थित एक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा ने पिछले साल परीक्षा पास कर ली। अब दूसरे विद्यालय में प्रवेश लेना है। लॉकडाउन के कारण मई में विद्यालय नहीं गई और ऑनलाइन क्लास भी नहीं ली। इसके बावजूद स्कूल कक्षा 9 की फ़ीस मांग रहा है और टीसी को चक्कर लगवा रहा है। शिक्षिका का वेतन रोका, बेटी को निकाला |
राजस्थान भाजपा में ना संवाद है और ना सम्मान ! Thursday 22 July 2021 02:30 AM UTC+00 अरविन्द सिंह शक्तावत जयपुर। सीटी रवि देंगे आलाकमान को फीडबैक इनका कहना है @ArvindSinghJpr |
Ashok Gehlot सरकार ने आखिर एक झटके में क्यूं ले लिया 400 करोड़ रुपए का 'वित्तीय भार'? Thursday 22 July 2021 03:16 AM UTC+00 जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार ने राज्य कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की दर के 25 प्रतिशत से अधिक होने पर राज्य कर्मचारियों के मकान किराये भत्ते में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंज़ूरी के बाद सरकार ने राज्य कर्मचारियों को उनके मूल वेतन पर देय 'वाई' श्रेणी के शहरों में मकान किराये भत्ते को 16 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने तथा 'जेड' श्रेणी के शहरों में यह भत्ता 8 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत करने की स्वीकृति दी है।
मकान किराये भत्ते में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2021 से लागू होगी। राज्य सरकार इस पर 400 करोड़ रूपए से अधिक का वित्तीय भार वहन करेगी।
गौरतलब है कि प्रदेश में राज्य कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया गया है। महंगाई भत्ते की दर के 25 प्रतिशत की सीमा से अधिक होने पर 7वें वेतन आयोग के क्रियान्वयन के संबंध में वित्त विभाग के 30 अक्टूबर, 2017 के आदेश के अनुरूप मकान किराये भत्ते में वृद्धि के प्रस्ताव को यह मंजूरी दी गई है। |
Petrol and diesel price: पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार पांचवें दिन स्थिर Thursday 22 July 2021 03:26 AM UTC+00 जयपुर। तेल कंपनियों ने गुरुवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले शनिवार (17 जुलाई) को कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़ाए थे और डीजल के दामों में स्थिरता रखी थी। जयपुर में अभी पेट्रोल 108.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 99.02 रुपए प्रति लीटर है। इस साल कंपनियों ने 67वीं बार बढ़े पेट्रोल के दाम बढ़ाए है। इस बढ़ोतरी के बाद जुलाई माह के 17 दिनों में ही जयपुर में पेट्रोल 3.17 रुपए महंगा हो चुका है, जबकि डीजल के दाम 73 पैसे बढ़ चुके हैं। इस तरह साल 2021 में डीजल के दाम 63 बार बढ़े हैं, तो 5 बार कम भी हुए हैं और पेट्रोल के दाम 67 बार बढ़ चुके हैं और 5 बार कम हो चुके हैं। तेल कंपनियों ने 67 बार में पेट्रोल के दाम 20.14 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं और 63 बार में 18.71 रुपए की बढ़ोतरी डीजल के भावों में की है। साथ ही 5 बार में पेट्रोल के दाम 95 पैसे घटाए भी हैं और पांच बार में डीजल के दाम भी 92 पैसे घटाए हैं। श्रीगंगानगर में तो अब डीजल 103 रुपए 15 पैसे और पेट्रोल 113 रुपए 21 पैसे प्रति लीटर हो चुका है। जिले के रूप में पूरे देश में ये पेट्रोल और डीजल के सबसे अधिक भाव हैं। |
आखिर सीएम Ashok Gehlot को पीएम Narendra Modi से क्यूं कहना पड़ा, 'आप 10 साल पीछे चल रहे हैं मोदी जी'? Thursday 22 July 2021 03:28 AM UTC+00 जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर निर्धारित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के लाभार्थियों की सीमा को वर्तमान जनसंख्या के आधार पर बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बीते 10 वर्षों में देश के सभी राज्यों की जनसंख्या बढ़ी है और कई परिवार खाद्य सुरक्षा की पात्रता के दायरे में आ गए हैं। ऐसे जरूरतमंद परिवारों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2021 की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार खाद्य सुरक्षा की सीलिंग का पुनर्निर्धारण किया जाना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने लिखा है कि राज्य में खाद्य सुरक्षा के तहत भारत सरकार द्वारा 2011 की जनगणना के आधार पर 4 करोड़ 46 लाख व्यक्तियों की सीमा (सीलिंग) निर्धारित की गई है। इन लाभार्थियों के लिए प्रति माह 2 लाख 30 हजार 882 मीट्रिक टन खाद्यान्न का आवंटन किया जा रहा है। बीते 10 वर्षों में बड़ी संख्या में परिवार एनएफएसए के पात्र हो गए हैं। कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के कारण भी लोगों की आजीविका पर विपरीत असर पड़ा है और उन्हें भी खाद्य सुरक्षा की आवश्यकता है। गहलोत ने आग्रह किया है कि वर्ष 2021 की प्रदेश की 8 करोड़ की अनुमानित जनसंख्या के आधार पर भारत सरकार राज्य में लगभग 74 लाख अतिरिक्त व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की परिस्थितियों के कारण वर्ष 2021 में होने वाली देश की जनगणना में देरी होगी। ऎसे में खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले पात्र व्यक्तियों की संख्या के पुनर्निर्धारण में भी विलंब होने की आशंका है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि लाभार्थियों के नाम जोड़े जाने के लिए वर्तमान में बंद की हुई अपीलीय प्रक्रिया को पुनः शुरू कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि जनगणना-2021 पूरी होने तक खाद्य सुरक्षा अधिनियम में उचित प्रावधान करते हुए राजस्थान को उसकी लाभार्थी संख्या 4 करोड़ 46 लाख के अतिरिक्त वर्तमान अनुमानित जनसंख्या के आधार पर लगभग 15 प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा के तहत खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त सीलिंग बढ़ाई जाए, ताकि मानवीय आधार पर वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सके।
गहलोत ने अनुरोध किया है कि यदि केंद्र सरकार को जनसंख्या बढ़ोतरी के आधार पर सीलिंग सीमा का पुनर्निर्धारण करने में कठिनाई आ रही है, तो प्रदेश को 4 करोड़ 46 लाख लाभार्थियों के लिए आवंटित खाद्यान्न का पूरा वितरण सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान सीलिंग सीमा मंल ही अन्य वंचित पात्र वर्ग के 5 प्रतिशत लाभार्थियों के नाम जोड़ने की अनुमति प्रदान की जाए। इन 5 प्रतिशत वंचित वर्ग के लोगों में कोरोना से पीड़ित असहाय, एकल महिला, दिव्यांग, गंभीर बीमारी जैसे सिलकोसिस आदि से पीड़ित तथा अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को शामिल किया जा सकता है। |
Earthquake in Rajasthan: राजस्थान में आज दूसरे दिन भी कांपी धरती, सहमे लोग Thursday 22 July 2021 03:36 AM UTC+00 जयपुर। Earthquake in Rajasthan: राजस्थान में दो दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए। बीकानेर में एक बार फिर धरती हिली। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार सुबह 7.42 मिनट पर भूकंप आया। जानमाल के नुकसान की खबर नहीं जमीन के अंदर 110 किलोमीटर था भूकंप का केंद्र |
एमएनसी फंड में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टॉप पर Thursday 22 July 2021 03:50 AM UTC+00 मुंबई। पिछले एक साल में म्यूचुअल फंड की स्कीम्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यहां तक कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों (मल्टी नेशनल) में निवेश करने पर भी इन्होंने अच्छा रिटर्न दिया है। एक साल में इनका रिटर्न 65 फीसदी तक का रहा है, जबकि इस साल के पहले 6 महीनों में यह 25 फीसदी रहा है। |
गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक आज, स्कूल खोलने सहित कई मुद्दों को लेकर होंगे फैसले Thursday 22 July 2021 03:58 AM UTC+00 जयपुर। गहलोत कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठकें आज बुलाई गई है। सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक सीएमआर में शाम 5 बजे से शुरू होगी। बैठक में प्रदेश में स्कूल खोलने सहित कई मामलों को लेकर विचार विमर्श के बाद फैसले लिए जाएंगे। इस बैठक में कुछ मंत्री सीधे तौर पर हिस्सा लेंगे वहीं कुछ मंत्री वर्चुअल रूप से जुडेंगे। पहले कैबिनेट की बैठक होगी और शाम 5.30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। इसमें स्कूल शुरू करने, कोरोना वैक्सीनेशन, आगामी विधानसभा सत्र के साथ ही अनलॉक में छूट को लेकर मंथन किया जाएगा। प्रदेश में स्कूल खोलने पर मंथन— प्रदेश में जब पिछले साल मार्च में कोरोना आया था और लाखों लोग इससे प्रभावित हुए थे। देश में कई माह तक लॉक डाउन रहा। बीच में हालात थोड़े सुधरे लेकिन स्कूल नहीं खोले गए। इस साल मार्च से वापस कोरोना की दूसरी लहर से देश में भयावह हालात हो गए। यहां तक कि इस वजह से दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा तक को कैंसिल कर दिया गया। अब हालात वापस से सुधर रहे है।राजस्थान में मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। एक्टिव केस भी तीन सौ के करीब ही रह गए है। जयपुर में तो कल 3 ही मरीज आए थे। ऐसे में सरकार पर दबाव भी है किे प्रदेश में स्कूल खोले जाने चाहिए ताकि बच्चों की पढाई प्रभावित न हों। बड़ी कक्षाएं शुरू करने पर विचार— राज्य के शिक्षा विभाग ने एक प्रस्ताव भी बनाया हैं जिसमें नवीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल में बुलाए जाने की बात है। इसमें कोरोना गाइडलाइन को भी ध्यान में रखकर कई शर्ते भी लगाई गई है। अब सरकार आज की बैठक में इस बारे में विचार करेगी। साथ ही मंत्रियों से सुझाव लिए जाएंगे कि उनकी इस बारे में क्या राय है। इसके बाद ही कोई बड़ा फैसला होगा। कई राज्यों में खुल रहे हैं स्कूल— देश के कई राज्यों में स्कूल खोलने की प्रक्रिया चल रही है। मध्यप्रदेश में 26 जुलाई से स्कूल खुलेंगे वहीं छत्तीसगढ में 2 अगस्त से स्कूल खोले जाएंगे। हरियाणा में स्कूल खोले गए है। अब राजस्थान सरकार सारे पहलुओं को ध्यान में रखकर फैसला लेगी। सरकार के ध्यान में ये भी है कि यदि स्कूल खोले जाएंगे तो बच्चों को खतरा नहीं रहे, इसकी पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए। वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जाना चाहिए हालांकि अभी सभी देश में वैक्सीन की उपलब्धता कम है और सभी राज्य इसकी मांग कर रहे है। |
