>>: Digest for July 28, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

पाली। कोतवाली थाना क्षेत्र के जयनगर में चोरी की नियत से एक युवक फैक्ट्री की दीवार कूद गया। चौकीदार ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद युवक ने धारदार चाकू खुद की गर्दन पर वार कर खुद को गंभीर घायल कर दिया।

उसे पुलिस सुरक्षा में बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि युवक ने पुलिस हिरासत में खुद पर वार किया या मौके पर, इसकी जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार कालू उर्फ किशन पुत्र भूरा राम भील जो जयनगर स्थित अरुणा टेक्सटाइल फैक्ट्री में चोरी करने की नियत घुसा। इस दौरान चौकीदार के जाग जाने से चौकीदार ने उसे देख लिया। दोनों आमने-सामने हो गए। इसके बाद आरोपी कालू ने खुद पर धारदार हथियार से वार कर खुद को लहूलुहान कर दिया।

उसे बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के बाहर पुलिस तैनात की गई है। आरोप है कि युवक कालू ने पुलिस हिरासत में अपनी गर्दन पर वार किया। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। अभी उसके बयान नहीं हो पाए हैं। उसकी हालत खतरे से बाहर है।

पाली। जिले रायपुर मारवाड़ थाना क्षेत्र के लिलाम्बा रोड पर गत 9 जुलाई की रात को जैतारण-रायपुर मेगा हाइवे पर गश्त कर रहे रायपुर थाने के 4 पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने व पुलिस जीप आग लगाने की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के शातिर सरगना निम्बोल निवासी पटेल बावरी सहित उसके गैंग के सात आरोपियों को पाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरोह का एक आरोपी सवाईराम फरार चल रहा हैं, उसकी तलाश जारी हैं। यह गिरोह शरीर पर तेल लगाकर वारदात करता, ताकि कोई पकड़े तो फिसल जाए और वे भाग जाते।

ब्यावर के निकट बनाया था ठिकाना, पुलिस आई तो पहले ही भागे
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि वारदात के बाद एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, सीओ सोजत हेमंत जाखड़, सीओ जैतारण सुरेश कुमार के नेतृत्व में छह थानाधिकारियों की टीमें गठित की गई। टीम ने इस गिरोह की तलाश में ब्यावर, जवाजा, नसीराबाद, अजमेर, पीसागंन, रिसाबड़ी, पुष्पक, मेड़ता रोड, आनंद कालू, रास, जैतारण, बिलाड़ा सोजत क्षेत्र में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी, गैंग का मुख्य आरोपी पटेल बावरी ने ब्यावर सदर थाना क्षेत्र शहर से दूर अपना ठिकाना बना रखा था। पुलिस के आने की भनक लगने पर आरोपी वहां से फरार हो गए थे।

सोजत में दो आरोपी हाथ लगे तो सभी पकड़ में आ गए
26 जुलाई को पुलिस का पता चला कि गिरोह एक आरोप सोजत क्षेत्र में छुपा हुआ हैं। जिस पर रायपुर थानाप्रभारी मनोज राणा मय जाप्ता सोजत पहुंचे। सोजत पुलिस की मदद से डिप्टी ऑफिस के निकट बनी कच्ची बस्ती में एक किराए के मकान में दबिश दी। जहां उन्हें गैंग से जुड़े सूरजाराम व महेश चौकीदार को दस्तयाब किया। महेश यहां 18 जुलाई को किराए का मकान लेकर रहने लग गया था। इनसे पूछताछ से पता चला कि गैंग का मुख्य सरगना पटेल बावरी सोजत के निकट कुम्हारिया बेरा पर छुपा हुआ हैं। रायपुर पुलिस दोनों आरोपियों को पकडकऱ चली गई। इधर, सोजत थानाप्रभारी रामेश्वरलाल भाटी के नेतृत्व में टीम कुम्हारिया बेरा पहुंची। जहां आरोपी पुलिस को देख फरार हो गया। सोजत थाना पुलिस ने पीछाकर आरोपी को पकड़ा। उससे पूछताछ के आधार पर गिरोह शेराराम को हरिया ढाणा बोरूदा जोधपुर ग्रामीण, दिनेश को खारिया अनवास पीपाड़ सिटी क्षेत्र से पकड़ा। पकंज व राजू को पाली के निकट हाइवे पर एक ढाबे से पकड़ा दोनों आरोपी गुजरात भागने की फिराक में थे, जो बस का इन्तजार कर रहे थे।

ये लगे हाथ
गिरोह के सरगरा जैतारण थाने के चौकीदारों की ढाणी निम्बोल निवासी 24 वर्षीय पटेल बावरी पुत्र श्रीराम बावरी, निम्बोल जैतारण निवासी 21 वर्षीय सूरजाराम पुत्र पेमाराम बावरी, निम्बोल निवासी 22 वर्षीय शेराराम पुत्र हापुराम बावरी, 25 वर्षीय राजूराम उर्फ राजेन्द्र पुत्र पेमाराम बावरी, बस स्टैंड सिंगला जैतारण निवासी 20 वर्षीय महेश पुत्र पेमाराम चौकीदार, निम्बोल जैतारण निवासी 21 वर्षीय पंकज बावरी पुत्र श्रीराम बावरी व जोधपुर जिले के आनावास खारिया पीपाड़ निवासी 27 वर्षीय दिनेश पुत्र उगमाराम बावरी को गिरफ्तार किया। जिनसे घटना के दौरान उपयोग में लिया वाहन बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

84 पुलिसकर्मियों की टीम की मेहनत
एएसपी डॉ तेजपालिसंह, जैतारण सीओ सुरेश कुमार, सोजत सीओ हेमंत जाखड़, उप अधीक्षक ओमप्रकाश सोलंकी, सोजत थानाप्रभारी रामेश्वरलाल भाटी, जैतारण थानाप्रभारी सहदेव चौधरी, रायपुर थानाप्रभारी मनोज राणा, सेंदड़ा थानाप्रभारी मनोज सामरिया, रास थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार, आनंदपुर कालू थानाप्रभारी शारदा विश्नोई सहित साइबर सेल प्रभारी गौतम आचार्य सहित 84 पुलिसकर्मियों की टीम बदमाशों की गैंग को पकडऩे में लगाई गई, जो सफल रही।

हथियार नहीं चलाए पुलिसकर्मियों ने, चार निलम्बित हुए थे
9 जुलाई की रात को रायपुर थाना के हैड कांस्टेबल चैनाराम, कांस्टेबल अनिल कुमार, जोगाराम व चालक राजेन्द्र जैतारण-रायपुर मेगा हाइवे पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक युवक एक ट्रक पर तिरपाल फाड़ते नजर आया। पीछा किया तो आरोपी नीचे उतर अपने साथी की बाइक से फरार हो गया था। इतने में बदमाशों के साथी एक जीप में सवार होकर आए और पुलिस जीप को टक्कर मारी। बचने के लिए पुलिसकर्मी निकट ही खेत में भाग तो पीछे से बदमाशों ने पुलिस जीप जला दी। पुलिसकर्मियों के पास हथियार होने के बावजूद नहीं चलाए, इस पर एसपी ने चारों पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया था।

जैतारण थाने का हिस्ट्रीशीटर
मुख्य आरोपी पटेल बावरी जैतारण थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। वह पाली, नागौर, अजमेर जिले में कई वारदातें कर चुका है। वह शातिर है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.