>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
अपात्र राज्य कर्मियों पर एफआईआर की घुड़की से जमा हो गए सवा दो करोड़ Monday 26 July 2021 06:46 AM UTC+00 श्रीगंगानगर. खाद्य सुरक्षा योजना में सरकारी कमज़्चारी अपात्र है, इसके बावजूद इन राज्य कमिज़्यों ने नियम की अनदेखी कर उचित मूल्य की दुकानों से रियायती दरों महज दो रुपए में मिलने वाली गेहूं का उठाव कर लिया। राज्य सरकार ने गरीबों का हक मारने वाले सरकारी राज्य कमिज़्यों की सूची बनाकर इन पर एफआईआर दजज़् कराने की घुड़की दी तो आनन फानन में इन कामिज़्कों ने सवा दो करोड़ रुपए का भुगतान जिला रसद विभाग में जमा करा दिया। जिला रसद विभाग के पास भिजवाई तो पहले उठाई गई गेहूं के एवज में 27 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से वापस राशि का भुगतान करना पड़ा है। सरकार की ओर से आई इस सूची में जिले में 1836 राज्य कामिज़्क दोषी माने गए। इसमें से 1640 राज्य कमज़्चारियों ने जिला रसद विभाग में 2 करोड़ 19 लाख 2 हजार 28 रुपए का भुगतान कर दिया है। लेकिन 196 राज्य कमज़्चारी अब भी दोषी होने के बावजूद रिकवरी राशि 57 हजार रुपए का भुगतान नहीं कर पाए है। पिछले साल मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिला कलक्टसज़् को उन सरकारी कमज़्चारियों से रिकवरी करने के आदेश किए थे। रिकवरी नहीं कराने पर एफआईआर दजज़् करने की चेतावनी दी थी। राशन दुकान से उठाए गए अनाज के एवज में सरकारी कामिज़्कों से 13 गुणा दर से वसूली की गई। राज्य के खाद्य एवं आपूतिज़् विभाग ने राशि वसूलने के लिए सभांगीय आयुक्त के माध्यम से कलक्टसज़् को अधिकृत किया था। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों को दो रुपए प्रति किलोग्राम की दर से राशन दिया जाता है। सरकारी कमज़्चारियों ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों को सस्ती दरों पर आए गेहूं की पात्रता सूची में खुद के नाम शामिल करा लिए है। जिन कामिज़्कों ने यह गेहूं राशन की दुकानों से दो रुपए किलो की दर से खरीदा था अब उनको भारतीय खाद्य निगम की खरीद, लागत, ढुलाई और विभागीय खचोज़् के आधार पर 27 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से कीमत वसूल की गई। इस बीच जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी का कहना है कि यह सही है कि अभी भी 196 राज्य कमिज़्कों ने राशि जमा नहीं कराई है। इसमें से कईयों के तबादले होने के कारण नोटिस की तामील नहीं हो पाई है। लेकिन अब इन कामिज़्कों के खिलाफ सूची तैयार कर संभागीय आयुक्त के समक्ष भिजवाई जा रही है ताकि चाजज़्शीट या एफआईआर दजज़् की प्रक्रिया शुरू हो सके। |
महिला शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और समाज की जागृति के लिए आगे आएं Monday 26 July 2021 07:48 AM UTC+00 महिला शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और समाज की जागृति के लिए आगे आएं -राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था संवाद कार्यक्रम-पौधरोपण की मुहिम शुरू की श्रीगंगानगर.समाज की जागृति,एकता व महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था का रविवार को पुरानी मंडी घड़साना स्थित बावरी समाज के गौंसाई मंदिर में संवाद कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालूराम बावरी ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक संतोष बावरी ने कहा कि समाज ने बेटियों का मान-सम्मान करते हुए आगे बढ़ाया है। समाज की चार विधायक बेटियां बनी है। समाज के लिए पूरी तरह से एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिमला देवी बावरी ने कहा कि समाज संगठित होकर हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था महिला शिक्षा को बढ़ावा दे रही है।आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई करवाई जा रही है। एक-एक पौधा का वितरण किया कुरीतियों का त्याग करने का लिया संकल्प संगठन में ही शाक्ति है |
महिला शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और समाज की जागृति के लिए आगे आएं Monday 26 July 2021 08:22 AM UTC+00 महिला शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और समाज की जागृति के लिए आगे आएं -राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था संवाद कार्यक्रम-पौधरोपण की मुहिम शुरू की श्रीगंगानगर.समाज की जागृति,एकता व महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था का रविवार को पुरानी मंडी घड़साना स्थित बावरी समाज के गौंसाई मंदिर में संवाद कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालूराम बावरी ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक संतोष बावरी ने कहा कि समाज ने बेटियों का मान-सम्मान करते हुए आगे बढ़ाया है। समाज की चार विधायक बेटियां बनी है। समाज के लिए पूरी तरह से एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिमला देवी बावरी ने कहा कि समाज संगठित होकर हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था महिला शिक्षा को बढ़ावा दे रही है।आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई करवाई जा रही है। एक-एक पौधा का वितरण किया कुरीतियों का त्याग करने का लिया संकल्प संगठन में ही शाक्ति है |