झाड़खंड महादेव के श्रावण में नहीं कर पाएंगे जलाभिषेक Thursday 22 July 2021 04:06 AM UTC+00 झाड़खंड महादेव के श्रावण में नहीं कर पाएंगे जलाभिषेक जयपुर। शिव आराधना का पवित्र माह श्रावण 25 जुलाई से शुरू होगा। शिवालयों में रोजाना विशेष झांकियां सजाई जाएगी। शहर के झाड़खंड महादेव मंदिर (Jharkhand Mahadev) में भक्त सिर्फ दर्शन कर सकेंगे, जलाभिषेक पर पाबंदी रहेगी। वहीं ताड़केश्वर महादेव मंदिर में एक बार में सिर्फ 4 से 5 श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने के लिए प्रवेश दिया जाएगा। गलता तीर्थ के पवित्र कुंडों पर लोगों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। श्रावण में इस बार लोग गलता तीर्थ (Galta Tirth Jaipur) का पवित्र जल नहीं ले पाएंगे। ऐसे में इसबार गलताजी में मेला भी नहीं भरेगा। गलता पीठ के स्वामी अवधेशाचार्य का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना में गलता के पवित्र कुंडों पर गत वर्ष से ही भक्तों का प्रवेश बंद है। श्रावण माह में भी लोगों का प्रवेश निषेध रहेगा। हाल ही में राज्य सरकार ने कांवड यात्रा को लेकर जो गाइडलाइन जारी की है, उसका सभी पालन करें। क्वींस रोड स्थित झाड़खंड महादेव मंदिर में श्रावण मास में भक्त महादेवजी के जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे। भक्त महादेवजी के दर्शन ही कर पाएंगे। वहीं रोजाना सुबह—शाम अलग—अलग झांकियों के दर्शन होंगे। श्रीबब्बू सेठ मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष जयप्रकाश सोमानी ने बताया कि श्रावण में श्रद्धालु महादेवजी के दर्शन ही कर पाएंगे। दर्शन सुबह 7 बजे खुलेंगे, जो रात 8 बजे तक रहेंगे। भक्त महादेवजी के जल नहीं चढ़ा पाएंगे, जल चढाने पर पांबदी रहेगी। सुबह—शाम बाबा के रोजाना विशेष फूलों की झांकियां सजाई जाएगी। भक्तों का प्रवेश और निकास की अलग—अलग लाइनें होगीं, इसके लिए यहां बेरिकेडिंग कर दी गई है। मंदिर में सहस्त्रघट आदि नहीं होंगे। सोमवार को दर्शनों को लेकर अभी कुछ तय नहीं हो पा रहा है। चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर में श्रावण को लेकर विशेष व्यवस्था रहेगी। भक्त ताड़क बाबा के जल चढ़ा पाएंगे, लेकिन एक बार में सिर्फ 10 भक्तों को ही प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर पुजारी श्याम पारासर ने बताया कि लोग सोशल डिंस्टेंसिंग की पालना के साथ ताड़क बाबा के जल चढा पाएंगे। मंदिर सुबह 4 बजे खुल जाएगा। इसके बाद शाम 5 बजे तक भक्त ताड़क बाबा के जल चढा पाएंगे। इसके बाद बाबा के शृंगार होगा। झोटवाड़ा रोड स्थित श्रीचमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास में भक्त जल चढ़ा पाएंगे, हालांकि कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी। श्रीचमत्कारेश्वर महादेव मंदिर सार्वजनिक सेवा समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार खंडेलवाल ने बताया कि श्रावण मास में मंदिर सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा, भक्त सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ही जल चढ़ा पाएंगे। |
पेगेसस जासूसी कांड को लेकर कांग्रेस का सिविललाइन फाटक पर आज धरना Thursday 22 July 2021 04:07 AM UTC+00 जयपुर। पेगेसस जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आक्रामक रुख अपना लिया है। पार्टी नेताओं की ओर से आज राजधानी जयपुर में सिविललाइन फाटक पर धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। धरने के बाद कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति के नाम का राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा। डोटासरा के नेतृत्व में धरना देंगे— प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में दिए जाने वाले इस धरने में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर के विधायक, पार्टी पदाधिकारी सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने बयान में आरोप लगाया है कि अब तो जजों के भी फोन टेप कराए गए है। इससे अब अदालतों के फैसले पर भी सवाल उठ रहे है। मोदी राज में कोई सुरक्षित नहीं है। मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की जासूसी करवा रही है तो वहीं हैरत की बात यह है कि अपने ही केंद्रीय मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और स्मृति ईरानी की भी जासूसी करवा रही थी। उन्होंने कहा कि अभी और लिस्ट आना बाकी है इससे पता चलेगा कि और कितने लोगों की जासूसी करवाई गई है। डोटासरा ने कहा कि लोगों की निजता भंग करना किसी देशद्रोह से कम नहीं है। इस पूरे मामले में पीएम मोदी और अमित शाह की मिलीभगत सामने आ गई है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करानी चाहिए जिससे सच्चाई सामने आ सके। साथ ही प्रधानमंत्री को गृह मंत्री शाह को मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए और खुद को भी जांच के दायरे में लाना चाहिए। |
Illegal gravel: अवैध बजरी खनन व परिवहन से 229 करोड़ वसूले Thursday 22 July 2021 04:10 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान में अवैध बजरी खनन व परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए 36,602 प्रकरण दर्ज कर 229 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वसूल की गई है। माइंस एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया कि माइंस विभाग द्वारा पुलिस में 3295 एफआईआर कराने के साथ ही 37,445 वाहनों, मशीन व उपकरणों की जब्ती की है। रवन्नाओं के दुरुपयोग व अवैध बजरी खनन व परिवहन के दुरुपयोग के मामलों में खनन पट्टे खंडित करने जैसे सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। |
'माननीय' स्वीच ऑन करें तो जनता को मिले उजाला Thursday 22 July 2021 04:19 AM UTC+00 'माननीय' स्वीच ऑन करें तो जनता को मिले उजाला जयपुर। राजधानी में ही 'अंधेर नगरी, चौपट राजा' वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। हेरिटेज नगर निगम ने लाखों रुपए खर्च कर करीब 34 हाईमास्ट लाइटें लगा तो दी, लेकिन 'माननीय' (विधायक) के स्वीच आॅन करने के इंतजार में ये लाइटें अभी बंद पड़ी है। 'माननीय' अगर थोड़ा सा समय इनके लिए निकाल लें और इनका उद्घाटन कर दें तो लोगों को राहत मिले। हेरिटेज नगर निगम ने करीब एक करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च कर हवामहल, किशनपोल और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्रों में करीब 34 हाईमास्ट लाइटें लगाई, लेकिन ये उद्घाटन के इंतजार में बंद पड़ी है। नगर निगम प्रशासन की मानें तो विधायकों को इन लाइटों का उद्घाटन करना है, इसके लिए कई बार विधायकों से आग्रह भी किया जा चुका है, लेकिन 'माननीयों' को समय मिले तो ये लाइटें चालू हो पाए। इनमें अधिकतर लाइटें ऐसी जगह है, जहां भीड़भाड़ वाला क्षेत्र और पर्यटक स्थल है। कुछ लाइटें पार्कों व मंदिरों के बाहर है, जहां देर शाम तक लोगों की आवाजाही रहती है, लेकिन हाइमास्ट लाइटें लगी होने के बाद भी वहां अंधेरा कायम है। नई हाइमास्ट लाइटों को उद्घाटन का इंतजार |
अब खातेदारों के रजिस्टर्ड सहमतिधारकों को भी खनन पट्टा Thursday 22 July 2021 04:26 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान में अब निजी खातेदारी में खातेदारों के रजिस्टर्ड सहमतिधारकों को भी खनन पट्टा और क्वारी लाइसेंस जारी किए जा सकेंगे। राज्य सरकार ने राजस्थान माइनर मिनरल कन्सेशन रुल्स, 2017 'आरआरएमसी रुल्सÓ में आवश्यक संशोधन कर नए प्रावधान लागू कर दिए हैं। इससे राज्य में खनिज व खनन विकास की विपुल संभावनाएं धरातल पर आकार ले सकेंगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि इसके साथ ही खानों की आक्शन प्रक्रिया को और अधिक व्यावहारिक बनाया गया है, जिससे आक्शन विफल करने के प्रयासों पर भी रोक लग सकेगी। |
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश आज धौलपुर दौरे पर Thursday 22 July 2021 04:29 AM UTC+00 जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश आज धौलपुर दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर बाद दिल्ली से धौलपुर पहुंचेंगे। मोहन प्रकाश अपने इमरान प्रतापगढ़ी 26 से प्रदेश दौरे पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी 26-27 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आएंगे।अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने बताया कि वे 26 जुलाई को 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे,उसके बाद सीधे अजमेर जाएंगे। वहां दरगाह में चादर पेश करेंगे। इसके बाद वे अजमेर सर्किट हाउस में मीडिया से बात करेंगे। वे 27 को जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। |
जयपुर सहित दैनिक भास्कर समूह के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा Thursday 22 July 2021 05:30 AM UTC+00 जयपुर। Income Tax raids on Dainik Bhaskar: दैनिक भास्कर समूह के देशभर के कई कार्यालयों पर आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह छापा मारा है। यह कार्रवाई भोपाल, नोएडा, इंदौर, जयपुर सहित देशभर में दैनिक भास्कर समूह के कार्यालयों और आवासों पर की गई है। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की छापेमारी के तहत टीम प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है। इस छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया है। भोपाल के साथ-साथ इंदौर और जयपुर सहित देश के कई कार्यलयों में छापे की कार्रवाई जारी है। पूरा सर्च ऑपरेशन दिल्ली और मुंबई टीम के द्वारा संचालित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी के अंदेशे पर की गई है। कार्रवाई के दौरान ग्रुप के 2 दर्जन ठिकानों पर 800 से अधिक आयकर अधिकारी मौजूद है। राजस्थान में यह कनेक्टिंग सर्च है और कार्रवाई में बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आयकर विभाग की टीमें ग्रुप की सहयोगी कंपनियों और निदेशकों के आवास पर कार्रवाई कर रही है। |
राजस्थान: विधायक की अगुवाई में फाड़ दिया केसरिया ध्वज, Video Viral- जानें पूरा घटनाक्रम Thursday 22 July 2021 05:33 AM UTC+00 जयपुर। देश जहां आज राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस मना रहा है वहीं जयपुर में एक केसरिया ध्वजा को पोल से उतारकर फाड़ने का मामला तूल पकड़े हुए है। दरअसल, घटना बुधवार दोपहर की है जब युवाओं के एक समूह ने गलता तीर्थ स्थित आमागढ़ की पहाड़ी पर लगे एक केसरिया ध्वजा को उखाड़कर उसे फाड़ दिया। ख़ास बात ये है कि इस पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा की मौजूदगी में अंजाम दिया गया है।
इधर, केसरिया ध्वजा को फाड़ने का एक वीडियो भी सामने आया है जो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं भाजपा नेताओं ने इस घटना पर ऐतराज़ जताते हुए राज्य की गहलोत सरकार को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है।
दुर्ग में मीणाओं का रहा शासन, छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं घटना निंदनीय, एफआईआर कराएंगे दर्ज: शर्मा तुष्टिकरण का कांग्रेस को मिलेगा जवाब: त्रिपाठी वहीं प्रदेश भाजपा नेता व पूर्व प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने भी घटना की निंदा करते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा। इसी तरह से कई भाजपा नेताओं की ओर से भी इस घटना के विरोध में प्रतिक्रियाएं जारी हो रही हैं। |
CRPF के अफसर को पत्नी ने Girl Friend के साथ होटल में दबोचा, दोनों को धोया और निर्वस्त्र ही परेड करा दी Thursday 22 July 2021 05:59 AM UTC+00 जयपुर। सौतन के साथ होटल में पति रंगरेलियां मना रहा था। इसकी जानकारी जब पत्नी को लगी तो उसने अपने भाईयों एवं परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से होटल में धावा बोल दिया। जिस कमरे में वे लोग ठहरे थे उसे खोला और उसके बाद पत्नी और उसके भाईयों ने अफसर और उसकी महिला मित्र को निर्वस्त्र हालत मे ही पीटा और इसका वीडियो बना लिया। कुछ दिन पहले ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए तो अब महिला मित्र जो कि जोधपुर में एक सरकारी स्कूल में सीनियर टीचर है ने शास्त्री नगर थाने में केस दर्ज कराया है। थानाधिकारी दिलिप सोनी मामले की जांच कर रहे हैं। शास्त्री नगर थाने में दर्ज केस के बारे में थानाधिकारी ने बताया कि टीचर ने कई लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। केस आईपीसी सेक्शन 354ग, 451, 500, 504, 120बी समेत आईटी एक्ट की धाराओं में दर्ज किया गया है। टीचर का आरोप है कि वह जब होटल में अपने लिव इन पार्टनर के साथ थी तो उस समय पार्टनर की पत्नी और उसके भाईयों ने हंगामा कर दिया। पहले तो मास्टर की से कमरे को खोला और उसके बाद निर्वस्त्र हालात में ही वीडियो बनाते रहे। टीचर का आरोप है कि इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया अब ये वीडियो उसके जानकारों, रिश्तेदारों समेत अन्य लोगों के पास पहुंच रहे हैं। जिस कारण बदनामी हो रही है। पूरा घटनाक्रम दस जून का है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया जिस सीआरपीएफ अफसर की पत्नी ने यह मारपीट की है उसने बताया कि वह काफी समय से पति का पीछा कर रही थी। उसे पति था कि पति किसी से फोन पर घंटों बात करता है और जब भी वह पूछती है तो काम का काॅल कहकर बात टाल देता है। पत्नी को पति पर काफी समस से शक था इस कारण कई बार उसे रंगे हाथों दबोचने की कोशिश की। पिछले महीने जब पता चला कि पति जयपुर है तो उसकी पत्नी अपने भाईयों और अन्य लोगों को लेकर जयपुर आ पहुंची और होटल में छापा मारा। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में सीआरपीएफ अफसर की पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। |
आज राजस्थान के इन 4 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Thursday 22 July 2021 06:09 AM UTC+00 जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में मानसून छाया तो है, लेकिन इसकी लेटलतीफी ने किसानों का काफी नुकसान भी कर दिया है। बारिश में हुई देरी की वजह से मानसून पूर्व बुवाई करने वाले किसानों की फसलें जल गई हैं और अब उन्हें दोबारा बुवाई करने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आ रहा। मानसून की बेरुखी के चलते इस बार खरीफ की बुवाई का आंकड़ा अभी तक पिछले साल के मुकाबले काफी कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान में प्री मानसून बुवाई केवल 20 से 25 प्रतिशत क्षेत्र में ही होती है और यदि अब भी मानसून अच्छे से मेहरबान होता है तो बुवाई का लक्ष्य हासिल हो सकता है। यहां हुई बारिश यहां के लिए अलर्ट |
मौसम अपडेटः राजस्थान में चार दिन झमाझम बारिश Thursday 22 July 2021 06:22 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में धीमा पड़ा मानसून अगले चार दिन तक जमकर बरसेगा। पूर्वी राजस्थान के 70 प्रतिशत इलाकों में बारिश का असर दिखाई देगा, जबकि पश्चिमी राजस्थान में 40 प्रतिशत इलाकों मे अच्छी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन के भीतर कोटा और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी। चार दिन की झमाझम के बाद मानसून की चाल फिर से धीमी हो सकती है। राजधानी जयपुर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। पिछले कई दिनों से राजधानी में तेज बारिश का इंतजार बना हुआ है। हालाकि जयपुर का तापमान 35 डिग्री पर बना हुआ है और गर्मी जोर नहीं दिखा रही है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि सावन की शुरूआत के साथ ही प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में अच्छी बारिश होगी, लेकिन पूर्वी इलाकों में बारिश का जोर ज्यादा रहेगा। वहीं, कोटा और जोधपुर संभाग में अच्छी बारिश होगी और कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा उदयपुर और अजमेर संभाग में भी बादल जमकर बरसेंगे। प्रदेश में अधिकतर जिलों का तापमान 35 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है। यूं रह सकता है मौसम का मिजाज 22 जुलाई को कोटा, सवाई माधोपुर, झालावाड़, बारां जिलें में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट। टोंक, बूंदी, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़ में कहीं-कहीं मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना। 23 जुलाई को दौसा, भरतपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा, कोटा, जोधपुर, अलवर और करौली में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट। अजमेर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, बारां, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर में कहीं-कहीं मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना। 24 जुलाई को अजमेर, भीलवाड़ा, सिरोही, डूंगरपुर, बाड़मेर और पाली में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट। अजमेर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, बारां, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर में कहीं-कहीं मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना। 25 जुलाई को डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट। डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, बाड़मेर और जालौर में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना। |
सावधान रहें: अननोन नंबर के एक वीडियो काॅल ने ऐसे बर्बाद कर दी 20 साल की लड़की की जिंदगी..... Thursday 22 July 2021 06:44 AM UTC+00 जयपुर बच्ची का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक साल से कर रहा शोषण नशा देकर रेप किया, वीडियो वायरल करने की धमकी के बीच ढाबा भी बंद कर दिया पीडिता ने युवती को वीडियो काॅल कर अश्लीलता की, वायरल करने की धमकी देकर कर रहा रुपयों की मांग विश्वास, नशा, छेडछाड़ और अब वीडियो वायरल करने की धमकी बाइक पर बैठा ले गए जबरन, विरोध किया तो पीटा, गैंगरेप का मामला दर्ज |
जयपुर के इस एएसआई के नाम से अजमेर में रिश्वत लेने पहुंचा गया दलाल. एसीबी ने पकडा तो खुला बड़ा राज Thursday 22 July 2021 06:56 AM UTC+00 जयपुर केस सैटल करने की एवज में दस हजार लिए थे दलाल ने |
किरायेदार रखते हैं तो ये खबर पढ़ लें.. इस मकान मालिक के साथ जो हुआ वह किसी के साथ नहीं हो.... Thursday 22 July 2021 07:18 AM UTC+00 जयपुर मामला माणक चैक थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि ममता शर्मा चैड़ा रास्ता में रहती है और उनके यहां कुछ समय पहले रबियल मलिक किरायेदार आया था। वह अपने परिवार के साथ वहां रह रहा था। पिछले दिनों ममता अपने मामा की पोती की शादी में परिवार समेत गई थी। किरायेदार के कमरे को छोड़कर बाकि पूरे घर को लाॅक किया गया था। लेकिन जब ममता वापस लौटी तो घर के सारे लाॅक टूटे मिले। किरायेदार मलिक भी लापता था। उसका सामान भी वह ले गया था। आसपास के रहने वाले लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि उसने कमरा खाली कर दिया। ममता ने जब अलमारी में बनी सेफ संभाली तो वह टूटी मिली। वहां से सोने के करीब 175 ग्राम वजनी जेवर चोरी हो गए। जिनकी कीमत साल लाख रुपए से भी ज्यादा थी। साथ ही सेफ में रखे करीब चालीस हजार रुपए भी मलिक अपने साथ ले गया। दस लाख की गुत्थी सुलझी नहीं, नई केस हो गया सेफ में जमा कराएं जेवर, पुलिस को दें सूचना |
डोटासरा की भाजपा को चुनौती, मैं किसी भी जांच को तैयार, लेकिन निंबाराम को तो सामने लाओं Thursday 22 July 2021 08:54 AM UTC+00 राहुल सिंह जयपुर। पेगेसस जासूसी मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आक्रामक रुख अपना लिया है। पार्टी नेताओं ने आज राजधानी जयपुर में सिविललाइन फाटक पर धरना देकर प्रदर्शन किया और मांग की गई कि पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से कराई जाए। इस दौरान कार्यकर्ताओ की फाटक के पास पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई। कई कार्यकर्ता बेरीकेडिंग को पार कर गए। पुलिस से बाद में इन्हें खदेड़ दिया।इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने इस मौके पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा अब भारतीय जासूसी पार्टी बन गई है और वे देश की सुरक्षा के साथ लोगों की निजता को भी भंग कर रही है। इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ये चुनौती भी दी कि उनके खिलाफ किसी भी मामले की जाँच करा लें, लेकिन निम्बाराम को तो सामने लाएं। डोटासरा के नेतृत्व में धरना— प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में दिए गए इस धरने में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, बीडी कल्ला, महेश जोशी, रघु शर्मा, संयम लोढ़ा, महादेव खण्डेला, खिलाडीलाल बैरवा, गोपाल मीणा, प्रदेश सचिव पुष्पेन्द्र भारदाज, मुमताज मसीह,जसवंत गुर्जर, ललित तूनवाल, सुरेश चौधरी, आर आर तिवाडी, मनोज दुग्गल,आयुष भारदाज सहित जयपुर के विधायक, पार्टी पदाधिकारी सहित अन्य नेता मौजूद थे। सभी नेताओं ने केन्द्र सरकार को कोसते हुए कहा कि भाजपा के राज में सब बेहाल है। इस मौके पर पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि अब तो ये साबित हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मंत्रिमंडल से हटाए गए अपने ही मंत्रियों की भी जासूसी कराई थी, क्यों कि कई मंत्री सरकार की कार्य प्रणाली से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए कि आखिर मंत्रियों को हटाने का आधार क्या था। डोटासरा ने ये चुनोती भी दी कि उनके खिलाफ किसी भी मामले की जाँच करा लें, लेकिन निम्बाराम को तो सामने लाएं। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि अब तो जजों के भी फोन टेप कराए गए है। इससे अब अदालतों के फैसले पर भी सवाल उठ रहे है। मोदी राज में कोई सुरक्षित नहीं है। मोदी सरकार विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की जासूसी करवा रही है।पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि लोगों की निजता भंग करना किसी देशद्रोह से कम नहीं है। इस पूरे मामले में पीएम मोदी और अमित शाह की मिलीभगत सामने आ गई है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करानी चाहिए |
पार्किंग में निगम और ठेकेदारों का खेल: दोपहिया का बदल दिया ठिकाना, मनमर्जी का वसूल रहे शुल्क Thursday 22 July 2021 08:58 AM UTC+00 अश्विनी भदौरिया/जयपुर। शहर में निगम की तरफ से लोगों को राहत देने के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए थे, लेकिन ठेकेदारों की मनमर्जी और निगम की अनदेखी के चलते ये वसूली के अड्डे बन गए हैं। कुछ जगह तो ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए निगम ने नक्शे तक बदल दिए। वहीं, कई जगह निर्धारित शुल्क से डेढ़ गुना तक वसूली की जा रही है। परकोटा के बाजारों में चल रही पार्किंग को लेकर व्यापारियों ने विरोध भी दर्ज कराया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसको लेकर व्यापारियों का कहना है कि निगम ने व्यवस्था नहीं सुधारी तो विरोध स्वरूप बाजार बंद करेंगे। दोपहिया के लिए खड़ी की मुसीबत हर कार चालक से 10 रुपए अतिरिक्त यहां भी खुली छूट-शालीमार बाग स्थित संगम टॉवर पर पार्किंग का ठेका किसी ने नहीं लिया, लेकिन यहां पर भी लोगों से गाड़ी खड़ी करने के नाम पर पैसे वसूल किए जा रहे हैं।-मॉल 21 के पीछे भी सड़क पर वाहन खड़ा करने के नाम पर बेवजह पैसे वसूल किए जा रहे हैं।-इसी तरह भगवानदास मार्ग के पार्किंग क्षेत्र को चुपचाप बढ़ा लिया। ज्यादा क्षेत्र में गाड़ी खड़ी करवाई जा रही हैं। लॉकडाउन से पहले जोन कार्यालय में उपायुक्त के साथ बैठक हुई थी, कोई हल नहीं निकाला। यहां ठेकेदार और निगम कर्मचारी मिलकर ठेका चला रहे हैं। दिन भर गाडिय़ां खड़ी रहती हैं। तीन घंटे के 50 रुपए की जगह 110 रुपए लेते हैं। कई बार पैसे वापस करवाए हैं। इनकी वजह से ग्राहकी भी प्रभावित होती है। दोपहिया वाहनों की जगह चारपहिया वाहन खड़े करवाए जा रहे हैं। दोपहिया के लिए जगह कम होने से लोग परेशान रहते हैं। निगम में कोई सुनवाई नहीं हो रही। हाल ही में यातायात पुलिस से भी शिकायत की थी। |
सांसद नीरज डांगी का आरोप, राजस्थान के संरक्षित स्मारकों के रखरखाव पर गंभीर नहीं हैं केन्द्र Thursday 22 July 2021 09:49 AM UTC+00 राहुल सिंह जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार राजस्थान के संरक्षित स्मारकों के रखरखाव और संरक्षण को लेकर गंभीर नहीं है। डांगी ने आज राज्यसभा में इस बारे में एक सवाल लगाया था। डांगी ने सवाल में सरकार से गत तीन साल में राजस्थान में संरक्षित स्मारकों की संख्या और उनके रखरखाव पर खर्च राशि के बारे में जानकारी मांगी थी। इसके साथ ही डांगी ने गत सालों में इन संरक्षित स्मारकों से प्राप्त् राजस्व के बारे में भी सरकार से पूछा। इस सवाल के जवाब में पर्यटन मंत्री जय किशन रेड्डी ने बताया कि राजस्थान में कुल 163 केन्द्रीय रूप से संरक्षित स्मारक है। भारतीय पुरातत्व और सर्वेक्षण विभाग की ओर से गत तीन साल में इनके रखरखाव वपर 30 करोड़ 42 लाख रूपए खर्च हुए लेकिन इसमें ज्यादातर राशि तो विभाग के कर्मचारियों के वेतन भत्ते पर खर्च हुई है। जवाब में ये भी बताया गया कि इन स्मारकों से 19 करोड़ 42 लाख रुपए का राजस्व मिला है। डांगी बोले, कार्ययोजना का अभाव— राज्यसभा सांसद डांगी ने कहा कि सरकार के इस जवाब से साफ झलकता हैं कि सरकार के पास राजस्व बढाने की कोई कार्ययोजना ही नहीं है। विभाग ने राजस्व के लिए अजमेर की बारादरी, भानगढ और आभानेरी बावडी में पर्यटकों के लिए टिकट लगाकर खानापूर्ति की है। डांगी ने एक अन्य सवाल में संस्कृति विभाग की ओर से भारतीय संस्कृति के प्रचार और प्रसार पर पांच वर्षो के दौरान गैर सरकारी संगठनों को जारी राशि के बारे में भी जानकारी मांगी लेकिन मंत्री ने इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। डांगी ने ये भी पूछा था कि किन कार्यक्रमों के जरिए जागरूकता बढाई गई। |
भाजपा ने उठाई डोटासरा को पदमुक्त करने की मांग, कटारिया बोले चमत्कार कम भ्रष्टाचार ज्यादा दिख रहा है Thursday 22 July 2021 11:33 AM UTC+00 जयपुर। आरएएस- 2018 के साक्षात्कार में शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की पुत्रवधु की बहन और भाई के 80-80 अंक आने का मामला गर्माता जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सीएम से मांग की है कि डोटासरा को पदमुक्त कर मामले निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही साक्षात्कार के अंक कम किए जाएं, ताकि लिखित परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो सके। कटारिया ने भाजपा मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में कहा कि राजस्थान में योग्य अभ्यर्थियों का सलेक्शन हो, इसलिए आरपीएससी का गठन किया गया था। मगर डोटासरा के रिश्तेदारों के मामले से लोगों का आरपीएससी से भरोसा उठ गया है। आरपीएससी का कर्मचारी ट्रैप हुआ, इससे साफ हो गया है कि अंकों में गड़बड़ी होती है। उन्होंने कहा कि एक ही परिवार के बच्चों के समान अंक आना चमत्कार है, क्योंकि दोनों एक बैच में भी नहीं थे। खास बात यह है कि दोनों के ही लिखित में 47 और 46 प्रतिशत अंक है। टॉपर रहे अभ्यर्थियों में से भी केवल 6 के ही 80 अंक आए हैं। इसलिए या तो यह चमत्कार है या फिर भ्रष्टाचार। लेकिन इस परिणाम ने शिक्षामंत्री के अभिमान को तोड़ दिया है। कटारिया ने कहा कि मामले को मानसून सत्रम ें उठाया जाएगा और जरूरत पड़ी तो हम सड़कों पर भी उतरेंगे। पेगेसस मामले में कोई तथ्य विपक्ष के पास नहीं है पेगेसस जासूसी मामले में कटारिया ने कांग्रेस के प्रदर्शऩ पर पलटवार किया। कटारिया ने कहा कि लोकसभा शुरू होने से पहले ये बम फोड़ा गया है, लेकिन इसमें कोई तथ्य और प्रमाण नहीं है। एक भी बात ऐसी सामने नहीं आई है, जिससे लगे कि सरकार ने फोन टैप किए है। हालांकि कटारिया ने स्वीकार किया कि देश की सुरक्षा और विशेष बात की जानकारी लेने के लिए ऐसा किया जा सकता है, जिसके गृहमंत्रालय की ओर से फाइल चलाई जाती है। |
हनी ट्रैपः जयपुर के उस व्यक्ति की जुबानी, जो जाल में फंसने से बाल-बाल बचा Thursday 22 July 2021 11:45 AM UTC+00 अविनाश बाकोलिया/ जयपुर। उसने न जाने कितने लोगों को फांसा होगा। आप जब यह खबर पढ़ रहे हैं, तब भी सम्भव है कि वह किसी को अपने जाल में उलझा रही हो। चेहरा तो एक है लेकिन सोशल मीडिया पर उसकी आइडी 50 से अधिक हैं। पहले छद्म पद और नाम से वह दोस्ती गांठती है। फिर अश्लीलता पर उतपकर वीडियो रिकॉर्ड करती है। बाद में असली रंग दिखाती और ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठती है। यह कहना है जयपुर निवासी उस व्यक्ति का, जिसे उक्त महिला ने फांसने का प्रयास किया। महिला की धमकियां झेल रहे उक्त व्यक्ति ने बताया, फेसबुक पर फ्रेंड बनने के बाद महिला बार-बार वीडियो कॉल करने का दबाव देने लगी तो मुझे शक हुआ। मैंने मना किया तो महिला ने धमकी भरे मैसेज भेजने शुरू कर दिए और रुपए मांगे। तब मैंने उसकी 'कुण्डली' खंगाली तो उसकी 50 से अधिक फर्जी आइडी सामने आई। शिकायत तो की साइबर थाने की वेबसाइट पर, पहुंच गई गैंग के पास कुछ जागरुक लोग कर रहे सावधान छलावे का यह तरीका एक्सपर्ट कमेंटः अनजान नम्बर से आई वीडियो कॉल रिसीव न करें प्रकरण चित्रकूट थाने में ट्रांसफर किया गाया है। पीड़ित के बयान लेकर मामले की जांच की जाएगी। |
वैक्सीन कोई पेड़ पर नहीं लगी है कि जो जितनी चाहे तोड़कर दे दो-कटारिया Thursday 22 July 2021 12:02 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश में वैक्सीन की किल्लत और मुख्यमंत्री की ओर से वैक्सीन की केंद्र से डिमांड पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने तल्ख बयान दिया है। कटारिया ने कहा कि वैक्सीन कोई पेड़ पर नहीं लगी है जो जितनी चाहे, तोड़कर दे दी जाए। केंद्र की ओर से देश के अलग-अलग राज्यों को वैक्सीन भेजी जा रही है। जितना उत्पादन है,उसके हिसाब से वितरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यों की जिम्मेदारी है कि वो वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार व्यवस्था बनाए रखें। मई तक तो वैक्सीन में कोई अव्यवस्था नहीं हुई मगर जैसे ही 18 साल से बड़े लोगों की वैक्सीनेशन शुरू हुई तो व्यवस्था बिगड़ गई। उन्होंने कहा कि वैक्सीन चाहे भाजपा के आॅफिस में लगे या कांग्रेस के दफ्तर में, लग तो वैक्सीन ही रही है। यह तो अच्छी बात है कि विभिन्न सामाजिक संगठन मिलकर वैक्सीनेशन कैम्प लगवा रहे हैं, जिसका लोगों को फायदा मिल रहा है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोल लगातार वैक्सीन नहीं मिलने की बात कह रहे हैं। केंद्र सरकार के समक्ष वो कई बार वैक्सीन किल्लत की मांग भी रख चुके हैं। नए स्वास्थ्य मंत्री को इस संबंध में सीएम ने पत्र भी लिखा था। उधर भाजपा लगातार कांग्रेस पर वैक्सीनेशन का कांग्रेसीकरा करने का आरोप लगा रही है। |
व्यवसायी सुधीर अग्रवाल के 35 से अधिक व्यापारिक ठिकानों पर छापा Thursday 22 July 2021 12:11 PM UTC+00 भोपाल। रियल एस्टेट, खनन, एफएमसीजी, पॉवर सेक्टर, कई बड़े मॉल्स, शैक्षणिक संस्थान, इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य बिजनेस से जुड़े सुधीर अग्रवाल एवं परिवार से जुड़े देशभर में 35 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। अग्रवाल परिवार दैनिक भास्कर के रूप में मीडिया क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। इस समूह का व्यापारिक कारोबार देश के कई हिस्सो में फैला हुआ है। मीडिया हाउस तो उसके व्यापारिक कारोबार का बहुत छोटा हिस्सा है। ![]() अग्रवाल परिवार के व्यापारिक ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी सक्रिय हो गया है। छत्तीसगढ के साथ मध्यप्रदेश में भी ईडी की टीम पहुंच रही है। मनी लॉड्रिंग और फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) नियमों के उल्लंघन की आशंका को ध्यान में रखकर आयकर विभाग जांच में जुटा है। ![]() आईटी को विदेशों में गलत तरीके से करोड़ों के निवेश का अंदेशा है। इस निवेश में फेमा का उल्लंघन होने की आशंका के चलते जांच चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय इन्हीं तथ्यों के आधार पर अग्रवाल परिवार पर शिकंजा कस रहा है। ईडी की टीम की शाम तक भोपाल पहुंचने की चर्चा है। फेमा का उल्लंघन तो होगी कार्रवाई ![]() फेमा का उद्देश्य भारतीय कंपनियों द्वारा देश के बाहर और भारत में विदेशी कंपनियों द्वारा व्यापार के संचालन के कुछ पहलुओं को नियंत्रित करना भी है। इसके उल्लंघन पर अर्थ दंड की सजा का प्रावधान है। मनी लॉड्रिंग मिली तो होगी जेल ![]() काले धन को वैध बनाने का अवैध कारोबार मनी लॉड्रिंग है। मनी लॉड्रिंग करने के एक अन्य तरीके में अवैध धन से चल-अचल संपत्ति को खरीदा जाता है। जिनकी वास्तविक कीमत बहुत ज्यादा होती है, लेकिन टैक्स चोरी करते हुए इन संपत्तियों की कीमत बहुत कम बताई जाती है। यह आरोप साबित होने पर जेल तक का प्रावधान है। यहां आयकर छापे ![]() अग्रवाल परिवार के देशभर के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। इनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और राजस्थान के कार्यालय शामिल है। बताया जा रहा है कि बड़े स्तर पर टैक्स चोरी के हालात सामने आए हैं। इस कार्रवाई में 800 से अधिक आयकर अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं। |
