Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
|
Tuesday 27 July 2021 04:25 PM UTC+00 भीलवाड़ा। आचार्य महाश्रमण के पावन सान्निध्य में जैन आगम ठाणं पर आधारित अमृतमय देशना से श्रावक-श्राविकाओं को अध्यात्म का नव आलोक मिल रहा है। आचार्य ने प्रतिपादित तत्वज्ञान की व्याख्याओं से जन-जन लाभान्वित हो रहा है। आचार्य महाश्रमण ने कहा कि संयम का तात्पर्य है चारित्र। सर्व चारित्र साधु में होता है और श्रावक में देश चारित्र विद्यमान होता है। चारित्र के पांच प्रकार बताए गए है। सामायिक, सूक्ष्म संपराय, छेदोपस्थानीय, यथाख्यात, परिहार विशुद्धि चारित्र। अंश रूप से आरंभ -समारंभ से निवृत होने वाला देशव्रती श्रावक कहलाता है और पांचों चारित्र का पूर्णरूपेण पालन करने वाला साधु कहलाता है। चार चारित्र सामायिक चारित्र के ही विशिष्ट रूप है। आचार गुण संबंधी भिन्नता के कारण इन्हें भिन्न श्रेणी में रखा गया है। साधु की सामायिक में सर्व सावद्ययोग का त्याग होता है परंतु श्रावक के सर्व सावद्य योग का त्याग प्रत्यक्ष रूप से हो सकता है पर अप्रत्यक्ष रूप से नही हो सकता इसलिए साधु का त्याग बड़ा होता है। संयम चारित्र के दो मूल भेद है। सराग संयम, वीतराग संयम। सराग संयम में आयुष्य का बंध हो सकता है, वीतराग संयम में फिर आयुष्य का बंध नही होता है। आचार्य ने तेरापंथ धर्मसंघ के षष्टम आचार्य माणक गणी का जीवन वृत माणक महिमा का संगान किया। |
Tuesday 27 July 2021 04:30 PM UTC+00 भीलवाड़ा। तेरापंथ नगर में आचार्य महाश्रमण चातुर्मास स्थल पर मंगलवार को महाश्रमण आरोग्य चिकित्सालय का शुभारम्भ हुआ। इसमें बिमार व्यक्तियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा। चिकित्सालय का उद्घाटन डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला, आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा, आचार्य महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति अध्यक्ष प्रकाश सुतरिया, स्वागताध्यक्ष महेन्द्र ओस्तवाल, चातुर्मास समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवरत्नमल क्षाबक ने फीता काटकर किया। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की ओर से महाश्रमण आरोग्यम चिकित्सालय, डेन्टल क्लिनिक, आई क्लिनिक, एंबुलेंस एवं इमरजेंसी सेंटर, कोविड सेंटर, ईसीजी एवं ब्लड टेस्ट और तेरापंथ युवक परिषद की ओर से आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, महाप्रज्ञ मेडिकल्स, आचार्य तुलसी डेन्टल केयर, होम्योपैथिक चिकित्सालय की सुविधाऐं मिलेगी। चिकित्सालय के उद्घाटन के दौरान यहां आने वाले सौ से अधिक लोगों का दूसरी डोज का टीकाकरण किया गया। कोरोना की जांच के लिए सैम्पल भी लिए गए। इस दौरान ट्रस्टी पंकज ओस्तवाल, महामंत्री निर्मल गोखरू, आवास संयोजक अनिल चौरडिया, प्रशासनिक समिति संयोजक राजेंद्र भलावत, तेरापंथ सभा भीलवाड़ा के अध्यक्ष भेरूलाल चोरडिया, मेडिकल कमेटी के संयोजक गौतम दुग्गड़, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष संदीप चोरडिया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष मीना बाबेल आदि मौजूद थे। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष राकेश सुतरिया ने बताया कि आचार्य महाश्रमण के चातुर्मास में आने वाले श्रावकों और श्राविकाओं को उपचार मिल सकें इसके लिए यहां पर महाश्रमण आरोग्य चिकित्सालय का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें लोगों को निशुल्क उपचार के साथ अन्य कई सुविधाऐं भी प्रदान की गई है। चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति अध्यक्ष प्रकाश सुतरिया ने बताया कि तेरापंथ नगर में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की ७२ घंटे पुरानी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट होने पर ही अन्दर प्रवेश दिया जाएगा। |
Tuesday 27 July 2021 04:36 PM UTC+00 भीलवाड़ा। राज्य सरकार का अब सरकारी कर्मचारियों के कल्याण पर फोकस है। यही कारण है कि सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कल्याण के लिए 3 हजार करोड़ रुपए के कार्मिक कल्याण कोष का गठन कर दिया है। इसकी स्वीकृति के आदेश वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने जारी किए है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में कर्मचारी कल्याण कोष बनाने की घोषणा की थी। इस कोष की स्थापना का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार के सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए उनकी विभिन्न आवश्यकताओं के लिए कम ब्याज दर पर लोन दिलाना है। इस कोष से राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना में अंशदान, आवास ऋण योजना, उच्च अध्ययन के लिए ऋण योजना, व्यक्तिगत ऋण योजना, वाहन ऋण योजना, कामकाजी महिलाओं के लिए उनके कार्यालयों में क्रेच, अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों के बच्चों के लिए प्रतिभावान छात्रवृत्ति योजना आदि को पैसा दिया जाएगा। वित्त विभाग इन योजनाओं के लिए दिशा-निर्देश जल्द ही जारी करेगा। राज्य सरकार के सभी सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी इन योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। कोष का संचालन निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधाई निधि विभाग द्वारा किया जाएगा। इस आदेश के बाद कर्मचारियों में हर्ष की लहर है। |
Tuesday 27 July 2021 04:50 PM UTC+00 भीलवाड़ा। देशभर में अहिंसा, नैतिकता एवं नशा मुक्ति की अलख जगाने के लिए धर्म यात्रा करते हुए भीलवाड़ा में चातुर्मास कर रहे जैन तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण प्रतिदिन आदित्य विहार से लगभग ४ से ५ किलोमीटर की पैदल यात्रा करते है। इस दौरान रास्ते में मिलने वाले जैन व अजैन लोग उनके सामने नतमस्तक होकर आशीर्वाद लेने के साथ ही पगलिया घर में करने का आग्रह करते है। लेकिन आयार्च महाश्रमण उन्हें मांगलिक सुनाकर आगे बढ़ जाते है। यह क्रम गत १८ जुलाई से लगातार चल रहा है। वे सुबह ७ बजे बाद अचानक बिना किसे बताए ही किसी भी मार्ग पर निकल जाते है। हालांकि उनके साथ अन्य मुनि व चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष प्रकाश सुतरिया व समिति के अन्य पदाधिकारी भी रहते है। सुतरिया ने बताया कि मंगलवार को भी आचार्य महाश्रमण तेरापंथ नगर से जमना विहार व टेकरी के बालाजी होते हुए करीब 4 किलोमीटर के लगभग भ्रमण किया। रास्ते में मिलने वाले श्रावक एवं अन्य लोग भी दर्शन किए तथा आचार्य से आशीर्वाद लिया। वही स्मृति वन के बाहर सुबह-सुबह घुमने के लिए आने वाले लोग भी उनके दर्शन करने को लालायित रहते है। सुतरिया ने बताया कि यह आचार्य महाश्रमण का दिनचर्या का हिस्सा है। सुबह-सुबह ताजी हवा के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी लोगों को करते है। |
Tuesday 27 July 2021 05:04 PM UTC+00 भीलवाड़ा. शहर के राजेन्द्र मार्ग रोड पर डीपी ज्वैलर्स शोरूम के दो कर्मचारियों से १४ लाख रुपए लूटने के मामले में लुटेरों का पुराना अपराधियों रिकॉर्ड खंगालने और कार बरामद करने के लिए एक पुलिस टीम मंगलवार शाम को इंदौर के लिए रवाना हो गई। वहां मामले को लेकर अन्य लोगों से भी पूछताछ होगी। कोतवाली प्रभारी डीपी दाधीच ने बताया कि इंदौर के ग्रीन पार्क कॉलोनी चंदन नगर निवासी मोहम्मद अबरार, इंदौर के तनजीम नगर खजराना निवासी शफीक फकीर शातिर अपराधी है। दोनों ने पूर्व में इंदौर में भी बैंक में लूट की वारदात में शामिल रहे है। इस सम्बंध में इंदौर पुलिस के सहयोग से उनके अपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल कर लाने और कार बरामद करने टीम भेजी है। आरोपी मध्यप्रदेश से एक कार लेकर भीलवाड़ा आए थे। डीपी ज्वैलर्स में रैकी के लिए इसी कार का इस्तेमाल हुआ था। इसके बाद आरोपी इसी कार से हमीरगढ़ से आगे गए थे। इस कार को बरामद करना है। उधर, आरोपी एक पखवाड़े तक चित्तौडग़ढ़ रोड स्थित होटल ग्रीन प्लाजा में ठहरे थे। उसमें नई आबादी हमीरगढ़ निवासी मुस्तफा फकीर की आईडी लगाई थी। इतने लम्बे समय तक कमरा देने और अन्य आरोपियों की आईडी नहीं रखने के बारे में भी पुलिस होटल की गतिविधियों के बारे में जानकारी कर रही है। कोतवाली दाधीच ने बताया कि मामले में लापरवाही पाए जाने पर होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कलक्टर को लिखा जाएगा। गौरतलब है कि आरोपी पांच दिन के रिमाण्ड पर चल रहे है। |
Tuesday 27 July 2021 05:13 PM UTC+00 भीलवाड़ा. शक्करगढ़ थाना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व फैंसी स्टोर का ताला तोड़कर सामान चुराने के मामले में एक दिन के रिमाण्ड पर चल रहे आरोपियों से पूछताछ में चोरी की और वारदात सामने आई है। आरोपियों ने जहाजपुर और बासोली थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया। उनसे गहनता से पूछताछ चल रही है। दोनों मौज शौक के लिए वारदात को अंजाम दिया। दोनों ने महंगे कपड़े पहनने और शौक को पूरा करने के लिए अपराध का रास्ता अपनाया। थानाप्रभारी रामस्वरूप चौधरी के अनुसार शक्करगढ़ निवासी महेन्द्र रेगर व आरिफ ने पूछताछ में जहाजपुर में खड़ी पिकअप के कांच तोड़कर दस हजार व टेप चुराना कबूल किया। इसी तरह बसोली थाना क्षेत्र के मेंडिया चौराहे से चाय की केबिन का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, चूल्हा व किराणे का सामाना चुराया। गौरतलब है कि पुलिस ने दोनों को १९ जुलाई को शक्करगढ़ निवासी ममता खटीक की बूंदी रोड पर फैंसी स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर सामान चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उनसे माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। |
Tuesday 27 July 2021 05:21 PM UTC+00 भीलवाड़ा आसींद क्षेत्र के जोधा का खेड़ा गांव में सोमवार शाम को किराणे की दुकान में जबरन घुसकर व्यापारी पर फर्जी केस बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि फर्जी केस बनाने के लिए आबकारी विभाग के अधिकारी देशी शराब से भरी दो बोतल साथ लेकर आए। हंगामे को देखते हुए आबकारी अधिकारियों को वहां कोई कार्रवाई किए बगैर बैरंग लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को सूचना मिली कि गांव में रहने वाले टीकम चंद मेवाड़ा किराणे की दुकान की आड़ में अवैध रूप से शराब बेचता है। गांव में लाइसेंसी शराब की दुकान है। इससे यहां बिक्री नहीं बढ़ पा रही। सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस पर आबकारी विभाग के कमलसिंह राठौड़ शाम को टीम के साथ वहां पहुंचे। आरोप है कि टीम टीकमचंद की किराणे की दुकान में जबरन घुस गई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि टीम गाड़ी में देशी शराब से भरी दो बोतल साथ लेकर आई। इसे दुकान में रखकर फर्जी केस बनाना चाहते थे। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। ग्रामीणों को गाड़ी में शराब से भरी बोतल मिलने पर अधिकारियों को घेर लिया। ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए आबकारी की टीम को वहां से बैरंग लौटना पड़ा। उधर, दुकान मालिक टीकम ने सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत की है। घटनाक्रम का बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया। |
Tuesday 27 July 2021 05:28 PM UTC+00 भीलवाड़ा. पण्डेर थाना पुलिस ने पण्डेर कस्बे के जवाहर नगर बस्ती की नव विवाहिता की जहर खाने से हुई मौत के मामले में दहेज हत्या के आरोप में मंगलवार शाम को सास और ससुर को गिरफ्तार किया। पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मार दने का आरोप लगाया था। थानाप्रभारी सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि जवाहर नगर निवासी प्रिया (१८) पत्नी विक्रम सांसी ने २२ जुलाई को जहर खा लिया था। हालत बिगडऩे पर उसे कोटा भर्ती कराया था। वहां उसने शनिवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका के पिता बागोर निवासी भैरूलाल सांसी ने पति विक्रम, ससुर मुकेश, सास नेतल व ननद समेत नौ जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में दहेज की मांग करने। नहीं देने पर प्रिया के साथ मारपीट करने और उसे जहर देकर मारने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जांच के बाद मृतका के ससुर मुकेश सांसी और सांस नेतल को गिरफ्तार किया। प्रिया का विवाह गत २६ अप्रेल को ही हुआ था। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |