>>: Digest for July 28, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जैसलमेर. सूखा प्रभावित जैसलमेर के रेगिस्तानी भूभाग में बांस का पौधरोपण कर इस क्षेत्र को हरित बनाने के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में धोरों के खिसकने की समस्या से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल और भारत सरकार के खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की तरफ से साझा प्रयास किया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह प्रयोग तनोट सीमा क्षेत्र में किया जाएगा। जहां इसे सफलता मिलने पर पूरे रेगिस्तानी भू-भाग में इस कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाया जा सकेगा। इस रेगिस्तान को नखलिस्तान में तब्दील करने की योजना को बोल्ड यानी सूखी जमीन पर बांस नखलिस्तान नाम दिया गया है। मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल के विशेष महानिदेशक पश्चिम सुरेंद्र पंवार तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना इसकी शुरुआत तनोट क्षेत्र से करने वाले हैं।
तो बदल जाएगी तस्वीर
सीसुब सूत्रों के अनुसार खादी और ग्रामोद्योग आयोगए भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के तहत पायलट प्रोजेक्ट बोल्ड यानी सूखे में भूमि पर 'बांस' से रेगिस्तानी क्षेत्र में व्यापक आर्थिक, पर्यावरणीय और सामाजिक विकास संभव हो सकेगा। बहुत कम पानी से बढऩे वाले बांस के पौधे तेजी से बढ़ते हैं। इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल रहने के बाद इसे भारत.पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के अलावा पूरे रेगिस्तानी क्षेत्र में आजमाया जा सकता है। जिससे यह सूखी व बंजर जमीन हरित पट्टी बन जाएगी। इससे सीमा पर शिफ्टिंग सेंड ड्यून्स की समस्या पर भी काबू पाया जा सकेगा। वर्तमान में जैसलमेर सहित पश्चिम राजस्थान और प्रदेश के कई इलाकों में बियाबान रेगिस्तानी क्षेत्र है। जो बाशिंदों के लिए जीवन को बहुत कठिन बनाता रहा है। बांस प्रोजेक्ट के सफल होने से यह इलाका हरा भरा हो जाएगा।
देश में पहली बार
सीसुब सूत्र बताते हैं कि बोल्ड परियोजना भारत में प्रथम योजना है, जिसमें शुष्क और अर्ध.शुष्क भूमि में बांस लगाकर संबंधित क्षेत्र को हरित क्षेत्र में बदला जाना है। सीमा सुरक्षा बल और खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के संयुक्त प्रयास से यह पहली की जा रही है। केन्द्र सरकार की ओर से व्यापक पैमाने पर खेती के लिए 'नेशनल बैंबू मिशनÓ भी बनाया है। जिसके तहत किसान को बांस की खेती करने पर प्रति पौधा सरकारी सहायता भी मिलती है। वैसे, बांस की खेती एक ऋतु तक सीमित नहीं रहती। इसकी कृषि में करीब चार वर्ष की अवधि लगती है। बांस के पौधे कुछ मीटर दूरी पर लगते हैं। कई किसान इसकी खेती के साथ ही बीच में आसानी से होने वाली कोई दूसरी खेती भी कर लेते हैं।

फैक्ट फाइल
-703 किलोमीटर लंबी जैसलमेर-बाड़मेर की अंतरराष्ट्रीय सीमा है पाकिस्तान से सटी हुई
-2 हेड क्वार्टर सीसुब के जैसलमेर में
-8 हजार के करीब सीसुब के जवान तैनात है जैसलमेर सरहदी क्षेत्र में

तकनीकी ने बढ़ाई क्षमता
बल के जवान व्यक्तिगत वीरता और ऊंचे मनोबल के लिए दुनिया में अलहदा पहचान रखते हैं, लेकिन विगत वर्षों के दौरान सीमाओं पर मजबूत तारबंदी, फ्लड लाइट्स, पेट्रोलिंग के लिए फॉर व्हील ड्राइव वाहन, अंधड़ व कोहरे में साफ देख लेने वाली दूरबीन, अत्याधुनिक हथियार आदि ने उसे लौह आवरण मुहैया करवा दिया है। साल में चलाए जाने वाले ऑपरेशन तथा केंद्र से मिलने वाले अलर्ट के समय बल के अधिकांश जवान सीमा पर भेज दिए जाते हैं और अधिकारी भी सीमा क्षेत्र में पहुंचते हैं। विगत अर्से के दौरान सीसुब का जिला पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों के साथ तालमेल में बढ़ोतरी हुई है।

सैक्टर बैठक में चिकित्सा सेवाओं पर चर्चा
पोकरण. क्षेत्र के लोहारकी गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को सैक्टर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एएनएम व आशाओं ने भाग लिया। डॉ.हेमंत छंगाणी ने आशाओं व एएनएम को कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सर्वे करने, समय पर रिपोर्ट करने, ईसनजीवनी एप, संस्थागत प्रसव, एएनसी, टीकाकरण के बारे में जानकारी दी व ओडिके एप व पीसीटीएस एप के बारे में बताया। पीएचसी आशा सुपरवाइजर गिरीराज व्यास ने आशाओं को एनीमिया मुक्त राजस्थान, निपी, विलेज हैल्थ कमेटी, मां बैठक, रक्त स्लाइड लेने, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, दो बच्चों पर नसबंदी करवाने के लिए प्रेरित करने, ईसनजीवनी ओपीडी व अंतरा के बारे में जानकारी दी। आशा सुपरवाइजर चंद्रप्रकाश शर्मा ने सभी आशाओं को एचबीएनसी, एचबीवाइसी की रिपोर्ट करने व गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े के बारे में बताया। बैठक में डॉ.सोहनलाल, ऑपरेटर जसराज व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।


पोकरण. सरकारी कार्यालयों में उपयोग होने वाले एसएसओ आईडी से काम करने वाले यदि कार्मिक ही धनराशि इधर से उधर कर दें, तो अधिकारी किस पर विश्वास करें। ऐसा ही एक मामला सामने आया है सीमावर्ती जिले के पोकरण कस्बे में स्थित पंचायत समिति सांकड़ा मुख्यालय मेें, जहां विकास अधिकारी की एसएसओ आईडी से एक संविदाकर्मी ने भुगतान की 100 गुणा राशि अलग-अलग छह फर्मों में हस्तांतरित कर दी। हालांकि विकास अधिकारी की सजगता के चलते मामले की तत्काल जानकारी कर ली गई, जिससे राशि पुन: सरकारी खाते में हस्तांतरित कर दी गई है, लेकिन विकास अधिकारी की ओर से संविदाकर्मी के विरुद्ध दर्ज करवाए गए मामले की पुलिस जांच में जुटी हुई है। गौरतलब है कि सरकारी कार्यालयों में आधुनिक दूरसंचार के युग में कोई भी भुगतान करने अथवा प्रमाण पत्र जारी करने में राजस्थान सरकार की एसएसओ आईडी का उपयोग किया जाता है। इस आईडी से कोई भी कार्य करने पर संबंधित अधिकारी के मोबाइल पर पहले ओटीपी जाती है। ओटीपी डालने के बाद ही उनके डिजीटल हस्ताक्षर होते है तथा राशि हस्तांतरण में भी एसएसओ आईडी व ओटीपी का उपयोग होता है। कार्यालय के अधिकारी की ओर से अपने कार्मिक पर विश्वास जताते हुए ओटीपी आने पर उसे बता दी जाती है, लेकिन कार्मिक ही निर्धारित राशि की जगह अधिक राशि, वह भी 100 गुणा राशि यदि हस्तांतरित हो जाए, तो इसे लापरवाही कहे या कुछ और।
यह था मामला
कस्बे में पंचायत समिति सांकड़ा कार्यालय में सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए कुछ फर्मों की ओर से कार्य किया गया था। जिसकी राशि का भुगतान संबंधित फर्मों को किया जाना था। भुगतान के दौरान कम्प्यूटर ऑपरेटर की ओर से विकास अधिकारी की एसएसओ आईडी के अनुसार संबंधित फर्मों के खातों में राशि हस्तांतरित करने के दौरान विकास अधिकारी की ओटीपी मांगी गई। ओटीपी के अनुसार फर्मों को राशि हस्तांतरित करने के दौरान 100 गुणा राशि हस्तांतरित कर दी गई। विकास अधिकारी गौतम चौधरी ने पुलिस में रिपोर्ट पेश कर बताया कि संविदाकर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर मुकेश की ओर से उसकी बैस्ड ओटीपी का दुरुपयोग करते हुए बैंक खातों में गलत राशि का हस्तांतरण कर दिया। जिससे राजकोष में हानि हुई। उन्होंने बताया कि ऑपरेटर की ओर से चार जुलाई को पंचायत समिति सांकड़ा के खाते से 7887 की जगह सात लाख 88 हजार 700 रुपए, भणियाणा में 8892 की जगह आठ लाख 89 हजार 200 रुपए, 8854.40 की जगह आठ लाख 85 हजार 440 रुपए, भणियाणा में 8864 की जगह आठ लाख 86 हजार 480 रुपए, सात जुलाई को सांकड़ा में 6915 की जगह छह लाख नौ हजार 1500 रुपए तथा भणियाणा में 8891.20 की जगह आठ लाख 89 हजार 120 रुपए विभिन्न फर्मों के खातों में हस्तांतरित कर दिए गए। इस तरह 42 हजार 24 रुपए के स्थान पर 42 लाख दो हजार रुपए का लेनदेन कर दिया गया।
पुन: राशि की जमा
विकास अधिकारी चौधरी ने तत्काल अपने खाते को संभाला, तो उन्हें अधिक राशि हस्तांतरित हो जाने की जानकारी मिली। जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए संबंधित फर्मों से संपर्क किया तथा हस्तांतरित हुई अधिक राशि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हस्तांतरित की गई अधिक राशि सरकारी खाते में जमा करवा दी गई है। उनकी ओर से इस संबंध में ओटीपी का दुरुपयोग करने व कार्य के प्रति लापरवाही करने पर संविदाकर्मी के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।

पोकरण. कस्बे में श्रावण माह के पहले सोमवार के मौके पर दिनभर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन कर बिल्व पत्र व जल चढ़ाकर अभिषेक किया। श्रावण के पहले सोमवार के मौके पर कस्बे के पंचमुखा महादेव, नेपालेश्वर महादेव, पुरोहितो की बगेची स्थित प्रतापेश्वर महादेव, मंगलपुरा स्थित पातालेश्वर महादेव, व्यासों की बगेची स्थित नर्बदेश्वर महादेव मंदिर, सावणों का बास स्थित गुप्तेश्वर महादेव, मोक्षधाम स्थित भूताधिपति महाकालेश्वर महादेव, शिवबाग, सूधलाई, साधोलाई, जटावास स्थित शिव मंदिरों में भक्तों की ओर से विशेष पूजा-अर्चना की गई तथा रुद्राभिषेक कर शिवलिंग पर जल चढ़ाया गया। दिनभर शिवालयों में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।
सहस्त्रघट व रुद्राभिषेक का हुआ आयोजन
क्षेत्र के छायण गांव में स्थित महादेव मंदिर में श्रावण माह के पहले सोमवार को सहस्त्रघट व रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। आचार्य पंडित अजय व्यास के सानिध्य में ओमप्रकाश चांडक की ओर से भगवान शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, नंदीश्वर की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद 11 वेदपाठी पंडितों की ओर से यजुर्वेद मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक का पाठ किया गया तथा उपस्थित श्रद्धालुओं की ओर से 1008 घड़े जल शिवलिंग पर चढ़ाया गया। देर शाम तक अनुष्ठान जारी रहा तथा यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध व जल से अभिषेक करते हुए पूजन किया और अमन, चैन, खुशहाली तथा क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना की।

पोकरण. कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजकीय अस्पताल के प्रभारी डॉ.प्रकाश चौधरी, डॉ.अरुणकुमार शर्मा, गोरधन, दिनेशकुमार छीपा, सांगभारती की ओर से अस्पताल परिसर में पौधे लगाए गए तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। अस्पताल के प्रभारी डॉ.चौधरी ने बताया कि अस्पताल में लगाए गए पौधों का संरक्षण किया जा रहा है। उन्होंने इन पौधों के बड़े होकर पेड़ बनने के बाद अस्पताल परिसर में छाया की व्यवस्था होगी। जिससे यहां आने वाले मरीजों व परिजनों को राहत मिलेगी। उन्होंने अस्पताल स्टाफ से भी अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने का आह्वान किया। इसी प्रकार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व 108 एम्बुलेंस की टीम की ओर से सोमवार को अस्पताल परिसर के आवासों के पास पौधरोपण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल रतनू, आरबीएसके टीम के डॉ.चंद्रप्रकाश कुमावत, नर्सिंग अधिकारी ओमप्रकाश विश्रोई, 108 एम्बुलेंस के पायलट सवाईसिंह उज्ज्वल, मुुकेश सैन की ओर से पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।

पोकरण. प्रदेश कांग्रेस सरकार के विरोध में भाजपा की ओर से 29 जुलाई गुरुवार को कस्बे में प्रदर्शन किया जाएगा। जिसको लेकर सोमवार को भाजपा सांकड़ा व नगर मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक आंदोलन के मंडल प्रभारी व जिला मंत्री मदनसिंह राजमथाई, सहप्रभारी खेताराम माली व प्रेम ओड की देखरेख में कस्बे के व्यासों की बगेची में आयोजित की गई। कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ बैठक की शुरुआत की गई। आंदोलन के मंडल प्रभारी मदनसिंह राजमथाई ने बताया कि प्रदेश में नीत कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आमजन को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि किसान, विद्यार्थी, महिला, गरीब, मजदूर प्रत्येक वर्ग दु:खी है। उनके हितों में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। आए दिन कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। उन्होंने बताया कि इस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर 29 जुलाई को सुबह 10 बजे कस्बे के गांधी चौक से विशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह जुलूस कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए जयनारायण व्यास सर्किल पहुंचेगा। यहां सांकड़ा व पोकरण मंडल के कार्यकर्ताओं की अेर से विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सुपुर्द किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में इस आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया है। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवतसिंह तंवर, भाजपा नेता शैतानसिंह राठौड़, जुगलकिशोर व्यास, नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सांकड़ा मंडल अध्यक्ष रामसिंह सनावड़ा, पार्षद दिनेश व्यास, जितेन्द्रदयाल बोहरा, भाटीलाल शर्मा, दीपक गहलोत, गणेश माली, माणक चंदेल, रमेश टावरी, गोविंद चावला, जेठाराम गहलोत, नाकू माली, लियाकत अली, गंगाराम सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पोकरण. कस्बे के शक्तिस्थल के सामने राष्ट्रीय ध्वज के नीचे कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की ओर से सोमवार को कारगिल विजय दिवस मनाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ के मौके पर विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस की ओर से शक्तिस्थल के सामने स्थित 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के नीचे दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा भारत माता की जय के नारे लगाकर राष्ट्रगान का गायन किया गया। इससे पूर्व फतेह मंजिल में नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष नारायणलाल रंगा के मुख्य आतिथ्य, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास विश्रोई की अध्यक्षता व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र पुरोहित के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रंगा ने कहा कि भारत की सेनाओं पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व है तथा सैनिकों के त्याग व बलिदान की बदोलत ही राष्ट्र की एकता व अखंडता अक्षुण्य है। उन्होंने कहा कि थल, जल व वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल की बदोलत ही देश की सीमाएं व राष्ट्र सुरक्षित है। उन्होंने 1999 में हुए कारगिल युद्ध व उसमें भारतीय सेनाओं के अदम्य साहस के कारण हुई विजय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उसी दिवस को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने प्रत्येक भारतवासी से सैनिकों का सम्मान करने तथा देश के स्वाभिमान, एकता व अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष विश्रोई ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर वरिष्ठ व वयोवृद्ध कांग्रेस नेता मांगीलाल विश्रोई, सरपंच फजलदीन माड़वा, हेमंत पालीवाल, गोपाल जोशी, लक्ष्मण माली, शिवप्रताप विश्रोई, आरबखां सनावड़ा, हाथीसिंह, सुमित विश्रोई, सद्दाम, मनीष व्यास सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

फलसूण्ड. क्षेत्र में बिगड़ी विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को गांव में स्थित जीएसएस के आगे धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी करते हुए रोष जताया। सरपंच रतनसिंह जोधा सहित ग्रामीणों ने बताया कि गत कई दिनों से गांव व आसपास क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से लडख़ड़ाई हुई है। समय पर बिजली बिल नहीं मिलते है, तो रीडिंग लेने के लिए भी कार्मिक नहीं पहुंचते है। कई बार उनकी ओर से मनमर्जी से ही रीडिंग लिख दी जाती है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर लगाकर बिल में सुधार करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि बिजली समस्या को लेकर कई बार डिस्कॉम के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से व्यवस्था को सुचारु करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। व्यवस्था में कोई सुधार नहीं होने से ग्रामीणों का गुस्सा आखिर सोमवार को फूट पड़ा। बड़ी संख्या में ग्रामीण सरपंच रतनसिंह जोधा के नेतृत्व में डिस्कॉम जीएसएस के आगे एकत्रित हुए। यहां उन्होंने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की।
एक सप्ताह में समाधान का दिलाया भरोसा
ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता मनीषकुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में ग्रामीणों की सभी समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत दिलाई जाएगी। सरपंच जोधा सहित ग्रामीणों ने बताया कि यदि एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं होता है, तो उनकी ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।

जैसलमेर. जिले की फतेहगढ़ तहसील अन्तर्गत मूलाना पटवार मण्डल के मूलाना एवं भीमसर में सोमवार को लगभग 500 बीघा में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस कार्यवाही को तहसीलदार अशोक कुमार के निर्देशन में किया गया। तहसीलदार अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को तहसील फतेहगढ के पटवार मण्डल मूलाना के ग्राम मूलाना एवं भीमसर में अतिक्रमण सम्बन्धी सतर्कता में दर्ज प्रकरण के सम्बन्ध में बेदखली की कार्यवाही की गई। इसमें राजकीय सिवाय चक भूमि पर अतिक्रमण किया जाकर पट्टियां गाड़कर तारबन्दी की गई थी। अतिक्रमण को हटाने के लिए फतेहगढ़ तहसीलदार अशोक कुमार, भू-अभिलेख निरीक्षक रासला चन्द्रवीरसिंह, पटवारी मूलाना महेन्द्र चारण मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे एवं मौके पर मूलाना, बडोड़ा गांव की सरहद पर बहने वाली गोगली नदी एवं उस पर बनाए गए सिंचाई विभाग के बांध एवं उसके आस-पास लगभग 500 बीघा में की गई तारबन्दी एवं पट्टियों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया। ग्राम भीमसर में तारबंदी एवं रोपी गई पट्टियां हटाकर अतिक्रमण बेदखली कार्यवाही की गई।

जैसलमेर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को स्वास्थ्य भवन परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। इस अवसर विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए श्रमदान करके नीम, गुलमोहर के पौधे रोपे । कार्यक्रम में डॉ. आरपी गर्ग, डॉ. बीएल बुनकर, डॉ. राजेन्द्र पालीवाल, डॉ. कुणाल साहू, वेद प्रकाश पूर्विया, अजयसिंह कड़वासरा, उमेश आचार्य, डॉ. सलीम जावेेद, देवराज अहम्पा, मदनलाल कुमावत, दीपक बिस्सा, परमसुख सैनी, विक्रमसिंह चम्पावत, भजनलाल, कमलेश माली, हीरालाल, शिवलाल माली व सचिन कुमार उपस्थित थे। डॉ. चौधरी ने बताया कि सोमवार को जिले के चिकित्सा संस्थानों पर भी पौधरोपण किया गया।

पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित
पोकरण. कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजकीय अस्पताल के प्रभारी डॉ.प्रकाश चौधरी, डॉ.अरुणकुमार शर्मा, गोरधन, दिनेशकुमार छीपा, सांगभारती की ओर से अस्पताल परिसर में पौधे लगाए गए तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। अस्पताल के प्रभारी डॉ.चौधरी ने बताया कि अस्पताल में लगाए गए पौधों का संरक्षण किया जा रहा है। उन्होंने इन पौधों के बड़े होकर पेड़ बनने के बाद अस्पताल परिसर में छाया की व्यवस्था होगी। जिससे यहां आने वाले मरीजों व परिजनों को राहत मिलेगी। उन्होंने अस्पताल स्टाफ से भी अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने का आह्वान किया। इसी प्रकार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व 108 एम्बुलेंस की टीम की ओर से सोमवार को अस्पताल परिसर के आवासों के पास पौधरोपण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल रतनू, आरबीएसके टीम के डॉ.चंद्रप्रकाश कुमावत, नर्सिंग अधिकारी ओमप्रकाश विश्रोई, 108 एम्बुलेंस के पायलट सवाईसिंह उज्ज्वल, मुुकेश सैन की ओर से पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।

जैसलमेर. श्रावण महीने के पहले सोमवार को जिले भर के विभिन्न शिवालयों में धार्मिक आयोजन हुए। दिन भर भक्तों की रेलमपेल बनी रही, वहीं शिव भक्ति से संबंधित भजन, मंत्र व गीत मंदिरों में गूंजते रहे। अभिषेक व बील पत्र चढ़ाने के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखाई दिया। भक्ति, उल्लास व श्रद्धा के उमड़े ज्वार के बीच जिले भर के शिव मन्दिरों में अलग ही माहौल देखने को मिला। इस दौरान शिव मंदिरों को पुष्पों से सजाया गया व आकर्षक प्रकाश व्यवस्था की गई। भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की गई और उन्हें प्रसन्न करने को लेकर तरह-तरह के जतन किए गए। सोमवार को बेर, बील पत्र व फूलों की दुकानों पर शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही। शहर के मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर, वरुणेश्वर महादेव, देवचंदे्रश्वर मन्दिर, रत्नेश्वर, सिद्धेश्वर गज मन्दिर, चंद्रमोलेश्वर, सहित विविध मन्दिरों में दिन भर श्रद्धालुओं की आवाजाही का दौर बना रहा। महिलाओं ने सुहाग की रक्षा के लिए और कुंवारी कन्याओं ने योग्य वर की कामना से पीपल का पूजन किया। महिलाओं व बालिकाओं ने व्रत रखे। इससे पूर्व सुबह से ही जैसलमेर के शिव मंदिरों में हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय और जय ओंकारा, जय हो भोले भण्डारी जैसे जयकारे गूंजने शुरू हो गए। मंदिरों में अखण्ड जाप व भजन कीर्तन किए गए।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.