कटारिया का डोगरा पर पलटवार, बोले गली का बच्चा भी गणेश डोगरा जैसा नहीं बोलेगा Thursday 22 July 2021 12:29 PM UTC+00 जयपुर। पेगेसस जासूसी मामले में राजभवन के घेराव के दौरान कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने राज्यपाल कलराज मिश्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया है। इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पलटवार किया और कहा कि इस मामले में कांग्रेस को ही प्रसंज्ञान लेना चाहिए। यह शब्द बोलने के योग्य है या नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे घोघरा की बुद्धि पर ही तरस आता है। मैं सोचता हूं कि गली का बच्चा भी गणेश डोगरा जैसा नहीं बोलेगा। कटारिया ने राजभवन घेराव पर भी सरकार पर हमला बोला और कहा कि जब राजस्थान के मुख्यमंत्री पिछली बार घोषणा कर चुके हैं कि लॉ एंड आॅर्डर बिगड़ेगा तो मेरी जिम्मेदारी नहीं होगी। फिर तो भगवान ही जिम्मेदार होगा। कटारिया ने केंद्रीय सुरक्षा बल लगाने के प्रश्न पर कहा कि यह राज्यपाल पर छोड़ना चाहिए। राजस्थान के इतिहास का पहला उदाहरण उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि पीसीसी उपाध्यक्ष गोविन्द मेघवाल और युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा ने राज्यपाल के लिए एजेंट जैसे घृणित शब्द का प्रयोग करके लोकतांत्रिक परम्पराओं एवं संविधान का अपमान किया है। राजस्थान के इतिहास में पहला उदाहरण है जब संवैधानिक प्रमुख के भवन का घेराव और असंसदीय व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। यह राजस्थान की सुस्थापित राजनीतिक संस्कृति पर कालिख पोतने के समान है। घोघरा का इस तरह बोलना कांग्रेस की निकृष्ट राजनीतिक संस्कृति की परिचायक है। सरकार के मंत्रियों ने राजभवन का घेराव करके संवैधानिक परम्पराओं के साथ काविड प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया है। |
आरएएस भर्ती विवाद पर डोटासरा का भाजपा पर हमला, 'मैं बोलूंगा तो कलई खुल जाएगी' Thursday 22 July 2021 12:29 PM UTC+00 जयपुर। आरएएस भर्ती परीक्षा में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के परिवारजनों के समान अंकों को लेकर प्रदेश में सियासत चरम पर है। इस मामले में भाजपा नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का इस्तीफा मांगा है तो वहीं गोविंद सिंह डोटासरा ने भी जवाबी हमला करते हुए कहा कि भाजपा के नेता अपनी ही सरकार में हुई भर्ती पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं अगर बोलूंगा तो भाजपाई की कलई खुल जाएगी। पीसीसी चीफ ने गुरुवार को पेगासस जासूसी प्रकरण में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के बेटे बेटी भी आईएएस बने हैं उस पर भी भाजपा के नेताओं को सवाल खड़ा करना चाहिए। भ्रष्टाचारी निंबाराम को बचा रही है भाजपा डोटासरा ने भाजपा नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपी निंबाराम को तो सामने लेकर आओ, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए जगह-जगह छिपते फिर रहे हैं। कटारिया -पूनियां करा लें भर्तियों की जांच इस जांच में अगर किसी भी कांग्रेस के मंत्री और नेता के ऊपर पक्षपात के आरोप सिद्ध हो तो मैं इसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं। भाजपा के नेता अपनी सरकार में हुई भर्तियों को लेकर वसुंधरा राजे पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2016 में जब यह भर्ती हुई थी तब आरपीएससी का चेयरमैन आरएसएस के श्याम प्रसाद अग्रवाल थे। किसान वर्ग को टारगेट कर रही है भाजपा |
रियल एस्टेट, खनन, पॉवर सेक्टर, एफएमसीजी और बड़े मॉल्स जांच के दायरे में Thursday 22 July 2021 12:29 PM UTC+00 भोपाल। रियल एस्टेट, खनन, एफएमसीजी, पॉवर सेक्टर, कई बड़े मॉल्स, शैक्षणिक संस्थान, इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य बिजनेस से जुड़े सुधीर अग्रवाल एवं परिवार से जुड़े देशभर में 35 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। ![]() अग्रवाल परिवार दैनिक भास्कर के रूप में मीडिया क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। इस समूह का व्यापारिक कारोबार देश के कई हिस्सो में फैला हुआ है। मीडिया हाउस तो उसके व्यापारिक कारोबार का बहुत छोटा हिस्सा है। ![]() समूह ने कई और बिजनेस में पैर फैला रखा है। मुख्य तौर पर यहीं मोटे टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है। यही वजह मानी जा रही है आयकर विभाग ने इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई की है। इन सभी बिजनेस में कई जगह टैक्स चोरी, फेमा और मनी लॉड्रिंग उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है। ![]() आयकर विभाग के अधिकारी भी कह रहे हैं कि यह कार्रवाई मीडिया हाउस पर नहीं, बल्कि समूह के व्यापारिक ठिकानों पर है। इसी कारण जांच एजेंसियों ने समूह के 35 से ज्यादा व्यापारिक ठिकानों पर छापे मारे हैं। ![]() आपको बता दें कि समूह का भोपाल में डीबी मॉल है तो छत्तीसगढ़ में बिजली उत्पादन प्लांट और कोयला व अन्य खानें हैं। इसके अलावा नमक के अलावा एफएमसीजी के कई प्रोडेक्ट का व्यापार भी कर रहे हैं। भोपाल में ही शिक्षण संस्थान चला रहे हैं। ![]() पॉवर सेक्टर में तो कई राज्यों को बिजली सप्लाई कर रहा है और सरकारें भी महंगे दाम पर बिजली खरीद रही हैं। यह भी कारण है कि डिलीजेंट पॉवर (डीबी पॉवर) के ठिकानें भी इस छापेमारी में शामिल हैं। |
जेडीए नदी पर बनाएगा चारों पुलिया, जल्द शुरू होगा काम Thursday 22 July 2021 12:44 PM UTC+00 जयपुर. दो वर्ष पहले बारिश में बहीं चार पुलियाओं को बनाने का काम जेडीए जल्द शुरू होगा। इन पुलियाओं के निर्माण से उन हजारों लोगों को राहत मिलेगी जिनको आने जाने के लिए नदीं में उतरना पड़ता था। बरसात के दिनों में तो हादसे का भी डर बना रहता था। जेडीए अधिकारियों की मानें तो विधानी और रलावता की पुलिया का कार्यादेश जारी कर दिया गया है। इनके निर्माण में जेडीए 9.73 करोड़ रुपए खर्च करेगा। अगले सप्ताह में का म शुरू होने की संभावना है। वहीं, शेष रहीं गोनेर और बरखेड़ा की पुलियाओं का कार्यादेश भी जारी किया जाएगा। गोनेर की पुलिया की लम्बाई 100 मीटर के आस-पास है। पत्रिका ने बताई थी लोगों की समस्या वर्जन... |
पनामा लीक्स में भी अग्रवाल परिवार शामिल Thursday 22 July 2021 12:45 PM UTC+00 भोपाल। दुनियाभर में तहलका मचाने वाले पनामा लीक्स में भी भास्कर समूह का नाम जुड़ा हुआ है। इनमें नीतिका अग्रवाल भास्कर समूह में निदेशक हैं, जो पवन अग्रवाल की पत्नी हैं। ![]() खोजी पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय गठबंधन इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट (आईसीआईजे) ने अपनी वेबसाइट पर टैक्स हैवन देशों में पैसा रखने वालों की जो जानकारी साझा की थी। ![]() पनामा पेपर पनामा स्थित मोसेक फॉन्सेका नामक विधि फर्म के वो दस्तावेज हैं जो निवेशकों को कर बचाने, काले पैसे को सफेद करने और अन्य कामों से जुड़े होते हैं। ![]() डीबी कॉर्प में नीतिका की हिस्सेदारी 1.90 फीसदी है। जबकि इसी कंपनी में उनके पति पवन अग्रवाल 10.12 फीसदी, ससुर रमेश चंद्र अग्रवाल 17.46 फीसदी, जेठ सुधीर अग्रवाल और गिरीश अग्रवाल भी निवेशक हैं। ![]() नीतिका ने अपने घर अरेरा कालोनी का जो पता (ई-1/79) दिया है, इस पर पवन अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल, नमिता अग्रवाल के भी वोटर कार्ड बने हैं। डीबी कॉर्प दैनिक भास्कर अखबार की प्रकाशक कंपनी है। |
पेगासस जासूसी मामलाः राजभवन घेराव के लिए कूच कर रहे कांग्रेसियों की पुलिस से धक्का-मुक्की, करना पड़ा बल प्रयोग Thursday 22 July 2021 12:55 PM UTC+00 जयपुर। पेगासस जासूसी मामले में देश में हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष इस मामले में केंद्र सरकार को चौतरफा कह रहा है, देश भर में गुरुवार को कांग्रेस की ओर से राजभवन का संकेत घेराव कर न्यायिक जांच की मांग की गई। राजधानी जयपुर में भी प्रदेश कांग्रेस की ओर से सिविल लाइन फाटक पर प्रदर्शन कर राजभवन घेराव का प्रयास किया गया। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में राजभवन की ओर कूच कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने सिविल लाइंस फाटक पर आगे बढ़ने से रोका तो कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान पीसीसी गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं लेकिन आज देश की अस्मिता पर खतरा है ना किसान की सुनी जा रही है और ना ही आम आदमी की। उन्होंने कहा कि जासूसी प्रकरण की जांच हर हाल में होनी चाहिए। डोटासरा जासूसी प्रकरण की निष्पक्ष जांच होने और दूध का दूध पानी होने तक कांग्रेस का ही संघर्ष जारी रहेगा।
मोदी सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर कांग्रेस नेताओं को रडार पर लिया गया है। इस मामले में गृह मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए साथ ही सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पीएम मोदी को जांच के दायरे में रखकर जांच की जानी चाहिए, ताकि देश को पता चल सके कि क्या किया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने ऑक्सीजन के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
|
घोघरा के बयान पर बोले कटारिया, गली का बच्चा भी ऐसा नहीं बोलेगा Thursday 22 July 2021 01:11 PM UTC+00 जयपुर। पेगेसस जासूसी मामले में राजभवन के घेराव के दौरान कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने राज्यपाल कलराज मिश्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया है। इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पलटवार किया और कहा कि इस मामले में कांग्रेस को ही प्रसंज्ञान लेना चाहिए। यह शब्द बोलने के योग्य है या नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे घोघरा की बुद्धि पर ही तरस आता है। मैं सोचता हूं कि गली का बच्चा भी गणेश घोघरा जैसा नहीं बोलेगा। कटारिया ने राजभवन घेराव पर भी सरकार पर हमला बोला और कहा कि जब राजस्थान के मुख्यमंत्री पिछली बार घोषणा कर चुके हैं कि लॉ एंड आॅर्डर बिगड़ेगा तो मेरी जिम्मेदारी नहीं होगी। फिर तो भगवान ही जिम्मेदार होगा। कटारिया ने केंद्रीय सुरक्षा बल लगाने के प्रश्न पर कहा कि यह राज्यपाल पर छोड़ना चाहिए। राजस्थान के इतिहास का पहला उदाहरण उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि पीसीसी उपाध्यक्ष गोविन्द मेघवाल और युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा ने राज्यपाल के लिए एजेंट जैसे घृणित शब्द का प्रयोग करके लोकतांत्रिक परम्पराओं एवं संविधान का अपमान किया है। राजस्थान के इतिहास में पहला उदाहरण है जब संवैधानिक प्रमुख के भवन का घेराव और असंसदीय व अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। यह राजस्थान की सुस्थापित राजनीतिक संस्कृति पर कालिख पोतने के समान है। घोघरा का इस तरह बोलना कांग्रेस की निकृष्ट राजनीतिक संस्कृति की परिचायक है। सरकार के मंत्रियों ने राजभवन का घेराव करके संवैधानिक परम्पराओं के साथ काविड प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया है। |
प्रदेश में एक मरीज की मौत, एक्टिव केस भी नहीं हुए कम- Rajasthan Corona Update Thursday 22 July 2021 01:45 PM UTC+00 Rajasthan Corona Update प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के आंकड़ों में फिर स्थिरता देखी जा रही है, वहीं गुरुवार को एक्टिव केस भी स्थिर दिखे। कम होने की बजाय इनमें कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को जहां प्रदेश में 358 एक्टिव केस रह गए थे, वहीं गुरुवार को यह 360 दर्ज किए गए। एक्टिव केस में कमी से ही संक्रमण की तीव्रता को कम आंका जाता है। लेकिन यह स्थिर रहते हैं या इनमें बढ़ोतरी होती है तो यह संक्रमण को बढ़ावा देते हैं। वहीं प्रदेश में इस दिन 25 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं। संक्रमण के जिलों की संख्या जहां हर दिन 10 के करीब रही है, गुरुवार को यह भी बढ़ी। प्रदेश के 13 जिलों से नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले हैं और उदयपुर जिले में एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। यहां मिले संक्रमित जिले के 5 क्षेत्रों में मिले नए मरीज |
कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का काउंटडाउन शुरू, 28 से 30 जुलाई के बीच पहली सूची Thursday 22 July 2021 02:12 PM UTC+00 फिरोज सैफी/जयपुर। प्रदेश कांग्रेस मैं संगठन विस्तार की चल रही कवायद के बीच कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का काउंट-डाउन शुरू हो चुका है। 28 से 30 जुलाई के बीच कांग्रेस जिलाअध्यक्षों की पहली सूची आने के संकेत पार्टी के शीर्ष नेताओं ने दिए हैं। बताया जाता है कि 28 से 30 जुलाई के बीच कांग्रेस जिला अध्यक्षों की पहली सूची सामने आ सकती है, जिसमें जिलाध्यक्षों के लिए 15 से 20 नाम बताए जा रहे हैं। विश्वस्त सूत्रों की माने तो कांग्रेस जिलाध्यक्षों की पहली सूची बनकर तैयार है और इसे मंजूरी के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल को भेजा गया है। वेणुगोपाल की मंजूरी के बाद ही जिलाध्यक्षों की पहली सूची जारी होगी। जिन नामों पर विवाद नहीं, उनकी सूची पहले जयपुर पर फंसा पेंच माकन ने मांगा था तीन-तीन नामों का पैनल जिलाध्यक्षों के साथ पीसीसी पदाधिकारियों की भी घोषणा जिलाध्यक्षों के लिए बड़े नेताओं ने लगाया था जोर |
CM ने लिखा PM को पत्र, कहा-आम आदमी महंगाई से त्रस्त, रसोई गैस व पेट्रोल-डीजल की दरें घटाएं Thursday 22 July 2021 02:31 PM UTC+00 जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रसोई गैस और पेट्रोल एवं डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों को लेकर चिंता जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इनकी दरें घटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस तथा पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते आर्थिक भार से आम जनता में असंतोष है। आम आदमी के लिए घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। परिवहन लागत में वृद्धि से माल एवं सेवाओं की लागत भी बढ़ गई है। खुदरा महंगाई दर पिछले कुछ समय में 6 फीसदी से अधिक है, जिसकी मुख्य वजह पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें हैं। इनकी बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण करने के लिए केंद्र सरकार उचित उपाए करे। कोविड के कारण पहले से ही लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इन्हें राहत देने का प्रयास करें। गहलोत ने महंगाई घटाने को लेकर प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि सब्सिडी को समाप्त करने से घरेलू रसोई गैस की कीमतों में जो बढ़ोतरी हुई है, वह उपभोक्ताओं के लिए असहनीय है। लोगों के लिए गैस सिलेण्डर रिफिल करवाना बूते से बाहर होता जा रहा है। बीपीएल परिवारों को स्वच्छ ईंधन मुहैया कराने के लिए केंद्र ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुरू की थी, लेकिन रसोई गैस के दाम बढऩे के कारण यह योजना गरीब परिवारों को राहत देने में विफल साबित हो रही है। वे सिलेण्डर के दाम चुकाने में असमर्थ हो गए हैं और इस कारण सिलेण्डर रिफिल कराने वाले उपभोक्ताओं में कमी आ रही है। गहलोत ने कहा कि जनवरी 2013 में पेट्रोल की कीमत 70 रुपए 81 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत 49 रुपए 33 पैसे प्रति लीटर थी, जो वर्तमान में क्रमश: 108 रुपए 21 पैसे प्रति लीटर तथा 99 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। |
गहलोत का पीएम मोदी को पत्र, पेट्रोल-डीजल की कीमतें कर करे सरकार Thursday 22 July 2021 02:37 PM UTC+00 जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार हो रही वृद्धि और रसोई गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी समाप्त करने पर चिंता जताई है। सीएम ने महंगाई से परेशान आमजन को तत्काल राहत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। गहलोत ने लिखा है कि देश के बीपीएल परिवारों को स्वच्छ ईंधन मुहैया कराने के लिए केंद्र ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुरू की थी, लेकिन रसोई गैस के दाम बढ़ने के कारण यह योजना गरीब परिवारों को राहत देने में विफल साबित हो रही है। कोविड के कारण आजीविका के संकट से जूझ रहे गरीब लोग रसोई गैस पर सब्सिडी बंद होने के कारण सिलेंडर के दाम चुकाने में असमर्थ हो गए हैं। इसके चलते सिलेंडर रिफिल कराने वाले उपभोक्ताओं के प्रतिशत में निरंतर कमी आ रही है, जो चिंता का विषय है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 के जनवरी माह में घरेलू गैस के एक सिलेंडर की कीमत 865 रूपए थी, जिस पर 477 रूपए की सब्सिडी मिल रही थी। उस समय एक गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ता को मात्र 388 रूपए ही खर्च करने होते थे। बीते 18 माह से उपभोक्ताओं को सब्सिडी नहीं दी जा रही है। मजबूरन गरीब एवं मध्यम-वर्गीय परिवारों की महिलाएं खाना पकाने के लिए लकड़ी और अन्य परम्परागत ईंधन का उपयोग कर रही है। इससे उनके स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
|
रामनगरिया रोड पर सात दिन में उधड़ गई नई सड़क Thursday 22 July 2021 02:53 PM UTC+00 जयपुर। सुगम राह बनाने के लिए जेडीए की बनाई सड़कों में से सात दिन में ही भ्रष्टाचार की परते उधड़कर सामने आने लगी हैं। घटिया निर्माण की ताजा बानगी जगतपुरा के रामनगरिया रोड पर देखने की मिली हैं। यहां जेडीए के अधिकारियों के देखरेख में सात दिन पहले डामर की नई सड़क बनाई गई। अधिकारियों की लापरवाही व अनदेखी के चलते ठेकेदार ने मापदंडों व गुणवत्ता को ताक पर रखकर घटिया निर्माण सामग्री से सड़क बना दी। एक सप्ताह में ही सड़क से रोड़ी निकलकर गड्ढों में तब्दील होने लग गई है। घटिया निर्माण को लेकर स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है। आलम यह है कि मात्र सात दिन में ही यह सड़क जगह-जगह से उखडऩे लगी है। इसके साथ ही, ठेकेदार की ओर से इसमें इस्तेमाल की गई घटिया निर्माण सामग्री भी नजर आने लगी है। एक सप्ताह में ही सड़क से रोड़ी निकलकर गड्ढों में तब्दील होने लग गई है। घटिया निर्माण को लेकर स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश है। |
एस्ट्रो टॉक : पति-पत्नी के रिश्तों में दरार डालते हैं ये ग्रह Thursday 22 July 2021 03:06 PM UTC+00 | Tags: health ज्योतिष के अनुसार मंगल के कारण ही इंसान को गुस्सा अधिक आता है। यही कारण है कि मांगलिक की शादी मांगलिक से करते हैं तब ही दोनों शांत रहते हैं। अगर किसी के लग्नभाव में मंगल या फिर चंद्रमा और मंगल एक साथ है तो ऐसे व्यक्ति को गुस्से पर नियंत्रण नहीं रहता है। वह व्यक्ति हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा भी हो सकता है। वह महिला या पुरुष कोई भी हो सकता है। इस गुस्से से भी व्यक्ति के रिश्ते में दरार आने लगती है। https://www.sundeepkochar.com/ Tags:
|
अपराध, भ्रष्टाचार, बिगड़ी कानून व्यवस्था पर राजस्थान की जनता मुख्यमंत्री निवास घेर सकती है - पूनियां Thursday 22 July 2021 03:09 PM UTC+00 जयपुर। कांग्रेस के राजभवन घेराव, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व राज्यपाल के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि देश में 70 सालों से लूट-झूठ का खेल करने वाली कांग्रेस किसी बेबुनियाद मुद्दे पर जब इस तरीके के बात करती है तो उसके पीछे कोई ना कोई गुमराह करने वाली साजिश नजर आती है। राजस्थान में बहुत सारे मुद्दे व मसले हैं जिन पर राजस्थान की जनता कभी भी मुख्यमंत्री निवास घेर सकती है। अपराध, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, सम्पूर्ण किसान कर्जमाफी ऐसे तमाम मुद्दे हैं जिन पर राजस्थान की जनता सिर्फ कोरोना के कारण संयमित बैठी है, वरना कभी भी सड़कों पर आ सकती है। घोघरा की भाषा कांग्रेस की परंपरागत शैली पूनियां ने कहा कि यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा ने जो अमर्यादित भाषा इस्तेमाल की है, यह कांग्रेस की परंपरागत भाषा है। ये अपने आपको संवैधानिक संस्थाओं से ऊपर मानते हैं। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व राज्यपाल के खिलाफ जो टिप्पणी की है, वह बेहद निंदनीय, अमर्यादित व अलोकतांत्रिक है। इससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी जब देश के नक्शे से सिमटनी शुरू हुई, इनके सभी बयानों को जोड़कर देखेंगे तो यह कांग्रेस के नेताओं की मानसिकता से सीधे-सीधे जुड़ा हुआ है। |
पांच जिलों में भारी बरसात का यलो अलर्ट Thursday 22 July 2021 03:24 PM UTC+00
|
एक दिन में 3,52,462 को लगी कोरोना टीके की डोज - Corona Vaccination Thursday 22 July 2021 03:29 PM UTC+00 Jaipur प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) जारी है। मंगलवार को प्रदेश को साढ़े आठ लाख वैक्सीन (Vaccine) की डोज मिली थी। बुधवार को इसके वितरण के बाद गुरुवार को प्रदेश में वैक्सीनेशन सुचारू हुआ। इस दिन प्रदेशभर के केंद्रों पर भीड़ दिखाई दी। शाम तक प्रदेश के 3 लाख 52 हजार 462 लाभार्थियों का टीकाकरण (Corona Vaccination) किया गया। इनमें से 175768 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तो 176694 को दूसरी डोज दी गई। अब तक कुल 2,37,21,027 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 60,89,743 लोगों को ही दूसरी डोज मिल पाई है। टीकों की लगातार किल्लत के कारण दो डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या तुलनात्मक रूप से अभी काफी कम है। पहली और दूसरी डोज के लाभार्थियों की बात करें तो इनकी कुल संख्या 29810770 है। युवाओं को मिली इतनी डोज |
ग्रीन कॉरिडोर के लिए पौधरोपण अभियान शुरू Thursday 22 July 2021 03:39 PM UTC+00 Jaipur भारत विकास परिषद सांगानेर प्रताप नगर, सेक्टर 10 विकास समिति, सिटी फ्रेंड्स ऑर्गनाइजेशन की ओर से गुरुवार को पौधरोपण (Plantation) किया गया। कुंभा मार्ग से लेकर आरयूएचएस सड़क मार्ग पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस वे की तर्ज पर ग्रीन कॉरिडोर विकसित करने के लिए यह अभियान (Plantation campaign) शुरू किया गया। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी के मुख्य आतिथ्य और राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के पूर्व चेयरमैन ए पी श्रीमाली की अध्यक्षता में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर 500 से ज्यादा विभिन्न किस्म के छायादार पौधे लगाए गए। पौधों को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए डीपी अग्रवाल बापूजी ने समयबद्ध रूप से पानी की आपूर्ति की जिम्मेदारी ली। यहां आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह, स्टेट कैंसर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा, शराबबंदी आंदोलन की अध्यक्ष पूजा छाबड़ा, भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव आरएस त्यागी, शाखा सचिव सचिव दिनेश कुमार गुप्ता, वित्त सचिव मोहनलाल गर्ग, सीए अनूप भाटिया, नीतू गुप्ता, क्वींस एकेडमी के निदेशक हरि सिंह चौधरी मौजूद रहे। |
छात्रों के जीवन में सचमुच 'रोशनी' ले आए ये शिक्षक Thursday 22 July 2021 03:44 PM UTC+00 शिक्षक ही हैं, जो छात्रों के जीवन से अंधकार दूर कर उसे रोशनी से भर देते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण प्रस्तुत किया है केरल के शिक्षकों ने। वडकारा के पास स्थित कीजल के यूपी स्कूल के शिक्षकों में से एक के. श्रीजन ने बताया कि वह यह जानकर चौंक गए थे कि उनकी प्राथमिक कक्षा के एक छात्र के घर में बिजली का कनेक्शन नहीं था। घर अब भी निर्माणाधीन था, जिसकी वायरिंग पूरी नहीं हुई थी। इसके बाद शिक्षकों ने सभी छात्रों के घरों का दौरा करने का विचार किया, ताकि यह देखा जा सके कि हर बच्चा ऑनलाइन क्लास ले पा रहा है या नहीं। इस दौरान शिक्षक यह देखकर दंग रह गए कि कई बच्चों के पास बिजली कनेक्शन नहीं है तो कुछ के पास वायङ्क्षरग करवाने के पैसे नहीं हैं। खुद ही जुट गए काम में: श्रीजन शिक्षक बनने से पहले वायरिंग का कोर्स कर चुके हैं। उन्होंने घरों की वायरिंग को पूरा करने का जिम्मा खुद पर लिया। उनके साथ रमेशन, अर्जन पीएस, फहाद के, जीजेश और फैजल एम शिक्षकों ने भी मिलकर वायरिंग और फिटिंग करने के साथ ही घर के लंबित कार्यों को भी पूरा करने में मदद की। खिल उठे बच्चों के चेहरे विद्युत विभाग ने भी की मदद |
अभिभावकों के लिए आई खुशखबरी, प्रदेश में दो अगस्त से खुलेंगे स्कूल Thursday 22 July 2021 03:47 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश में कोरोना संकमण का असर कम होने के साथ ही अब स्कूलों को खोलने पर सहमति बन गई है। दो अगस्त से स्कूल खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में उनके निवास पर गुरुवार शाम को हुई राज्य मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला किया गया। इसके बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्कूल खोलने की तारीख का एलान किया। बैठक में विद्यालयों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं को शिक्षण कार्य के लिए खोलने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय जानी। अन्य राज्यों में दूसरी लहर के बाद शिक्षण संस्थाओं के खुलने की स्थिति पर भी इस दौरान चर्चा की गई। मंत्रिपरिषद में सैद्धांतिक रूप से यह सहमति बनी कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना तथा समस्त सावधानियों को बरतते हुए शिक्षण संस्थाओं को खोला जाना उचित होगा। इस संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) पृथक से जारी की जाएगी। बैठक में अन्य शिक्षण संस्थानों को खोलने पर भी सहमति जताई है। कम्प्यूटर अनुदेशकों की नियमित भर्ती होगी मंत्रिपरिषद ने निर्णय किया कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ने के लिए बजट घोषणा के क्रम में सृजित कम्प्यूटर अनुदेशकों के नए कैडर के लिए अब नियमित भर्ती की जाएगी। मंत्रिपरिषद ने भारत सरकार द्वारा घोषित एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड योजना के राज्य में क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस विषय में संबंधित विभाग को दिशा-निर्देशों के निर्धारण के लिए निर्देशित किया गया। राजस्थान जन आधार प्राधिकरण नियम-2021 का अनुमोदन इससे पहले मंत्रिमंडल ने राजस्थान जन आधार प्राधिकरण नियम-2021 का अनुमोदन किया। इस स्वतंत्र प्राधिकरण के माध्यम से राजस्थान जन आधार योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। साथ ही ई-मित्र परियोजना को भी इस प्राधिकरण के अधीन लाया जा सकेगा। बैठक में राजस्थान पर्यटन व्यवसाय (फेसिलिटेशन एण्ड रेगुलेशन) अधिनियम-2010 में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। संशोधन से इस अधिनियम में विहित अपराधों को संज्ञेय एवं दंडनीय अपराध के रूप में विहित किया जा सकेगा। इस संशोधन प्रस्ताव को विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा। राजस्थान कम्प्यूटर एवं अधीनस्थ सेवा नियम-1992 में संशोधन को मंजूरी मंत्रिमण्डल ने राजस्थान कम्प्यूटर एवं अधीनस्थ सेवा नियम-1992 में संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इस संशोधन से सूचना सहायक के पद पर सीधी भर्ती द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के कार्यग्रहण नहीं करने के कारण रिक्त रहे पदों पर आरक्षित सूची से अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा सकेगी। राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम-1965 में संशोधन को मंजूरी मंत्रिमण्डल ने ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट पद की शैक्षणिक योग्यता में परिवर्तन के लिए राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम-1965 में संशोधन को मंजूरी दी है। मंत्रिमण्डल के इस निर्णय से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरा जा सकेगा। |
22 फ्लैट खरीदने के लिए 326 लोगों ने लगाई बोली Thursday 22 July 2021 03:54 PM UTC+00 जयपुर. राजस्थान आवासन मंडल ने बुधवार नीलामी उत्सव में इस बार प्रदेश भर में 315 सम्पतियों को बेचा। इस दौरान मंडल को 55.11 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। मानसरोवर के द्वारका अपार्टमेंट में एक ही दिन में बिके सभी 22 फ्लैट किए गए। इनसे 9.73 करोड़ रुपए का राजस्व मिला। 326 लोगों ने इन 22 फ्लैट को खरीदने में रुचि दिखाई। इसके अलावा पांच प्रीमियम सम्पतियों के विक्रय से 2.17 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि जयपुर में 245 आवास बिके। इनसे 41 करोड रूपये का राजस्व मिला। —वहीं, इंदिरा गांधी नगर में 33 फ्लैट बिके। इससे मण्डल को 6.32 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
|
जयपुर सहित कई जगहों पर बारिश, अलवर के हुसैपुर का बांध टूटा, खेतों में पानी भरा Thursday 22 July 2021 04:06 PM UTC+00 जयपुर। राजधानी जयपुर सहित कई जगहों पर हल्की बरसात हुई। टोंक में 4.5 मिमी, चित्तौड़ में 1.0 मिमी और जयपुर में 1.4 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। बरसात में कमी होने के बाद राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है लेकिन गर्मी अभी जोर नहीं दिखा रही है। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बीकानेर का 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई भागों में भारी बरसात होने की संभावना जताई है। हुसैपुर का बांध टूटा, खेतों में पानी भरा बूंदी में बरसे बादल |
परिषद कार्यकर्ताओं ने किया शिक्षामंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन Thursday 22 July 2021 04:30 PM UTC+00
|
ट्रेफिक के नियमों का पालन कर अपने साथ दूसरों की भी बचाते है जान- एडि.कमिश्नर राहुल प्रकाश Thursday 22 July 2021 04:43 PM UTC+00 एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने कहा कि ट्रेफिक के नियमों का पालन कर ना केवल हम अपनी जान बचाते है, बल्कि दूसरों की जान भी बचाते हैं। जीवन अमूल्य है, ट्रेफिक के नियमों का सीधा असर हमारी जान पर पड़ता हैं। राहुल प्रकाश रोड नम्बर 14 पर दुर्घटना मुक्त आदर्श चौराहा, ट्रेफिक वार्डन और पुलिस मित्र योजना के साथ ही महिला यातायातकर्मी विश्राम कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यहां हरा भर एकदम पार्क जैसा स्थान तैयार हो गया हैं। महिला पुलिसकर्मी भी विश्राम कर सकती हैं। उन्होंने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, ट्रेफिक वार्डन और यातायात पुलिसकर्मियों के सहयोग की भी तारीफ की। धूप में खड़े रहते थे पुलिसकर्मी महिला पुलिसकर्मी भी कर रही है नाकाबंदी |
अस्पताल में भर्ती मकान मालिक के मोबाइल से ठगी, 9 लाख रुपए निकाले Thursday 22 July 2021 05:24 PM UTC+00 नाहरगढ़ थाना पुलिस ने मोबाइल से साइबर ठगी करने के मामले में पुलिस की रिमांड पर चल रहे आरोपी विकास जागिड़ से पुलिस ने 7 लाख दस हजार रुपए बरामद कर लिए। |
कोडिंग की मदद से बेटे ने बनाया पिता के लिए सिंचाई में उपयोगी ऐप Thursday 22 July 2021 05:31 PM UTC+00
|
पति से प्रताड़ित महिला को कश्मीर ले जाकर बलात्कार, दो भाई गिरफ्तार Thursday 22 July 2021 05:34 PM UTC+00 प्रताप नगर थाना पुलिस ने पति से प्रताड़ित तथा आर्थिक रुप से परेशान महिला को दिल्ली में रोजगार दिलवाने के बहाने कश्मीर ले जाकर जबरन धर्म परिवतर्न कर डरा धमकाकर बलात्कार करने वाले आरोपी और गलत काम में उसका साथ देने वाले सगे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शाहिद बच्चे को जान से मारने और अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर बलात्कार करता था। जबरन संबंध बनाने से पीड़िता के एक पुत्री भी हुई हैं। आरोपी पीड़िता के धार्मिक विश्वासों को ठेस पहुंचाने का काम करता था। पीड़िता की मजबूरी का उठाया फायदा- |
शादी की हर रस्म में दिखेंगी अलग Thursday 22 July 2021 05:51 PM UTC+00 शादी की हर रस्म के लिए अलग-अलग खूबसूरत लिबास के साथ ही मेकअप भी अलग होना चाहिए। इसमें भी हेयर स्टाइल का खासतौर पर ध्यान रखें। जानते हैं स्टाइलिश हेयर एक्सेसरीज के बारे में- साइड हेयर पिन पर्ल एक्सेसरीज फ्लोवर हेयर पिन ट्रेडिशनल पिन कुंदन पिन |
जब खरीदना किचन के लिए फर्नीचर Thursday 22 July 2021 06:04 PM UTC+00 किचन घर का सबसे महत्त्वपूर्ण पार्ट है। किचन की डिजाइनिंग के दौरान सावधानी के साथ सभी चीजों को व्यवस्थित करने पर भी ध्यान देना जरूरी है। इसलिए फर्नीचर के सही चुनाव से किचन को इनोवेटिव बना सकते हैं। जानते हैं टिप्स - टू-वन फर्नीचर लाइटिंग व्यवस्थित रहेगा किचन कैबिनेट आकर्षक पेंट्री |
भाजपा ने की सीबीआई से जांच की मांग, शिक्षा मंत्री को हटाए सरकार Thursday 22 July 2021 06:12 PM UTC+00 जयपुर। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के सभी रिश्तेदारों को आरएएस इंटरव्यू में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने के मामले में भाजपा जयपुर शहर सभी 33 मण्डलों में पुतला दहन करेगी। शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि जयपुर समेत राजस्थान की जनता के समक्ष सच्चाई लाने के लिए संघर्ष करेगा। उनका कहना है कि प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि आरएएस परीक्षा में भ्रष्टाचार कर चुनिन्दा लोगों को फायदा पहुंचाया गया है। इससे मेहनत करने वाले विद्यार्थियों की अरमान पर पानी फिर गया। इस परीक्षा परिणाम की सीबीआई से जांच की मांग की है। |
बिजली इंजीनियरों की विवादित तबादला सूची फिर जारी, सियासी दखल के बीच इस बार एमडी की चली Thursday 22 July 2021 06:19 PM UTC+00 जयपुर। जयपुर डिस्कॉम में 12 अधीक्षण अभियंताओं की संशोधित ताबदला सूची आखिर 26 दिन बाद गुरुवार को जारी कर दी गई। बड़े विवाद के बाद जारी सूची में ज्यादातर नाम डिस्कॉम प्रबंध निदेशक की ओर से फाइनल किए हुए हैं, जो उन्होंने 25 जून को जारी की थी लेकिन सियासी दखल के कारण सूची निरस्त कर दी गई थी। हालांकि, दौसा में सियासी दखल हावी रहा। यहां अब रामहेत मीणा को अधीक्षण अभियंता की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि करौली में सीट खाली छोड़ दी गई। जबकि सबसे ज्यादा करौली को लेकर विवाद हुआ था। मुख्य रूप से दोनों जगह विधायकों की भारी नाराजगी के कारण सूची निरस्त करने का मामला गरमाया था। कौन-कहां गया |
मंत्री धारीवाल तय करेंगे महापौर शील धाभाई का भविष्य Thursday 22 July 2021 06:25 PM UTC+00 जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई का कार्यकाल आगे बढ़ेगा या नहीं, इसका फैसला स्वायत्त शासन मंत्री करेंगे। स्वायत्त शासन विभाग ने धाभाई के कार्यकाल को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के पास भेजा जाएगा। धारीवाल तय करेंगे कि धाभाई का कार्यकाल बढ़ेगा या फिर किसी और पार्षद को कार्यवाहक महापौर की जिम्मेदारी दी जाए। विभाग ने निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव से इसकी जानकारी मांगी थी। नगरपालिका अधिनियम के तहत कार्यवाहक महापौर का शुरुआती कार्यकाल 60 दिन का होता है, जो पांच अगस्त को पूरा हो रहा है। इससे करीब सप्ताहभर पहले ही यह तय हो जाएगा एक्सटेंशन होगा या फिर नया दूसरा सदस्य महापौर की जिम्मेदारी संभालेगा। राज्य सरकार ने 7 जून को कार्यवाहक महापौर के आदेश जारी किए थे। धाभाई की केवल भाजपा विधायकों से नजदीकी सरकार की नजर यह है नगरपालिका एक्ट यह हुआ था ममला |
राजस्थान में टॉप 5 ट्विटर ट्रेंड में 'शिक्षामंत्री इस्तीफा दो' Thursday 22 July 2021 06:29 PM UTC+00
|
टीचिंग में अहम हैं ये स्किल्स Thursday 22 July 2021 06:32 PM UTC+00 टीचिंग की फील्ड में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो 12 वीं एवं ग्रेजुऐशन के बाद इस फील्ड से जुड़े कोर्स कर सकते हैं। इस फील्ड में सफल होने के लिए प्रोफेशनल स्किल के साथ ही सॉफ्ट स्किल भी बहुत महत्त्वपूर्ण है। कम्युनिकेशन स्किल लीडरशिप स्किल टीमवर्क स्किल समस्याओं का तुरंत करें समाधान |
टीचिंग में अहम हैं ये स्किल्स Thursday 22 July 2021 06:40 PM UTC+00 टीचिंग की फील्ड में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो 12 वीं एवं ग्रेजुऐशन के बाद इस फील्ड से जुड़े कोर्स कर सकते हैं। इस फील्ड में सफल होने के लिए प्रोफेशनल स्किल के साथ ही सॉफ्ट स्किल भी बहुत महत्त्वपूर्ण है। कम्युनिकेशन स्किल लीडरशिप स्किल टीमवर्क स्किल समस्याओं का तुरंत करें समाधान |
111 वेटरनरी सब सेंटर्स बने वेटरनरी हॉस्पिटल Thursday 22 July 2021 06:55 PM UTC+00
|
हार्मोन्स बदलाव से पुरुषों में गाइनेकोमेस्टिया की समस्या Thursday 22 July 2021 06:59 PM UTC+00 जयपुर| हार्मोन्स हमारे शरीर की बनावट सहित कई जगहों पर काफी महत्वपूर्ण कारक होते हैं। कई बार हार्मोन्स के अधिक या कम सक्रिय होने के कारण व्यक्ति में कुछ ऐसे बदलाव हो जाते हैं, जिसके कारण पीडि़त व्यक्ति न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी प्रभावित हो जाता है। ऐसी ही एक समस्या है गाइनेकोमेस्टिया, जिसमें पुरुषों में ब्रेस्ट विकसित हो जाते हैं और इससे पुरुष में गंभीर मनोवैज्ञानिक समस्याएं होने लगती हैं। हालांकि इस समस्या को कॉस्मेटिक सर्जरी से बिल्कुल ठीक किया जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार गाइनेकोमेस्टिया की समस्या पुरुषों में होने वाली हार्मोन्स की गड़बड़ी से होता है। इससे पुरुषों के स्तनों में बढ़ोतरी हो जाती है। प्लास्टिक सर्जन डॉ. सुनीश गोयल ने बताया कि आमतौर पर यह समस्या तब होती है जब बच्चे युवावस्था में आते हैं। हालांकि यह कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन इस स्थिति से उबरना मुश्किल होता है। कास्मेटिक सर्जरी से सफल उपचार गाइनेकोमेस्टिया होने पर व्यक्ति को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। इसे कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए जड़ से ठीक किया जा सकता है। ऑपरेशन का प्रकार गाइनेकोमेस्टिया की स्थिति पर तय किया जाता है। सामान्यतया लिपोसक्शन से बढ़ी हुई चर्बी को निकाल ली जाती है और एंडोस्कोपी की सहायता से छोटा चीरा लगाकर प्रभावित जगह बढ़े ग्लैंड्यूलर टिश्यु छांट दिए जाते हैं। पहले पारंपरिक सर्जरी में मरीज को 7-8 सेमी लंबा चीरा लगाकर सर्जरी की जाती थी, जिसमें अधिक रक्तस्त्राव, कम सफलता दर, वापस से उभार विकसित होने, सर्जरी से अधिक दर्द जैसी कई सीमितताएं थीं। लेकिन अब यह मिनिमल इनवेसिव सर्जरी से की जाने लगी है, जिसमें एक सेमी से भी कम चीरा लगाकर सर्जरी की जाती है और मरीज के सर्जरी वाली जगह न के बराबर निशान रहता है। सर्जरी के बाद मांसपेशियों की शेप अच्छी आती है और स्किन की टोनिंग भी कहीं बेहतर होती है। मिनिमल इनवेसिव सर्जरी से मरीज जल्दी रिकवर हो जाता है। |
स्नातक अंतिम वर्ष के प्रवेश पत्र जारी Thursday 22 July 2021 07:14 PM UTC+00
जेडीए की ओर से झोटवाड़ा आरओबी के निर्माण से प्रभावितों के पुनर्वास के लिए व्यावसायिक भूमि का आवंटन 30 जुलाई को लॉटरी से किया जाएगा। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि झोटवाड़ा आरओबी के निर्माण से प्रभावित भूमि के हितधारियों के पुर्नवास के लिए व्यवसायिक भूमि का आंवटन लॉटरी से 30 जुलाई को किया जाएगा। पहले यह लॉटरी 23 जुलाई को निकाली जानी थी। |
बनाया इन-हाउस कैप्टिव ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट Thursday 22 July 2021 07:19 PM UTC+00
|
राजनीति में भी तय होनी चाहिए रिटायरमेंट की उम्र: राजकुमार रोत Thursday 22 July 2021 07:25 PM UTC+00
ऑनलाइन संवाद में विधायक ने बच्चों को बताया कि उनकी भारतीय ट्राइबल पार्टी इन दिनों काफी लगन से क्षेत्रीय निर्माण कार्य कर रही है। जिस समय अशोक गहलोत सरकार पर अस्थिर होने का खतरा मंडरा रहा था उस समय हमने कांग्रेस को समर्थन दिया। बीटीपी के दोनों विधायकों का मकसद यही था कि लोकतांत्रिक तरीके से जनता की चुनी हुई सरकार पूरे पांच साल तक काम करें। संवाद में बच्चों ने मोदी सरकार के अच्छे दिन लाने के वादे पर भी अपना सवाल किया। ऐसे में बढ़ती महंगाई, रोजगार की कमी पर बच्चों ने पूछा कि क्या कांग्रेस सरकार ये खत्म कर पाएंगी? जिसके जवाब में रोत ने कहा कि सत्ता में आई सरकार के पास ही ये अधिकार है इसलिए वो जो करती है हमें देखना है। |
खरीफ फसल का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई Thursday 22 July 2021 07:32 PM UTC+00 जयपुर, 22 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme) के अंतर्गत किसान आगामी 31 जुलाई तक खरीफ फसलों का बीमा करवा सकते हैं। कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया (Agriculture Minister Lalchand Kataria) ने बताया कि बैंकों तथा जनसेवा केंद्रों की ओर से ऋणी एवं गैर ऋणी किसानों की फसलों का बीमा करने के लिए कृषक प्रीमियम (farmer premium) काटने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई है। विभिन्न वित्तीय संस्थानों से कृषि ऋणधारी किसान अगर योजना से बाहर होना चाहते हैं तो 24 जुलाई तक संबंधित वित्तीय संस्थान से संपर्क कर प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। इसके बाद उनके लिए योजना से बाहर होने का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा। साथ ही काश्तकार 29 जुलाई तक अपने बैंकों को सूचित कर बीमित फसल में परिवर्तन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बैंक 31 जुलाई तक किसानों के खातों से कृषक प्रीमियम काटकर 15 अगस्त तक राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल (National Crop Insurance Portal) पर पॉलिसियां सृजित करेंगे। |
प्रतिभागियों ने समझा'माथेरान कला' का इतिहास Thursday 22 July 2021 07:39 PM UTC+00
|
स्कूलों में फीस कमेटी के गठन के लिए सख्त आदेश Thursday 22 July 2021 07:47 PM UTC+00 फीस वसूली नियमों की पालना के लिए सभी स्कूलों को निर्देश |
पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति संबंधी सूचनाएं 31 तक होगी अपलोड Thursday 22 July 2021 07:52 PM UTC+00
राज्यपाल ने दी गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं ---- राज्यपाल ने ओलम्पिक दल को श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |

























































