कोरोना पर लगी पाबंदी से राहत, अब नियमित सुनवाई का दौर शुरू Monday 26 July 2021 05:30 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. इलाके में सोमवार से अदालतों में फिर से लंबित प्रकरणों की सुनवाई का दौर शुरू हो गया। इस कारण सुबह दस बजे से शाम पांच बजे कोर्ट परिसर में अधिवताओं और पक्षकारों की खूब चहल पहल रही। उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुरुप जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कोविड की गाइड लाइन की पालना के अनुरुप कोर्ट परिसर में सुनवाई की प्रक्रिया शुरू करने के निदेश दिए है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण कोर्ट परिसर में जमानत अर्जी जैसे जरुरी कानूनी पहलूओं पर ही सुनवाई होती थी। लेकिन अब पुराने प्रकरणों में सुनवाई का दौर शुरू किया गया है। हाइकोर्ट ने न्यायिक कामकाज करने के लिए कोरोना वैक्सीन की एक डोज लगाना जरूरी किया है। इधर, हाइकोर्ट से आदेश मिलते ही अधिवक्ताओं ने अपने चेम्बर को साफ करवाए तो वहीं कई अधिवक्ताओं ने अपने मेज कुर्सी को लगाकर काम शुरू किया। इधर, विभिन अदालतों में भी अधिवक्ताओं ने पुराने प्रकरणों में पक्षकारों और गवाहों को बुलाकर बयान देने की प्रक्रिया करवाई। न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अनिल गोदारा ने बताया कि नियमित सुनवाई से अब लंबित प्रकरणों का निस्तारण भी जल्द हो सकेगा। सभी अदालतों में नियमित सुनवाई के आदेश की प्रति भिजवाई गई है। इधर, कोर्ट परिसर में नियमित सुनवाई का दौर शुरू होने का असर कोर्ट कैम्पस के बाहर अस्थायी दुकानदारों पर रहा है। चाय की थड़ी, जूस की दुकानें, फोटो स्टेट मशीन की दुकानें, अराजनवीस, टाइप राइटर, कम्प्यूटर ऑपरेटरों, ई मित्र की दुकानों, मनियारी की सामान बेचने वाले दुकानदारों, टैम्पों चालकों, स्टेशनरी के सामान बेचने वाले अस्थायी दुकानदार, पनवाडि़यों आदि के चेहरे भी खिल उठे। ग्राहकी नहीं होने के कारण ये दुकानदार पिछले काफी से ठाले बैठे नजर आ रहे थे लेकिन सोमवार सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक इन दुकानों पर भी चहल पहल देखने को मिली। वहीं साइकिल स्टैण्ड पर भी वाहनों के $खड़ा करने की हौड़ सी लगी रही। पिछले साल भी कोरोना की पहली लहर के कारण लंबे समय तक अदालतों में कामकाज नहीं हो पाया था। वहीं इस साल भी करीब चार महीनों से अदालती कामकाज प्रभावित हो चुका है। लेकिन अब कोरोना की धीमी गति होने और हाईकोर्ट के आदेश से फिर से कोर्ट में नियमित कामकाज हो सकेगा। इससे लंबित प्रकरणों का निस्तारण भी होगा। |
इलाके के शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव के जयघोष Monday 26 July 2021 05:57 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. श्रावण माह के पहले सोमवार को शिवालयों में हर हर महादेव के जयघोष से वातारण गूंजायामान हो उठा। सुबह से ही लोगों की आवाजाही का दौर शुरू हो गया। प्राचीन शिवालय में अल सबेरे हुई आरती में लोग जलाभिषेक करने पहुंचे। महाआरती के बाद लोगों में शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध, चंदन, फल आदि चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया। महिलाओं और बच्चों ने भी उत्साह दिखाया। मंदिर परिसर में प्रसाद का वितरण भी किया गया। इसी तरह चहल चौक पर गौरीशंकर मंदिर और अंध विद्यालय में स्थित मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुआें का तांता लग गया। इधर, नई धानमंडी के मंदिर, एल ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर, शिव चौक स्थित शिव मंदिर, पुरानी आबादी के गणेश मंदिर, हाउसिंग बोर्ड के शिव मंदिर, सेतिया कॉलोनी में गणेश मंदिर में मेले जैसा माहौल देखने को मिला। वहीं कई लोगों ने उपवास रखकर शिव की उपासना की। कोरोना की तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए अधिकांश लोग अपने घरों पर ही भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना की। पंडित संपतलाल शर्मा का कहना है कि भगवान शिव की उपासना करने के लिए मंदिरों से ज्यादा घरों पर ही पूजा अर्चना शुरू हो चुकी है। रुद्राभिषेक के माध्यम से लोग अपनी असाध्य बीमारियों को दूर करना चाहते है। वहीं अविवाहित युवतियां भी अच्छे वर के लिए इस श्रावण माह में व्रत रखती है। कई प्रतियोगी परीक्षाअेां में सफलता के लिए भी भोलेनाथ का पूजन करते है। वहीं नगर परिषद सभापति करुणा चांडक सोमवार को प्राचीन शिवालय में परिवार के साथ पहुंची और वहां पूजन के बाद लंगर लगवाया। इधर, पाटलिपुत्र भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन दयानन्द शास्त्री के सानिध्य में किया गया। संस्थापक सुमन झा ने बताया कि चक ६ ई छोटी स्थित ड्रीम सिटी में इस भवन का निर्माण कराया जाएगा।इस मौके पर विनीता आहुजा, योगेन्द्र प्रसाद, संजय सुमन, अमित कुमार आदि मौजूद थे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |