>>: Digest for July 31, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

हरिके बैराज पर अच्छी बारिश, पौंग से निकासी अब जीरो क्यूसेक
-बीबीएमबी अब बांधों को भरने पर दे रहा जोर
-बीबीएमबी की बैठक पर सबकी निगाहें

हनुमानगढ़. पौंग बांध के जल ग्रहण क्षेत्रों में बरसात शुरू होने से इसमें आवक फिर बढऩे लगी है। २९ जुलाई २०२१ को इस बांध में ८१६६१ क्यूसेक पानी की आवक हुई। इससे इसका लेवल बढ़कर १३२१ फीट के करीब हो गया। इसी तरह भाखड़ा बांध में ६६८६८ क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। इससे इसका लेवल बढ़कर १५८३ फीट हो गया है। दूसरी तरफ हरिके बैराज के आसपास अच्छी बारिश होने के बाद यहां २२ से २३ हजार क्यूसेक पानी पहुंच रहा है। इससे पंजाब व राजस्थान की मांग इसी पानी से पूरा हो रहा है। इसके कारण बीबीएमबी ने अब पौंग बांध से निकासी जीरो क्यूसेक कर दी है। वर्तमान में निकासी कम करके बांधों का जल स्तर बढ़ाने पर जोर है। अगस्त महीने में राजस्थान को मिलने वाले सिंचाई पानी का निर्धारण करने के लिए तीस जुलाई को बीबीएमबी की बैठक रखी गई है। वीसी के जरिए होने वाली बैठक में अगले माह के शेयर का निर्धारण किया जाएगा। जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल ने बताया कि बीबीएमबी की बैठक में हम राजस्थान की इंदिरागांधी नहर में एक रोटेशन सिंचाई पानी चलाने जितना पानी देने की मांग करेंगे। बीबीएमबी स्तर पर यदि २०-२५ दिनों तक रेगुलेशन के अनुसार पानी देने की गारंटी मिल जाती है तो रेगुलेशन जारी कर देंगे।

सर प्लस पानी कहां जा रहा, पता नहीं
हरिके बैराज के आसपास बरसात होने के बाद यहां पर पानी की मात्रा बढऩे लगी है। इससे राजस्थान को तय इंडेंट से अधिक पानी मिल रहा है। स्थिति यह है कि राजस्थान व पंजाब की मांग पूर्ण करने के बाद भी करीब दो हजार क्यूसेक सर प्लस पानी को हरिके डाउन स्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है। यह पानी कहां जा रहा है, इसके बारे में हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल ने अनभिज्ञता जाहिर की। पाकिस्तान पानी जाने या नहीं जाने को लेकर पत्रिका ने जब उनसे इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि डाउन स्ट्रीम की गेज का मुझे ध्यान नहीं है।

पढऩा लिखना अभियान में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा
-अभियान शुरू होने के बाद पहली बार हुई बुनियादी साक्षरता बेसिक मूल्यांकन परीक्षा में २३४८ महिला व १५८८ पुरुष बैठे

हनुमानगढ़. पढऩा लिखना अभियान के तहत गुरुवार को पहली बार हुई बुनियादी साक्षरता बेसिक मूल्यांकन परीक्षा में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ दिया। इसमें पहले दिन १५८८ पुरुष व २३४८ महिलाएं परीक्षा में बैठी। यह परीक्षा शुक्रवार को भी आयोजित की जाएगी। अभियान के पहले चरण में हनुमानगढ़ जिले में ६६०० निरक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य है। साथ ही मिड डे मिल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत १७३२ कुक कम हेल्परों में निरक्षर श्रेणी के कुक कम हेल्परों को इस योजना में शामिल कर चरणबद्ध तरीके से साक्षर करने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें परीक्षा के पहले दिन ही करीब ६० प्रतिशत नव साक्षरों ने परीक्षा में बैठकर यह साबित कर दिया कि उनमें शिक्षा के उजियारे को लेकर कितना उत्साह है। अभियान को लेकर जिले में ३४३१ स्वयंसेवक तैयार किए गए हैं। प्रत्येक लर्नर की ओर से १२० घंटे के अध्यापन कार्य को सफलता पूर्वक पूर्ण करने के बाद बुनियादी साक्षरता परीक्षा में सफल होने पर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इससे ऑपन लर्निंग सिस्टम के तहत उसकी आगे की शिक्षा सुलभ हो सकेगी। परीक्षा को लेकर हनुमानगढ़ जिले में कुल २६९ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा कार्यालय हनुमानगढ़ केे सहायक परियोजना अधिकारी राजकुमार छाबड़ा ने बताया कि अभियान के तहत आवंटित लक्ष्य के अनुसार पहले दिन करीब ६० प्रतिशत नव साक्षर परीक्षा में बैठे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.