>>: Digest for July 26, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

रंजिश में घर पर फायरिंग, पांच पर मामला दर्ज
- सुरेशिया में वारदात
हनुमानगढ़. सुरेशिया में बाइक सवार पांच जने रंजिश के चलते घर पर फायरिंग कर फरार हो गए। वारदात में कोई जनहानि नहीं हुई। एफएसएल टीम ने रविवार को मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। गोलियों के खाली खोल भी बरामद किए गए। घटना के समय मकान मालिक बलराम यादव जयपुर गया हुआ था। इस संबंध में जंक्शन थाने में पांच जनों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में नामजद मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार मुकेश कुमार उर्फ ज्ञानी (26) पुत्र सोमदत्त उर्फ सोमा यादव निवासी वार्ड 60 सुरेशिया ने रिपोर्ट दी कि वह शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे अपने मामा बलराम यादव के वार्ड 60 स्थित घर के बाहर बैठा था। तभी सुरेशिया के ही हनुमान पुत्र कालू, सुनील लोहिया, सोनू ओड, मोनू उर्फ जितेन्द्र व श्रीनगर निवासी श्रवण नायक हथियारों से लैस होकर बाइक पर आए। मामा के घर के बाहर पिस्तौल से दीवार पर फायर किए। उसे गालियां निकाली। मामा बलराम यादव के बारे में कहा कि उस दिन वह कोर्ट में बच गया था। अगर इस बार हमारे पक्ष में गवाही नहीं दी तो जान से मार देंगे। आरोपियों ने जाते समय घर के मुख्य दरवाजे को भी तोडऩे की कोशिश की। मुकेश कुमार ने रिपोर्ट में कहा कि आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के हैं तथा इनसे जान-माल का खतरा है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 143 व 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच एसआई शैलेश चन्द को सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि बलराम यादव हिस्ट्रीशीटर रहा है। उनकी पत्नी पार्षद रही है।
कोर्ट कांड का जिक्र
आरोपियों पर जिस घटना का जिक्र करने का आरोप है, वह बहुत चर्चित रही थी। कुलदीप सिंह नामक युवक की हत्या के मामले में बलराम यादव सहित कइयों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। इस मामले में एक अगस्त 2016 को हनुमानगढ़ के एडीजे कोर्ट में बलराम यादव, हरीश सिंधी वगैरह की पेशी थी। हत्या का बदला लेने के लिए कुलदीप सिंह के भाई सुखवीर सिंह उर्फ महंता व धर्मंेद्र सिंह ने कोर्ट रूम के बाहर बलराम यादव को निशाना बनाते हुए फायर किया। मगर हरीश सिंधी आगे आ गया। गोली लगने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने बाद में कई अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। नामजद आरोपियों में कोर्ट परिसर गोलीकांड का आरोपी भी शामिल है।

खुशियों की सौगात लेकर पहुंचा पानी, घग्घर नदी में पानी प्रवाहित होने से किसानों के खिले चेहरे
-नदी प्रवाह क्षेत्र में करोड़ों रुपए के धान का होता है उत्पादन
-प्रदेश की पहली नदी जो पाक सीमा तक पहुंचती है

हनुमानगढ़. हरियाणा के ओटू हैड से घग्घर नदी के राजस्थान क्षेत्र में पानी प्रवाहित करने के बाद शनिवार को पानी हनुमानगढ़ पहुंच गया। घग्घर साइफन में ४१५० क्यूसेक पानी प्रवाहित करने से हजारों धान उत्पादक किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में नदी प्रवाह क्षेत्र के आसपास औसतन ५० हजार हेक्टैयर में धान की बिजाई होती है। इससे करोड़ों रुपए किसानों की जेब में आता है।
धान उत्पादन से होने वाली आय को दोनों जिले की जीडीपी का बड़ा आधार माना जाता है। तभी तो किसान मानसून के सक्रिय होते ही इस नदी में पानी आने की बाट जोहने लगते हैं। इस बरसाती नदी में पानी प्रवाहित होने पर किसान धान की फसल को सिंचित करते हैं। मगर हरियाणा के ओटू हैड पर काफी मात्रा में पानी भंडारित करने के कारण राजस्थान क्षेत्र में काफी देरी से पानी पहुंचता है। २४ जुलाई को घग्घर नदी के गुल्लाचिक्का हैड पर २००२०, खनौरी ११२२५, चांदपुर १२१००, ओटू हैड ७००० व घग्घर साइफन हनुमानगढ़ में ४१५० क्यूसेक पानी प्रवाहित किया गया। घग्घर बाढ़ नियंत्रण एवं ड्रेनेज खंड हनुमानगढ़ के एक्सईएन प्रदीप बंसल ने बताया कि पानी हनुमानगढ़ पहुंच गया है। नदी के उद्गम स्थल पर बरसात थमने के कारण पहले की तुलना में आवक में कमी आई है। हालांकि आने वाले दिनों में मानसून के सक्रिय होने का अनुमान भी है। इस स्थिति में पानी की मात्रा बढऩे के आसार भी हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में इंदिरागांधी नहर में सिंचाई पानी का रेग्यूलेशन नहीं लागू है। इसके कारण क्षेत्र के किसान फसलों में समुचित सिंचाई नहीं कर पा रहे। अब घग्घर नदी में पानी प्रवाहित होने से किसानों को राहत मिली है।

ऐसी नदी जो नहर से भी चलाती
उत्तर भारत में घग्घर नदी के डायवर्सन चैनल के जरिए जीडीसी की नहरें चलाई जाती है। इसमें घग्घर में पानी की आवक नहीं होने तथा पौंग व भाखड़ा बांध में सरप्लस पानी आने पर कई दफा इंदिरागांधी नहर के जरिए घग्घर प्रणाली की नहरों में पानी प्रवाहित किया जाता है। घग्घर नदी संभवतया राजस्थान की ऐसी पहली नदी है जिसका पानी अंतरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान तक पहुंचता है। पाक सीमा भेड़ताल पर पानी पहुंचने पर सेना के जवानों को नाव में बैठकर निगरानी करनी पड़ती है।

...फैक्ट फाइल....
-राजस्थान में घग्घर नदी का प्रवाह करीब १०० किमी क्षेत्र में है।
-हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील से राजस्थान क्षेत्र में पानी प्रवेश करता है।
-हिमाचल व पंजाब के आसपास शिवालिक की पहाडिय़ों से घग्घर नदी का आगमन माना जाता है।
-हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में औसतन ५० हजार हेक्टैयर में धान की बिजाई होती है।
-वर्ष १९९५ में हनुमानगढ़ में घग्घर नदी के नाली बेड में १७०५० क्यूसेक पानी प्रवाहित करने से टाउन-जंक्शन पुल के पास बंधा टूट गया था। बाढ़ जैसे हालात बन गए थे।
-श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ के रास्ते घग्घर का पानी पाकिस्तान जाता है। सामान्य गति से प्रवाह होने पर हनुमानगढ़ से अनूपगढ़ पानी पहुंचने में ७२ घंटे से अधिक का वक्त लगता है। अनूपगढ़ के रास्ते पानी पाक सीमा स्थित भेड़ताल पहुंचता है।
-२३ जुलाई को घग्घर नदी के गुल्लाचिक्का हैड पर २६४२२, खनौरी पर ११०००, चांदपुर में १२१०० क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा था। जबकि २४ जुलाई को गुल्ला चिक्का हैड पर पानी की मात्रा घटकर २००२० क्यूसेक हो गई।
-घग्घर में १५ जून से १५ अक्टूबर तक आवक संभावित रहती है। वर्ष २०२० में १५ जुलाई को नाली बेड में ३००० क्यूसेक आवक हुई। वर्ष २०१९ में १९ जुलाई को ३००० क्यूसेक आवक हुई थी। इस वर्ष यानी वर्ष २०२१ में इस नदी में २४ जुलाई को ४१५० व नाली बेड में ३००० क्यूसेक पानी की आवक हुई है।

चौके-छक्के उड़ाकर ओलम्पिक टीम का बढ़ाया उत्साह
- प्रशासन व बार संघ ने खेला मैत्री क्रिकेट मैच
हनुमानगढ़. टोक्यो ओलम्पिक में खेल रहे भारतीय दल का उत्साह बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से एसकेडी विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की मेजबानी में उनके नव निर्मित क्रिकेट स्टेडियम में जिला प्रशासन एवं बार संघ सदस्यों के बीच मैच हुआ। जिला प्रशासन टीम की कप्तानी कलक्टर नथमल डिडेल एवं बार संघ टीम की कप्तानी जिला एवं सेशन न्यायाधीश डॉ. संजीव मांगो ने की। जबकि एसपी प्रीति जैन, बार संघ अध्यक्ष मनजिन्द्रसिंह लेघा एवं गुरुगोविन्द सिंह चैरिटेबल अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने टीम का उत्साह बढ़ाया। जिला प्रशासन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन बनाए। नवीन कुमार ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। बार संघ की टीम 82 रन ही बना सकी। मैच में राजीव गोदारा एवं विक्रम सिंह अम्पायर थे। जबकि बलविन्द्र खोसा ने स्कोरर की भूमिका निभाई। समापन समारोह में डीजे संजीव मोगा एवं कलक्टर डिडेल ने विश्वविद्यालय के स्टेडियम की सराहना करते हुए कहा कि इससे यहां की खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिल सकेगा। आरसीए को यहां राज्य स्तरीय प्रशिक्षण एवं मैच कराने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। विश्वविद्यालय के वाइस चैयरपर्सन वरूण यादव एवं निदेशक निदेश जुनेजा ने स्टेडियम की प्रस्तावित रूपरेखा की जानकारी दी। चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। साथ ही गिलोय के पौधे भेंट किए।
जिला प्रशासन की टीम में एडीएम अशोक असीजा, सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, जिला परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत, सुनील गोदारा, मनसुख, देवीलाल आदि शामिल रहे। बार संघ की टीम में भगवानदास, मनोज त्यागी, संदीप सिहाग, देेेवेन्द्र, राजीव, यादविन्द्र शेखावत, नितिन छाबड़ा आदि शामिल रहे। इस दौरान मोहित बलाडिया, विजय वर्मा, रामनिवास मांडन, सरपंच जगतार सिंह, नवजोत सिंह, डॉ. अजय जुनेजा, डॉ. विक्रम मेहरा आदि मौजूद रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.