>>: Digest for July 24, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

बाड़मेर.
पूर्ववर्ती सरकार की कर्ज माफी योजना के बाद अवधिपार हुए हजारों किसानों को सरकार ने तीन साल बाद राहत देने की घोषणा करते हुए फसली देने का दावा किया, लेकिन दो माह बीतने के बावजूद भी किसानों को ऋण नहीं मिला है। ऐसे में यह दावा महज कागजी बनकर रह गया है, किसान ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे है।


बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अधीन संचालित ग्राम सेवा सहकारी समितियों के तहत सरकार की कर्ज माफी 2018 व 2019 में जीएसएस स्तर पर किसानों की कर्जमाफी के दौरान व्यवस्थापकों ने अवधिपार हुए खातों में मूलधन के साथ ब्याज राशि जोड़ दी। बैंक के पोर्टल पर आंकड़े अपलोड होने के बाद फिंगर प्रिंट करते ही कर्जमाफी हो गई। लेकिन मूलधन के साथ ब्याज जुडऩे वाले किसानों के बैंक खातों को अवधिपार मान लिया। बाड़मेर जिले के ऐसे 50 हजार किसानों को तीन साल से ऋण नहीं मिल रहा था, जबकि हर साल इन्हें करीब 100 करोड़ का खरीफ ऋण मिलता था। उसके बाद लगातार किसानों की मांग पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने अवधिपार किसानों को ऋण उपलब्ध एक कमेटी का गठन किया, कमेटी के रिपोर्ट के बाद ऋण वितरण करने के निर्देश दिए है। लेकिन ग्राम सेवा सहकारी समितियों ने किसानों के साख सीमा के आवेदन तो प्राप्त कर लिए, लेकिन ऋण वितरण नहीं किया गया है। जबकि 31 जुलाई पीएम बीमा योजना की अंतिम तिथि है। किसानों को अब दस दिन में ऋण नहीं मिला तो किसान बीमा योजना से भी वंचित रह जाएंगे।
---
फैक्ट फाईल
- 1 लाख 95 हजार ऋणी किसान
- 293 ग्राम सहकारी समितियां है जिले में
- 50 हजार के करीब अवधिपार ऋणी
- 650 करोड़ अब तक किसानों को ऋण वितरित
----
- तीन साल से नहीं मिला ऋण
कर्ज माफी योजना में लाभ मिलने के बाद तीन साल से ऋण नहीं मिला है। अभी सरकार के आदेश के बाद आवेदन तो लिए है, लेकिन ऋण के लिए चक्कर काट रहे है। ऋण नहीं मिला तो बीमा भी नहीं होगा। - मुल्तानसिंह, किसान
- सरकार के आदेश अधरझूल
सरकार ने दो माह पहले अवधिपार किसानों को ऋण वितरण करने के निर्देश दिए, लेकिन बाड़मेर में अभी तक अवधिपार एक भी किसान को ऋण नहीं मिला है। यह आदेश महज दिखावा बनकर रह गया है। - देवीसिंह भाटी, अध्यक्ष, जीएसएस, हरसाणी
- आवेदन लिए है,
अवधिपार किसानों को फसली ऋण उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन लिए है। जल्द ऋण मिलेगा। बीमा भी हो जाएगा, वंचित नहीं रहेंगे। - रामसुख, प्रबंध निदेशक, दी बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, बाड़मेर

बाड़मेर. जिला अस्पताल की एमसीएच यूनिट में सो रहे एक परिजन की जेब पर गुरुवार तड़के कोई हाथ साफ कर गया। पीडि़त को कुछ देर बाद पता चला कि उसकी जेब में पर्स नहीं है। उसने इधर-उधर देखा तो पर्स पास में पड़ा मिला, लेकिन वह खाली था, उसमें से 10 रुपए पार हो गए। इस संबंध में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई में अपने परिजन के भर्ती होने के कारण उनकी देखभाल को गेहूं गांव निवासी राणसिंह अस्पताल परिसर की पहली मंजिल पर सोए हुए थे। पीडि़त का कहना है कि वह बुधवार रात को वार्ड के पास सीढिय़ों के नजदीक सो रहा था, उनके पास रिश्तेदार किशनसिंह भी थे। रात को करीब 4 बजे एक व्यक्ति वहां आया और उनके पास सो गया। उसने चादर ओढ़ रखी थी। कुछ देर बाद उसे अहसास हुआ कि किसी ने उसे धक्का दिया है, लेकिन नींद में होने के कारण ध्यान नहीं दिया। इस बीच ही उनकी पेंट की जेब से पर्स पार हो गया। कुछ देर बाद तड़के करीब पांच बजे आंख खुली तो पर्स के लिए जेेब पर हाथ रखा तो वहां नहीं मिला। इधर-उधर देखा तो पास में पड़े मिले पर्स से 10 हजार रुपए गायब मिले।
दौड़ता हुआ नीचे भागा
पीडि़त राणसिंह 10 हजार चोरी होने पर दौड़ता हुआ नीचे की तरफ भागा। अस्पताल से बाहर आया तो उसे एक व्यक्ति चादर ओढ़ा हुआ दिखा तो उसे संदेह हुआ और वह अस्पताल चौकी गया। वहां से वापस लौटा तो वह संदिग्ध व्यक्ति वहां नहीं था।
मां को दे दिया मोबाइल, इसलिए बच गया
पीडि़त ने बताया कि उसने सोने जाने के पहले ही अपनी मां को मोबाइल दे दिया था कि कहीं चोरी ना हो जाए। लेकिन रुपए अपने पर्स में रहने दिए। इस बीच वह रात को ही जाकर सो गया। थकान की वजह से उसे नींद आ गई और रात में कोई उसके पर्स से 10 रुपए लेकर फरार हो गया।
सुबह पुलिस ने देखे फुटेज
अस्पताल चौकी को सूचना देने पर गुरुवार सुबह सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए। इस दौरान पीडि़त राणसिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति जो चादर ओढ़े हुए सीढिय़ां उतर कर नीचे आया था, उस पर संदेह जाहिर किया है।
कुछ दिनों पहले हो गया था बच्चा चोरी
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल की एमसीएच यूनिट के वार्ड में भर्ती महिला का नवजात गत 9 जुलाई को तड़के चोरी हो गया था। राहत यह रही कि उसी दिन देर शाम को बच्चा सुरक्षित रूप से सिणधरी रोड पर एक बैग में मिल गया था। लेकिन बच्चा चोरी के आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।

बाड़मेर. बाड़मेर शहर में चातुर्मास का प्रारंभ शुक्रवार को हुआ। धार्मिक स्थलों पर अब चातुमार्सिक प्रवचन व धर्मसभाओं के साथ सत्संग के कार्यक्रम होंगे। कोविड को देखते हुए गाइडलाइन की पालना के साथ प्रवचन आदि के कार्यक्रम किए जाएंगे।
आराधना भवन में चातुर्मास प्रवचन में साध्वी मृगावतीश्री ने कहा कि चातुर्मास अपनी आत्मा की बैटरी को चार्ज करने का अनुपम अवसर है। अपनी आत्मा में उपादान जागृत कर सकता है। चातुर्मास क्रोध-मान-माया-लोभ रूपी रोगों को हटाकर अनंत शल्य करने वाला एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर है। यह चातुर्मास सहजता, सरलता, समता, सहिष्णुता मय जीवन जीने की गारंटी देने वाला नेशनल बैंक है। चातुर्मास आत्मा का श्रृंगार करने वाला सुन्दर दपर्ण है। मन, जीवन व समय को प्रबंधित करने वाला अद्भुत सीजन है। अगर हम समय का सही उपयोग करेगें तो हमारी आत्मा में सम्यक्त्व का बीजारोपण अवश्य होगा। इन चार माह के दौरान मात्र दो कार्य करने है अपनी आत्मा को जानना व परमात्मा की आज्ञा का पालन करना है।
स्व को जानने का अवसर
साध्वी नित्योदयाश्री ने धर्मसभा में कहा कि चातुर्मास के चार माह मनुष्य को जगत की आपाधापी से दूर स्व को जानने का अनुपम अवसर है। तप-त्याग-जाप आदि आयाम हमारी आत्मा को पौष्टिकता प्रदान करते है। खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति, बाड़मेर के चतुर्भुज मालू ने बताया कि प्रतिदिन प्रात: 8.45 बजे से 9.45 बजे तक प्रवचन, प्रात: 6.15 बजे से 7 बजे तक स्वाध्याय, दोपहर 2 से 4 ज्ञान चर्चा आदि के कार्यक्रम चातुर्मास के दौरान होंगे।

बाड़मेर। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने स्वास्थ्य विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रसव पूर्व पंजीयन, संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण की खण्डवार उपलब्धियों की समीक्षा की तथा समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने खण्ड के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुणवत्तापूर्ण प्रसव सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। लैब टेक्निशियन के रिक्त पदों को यूटीबी आधार पर भरने का कहा। कोविड 19 रोधी टीकाकरण के आगामी सत्रों के दौरान दूसरी खुराक प्राथमिकता से लगाई जाए।
मरीजों को उपलब्ध करवाएं बेहतर चिकित्सा सुविधा
निदेशालय से जिले में कायाकल्प एवं नेशनल क्व़ालिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड कार्यक्रम की मॉनिटरिंग को आए डॉ. आरबी जयसवाल, डीपीसी जयपुर ने कहा कि कायाकल्प कार्यक्रम अनुरूप चिकित्सा संस्थान पर साफ-सफाई का ध्यान रखते मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल बिश्नोई ने जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाडखा की तरह प्रत्येक खण्ड से 3 चिकित्सा संस्थानों को नेशनल क्व़ालिटी एश्योरेंस स्टेंडर्ड प्राप्त करने के मापदण्ड पूर्ण करने को पाबंद किया। डीपीसी डॉ. बी एस गहलोत ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की समीक्षा की। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी प्रीतमोहिन्दर सिंह ने कोविड 19 रोधी वैक्सीन की खाली वायल एवं अन्य जैवकीय अपशिष्ट का प्रबंधन गाइडलाइन अनुसार करने का कहा।
स्क्रीनिंग सर्वे 6 अगस्त तक पूरा हो
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पी सी दीपन ने मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी दी तथा खण्ड में गठित टीमों द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिग सर्वे 6 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त सीएमएचओ सत्ताराम भाखर ने परिवार कल्याण, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अरविंद भट्ट ने सिलिकोसिस रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

बाड़मेर. टोक्यो ओलिंपिक में भाग ले रहे भारतीय ओलम्पिक दल के उत्साहवर्धन तथा उनकी जीत की कामना को लेकर जोधपुर रेल मंडल की ओर से चियर्स फोर इंडिया दौड़ का आयोजन किया गया। रेलवे स्टेडियम जोधपुर में आयोजित दौड़ को मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
भारतीय रेलवे द्वारा भारतीय दल का उत्साह व मनोबल बढाने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में शुक्रवार से टोक्यो में प्रारम्भ हुए ओपम्पिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाडिय़ों के लिए शुभकामनाओं के संदेश को देशभर से व्यापक समर्थन देने के लिए दौड़ आयोजित की गई।
रेलवे खिलाडिय़ों व बच्चों ने लिया भाग
जोधपुर मंडल खेलकूद संघ के सचिव व वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर रवि मीणा ने बताया जोधपुर रेलवे स्टेडियम में आयोजित दौड़ में रेलवे खिलाडिय़ों तथा बच्चों ने भाग लिया। खिलाडिय़ों तथा विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों व युवाओं ने जोश पूर्वक भारतीय दल की विजय के लिए नारे लगाए। इस अवसर पर भारत के खेल क्षेत्र के भविष्य बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक मनोज जैन मौजूद थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.