Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
|
Friday 23 July 2021 02:50 AM UTC+00 भीलवाड़ा। महात्मा गांधी चिकित्सालय के अधिकारी, कर्मचारी व पैरामेडिकल स्टाफ का जुलाई में इंक्रीमेंट बाबू की लापरवाही से अटक गया। इससे हर कर्मचारी को 5 से 6 हजार का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। यह इंक्रीमेंट हर साल जुलाई में लगता है और इसके अंदर ऑफिस सुप्रीटेंडेंट और कार्यालय अधीक्षक की जिम्मेदारी होती है।राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक फरीद मोहम्मद रंगरेज ने बताया कि पीएमओ कार्यालय की लापरवाही आए दिन सामने आती है। कार्यालय के बाबू एक कर्मचारी को सेवानिवृत्त करना भूल गए। इंक्रीमेंट नहीं लगता है तो सरकार से मिलने वाला एरियर भी मुश्किल में पड़ जाता है। इसकी वजह से मूल वेतन में बढ़ोतरी नहीं हो पाएगी जो सेवानिवृत्ति तक का भुगतान नहीं मिल पाएगा। फरीद ने बताया कि शुक्रवार को पैरामेडिकल, फार्मासिस्ट, नर्सिंग कर्मचारी, डॉक्टर्स एवं सहायक कर्मचारी संघ एमजीएच अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ से मिलेंगे व समस्या का समाधान की मांग करेंगे। समाधान न होने पर आन्दोलन किया जाएगा। --------------- लेखाधिकारी से हुई चर्चा विभाग के पास स्थाई लेखाधिकारी नहीं था। आज ही इंक्रीमेंट को लेकर चर्चा की है। इंक्रीमेंट लगाया जाएगा। किसी भी कर्मचारी का आर्थिक नुकसान नहीं होगा। डॉ. अरुण गौड़, अधीक्षक एमजीएच |
Friday 23 July 2021 02:59 AM UTC+00 भीलवाड़ा। उपखण्ड मजिस्ट्रेट ओमप्रभा ने नगर परिषद आयुक्त दुर्गाकुमारी को धारा १३३ का नोटिस जारी कर तलब किया है। आयुक्त को २६ जुलाई को मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित होना है। नोटिस में कहा गया कि कुछ दिन से परिषद क्षेत्र में विभिन्न कंपनियां बिन अनुमति व बिन रोडकटिंग की राशि जमा कराए काम कर रही है। विद्युत निगम, पीएचईडी, आईटी की अनापत्ति के बिना ही शहर में जगह जगह गड्ढे, सड़क के समानान्तर खुदाई कर ली गई है। काम के बाद कंपनियों ने गड्ढे भी नहीं भरे। अवैध खुदाई एक दिन में संभव नहीं है। यह कार्य काफी दिनों से किया जा रहा है। इस दौरान नगर परिषद के अधीन अधिशाषी व सहायक अभियन्ता, अतिक्रमण दल प्रभारी एवं अन्य कार्मिक व अधिकारी क्या कर रहे थे? अधिकारियों की लापरवाही के चलते सड़कों को खोद दिया गया। इससे लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी। शहरवासियों के जीवन को खतरे में धकेल दिया गया है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने नोटिस में कहा कि अधिकारी ड्यूटी में कोताही बरत रही है। पूछा कि विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खुदाई के बाद परिषद ने क्या कार्रवाई की? क्या कदम उठाए? जवाब २६ जुलाई को न्यायालय में उपस्थित होकर पक्ष रखें। ऐसा नहीं करने पर इसकी जिम्मेदारी परिषद आयुक्त की होगी। गौरतलब है कि नगर परिषद ने १३ जुलाई को कोतवाल को कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज करने को पत्र लिखा। इस पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज किया था। वही इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को भी १९ जुलाई को बैठक में अवगत कराया। |
Friday 23 July 2021 03:05 AM UTC+00 भीलवाड़ा। तीर्थंकर के प्रतिनिधि तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में गुरुवार को तेरापंथ के आद्यप्रवर्तक आचार्य भिक्षु का 296 वां जन्मोत्सव एवं बोधि दिवस मनाया गया। महाश्रमण सभागार में आचार्य ने कहा कि तेरापंथ के प्रथम आचार्य भिक्षु दृढ़ संकल्प शक्ति, आचार निष्ठा से साधना के मार्ग पर निरन्तर गतिमान रहे। आचार्य भिक्षु का जीवन उनके कर्तृत्व और व्यक्तित्व से और महान बन गया। उनके जीवन में कितनी विघ्न-बाधाएं आयी परन्तु वे आत्म कल्याण के पथ पर डटे रहे। कुछ अंशों में भगवान महावीर और आचार्य भिक्षु में साम्य देखा जा सकता है। प्रभु महावीर की निश्रा में भिक्षु स्वामी ने भी नए रूप में चार तीर्थ की स्थापना की। आचार्य कहा कि आचार्य भिक्षु का बोधि दिवस है। भिक्षु औत्पतिक बुद्धि के धनी थे। उनमें विशेष प्रतिभा, प्रज्ञा के साथ ही ज्ञान के प्रतिपादन का भी बल था। आचार्य भिक्षु ने कितने ही आगमो, शास्त्रों का गहन अध्ययन किया और प्रतिपादित किया। सत्य का अन्वेषण करके अपनी तार्किक बुद्धि से ऐसे पंथ का निर्माण किया जिसकी मजबूत गहरी नींव से आज ये संघ चहुं दिशा में आलोकित है। मुनि मोहजीत, मुनि उदित, मुनि संबोध, साध्वी मननयशा, समणी नियोजिका अमल प्रज्ञा ने भावनाएं जताई। -------- एसपी ने किए आचार्य के दर्शन पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने आचार्य के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सीओ सिटी भंवर रणजीत सिंह, कोतवाली प्रभारी डीपी दाधीच मौजूद थे। शर्मा ने कोरोना गाइड लाइन की पालना करने के निर्देश चातुर्मास समिति को दिए। चिकित्सा विभाग ने गुरुवार को भी मुख्य द्वार व भोजनशाला के पास आरटीपीसीआर टेस्ट किए। |
Friday 23 July 2021 03:18 AM UTC+00 भीलवाड़ा। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को जिला प्रमुख बरजी बाई भील की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत जिला परिषद सीईओ व कलक्टर के फटकार से हुई तो बैठक के अन्त में जहाजपुर विकास अधिकारी की कार्यशैली के सवाल पर हंगामे के साथ हुई। बैठक में बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, मुख्यमंत्री चिरंजिवी योजना, कोरोना में हुए कार्य के मुद्दे छाए रहे तो स्वच्छता मिशन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, शिक्षा, कृषि, मत्स्य तथा वायरशेड विभाग के मुद्दों पर कोर्ई चर्चा तक नहीं हो सकी। बैठक में जिला परिषद का बजट पास किया गया। पूरी बैठक में जिला प्रमुख ने कुछ नहीं बोली केवल अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया। मेघवाल ने लगाई फटकार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल ने बैठक समय पर शुरू नहीं करने पर जिला परिषद सीईओ रामचन्द्र बैरवा को फटकार लगाते हुए कहा कि ११ का मतलब ११ होता है। कलक्टर की कब तक इंजतार करेंगे। मेघवाल ने बाद कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते से पूछा की मिटिंगा समय क्या है। विधानसभा, लोकसभा ११ बजे शुरू हो जाती है। यह जिले की सबसे बड़ी सदन की मिटिंग फिर ११ बजे क्यों नहीं। यह जिला परिषद है या मजाक है। कितना भी बड़ा अधिकारी हो मिटिंग समय पर शुरू होनी चाहिए। मेघवाल ने जिला प्रमुख से सवाल किया आप कितने बजे आए तो बरजी बाई ने कहा ११ बजे आ गई थी। मिटिंग में सभी विधायक व जिला परिषद सदस्य भी समय पर आ गए थे। कलक्टर ११.२६ बजे सभागार में आए तब बैठक की कार्रवाई शुरू हो सकी। इस मामले में कलक्टर नकाते ने जवाब दिया मैं तो आ गया था लेकिन सदन में कोरम पूरा नहीं हुआ। तब सदन में मौजूद कुछ सदस्य बोले 11 बजे हम आ गए थे। इस पर नाराजगी जताते हुए मेघवाल ने कलक्टर से साफ कहा कि 11 बजे का मतलब 11 बजे मीटिंग शुरू हो जानी चाहिए। भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए। जहाजपुर विधायक मीणा ने विडियों पर लगाए गंभीर आरोप जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा ने जहाजपुर व कोटडी के विकास अधिकारी संजय मोदी पर टैण्डर समय पर नहीं खोलने व खेत में जाकर टैण्डर खोलने के गंभीर आरोप लगाए। मीणा ने तो मोदी पर आरोप लगा दियाकि उन्होंने ठेकेदारों से 20.20 लाख रुपए लेकर अपात्र व्यक्तियों को इन्होंने टेंडर दिया। मीणा ने कहा कि विकास अधिकारी की कार्यशैली के कारण क्षेत्र में एमपी व एमएलए लेड के काम नहीं हो रहे हैं। आरोप लगते ही सदन में हंगामा होने लग गया। सदस्यों ने विकास अधिकारी को एपीओ करने या सस्पेंड करने का प्रस्ताव लाने की मांग की। सदस्यों की सहमति से यह प्रस्ताव पारित भी हो गया। सदस्यों के हंगामे को देखते हुए सीईओ रामचंद्र बैरवा ने विकास अधिकारी संजय मोदी को सभागार में बुलाया। कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने विकास अधिकारी से पूछाए आपने 9 जुलाई के टेंडर अभी तक क्यों नहीं खोले इस बात का समर्थन मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल, शहर विधायक विटठ्लशंकर अवस्थी तथा कोटड़ी प्रधान करनसिंह कानावत ने भी किया। इसे लेकर सदन के सभी सदस्यों ने मोदी को तुरन्त प्रभाव से हटाने व उसके खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव लेने पर जोर डालने लगे। इसी दौरान मांडल विधायक रामलाल जाट ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि यह पहली बैठक है। इसमें अधिकारियों को समय देवे। जिला कलक्टर नकाते से इस मामले में कार्रवाई करने को कहा। नकाते ने मोदी को तीन दिन में टैण्डर खोलने तथा पूरी कार्रवाई करने के बाद रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। कोटड़ी प्रधान ने कहा कि टैण्डर खोलने की प्रक्रिया में प्रधान कब से शामिल है इसकी जानकारी नहीं है। |
Friday 23 July 2021 03:23 AM UTC+00 भीलवाड़ा। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को जिला प्रमुख बरजी बाई भील की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत जिला परिषद सीईओ व कलक्टर के फटकार से हुई तो बैठक के अन्त में जहाजपुर विकास अधिकारी की कार्यशैली के सवाल पर हंगामे के साथ हुई। बोर्ड गठन के लगभग 7 माह बाद हुई पहली बैठक में बिजली निगम के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के निशाने पर रहे। सदस्यों ने बिजली निगम के लाइनमैन पर पैसे लेकर ढीले तारों को सही करना, प्रायरिटी तोड़ कर कृषि कनेक्शन देना, जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाने जैसे गंभीर आरोप लगाए। घरों के छतो से गुजर रही विद्युत लाइन को शिफ्ट करने का मामला छाया रहा। विधायक रामलाल जाट ने कहा कि ५० प्रतिशत राशि राज्य सरकार, २५ प्रतिशत विधायक व २५ राशि अन्य मद से देकर विद्युत लाइन हटाने का निर्णय किया था। इस पर एक करोड़ से अधिक की राशि जमा कराई थी। २५ प्रतिशत राशि में से १० प्रतिशत जिला परिषद व १५ प्रतिशत पंचायत समिति देने की सहमति दे तो यह काम आसानी से हो सकता है। कुछ सदस्य इसके पक्ष में थे तो कुछ ने इस प्रस्ताव का विरोध किया। जिला परिषद सदस्य शंकर लाल जाट ने ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन का मुद्दा उठाया। विद्युत निगम के अधिकारी वीसीआर बनाने के लिए रात को मकानों की छत पर चढ़ जाते है। अधीक्षण अभियन्ता एसके उपाध्याय की अनुपस्थिति में उपस्थित अधिशासी अभियंता प्रथम पीरु मल जीनगर ने कहा कि 90 दिन में डिमांड जारी कर कनेक्शन दिया जाता है। मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि दिन में ही बिजली बंद कर दी जाती है। जिला परिषद सदस्य अशोक तलाईच ने बिजली निगम की कार्यशैली को पर सवाल उठाए। भीलवाड़ा विधायक वि_ल शंकर अवस्थी ने भी कहा कि लाइनमैन अन्य व्यक्ति को राशि देकर काम कराता है तो यह गंभीर स्थिति है। जिला परिषद सदस्य नंदलाल गुर्जर ने दरीबा में 16 साल के बच्चे की करंट से मौत का मुद्दा उठाया। गुर्जर ने दोषी जेईएन की सैलरी से पैसाकाट कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग उठाई। कोटडी प्रधान करण सिंह ने तो साफ कहा कि बिजली विभाग को ठेकेदार चलाते हैं। विधायक खंडेलवाल ने कहा कि ट्रांसफार्मर चोरी होने पर किसान एफ आईआर क्यो दर्ज कराएगा। यह काम सरकार का है। जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि जिस स्कूल के ऊपर से लाइन हटाने की अनुशंसा की वह भी अब तक नहीं हटी। मांडल विधायक रामलाल जाट ने कृषि कनेक्शन प्राथमिकता से करने इसकी सूची प्रधान या जिला परिषद सदस्य के पास भेजे यह व्यवस्था जिला कलक्टर तय करें। वही करंट से किसी मवेशी की मौत होने पर उस पर मुआवजा मिले यह प्रस्ताव सरकार को भेजना चाहिए। शाहपुरा विधायक मेघवाल ने घरों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनों का सर्वे कराकर हटाने की बात कहीं। उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। |
Friday 23 July 2021 03:30 AM UTC+00 भीलवाड़ा। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को जिला प्रमुख बरजी भील की अध्यक्षता में हुई। बैठक की शुरुआत जिला परिषद सीईओ व कलक्टर के फटकार से हुई तो बैठक के अन्त में जहाजपुर विकास अधिकारी की कार्यशैली के सवाल पर हंगामे के साथ हुई। ९ कस्बों में २४ घंटे पानी की सप्लाई जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वर्तमान में 9 कस्बों में 24 घंटे में पानी सप्लाई किया जा रहा है। गुलाबपुरा में 48 से 72 घंटे में जलापूर्ति हो रही है। रायपुर विधायक गायत्री त्रिवेदी ने उनके क्षेत्र में पानी जल्द पहुंचाने की बात कही। मेघवाल ने शाहपुरा क्षेत्र में १० ट्यूबवेल व ४० हैण्डपम्प की जानकारी तो अधिकारी ने कहा कि इसकी स्वीकृति प्रस्ताव भेजे गए है। जल जीवन योजना में हर घर को पानी पहुंचाने का काम चल रहा है। सोर ऊर्जा के तहत ट्यूबवेल भी लगाए जा रहे है। शहर की ३२ कॉलोनियों को नहीं मिल रहा पानी विधायक अवस्थी ने कहा कि शहर की ३२ निजी कॉलोनियों में रहने वाले ५० हजार लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रही है। जबकि इस मामले को विधानसभा में उठाने के बाद सरकार ने स्वीकृति जारी कर दी है। नगर विकास न्यास को भी पत्र लिखा गया है। कलक्टर नकाते ने कहा कि अब कोई भी निजी कॉलोनी की तब तक ९० ए नहीं होगी जब तक पेयजल के लिए राशि जमा नहीं करा देगा। मेघवाल ने शाहपुरा में सीवरेज का जानकारी चाही लेकिन आरयूआईडीपी का कोई भी अधिकारी नहीं था। कोटड़ी प्रधान ने कहा कि ६ गांव में ५ माह से पानी नहीं मिल रहा है। जहाजपुर के पंडेर से जुड़े ४० गांव को पानी नहीं मिल रहा है। सड़क के दोनो और से झाडिय़ा हटाने के मामला उठाते हुए सदस्यों ने कहा कि जिले की सभा सड़के खराब है। विधायक जाट ने कहा कि सड़को की गुणवत्ता की जांच होने चाहिए खनन क्षेत्र में सड़क की थिकनेस बढ़ाई जानी चाहिए। अधिकारी ने कहा कि बजरी के ओवरलोड वाहन से सड़के क्षतिग्रस्त हो रही है। कलक्टर ने सड़कों की गुणवता की जांच करवाने का आश्वासन दिया। कोरोनाकाल में दी गई सेवाओं के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित चिकित्सा विभाग की चर्चा के दौरान सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान ने विभाग की गतिविधियों व योजनाओं की जानकारी दी। कोरोना प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। मांडल विधायक रामलाल जाट ने गांवों में आरटी पीसीआर जांच नहीं करवाने वाले एवं घर में कोरोना से मृत्यु वाले प्रकरणों को भी सरकार की योजना का लाभ दिलाने का मुद्दा उठाया। मेघावाल ने भी इसके लिए मुख्यमंत्री को आभार जताया। मुख्यमंत्री चिरंजिवी योजना में शहर के ११ अस्पतालों में उपचार शुरू करवाने पर भी जिला प्रशासन व मांडल विधायक जाट का आभार व्यक्त किया गया। सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर की गई तैयारी की जानकारी दी। आमा में चिकित्सा सुविध उपल्बध कराने का मामला विधायक खण्डेलवाल ने उठाया। विधायक मेघवाल ने शाहपुरा को जिला अस्पताल बनाने व बनेड़ा सीएचसी को मॉडल सीएचसी बनाने की जानकारी ली। अवस्थी ने जनता क्लिनिक खोलने को कहा। सदस्यों ने नहरों के रखरखाव का मुद्दा उठाया। विधायक जब्बरसिंह ने भी कई मुद्दों पर चर्चा की है। --------- मीटिंग हॉल के बाहर जांच, अंदर बिना मास्क के कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर मीटिंग हॉल के बाहर मेडिकल टीम लगाई गई। मीटिंग हॉल में प्रवेश करने से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग व हाथ सैनिटाइज कराए गए। उनका रजिस्ट्रेशन भी किया गया। वही मीटिंग हॉल के अंदर कुछ जनप्रतिनिधि बिना मास्क के नजर आए। कोरोना गाइडलाइन की पालना के कारण मीटिंग हॉल में जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदारों को प्रवेश नहीं दिया गया। उनके बाहर बैठने की व्यवस्था की गई। इसी तरह पानी, बिजली, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के भी एक-एक अधिकारी को ही सदन में बैठने दिया। यहां तक की पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को भी जिला परिषद सीईओ के कक्ष में भेजा गया। 75 पेज का एजेंडा पर जताई आपत्ति जिला परिषद सदस्य नंदलाल गुर्जर में बैठक में 75 पेज का एजेंडा देने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इतनी मोटी किताब को 5 मिनट में तो पढ़ नहीं सकते, ऐसे में हम किसी विषय पर क्या बोलेंगे। उन्होंने सीईओ रामचंद्र बेरवा से साफ कहा कि अगली बार जब भी मीटिंग हो तो बैठक की सूचना के साथ ही एजेंडा भेजा जाए। इस पर सीईओ ने सहमति जताई कि अगली बार पहले ही एजेंडा भेजेंगे। बैठक के प्रारम्भ होने से पहले सभी जनप्रतिनिधियों का साफा पहनाकर तथा महिला सदस्यों को शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। |
Friday 23 July 2021 07:10 AM UTC+00 भीलवाड़ा। सियासी माथा पच्ची एवं गुटबाजी के बीच गुरुवार को भीलवाड़ा नगर परिषद, शाहपुरा व गंगापुर नगर पालिका के भी सहवृत्त पार्षदों की सूची जारी हो गई। सभी वर्गों को प्राथमिकता के साथ ही आरक्षण को भी नियुक्ति में तव्वजों दी गई। स्वायत्त शासन विभाग के गुरुवार को सहवृत्त पार्षदों की सूची जारी करने के साथ ही जिले में राजनीतिक नियुक्तियों का पहला दौर पूरा हो गया। भीलवाड़ा में सब का रहा जोर भीलवाड़ा नगर परिषद में आठ सहवृत्त पार्षदों की नियुक्ति को लेकर सियासी दावपेच चले। राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव धीरज गुर्जर का जहाजपुर नगर पालिका में जादू चलने के बाद यहां भी जोर चला। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक रामलाल जाट भी अपने कार्यकर्ताओं को टीम में लाने में सफल रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा व अनिल डांगी को भी संगठन ने तरजीह दी। ७० सदस्यीय भाजपा शासित बोर्ड में अब कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में जुहूर अली डायर, योगेश सोनी, सुशीला बैरवा, ओमप्रकाश आगाल, गोपाल सिंह गोदारा, सत्यनारायण कुमावत, घनश्याम शर्मा व मुकेश शास्त्री गंगापुर में त्रिवेदी परिवार की चली गंगापुर नगर पालिका में कृष्णा माली, रामसहाय सोमानी, प्रकाश सेन, नारायण रेगर, सद्दाम हुसैन मंसूरी व नामदेव हरिजन सहवृत्त पार्षद चुने गए। यहां विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी, वरिष्ठ नेता एवं गायत्री के देवर राजेन्द्र त्रिवेदी व चेतन डिडवानिया के समर्थक कार्यकर्ता भी सहवृत्त पार्षद चुने गए। शाहपुरा में सबने ने लगाया दम शाहपुरा नगर पालिका में सहवृत्त पार्षद मदन कंवर, सतीश घुसर, रमेश जैन, वीरेन्द्र छाजेड़, नमन ओझा व पूरण खटीक नियुक्त किए गए। यहां सभी ने अपने प्रभाव का ही सर्वाधिक इस्तेमाल किया। कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर के समर्थक भी पार्षद बनें है। |
Friday 23 July 2021 07:25 AM UTC+00 भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी को प्रकृति की गोद में बसाने के लिए नगर विकास न्यास स्मृति वन की भांति शांति वन स्थापित करेगा। यह शांति वन पटेलनगर विस्तार में चम्बल पेयजल परियोजना प्लांट ऑफिस के निकट होगा। शांति वन के लिए न्यास ने चालीस बीघा जमीन चिंहित की है। शहर को हराभरा रखने एवं बाशिन्दों को खुली आबोहव्वा देने के लिए न्यास ने वृक्षों का कुंज, झरनों का विहार व मनोरम प्रकृति का नजारा देने के लिए कार्य योजना तैयार की है। पर्यावरण विद बाबूलाल जाजू ने इस संदर्भ में नगरीय विकास विभाग एवं जिला कलक्टर शिव प्रसाद नकाते को शहर में स्मृति वन की भांति महात्मा गांधी स्मृति वन स्थापित करने का प्रस्ताव भिजवाया था। जिला कलक्टर नकाते ने प्रस्ताव पर कार्यवाह सचिव महिपाल सिंह व जाजू के साथ चर्चा की। इसके बाद प्रस्ताव पर गुरुवार को चर्चा कर कार्ययोजना की गई। प्रस्ताव को न्यास बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। लोगों को लुभाएगा शांति वन उद्यान अधीक्षक मोहम्मद रफीक ने बताया कि शांति वन शहर के चार सौ बीघा में फैले स्मृति वन की भांति होगा। यहां वॉकिग ट्रेक, खेल जोन, योगा ब्लाक, औषधि पार्क, झरना, जीव जंतुआलय, फुलहारी आदि होंगे। २५ लाख के बनेंंगे ट्री गार्ड शहर को भरा रखने के लिए नगर विकास न्यास ने इस साल ७५ हजार पौधे बांटने का लक्ष्य लिया है। इसमें २५ हजार पौधे वन विभाग की मदद से विकसित किए जाएंगे। वही शहर में पच्चीस लाख की लागत से पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी बनाए जाएंगे। |
Friday 23 July 2021 08:30 AM UTC+00 भीलवाड़ा। फटाफट क्रिकेट की दुनियां में बदले नियम के दौर में किस प्रकार से एंपायरिंग व स्कोरिंग की जाती है, यह जानने व समझने का मौका जिला क्रिकेट संघ ने जिले के क्रिकेटरों को मुहैय्या कराया है। इसके लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय एंपायर एवं स्कोरिंग सेमिनार न्यू लुक सेंट्रल स्कूल में हुई। इसमें विशेषज्ञों ने बताया कि एंपायरिंग व स्कोरिंग के बिना क्रिकेट अधूरा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के स्कोरर पैनल के सदस्य दीपक शर्मा ने शिविर में २५ प्रतिभागियों को बताया कि किस प्रकार मैच में बनने वाले प्रत्येक रन का हिसाब रखा जाता है, टीम व बल्लेबाज के खाते में किस प्रकार रन आता है, गेंदबाज कैसे रन लुटाता है और बल्लेबाज किस प्रकार रन बटोरता है, इस बारे में बताया। उन्होंने बल्लेबाज के व्यक्तिगत स्कोर से लेकर टीम स्टोर को किस प्रकार ऑलाइन स्कोरिंग बोर्ड में फीड किया जाता है, उसकी जानकारी दी। इसी प्रकार विकेटों व रनों के बनते व बिगड़ते आंकड़ों को अपडेट करने के गुर भी बताए। चौकस निगाहों का खेल एंपायरिंग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एंपायरिंग पैनल के सदस्य मनोज भटनागर, जो कि जिला उदयपुर क्रिकेट संघ अध्या भी है ने एंपारियग के नियमों आए बदलाव की जानकारी दी। कॉट बिहाइंट की अपील, विवादास्पद कैच आउट, पगबाधा की अपील, बाउंसर,थ्रो, फुल टॉस पर कैच आउट,शार्ट रन, नॉ बॉल, रन आउट व थर्ड एम्पायर की मदद से संबधित संबधित कई विवादास्पद मामलों से जुड़े नियमों की जानकारी दी। उन्होंने मैच के दौरान खिलाडिय़ों के आचरण व व्यवहार पर किस प्रकार नजर रहती है, उस बारे में भी बताया। लिखित परीक्षा आरसीए के संयुक्त सचिव एवं जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष महेन्द्र नाहर ने बताया कि सेमिनार में चयनित प्रतिभागी आरसीए की एंपायरिंग व स्कोरिंग परीक्षा में शामिल हो सकेगा। गुरुवार को लिखित परीक्षा ली गई। |
Friday 23 July 2021 08:50 AM UTC+00 भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्रमार्ग अपने नवाचार के लिए जाना जाता है। फिर स्कूल परिसर की दीवारे हों या प्रयोगशाला। यहां का खेल मैदान का मंच राजस्थानी कला-संस्कृति की झलक दिखाता है तो प्रवेशद्वार भी लुभाता है। स्कूल जल्द ही सौर ऊर्जा से रोशन होगा। यहां विद्यार्थी वेब के जरिए पढ़ाई व अन्य उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। राजेन्द्र मार्ग स्कूल आजादी से पहले वर्ष 1942 से स्थापित है। संभाग का सबसे बड़ा विद्यालय हैरिटेज लुक देता है। शैक्षिक, सह-शैक्षिक एवं भौतिक वातावरण उसे अलग पहचान देता है। प्रधानाचार्य श्यामलाल खटीक के कार्यग्रहण के बाद खेल-मैदान स्थित मंच पर राजस्थानी कला व चित्रकारी नजर आने लगी है। विज्ञान संकाय के गार्डन का फ व्वारा अलग छटा बिखेरता है। विद्यालय मेंं नामांकन अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़कर 3000 से अधिक दाखिले ले चुका है। प्रधानाचार्य कक्ष हो या प्रशासनिक प्रभाग, हर किसी पर स्टाफ की मेहनत नजर आती है। पुस्तकालय में वेब पढ़ाई शिक्षक-अभिभावक सम्पर्क अभियान के तहत शिक्षक आपके द्वार कार्यक्रम में शिक्षक विद्यार्थियों के घर पहुंचे। अभिभावकों ने स्कूल के स्तर की प्रशंसा की। भामाशाह विश्वेश्वर तिवाड़ी की मदद पुस्तकालय भवन की रंगत ही बदल गई। छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबें उपलब्ध हैं। विद्यालय ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम एवं सीसीटीवी कैमरों की सुविधा से युक्त है। सभी प्रयोगशालाएं आधुनिक है। अटल टिंकरिंग लैब में बाल वैज्ञानिक मॉडल एवं अन्य उपकरण बनाने का प्रशिक्षण लेते हैं। प्रधानाचार्य श्यामलाल खटीक बताते है कि नए सत्र मेंं विज्ञान संकाय की भांति कला संकाय परिसर में इंटरलॉकिंग टाइल्स, ग्लोब, फ व्वारा एवं सोलर प्लांट लगाएंगे। कृषि संकाय खुलवाने की योजना हैं। अभी कक्षा 9, 10 व कक्षा 11, 12 (विज्ञान व वाणिज्य) में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होती है। पहली से 8 तक भी अंग्रेजी माध्यम से चलाने की योजना हैं। अभी उच्च प्राथमिक सेक्शन सिटी कोतवाली के सामने सिन्धुनगर में है, जिसमें जिम के उपकरण एवं मनोरंजन द्वारा शिक्षण कराने की योजना है। |
Friday 23 July 2021 12:56 PM UTC+00 भीलवाड़ा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह शुक्रवार को भीलवाड़ा आए। उन्होंने भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ गए। यहां प्रदेश कांग्रेस उपाघ्यक्ष एवं डेयरी चेयरमैन रामलाल जाट ने डेयरी में हो रहे नवाचार व दुग्ध उत्पादकों को दिए जा रहे लाभ के बारे में बताया। सिंह बनेड़ा भी गए और यहां पूर्व सांसद हमेन्द्र सिंह बनेड़ा के निधन पर शोक जताते हुए पुत्र गोपाल चरण सिंह सिसोदिया को ढांढस बंधाया। सिंह बाद में भीलवाड़ा में पत्रकारों से मिले। पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने आरोप लगाया है कि इजराइली सॉफ्टवेयर पैगेसस को भारत लाने में भारत सरकार का ही हाथ है, क्यंूकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2017 में इजराइल गए और इसके बाद 2018 में यह सॉफ्टवेयर भारत आ गया था। उन्होंने आशंका जताई की यदि इजराइल कम्पनी ने यह सॉफ्टवेयर बेचा है तो उनको हमारे भारतीय सेना की सारी जानकारी मिल सकती है। सिंह ने कहा कि पैगेसस क्या है समझने की आवश्यकता है। यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो किसी के फ ोन में डाल दिया जाता है तो उनकी तमाम जानकारी जासूसी करने वाले के पास पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि खतरे की बात तो यह है कि फोन स्विच ऑफ करने के बाद भी तमाम में जनकारी निकाली जा सकती है और आंतकारियों तक पहुंचाई जा सकती है। सिंह ने कहा कि हम तो यह जानना चाहते है कि भारत सरकार ने यह सॉफ्टवेयर खरीदा के नहीं, प्रमाण तो खरीदने के आ रहे है। इसको राष्ट्रीय सुरक्षा से जोडना चाहिए। वह कह देंगे की कोरोना आया ही नहीं केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं होने के सवाल पर सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी कह रहे है कि चीन हमारी सीमा में नहीं आया,प्रवासी मरा नहीं, किसान ने आत्महत्या नहीं की और अब कह रहे है कि ऑक्सीजन से कोई नहीं मरा। उन्होंने कटाक्ष कसा कि थोड़े दिन बाद कह देगें कि कोरोना तो आया ही नहीं है क्यूकि यह महा झूठी सरकार है। इन्होने क्या-क्या वादे नहीं किए यह केवल देश के लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड कर देश पर कब्जा कर रहे है। थोडे दिन बाद यह साबित हो जाएगा कि वर्ष 2014 व 2019 का लोकसभा चुनाव भी ईवीएम के माध्यम से जीता था। केन्द्र सूट boot की सरकार सिंह ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है। किसान की पूरी उपज कॉरपेरेट के हाथ में दे रही है, हाल ही में बैंकिंग रेग्यूलेशन में परिवर्तन हो गया है जिससे बड़े बड़े बैंक भी सरकारी समिति में प्रवेश कर सकते है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार सूट boot की सरकार है। |
Friday 23 July 2021 01:13 PM UTC+00 भीलवाड़ा। शहर के राजेन्द्र मार्ग रोड पर शुक्रवार दोपहर दो मोटरसाइकिलों पर आए नकाबपोश लुटेरे ज्वैलर्स शोरूम के दो कर्मचारियों की कार पर हमला करके 14 लाख रुपए लूटकर ले गए। वारदात के दौरान कर्मचारियों का हाथ पर चोट आई। बीच बाजार हुई लूट की बड़ी वारदात से हड़कम्प मच गया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शहर समेत जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। कोतवाली पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है। एएसपी गजेन्द्रसिंह जोधा ने बताया कि नगर परिषद के सामने डीपी ज्वैलर्स का शोरूम है। उसके दो कर्मचारी भैरूलाल कुमावत और भगवतीलाल जीनगर रोजाना की तरह दोपहर सवा बारह बजे कार लेकर पुर रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में 14 लाख जमा करवाने जा रहे थे। नकदी बैग में थी। कार को भैरूलाल चला रहा था ,जबकि बगल की सीट पर भगवतीलाल बैग लेकर बैठा था। पांच सौ मीटर पहुंचे, दो बाइक पर दो-दो सवार कार शोरूम से पांच सौ मीटर दूर पहुंची थी कि लक्ष्मी पैलेस होटल के सामने पीछे से लुटेरे आ गए। दोनों बाइक चालकों ने कार को चालक व खलासी साइड से घेर लिया। दोनों बाइक पर दो-दो जनें सवार थे। दोनों बाइक से एक-एक लुटेरा उतर गया। उतरते ही कार के दोनों साइडों पर फरसे से हमला करके बंद कांच को तोड़ दिए। अचानक हुए हमले से कार सवारों हड़बड़ा गए। इस दौरान बैग को पकडऩे पर दोनों के हाथ पर वार करके लुटेरे बैग छीनकर मुरली विलास रोड की ओर भाग गए। मचा हड़कम्प, दौड़े अफसर जिस जगह वारदात हुई, वह रोड दिन भर व्यस्त रहता है। वारदात के समय भी अच्छी खासी आवाजाही थी। इसके बावजूद बड़ी वारदात ने हड़कम्प मचा दिया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी डीपी दाधीच मौके पर पहुंचे। इस दौरान एएसपी जोधा, डीएसपी भंवर रणधीरसिंह, सीआई भजनलाल व सुरेश चौधरी जाप्ते के साथ वहां पहुंचे। पीडि़त कर्मचारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली गई। आसपास लगे सीसी कैमरों को खंगाला गया। शहर समेत जिले में नाकाबंदी करा दी गई, लेकिन लुटेरे हाथ नहीं आ पाए। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |