| Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
| |
Thursday 22 July 2021 11:11 AM UTC+00 नागौर. नागौर जिले में जिस विभाग पर गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा बालकों के विकास की जिम्मेदारी है, वह अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। स्थिति यह है कि अधिकारियों के आधे से ज्यादा पद रिक्त चल रहे हैं, ऐसे में बच्चों का सर्वांगीण विकास करने एवं विद्यालय जीवन के लिए पूर्ण रूप से बच्चे को तैयार करने की बातें बेमानी साबित हो रही हैं। साथ ही न तो सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की सुचारू रूप से क्रियान्विति हो रही है और न ही पात्र व्यक्ति को लाभ मिल पा रहा है। जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग में बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) के कुल 13 पद स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें से मात्र पद भरे हुए हैं, शेष 10 पद रिक्त हैं। एक प्रकार से देखा जाए तो महिला एवं बाल विकास विभाग में सीडीपीओ सबसे महत्वपूर्ण पद है, लेकिन जिले में 10 पद रिक्त होने से विभाग का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसी प्रकार सहायक बाल विकास परियोजना अधिकारी के 8 के 8 पद रिक्त हैं। विभाग में कार्यरत एवं रिक्त पद पद का नाम - स्वीकृत - कार्यरत - रिक्त पद सीडीपीओ - 13 - 3 - 10 सहायक सीडीपीओ - 8 - 0 - 8 लेखा संवर्ग - 14 - 9 - 7 सहायक प्रशासनिक अधिकारी - 6 - 4 - 2 वरिष्ठ सहायक - 8 - 8 - 0 महिला पर्यवेक्षक - 102 - 63 - 39 वाहन चालक - 5 - 3 - 2 सहायक कर्मचारी - 14 - 6 - 8 आशा के 131 पद रिक्त जिले में 2715 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं तो 149 मिनी केन्द्रों को आंगनबाड़ी पाठशाला का रूप दिया गया है, इनमें कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगनी के 303 पद रिक्त हैं, इसमें सबसे अधिक 131 पद आशा सहयोगनी के रिक्त हैं। अब पद भरने की उम्मीद है आरएएस भर्ती 2018 का परिणाम जारी होने के बाद अब जिले को नए सीडीपीओ मिलने की उम्मीद है। इसके लिए हमने विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखित में अवगत भी कराया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा सहयोगनी के पद भरने की प्रक्रिया चल रही है। अक्टूबर 2020 की विज्ञप्ति के तहत अधिकतर पद भरने का प्रयास है, शेष रिक्त रहने वाले पदों के लिए अगस्त 2021 में दुबारा विज्ञप्ति निकालेंगे। - सिकरामाराम, उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, नागौर |
Thursday 22 July 2021 03:19 PM UTC+00 नागौर. संत शिरोमणि श्रीलिखमीदासजी महाराज की जयंती व गुरु पूर्णिमा के तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ हनुमान बाग स्थित सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान में रक्तदान शिविर से हुआ । रक्तदान कार्यक्रम रामनिवास सांखला की पहली पुण्यतिथि पर हुए इस शिविर में 154 लोगों ने रक्तदान किया। लिखमीदास महाराज के अर्चन से कार्यक्रम शुरू हुआ। इस मौके पर एडीएम मनोज कुमार ने रक्तदान को श्रेष्ठतम कार्य बताते हुए कहा कि इससे समाज को प्रेरणा मिलती है। अतिथियों में एसडीएम अमित चौधरी व रूपाराम सैन थे। अन्य अतिथियों में माली समाज अध्यक्ष रामस्वरूप पंवार , शैलेन्द्र देवड़ा , अमरपुरा संस्थान के सहमंत्री हरीश चंद्र देवड़ा , कोषाध्यक्ष कमल भाटी , आईदानराम भाटी व कृपाराम थे। रक्त संग्रह का कार्य जेएलएन की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सुनीता सिंह आर्य की टीम ने किया। रक्तदान करने वालों में डॉ सुरेश भाटी , डॉ. अशोक कुमावत , डा. महेन्द्र चौधरी व डॉ शैलेंद्र लामरोड़, रामकुमार सांखला , प्रचेता, सोहनलाल भाटी , सीताराम सांखला , दीपक गहलोत , हीरालाल सोलंकी , सुरेन्द्र , खेराजराम चौधरी , मुकेश रांकावत , नरेंद्र कुमार वैष्णव , नाथूराम गोदारा आदि थे। रक्तदाताओं का तुलसी के पौधे व दुपट्टा पहनाकर स्मृति चिह्न दिया गया। इसमें चुन्नीलाल सैनी , डॉ शंकरलाल परिहार ,रामदयाल सोलंकी , बालकिशन भाटी , रमेश सोलंकी , कार्यक्रम संयोजक डॉ रामस्वरूप सांखला , फूलचंद टाक , शिवजीराम सांखला , नरेन्द्र पंवार , गोपीचंद , लायंस क्लब के ईश्वर सोनी , नीलू खड़लोया , गोविन्दराम सांखला , पापालाल , धर्मेन्द्र सोलंकी आदि मौजूद थे। |
Thursday 22 July 2021 03:27 PM UTC+00 नागौर. आगार में पहले से संचालित हो रही 27 अनुबंधित बसों के बाद 10 और अतिरिक्त बसों के संचालन की स्वीकृति दिए जाने के विरोध में रोडवेज कर्मियों का धरना दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। राजस्थान स्टेट रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनरतले कर्मचारी पूरे दिन धरने पर बैठे रहे। यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि रोडवेज में चालकों की पर्याप्त संख्या हैं, और बसें भी हैं। इसके बाद भी रोडवेज की ओर से अनुबंधित बसों की संख्या बढ़ाने का फैसला न केवल रोडवेज हितों के खिलाफ है, बल्कि विभाग को आर्थिक तौर पर भी नुकसान पहुंचाएगा। अनुबंधित बसों को डीजल दिए जाने के साथ ही इसके पेटे होने वाला भुगतान लाखों का होता है। करीब एक साल के आंकड़ों के बराबर व्यय होने वाली राशि से तो रोडवेज को अतिरिक्त नई बसें खुद ही मिल जाएंगी। इसके बाद भी रोडवेज के अधिकारी गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाकर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को घाटा पहुंचाने में लगे हुए हैं। धरना में रामनिवास बासड़ा, सोहनलाल, संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष मेहराम फरड़ोदा, सेवानिवृत एसोसिएशन अध्यक्ष अर्जुनराम करीर, बीएमएस सह-उपाध्यक्ष बालकिशन, एटक शाखा अध्यक्ष हरिराम जाजड़ा, पूनमचंद, विजय कुमार दाधीच, जगदीश घोटिया आदि मौजूद थे। जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में होगा आयोजन नागौर. जयगच्छीय जैन साध्वी बिंदुप्रभा एवं साध्वी हेमप्रभा के सानिध्य में चातुर्मास काल के दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। जैन समाज में शुक्रवार से चातुर्मास प्रारंभ होगा। श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में सभी आयोजन शुक्रवार को चातुर्मास लगने के साथ ही प्रारंभ हो जाएंगे। चातुर्मासिक दैनिक कार्यक्रम के अंतर्गत आचार्य जयमल जैन मार्ग स्थित जयमल जैन पौषधशाला में प्रतिदिन सुबह सवा छह बजे से प्रार्थना होगी। सुबह नौ बजे से 10 बजे तक साध्वी बिंदुप्रभा का प्रवचन होगा। दोपहर डेढ़ बजे से दो बजे तक साध्वी वृंद द्वारा श्रावक-श्राविकाओं एवं बालक-बालिकाओं को ज्ञान-ध्यान सिखाया जाएगा। दोपहर दो बजे से तीन बजे तक जयमल जैन पौषधशाला में महाचमत्कारिक जयमल जाप का अनुष्ठान होगा। सूर्यास्त पश्चात पुरुष वर्ग का प्रतिरमण जयमल जैन पौषधशाला में एवं महिला वर्ग का प्रतिरमण घोड़ावतों की पोल के सामने स्थित रावत स्मृति भवन में होगा। संघ मंत्री हरकचंद ललवानी ने बताया कि साध्वी वृंद के सानिध्य में प्रत्येक रविवार को धार्मिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएग |
Thursday 22 July 2021 03:36 PM UTC+00 नागौर. रामपोल सत्संग भवन में चल रहे चातुर्मास में चल रहे प्रवचन कार्यक्रम में कथावाचक संत रमताराम महाराज ने कहा कि रामायण स्वर्ग की सीढ़ी है। इस सीढ़ी पर चढकऱ व्यक्ति स्वर्ग में जा सकता है। रामायण मोह रूपी अंधकार को दूर करने के लिए सूर्य के समान है। काम अग्नि को नष्ट करने के लिए शीतल जल के समान है। यह रामायण कामधेनु गाय के समान है। जो सेवा करने वालों को उचित फल प्रदान करती है। राम से प्रेम करने वाला संसार में बड़भागी है। यह सुंदर चंद्रमा की किरण के समान है। रामकथा को समर्पित भाव से श्रावण करने वाले को धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति होती है। जो रामायण पठन करता है। उस व्यक्ति की दरिद्रता समाप्त हो जाती है। इस दौरान राम जन्म उत्सव मनाया गया। उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने श्री वाल्मीकि रामायण द्वारा लिखी गई संस्कृत रामायण को बिल्कुल सरल भाषा में परिभाषित किया। इसी कारण इतने बड़े ग्रंथ को हम समझ पा रहे हैं। रामापण का पाठ एवं इसका श्रवण करना सभी के लिए बेहद जरूरी है। यह राम नाम के गूढ़ रहस्य को समझाने के साथ ही जीवन जीने की कला जीवन शैली को अच्छे सही ढंग से परिभाषित करने का कार्य करती है। कार्यक्रम में बाल संत रामगोपाल महाराज, नंदलाल प्रजापत, कांतिलाल कंसारा, ललित कुमार कंसारा, राम अवतार शर्मा आदि थे। शिक्षक संघ युवा ने सौपा ज्ञापन नागौर. राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रांतीय आह्वान पर मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को संबोधित ज्ञापन कलक्टर को दिया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में सभी कैडर के कर्मचारियों को कई बार स्थानांतरण का मौका दिया है परंतु संघ द्वारा बार-बार ध्यानाकर्षण करवाने के बावजूद भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण हेतु कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाए गए हैं। नए शिक्षा नियमों के तहत सेकेंडरी हेड मास्टर के पद को समाप्त कर वाइस प्रिंसिपल का जो नया पद सृजित किया है उस पद पर पूर्णरूपेण पदोन्नति के फैसले से हजारों हुनर बंद शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात हुआ है। पूर्व में सेकेंडरी हेड मास्टर सीधी भर्ती की भांति अगर उपाचार्य एवं प्राचार्य के पदों को 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरा जाता है तो युवा काबिल शिक्षकों के हौसलों को नई ऊर्जा प्राप्त होगी । इसमें जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जाजङा, राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रदेश प्रतिनिधि विधाधर थोरी, जिला उपाध्यक्ष रामनारायण गोदारा, लॉक अध्यक्ष रूपाराम बेनीवाल ,हनुमानसहाय मीना ,महेश कुमावत , कप्तानसिह सुभाषचंद्र रतनसिह ,गुरूसेवक ,मुकेश यादव आदि थे। |
Thursday 22 July 2021 05:34 PM UTC+00 नागौर. शहर के निकटवर्ती ताऊसर में संचालित जिले के एकमात्र केन्द्रीय विद्यालय को करीब पांच साल बाद खुद का भवन मिलेगा। बालवा रोड पर केवी को आवंटित करीब 37 बीघा जमीन पर विद्यालय का विशाल भवन बनकर तैयार हो चुका है और रंग-रोगन का कार्य तेजी से चल रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो 15 अगस्त तक केन्द्रीय विद्यालय को खुद का आधुनिक भवन मिल जाएगा, जहां विद्यार्थियों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए भी उपयुक्त वातावरण मिलेगा। केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश जाखड़ ने बताया कि नवनिर्मित भवन में शिफ्ट के बाद कक्षाओं के सेक्शन भी बढ़ जाएंगे, जिससे दुगुने विद्यार्थियों को केवी में पढऩे का अवसर मिल सकेगा। केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश से पूर्व विद्यालय प्रबंधन ने परिसर को हरा-भरा बनाने की तैयारियां भी शुरू कर दी है। इसको लेकर बुधवार को महावीर इंटरनेशनल नागौर के सहयोग से मूण्डवा पंचायत समिति के पूर्व उप प्रधान जानाराम फिड़ौदा के मुख्य आतिथ्य में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अशोक के 30 पौधे लगाए गए। केन्द्रीय विद्यालय परिसर में संस्था द्वारा गत 5 जून को पर्यावरण दिवस पर जिला कलक्टर के सान्निध्य में पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत अब तक 60 पौधे लगाए जा चुके हैं। संस्था के अध्यक्ष गौतमचन्द कोठारी ने बताया कि पूरे परिसर में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इसी के तहत विद्यालय में 60 अशोक व 5 नाग चम्पा के पौधे लगाए गए हैं। संस्था सचिव राजेश रावल ने बताया कि पौधरोपण का कार्यक्रम 15 अगस्त तक जारी रहेगा। कोरोना ने बताया पेड़ों का महत्व - भाम्भू पद्मश्री हिम्मताराम भाम्बू ने कहा कि संस्था द्वारा पिछले सात वर्ष में करीब 10 हजार पौधे लगाए हैं, जिनमें 7 हजार वृक्ष बन चुके हैं। संस्था द्वारा खेजड़़ी के 3 लाख 68 हजार उपचारित बीज नि:शुल्क वितरित किए गए। रीजन 5 के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार बांठिया ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा संचालित प्रोजेक्ट में नागौर ग्रीन एण्ड क्लीन इण्डिया, गरीमा प्रोजेक्ट, आई-केयर, बेबी किट, थेलेसिमीया, ब्लड डोनेशन, फूड डिस्ट्रीब्युशन चिकित्सा सेवाएं व ऑक्सीजन बैंक पर कार्य कर रही है। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक पारीक, पृथ्वीराज चौहान, नरेन्द्र गोयल, हिम्मतसिंह चौहान, छीमू ललवाणी, अर्हम कोठारी व अर्नव बांठिया आदि उपस्थित रहे। युवा उद्यमी ने उपलब्ध कराई प्रोम खाद पौधरोपण के अवसर पर एसआरएम ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर के संचालक मयूर ललवानी ने पौधों की ग्रोथ के लिए नि:शुल्क प्रोम खाद उपलब्ध करवाई। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |