>>: Digest for July 23, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

लाखेरी. नगरपालिका द्वारा आमजन से जुड़े बड़े व महत्वपूर्ण विकास कार्यों के मद्देनजर इन दिनों कस्बे के सर्वांगीण विकास को लेकर कई कार्यों का तकमीना तैयार करवाया जा रहा है। प्रस्ताव स्वीकृत हुए तो पुराना कस्बा नई बस्ती से सीधा जुड़ जाएगा। वहीं बूंदी रोड पर नया पार्क भी विकसित होगा। जानकारी के अनुसार पालिका प्रशासन द्वारा इन दिनोंं नाली पटान व गली कूचों की सीसी सडक़ जैसे निर्माण की लीक से हटकर लोगों को आवागमन की सुविधा के मद्देनजर शंकरपुरा व मूलसिंह कॉलेज से बस स्टैण्ड व मालीपाड़ा स्थित रेलवे दरवाजे तक सीसी सडक़ के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। उपखण्ड कार्यालय में कुंड के पास से व मालीपाड़ा दरवाजे से निकलने वाली सडक़ खेजड़ी के बालाजी के समीप एक जगह मिलेगी और एक रास्ता कॉलेज के सामने निकलेगा व दूसरा रास्ता शंकरपुरा बस्ती में निकलेगा। पालिका प्रशासन निर्बाध कार्य जारी रहे इसको लेकर पालिका फंड से कार्य को 200-200 मीटर के टुकड़ों में करवाएगा। ये रास्ते पूर्व में राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है, लेकिन ध्यान नहीं देने से इन पर अतिक्रमण हो चुके है। उनको भी हटाकर रास्ते को बहाल करवाया जाएगा। जिससे रामधन चौराहे व शंकरपुरा से आने वाले दुपहिया, चौपहिया वाहन चालक सीधे गणेशपुरा व मालीपाड़ा पहुंच सकेंगे। इसी रास्ते का एक हिस्सा बॉटम लेवल शिव मंदिर के पास भी मिलेगा। इसी प्रकार ब्रह्मपुरी बस्ती में चार पहिया वाहन व छोटे लोडिंग वाहन, ट्रैक्टर ट्रॉलियों के सुगम प्रवेश के लिए गल्र्स स्कूल के पास अधूरे पड़े मार्ग को भी पूरा करवाया जाएगा। इस मार्ग में आ रहे ऊंचे टीलों को समतल किया जाएगा। ब्राह्मण समाज के नोहरें के सामने स्थित पार्क को भी विकसित किया जाएगा। इस संबंध में पालिका अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि विकास कार्यों का तकमीना तैयार करवाया जा रहा है।

धर्मशाला का जीर्णोद्धार
करीब 40 वर्ष पूर्व तालाब की पाल के नजदीक निर्मित रघुनाथ धर्मशाला का भी जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। नगर कांगे्रस अध्यक्ष चौथमल पंचौली ने बताया कि उसके लेट-बॉथ को तुड़वाकर आधुनिक स्तर के बनाए जाएंगे व पूर्व में बने कमरों के फर्श आदि भी पुन: करवाए जाएंगे। जरूरत की अन्य सुविधाएं भी धर्मशाला में विकसित की जाएगी।

यहां बनेगा पार्क
पालिका प्रशासन द्वारा शंकरपुरा बस्ती से सुभाषनगर चौराहे के नजदीक जिकजेक डेम की नई पाल व लाखेरी बूंदी सडक़ मार्ग के बीच खाली पड़ी जगह पर करीब 1 किमी से अधिक लंबा आधुनिक पार्क ग्रीन कॉरिडोर विकसित होगा। पार्क की डीपीआर तैयार करवा ली है। करीब इस पर 3 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित हो चुका है। राज्य सरकार से फंड मिला तो जल्द ही पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

देई . कस्बे में स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के सामने एक मैरिज गार्डन में बुधवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई।
देई भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री अशोक सैनी, अध्यक्ष जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा, विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी नरेश बंसल रहे। बैठक में सैनी ने प्रत्येक बूथ को मजबूत करने की बात कही। भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिय़ा ने केन्द्र सरकार की कोरोना काल में उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। जिला प्रभारी बंसल, भाजपा नेता गोपाल पचेरवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजबाला गुप्ता, जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ने बैठक को सम्बोधित किया। बैठक में नैनवां प्रधान पदम नागर, केपाटन प्रधान वीरेन्द्र सिंह हाड़ा, जिला उपाध्यक्ष शिशुपाल मीणा, रामबाबू शर्मा, तेजनारायण दुबे, जिला महामंत्री लक्ष्मण सिंह हाड़ा, जिला मंत्री सम्पत जैन, रजनी छाबडा, अनिता सैनी आदि उपस्थित रहे। देई मण्डल महामंत्री रमेश नागर, विष्णु शर्मा, अदिति शर्मा ने पंजीयन किया। देई मण्डल उपाध्यक्ष शिवप्रसाद विजयवर्गीय ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। मंच संचालन जिला महामंत्री योगेन्द्र शृंगी ने किया।

किशोर के दो गोली लगी, एक निकली, एक लीवर में धंसी
तालाबगांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर ढाबे के पास अंधाधुंध चलाई गोलियों में घायल हुआ था किशोर
पुलिस अधीक्षक ने लिया वारदात स्थल का जायजा, मामले की जांच में जुटे
अपराधियों के दूसरे दिन तक नहीं पकड़ा जाने पर लोगों में रोष
बूंदी. हिण्डोली. तालाबगांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर ढाबे के पास अंधाधुंध चलाई गोलियों में घायल किशोर का बुधवार को कोटा एमबीएस में इलाज जारी रहा। उसके पेट से ऑपरेशन के बाद एक गोली निकाल ली गई, जबकि एक और गोली लीवर में फंसी हुई बताई। इधर, वारदात स्थल का पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना ने जायजा लिया और प्रत्यक्षदर्शी व जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। अपराधियों के दूसरे दिन तक नहीं पकड़ा जाने पर लोगों ने रोष व्यक्त किया।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे पेट्रोल पंप के पास ढाबे से सडक़ पार कर जा रहे तीन जनों से दो बाइक सवार युवकों की बहस हुई थी।
तब एक बाइक सवार युवक पेट्रोल पंप की ओर से आया और उसने देसी कट्टे जैसे हथियार से फायर किए। फायर के बाद ढाबे के बाहर मौजूद तालाबगांव निवासी 16 वर्षीय अय्याज मोहम्मद के पेट में दो गोली लग गई। वारदात के बाद आस-पास मौजूद लोग उसे तुरंत बूंदी चिकित्सालय ले आए, जहां हालत नाजुक दिखाई पडऩे पर उसे कोटा रैफर कर दिया। कोटा के एमबीएस चिकित्सालय में अय्याज का ऑपरेशन हुआ जिसमें एक गोली निकाल दी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। किशोर के पेट में अभी एक और गोली बताई, जिसके लिए फिर से ऑपरेशन होगा।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पुलिस अधीक्षक मीणा, हिण्डोली डिप्टी श्यामसुंदर विश्नोई, थाना प्रभारी मुकेश मीणा घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर रात को हुई फायरिंग के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
पुलिस ने घायल किशोर के पर्चा बयानों के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने वारदात को लेकर पुलिस अधिकारियों के सामने नाराजगी जाहिर की।
रातभर खंगाले सीसीटीवी फुटैज
पुलिस ने बूंदी टनल एवं हाइवे पर आस-पास की होटलों पर लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाले।
टनल से वारदात के बाद निकले कुछ युवकों को सीसीटीवी से चिह्नित किया, जिसमें पुलिस को कुछ हद तक कामयाबी मिली बताई। हालांकि इसका पुलिस अधिकारी खुलासा करने से बचते रहे।
झगड़ा होता देख रुक गया था किशोर
किशोर के ताऊ ने बताया कि 16 वर्षीय अय्याज घर से कटिंग कराने के लिए बाइक से बूंदी गया था। जहां से वापस लौटते समय ओवर ब्रिज के पास डिवाइडर पर झगड़ा होता दिखा तो वह रुक गया। इसी बीच दोनों पक्षों में पत्थरबाजी हो गई। तब बाइक सवार दो युवक बन्दूक से फायर करते हुए जेल की ओर गए। फिर वापस लौटे तब मौके पर खड़े लोगों की ओर फिर से फायर किए। जिससे वहां मौजूद किशोर अय्याज के पेट में 2 गोलियां लगी। किशोर का रात 2 बजे ऑपरेशन किया, जिसमें एक गोली निकाल दी। एक गोली लीवर में बताई, जिसे चिकित्सक नहीं निकाल सके। अय्याज ट्रक में खलासी का काम करता बताया।
पौन किमी दूर जेल, यों हाइवे पर आाधुंध फायरिंग से खड़े हुए सवाल
हाइवे पर यों दो बार अंधाधुंध फायरिंग कर दहशतगर्दों का आसानी से भाग छूटने की वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पौन किलोमीटर की दूरी पर ही आरोपियों ने दो बार फायरिंग की। जिसमें किशोर घायल हुआ। इसकी सूचना यहां हाइवे पर मौजूद लोगों ने तुरंत बाद पुलिस को दे दी, लेकिन दहशतगर्द किसी के हाथ नहीं लगे। जबकि जानकार सूत्रों ने बताया कि हाइवे पर पुलिस पेट्रोलिंग के वाहन चौबीस घंटे मौजूद रहते हैं। पुलिस ने बरूंधन तिराहे और रामगंजबालाजी के निकट अस्थाई चौकियां स्थापित भी की थी, हालांकि इन्हें अभी हटा रखा है।
हाइवे के ढाबों पर बढ़ रहा अपराधियों का डेरा
बूंदी. हाई-वे 52 किनारे तेजी से बढ़ रहे ढाबों में से कई तो अवैध कारोबार के अड्डे बनते जा रहे हैं। रात के वक्त इन ढाबों पर देर तक अपराधियों का डेरा जमा रहने से आमजन दहशत में रहने लगे हैं। इन बिना स्वीकृति चल रहे ढाबों पर रात-रातभर शराब और अन्य कारोबार में लिप्त लोगों के मौजूद रहने से अपराध बढऩे की आशंका बनी रहनी लग गई है। बूंदी के निकट रामगंजबालाजी इलाके के ढाबों पर पिछले कुछ महिनों में पुलिस ने अनैतिक कार्यों की सूचना पर दबिश भी दी थी। यही हाल सथूर के आस-पास स्थित ढाबों की बताई। इन ढाबों पर पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
ट्रक चालक से हुई थी लूटपाट
1 जुलाई को बड़ानयागांव मेज नदी के पास ट्रेलर चालक से मारपीट कर लूटपाट की वारदात हुई थी। यहां लुटेरों ने कुम्हरला बालाजी निवासी ट्रेलर चालक से दो हजार रुपए लूट लिए थे। इस मामले में हिण्डोली थाने में रिपोर्ट दी थी। हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती वारदात को लेकर यहां के लोगों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की थी।

4 किमी दूर मिला युवक का शव
बोट पर रखकर लाए, पापड़ी मेज नदी पुलिया पर बाहर निकाला
लाखेरी. थाना क्षेत्र के मालियां की बाडिय़ां के सामने मेज नदी में करीब 36 घंटे पहले बहे युवक का शव बुधवार को ढगारिया प्रतापगढ़ के समीप झाडिय़ों में अटका हुआ मिला।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात मालियां की बाडिय़ां से नदी पार करते समय तेज बहाव में बहे पापड़ली निवासी लेखराज सैनी (31) को एसडीआरएफ की टोली मोटर बोट की सहायता से सुबह 7 बजे करीब ढूंढने में जुट गई। घटनास्थल व उसके आस पास कहीं भी शव का पता नहीं चला। अचानक पुलिस को सूचना मिली कि ढगारिया प्रतापगढ़ के सामने डाउनस्ट्रीम में 4 किमी नीचे झाडिय़ों में शव अटका पड़ा है।
लाखेरी पुलिस के एएसआई रघुराज सिंह व एसडीआरएफ की टोली बोट से वहां पहुंची और मशक्कत कर गहरे पानी से शव निकाल कर उसे बोट में रखा।
वहां से एसडीआरएफ की टोली नदी के रास्ते ही करीब 8 किमी चलकर पापड़ी मेज नदी एनिकट पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया व बोट को भी निकाल लिया गया। अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
पत्नी पर आई परिवार की जिम्मेदारी
उधर रैबारपुरा सरपंच प्रदीप कोहरिया ने बताया कि युवक के परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं। दोनों पुत्र सुनील 9 वर्ष व अनिल 4 वर्ष का है। मृतक के मजदूरी कर परिवार चला रहा था। युवक की मौत के बाद परिवार चलाने की जिम्मेदारी अब पत्नी पर आ गई है। महिला को आर्थिक सहायता दिलवाने का प्रयास करेंगे।

बारिश के पानी में बह गई पुलिया, ग्रामीणों का हुआ आवागमन बंद
बड़ाखेड़ा. बड़ाखेड़ा-सामरा मार्ग पर कस्बे से एक किमी दूरी पर बही के खाळ पर ग्रेवल सड़क पर एक पक्की पुलिया है। जिससे किसान व सामरा गांव के ग्रामीण आवागमन करते है। दो दिन पहले हुई तेज बारिश के चलते पानी की आवक अधिक होने से पुलिया के ऊपर होकर पानी निकल गया। जिससे पुलिया सहित आधी सड़क टूटकर दो अलग-अलग हिस्सों में बंट गई। मिट्टी का कटाव होने से सड़क का एक हिस्सा बह गया। जिससे आवागमन का रास्ता बंद हो गया। सामरा गांव के ग्रामीणों का सड़क सम्पर्क कट गया और पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इससे दो ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। बड़ाखेड़ा के किसानों व सामरा के ग्रामीण अनाज पिसाने के लिए रास्ते का इंतजार कर रहे हैं। दैनिक उपयोग की सामग्री के लिए परिवार का एक सदस्य पैदल चलकर बड़ाखेड़ा जा रहा है।
खेतों में नहीं पहुंच रहे ट्रैक्टर
ग्रामीण रामनारायण, हेमराज, वार्ड पंच देवी शंकर, मांगी लाल, रामदेव आदि ने बताया कि इस समस्या को लेकर सभी को अवगत करवाया, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
बड़ाखेड़ा के किसानों का खेतों में जाने का मार्ग बंद हो चुका है। जिससे किसान खेतों में ट्रैक्टर ले जा कर हंकाई जुताई बुवाई का काम भी अटका हुआ है।
पक्की सडक़ की मांग
सामरा गांव के ग्रामीणों ने मांग की है कि 3 किमी की कच्ची सड़क को पक्का किया जाए। बच्चे पढऩे के विद्यालय जाने पर परेशान न हो। गांव के विद्यालय में आने वाले अध्यापकों को बड़ाखेड़ा से पैदल चलकर आना पड़ता है। तेज बारिश व पानी का बहाव तेज रहता है तो घंटों तक इंतजार करके लौटना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया की सुरक्षा दीवार को लम्बी बनाने पर मिट्टी का कटाव रूक जाएगा ताकि हर साल टूटने का खतरा तो नहीं रहेगा और सुविधा बढ़ जाएगी।
सामरा बड़ाखेड़ा मार्ग पर पडऩे वाली बही के खाल की पुलिया का एक हिस्सा तेज बहाव के साथ टूटकर बह गया। जिसमें सामरा गांव के ग्रामीणों का रास्ता बंद हो गया था। पक्की सड़क के लिए विधायक को अवगत करवाया दिया है, लेकिन स्वीकृति का इंतजार है।
रमेशचन्द पालीवाल, सरपंच, माखीदा
सामरा गांव में बारिश के दिनों में जाने का अनुभव केवल अध्यापक ही बता सकते हैं कि कितनी परेशानी के बाद गांव में पहुंचा जाता है। जूते हाथ में लेकर पैदल चलना पड़ता है। तब जाकर गांव में पहुंच पाते हैं।
नरेन्द्र कुमार, अध्यापक

सैकड़ों बीघा खेत जलमग्न: किसानों ने सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाने की उठाई मांग
नोताड़ा. क्षेत्र में रविवार व सोमवार को हुई ग्यारह घंटे बारिश ने क्षेत्र के किसानों को चिंता में डाल दिया। रविवार तक लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे। 85 प्रतिशत खेतों में बुवाई हो चुकी थी और 15 प्रतिशत बारिश के इंतजार में थे, लेकिन रविवार को हुई बारिश से खेत लबालब हो गए। उसके बाद किसान खेतों में पानी निकालने दौड़े तो दूसरे दिन सोमवार को तेज बारिश से खेतों में फिर पानी भर गया। भाजपा लाखेरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामसिंह चौधरी, श्याम सुन्दर शर्मा, सरपंच रामदेव पहाडिय़ा, धरावन के काशिराम मालव आदि ने बताया कि कई खेतों का पानी निकासी का रास्ता नहीं होने से खेतों में उगी फसलें खराब होने की चिंता बढ़ गई।
एक दर्जन गांवों में फसलें हुई नष्ट
कापरेन. क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बरसात से कई गांवों में किसानों की फसल डूबने से नष्ट हो गई हैं। क्षेत्र के किसानों ने कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया को ज्ञापन भेजकर सर्वे करवाने, बीमा कम्पनी से मुआवजा दिलाने के साथ ही सरकार से भी आर्थिक सहायता राशि की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि के.पाटन क्षेत्र में पिछले चार दिनों से लगातार बरसात हुई है। जिससे एक दर्जन से अधिक गांवों में एक माह की फसलें बरसाती पानी में डूबने से नष्ट हो गई है। ज्ञापन भेजने वालों मेंं सत्यनारायण मीणा, रमेश गुर्जर, राजेंद्र सिंह सोलंकी, हंसराज सिंह, प्रदीप मीणा, भंवर लाल मीणा, रतन लाल मीणा, जवान सिंह, धर्मराज मीणा, गंगाधर मीणा, मुकुट बैरागी आदि शामिल थे।
इधर, बढ़ रही चिंता
आकोदा. इस बार क्षेत्र में अब तक बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों ने अपने खेतों में बुवाई का काम नहीं किया है। अभी चारों तरफ खेत सूखे पड़े हैं।
नदी नाले सूखे पड़े हुए हैं। किसानों ने बताया कि ठीकरदा का तालाब, दण्ड की तलाई, भुख्या का खाळ में पानी की आवक नहीं होने से बोरवेल, कुओं की जलस्तर नीचे चल गया है। इसके चलते किसान मक्का, धान, मूंगफली, उड़द आदि फसलों की बुवाई नहीं कर सके हैं।
पानी आया तो धान की रोपाई शुरू
नमाना. पिछले 3 दिनों पहले बरड़ क्षेत्र के गुवार, गरड़दा, पलका सहित जंगलों में बरसात होने से चांदा का तालाब बांध में पानी की आवक हुई है। बांध में पानी आने से क्षेत्र के किसानों ने खेतों पर धान की रोपाई शुरू कर दी है। इस बार बरसात देर से होने के चलते क्षेत्र के किसानों ने धान की रोपाई का कार्य रोक रखा था, लेकिन बांध में पानी की आवक होने के साथ ही किसानों ने वापस अपने खेतों पर धान लगाना शुरू कर दिया है।

टूटी पट्टी को लकड़ी का दे रहे सहारा, जर्जर हो रहा आयुर्वेदिक अस्पताल
सुवासा. राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल सुवासा का भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है। भवन की एक पट्टी टूट चुकी है। जिसे लकड़ी का सहारा लगा कर रोका हुआ है। बरसात होते ही छत से झरने की तरह पानी टपकना लगता है। डॉक्टर और चिकित्सा कर्मी जान हथेली में रखकर मरीजों का उपचार कर रहे हैं। तेज आंधी व बरसात में जर्जर भवन के ढहने की संभावना बनी हुई है। लाखों रुपए खर्च कर कई अस्पतालों के भवन का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन आयुर्वेदिक अस्पताल की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहम्मद मकसूद ने बताया कि जर्जर भवन में जगह जगह दीवारों पर दरारें आने लग गई है। यहां रोजाना 20 से 40 रोगी इलाज कराने आते हैं। कई बार उच्चाधिकारियों को स्थिति बताई, लेकिन कुछ नहीं हो पाया है। डॉ हेमंत शर्मा उपनिदेशक आयुर्वेदिक विभाग बूंदी ने बताया कि वर्तमान में बजट का अभाव है। हमने नई बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव आयुष मंत्रालय के पास भेजा हुआ है। दो-तीन महीने के बाद नई बिल्डिंग बनाने की स्वीकृति आ जाएगी तो काम चालू करवा दे जाएगा। प्रियंका पुरी सरपंच सुवासा ने बताया कि आयुर्वेदिक भवन पूर्णतया जर्जर हो चुका है। नई बिल्डिंग बनना जरूरी है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.