>>: Digest for July 31, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

मालपुरा. हरे-भरे रहने वाले उपखण्ड क्षेत्र में वर्तमान वर्ष में बारिश की अनियमितता से बांधों में पानी की आवक नहीं होने से उपखण्ड क्षेत्र के सात सिंचाई योग्य बांध सूखे पड़े है। वहीं वर्षा की अनियमितता के चलते क्षेत्र के कई गांवों में खरीफ फसल की बुवाई का कार्य कई क्षेत्रों में अभी भी चल रहा है।


जल संसाधन विभाग के अनुसार उपखण्ड क्षेत्र में गत वर्ष के मुकाबले बारिश का औसत इस बार लगभग बराबर सा ही चल रहा है। गत वर्ष रामसागर बांध में 4 फुट 6 इंच एवं किरावल सागर बांध में 3 फुट 8 इंच पानी की आवक हो गई थी, लेकिन इस बार उपखण्ड क्षेत्र के सिंचाई के लिए काम आने वाले बांधों में टोरड़ी सागर बांध, भैरुसागर चांदसेन, रामसागर, रामसागर गणवर, हालोलाव कलमण्डा, भावलपुर कैरवालिया एवं किरावल सागर बांध में पानी की आवक नहीं हुई।

वहीं उपखण्ड क्षेत्र में मालपुरा में गत वर्ष 28 जुलाई तक 75 एमएम वर्षा हुई थी, जबकि इस वर्ष अब तक 155 एमएम वर्षा दर्ज की जा चुकी है। वहीं टोरडी सागर में गत वर्ष 131 एमएम वर्षा व इस वर्ष 146 एमएम, भैरुसागर चांदसेन में गत वर्ष 43 एमएम व इस वर्ष 98 एमएम, रामसागर लाम्बाहरिङ्क्षसह में गत वर्ष 166 एमएम एवं इस वर्ष 107 एमएम वर्षा दर्ज की जा चुकी है।


बरसात के समय में अनियमितता कभी तेज आने व कुछ क्षेत्रों में ही पानी की आवक होने से पानी बांधों में पहुंचने के बजाए अन्यत्र बह गया, जिससे बांधों में पानी की आवक कम हो पाई। खेत का पानी खेत में चलाई गई योजना के तहत खेतों में बनाए गए फार्म पौण्डों का विस्तार होने से पानी बांधों की तरफ नहीं जा पा रहा।


वहीं कृषि विभाग ने खरीफ 2021-22 में उपखण्ड क्षेत्र में ज्वार, बाजरा, मक्का, मूंग, उड़द, चवला, मूंगफली, तिल, ग्वार, कपास, चारा व सब्जिया एवं अन्य फसलो की बुवाई के लिए 80 हजार 942 हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य रखा, जिसके विपरित अब तक 68 हजार 798 हेक्टेयर भूमि में बुवाई
की जा चुकी है।

अलीगढ़. अलीगढ़-सुरेली मार्ग पर गलवा पुलिया के पास बुधवार रात एक कुएं की सूखी होद में दो बाइक के चैसिस और कुछ अन्य पार्ट्स मिले हैं। घटना स्थल की सीमा को लेकर रात करीब डेढ़ घंटे तक अलीगढ़ व बनेठा पुलिस में सस्पेंस बना रहा है।

फिर रात 11 बजे बाद घटनास्थल मौजूद बनेठा पुलिस ने बाइक के पार्ट्स को अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन वह भी अपनी सीमा के अभाव में सामानों को जाते समय कार्रवाई के लिए अलीगढ़ पुलिस थाने में सौंप गई। एक जने ने अलीगढ़ पुलिस को सूचना दी कि गलवा पुलिया स्थित निजी कुएं के पास बने पानी की होद में बाइक के चैसिस व कुछ अन्य सामान पड़े है।

रात करीब साढ़े नौ बजे अलीगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहां जाने के बाद अलीगढ़ पुलिस को अपनी सीमा का बोर्ड लगा नहीं होने से सीमा को लेकर संशय हुआ। उसके बाद उसने बनेठा थाना पुलिस को सूचना दी। बाद में बनेठा थाना पुलिस भी पहुंची और जायजा लिया।

सीमाओं को लेकर संशय में रहे। ऐसे में दोनों ही थाना पुलिस कार्रवाई करने से पीछे हटती रही। बाद में बनेठा थाना पुलिस ने पाट्स को अपने कब्जे में लिया और थाने के लिए रवाना हुई, लेकिन उसे रास्ते से वापस लौट कर बाइक के पाट्स को कार्रवाई के लिए अलीगढ़ थाने में सौंप दिया। डीएसपी प्रदीप गोयल ने बताया कि पुलिस मोटरसाइकिल के चेचिस एवं पाट्र्स को जब्त कर कार्यवाही में जुट गई है।

ट्रैक्टरों से चुरा ले गए बैटरियां
निवाई. झिलाय गांव में बुधवार रात चोर ट्रैक्टर से बैटरी निकाल ले गए। खेमराज विजय ने बताया कि बुधवार रात उसके घर के बाहर ट्रैक्टर खड़ा किया था। सुबह ट्रैक्टर की बैटरी गायब मिली। इसकी सूचना उसने निवाई पुलिस को दी। गोपाल मंदिर के समीप शंकर यादव के ट्रैक्टर से भी बैटरी गायब मिली। थोडी दूर रास्ते में उसे बैटरी मिली। आशंका जताई कि रात को जाग होने पर बैटरी छोड़ गए।

टोडारायसिंह. बीसलपुर परियोजना के तहत सूरजपुरा फिल्टर प्लांट पर कार्यरत कार्मिकों को काम पर नहीं लेने के विरोध में अनिश्चित कालीन आंदोलनरत कार्मिकों ने गुरुवार को परियोजना कार्मिक संघ की अगुवाई में मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार को ज्ञापन सौंपा।

तहसील अध्यक्ष खेमराज सैनी की अगुवाई में ज्ञापन में बताया कि बीसलपुर जलापूर्ति परियोजना के तहत बांध से जयपुर व अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति को लेकर स्थापित सूरजपुरा फिल्टर प्लांट व अन्य स्टेशनों पर गत डेढ़ दशक से क्षेत्र के दर्जनों कार्मिक कार्यरत है।

गत बुधवार को कार्यरत सभी कार्मिकों को सूरजपुरा फिल्ट प्लांट पर वर्तमान संवेदक कंपनी की ओर से कार्मिकों को बिना नोटिस दिए, काम पर जाने से मना कर देने पर सभी कार्मिको ने बीसलपुर जलप्रदाय परियोजना ने कार्य का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि कार्मिकों की मासिक वेतन का भुगतान समय पर करने, विभाग के तहत निर्धारित सेवा कार्य लिए जाने की लंबे समय से मांग थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद कार्यरत 130 कार्मिको की नियुक्ति नहीं करने से कार्मिको में नाराजगी है।

एसडीओ को ज्ञापन सौंपा
निवाई. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत शाखा निवाई द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से अवगत कराया कि सरकार के गठन के ढाई साल बाद भी भी शिक्षकों वाजिब मांगों का समाधान नहीं किया गया है।

और बार-बार आग्रह के बावजूद सक्षम स्तर पर संगठन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से मांगों के समाधान की प्रक्रिया सरकार द्वारा नहीं अपनाई गई है। शिक्षकों की वाजिब मांगों का निराकरण नहीं होने से शिक्षकों में रोष है। संगठन की ओर से 3 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष उपशाखा हरिराम मीणा, मंत्री श्रीराम जाट, विनोद जैन, सोहन खंगार, रविप्रकाश, सुरेशचंद, कुंजीलाल, गणेश चौधरी, ऋषभ जैन, ओमकंवर, तरन्नुम जहां, मन्नालाल, श्योजी राम, अब्दुल रहमान सहित कई शिक्षक शामिल थे।

निवाई. भावती गांव के मुरली मनोहर मंदिर में आचार्य पं. प्रकाश के सान्निध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ नीलकंठ महादेव का सहस्त्र घटों से महाभिषेक किया एवं घास भैरव की बिन्दोरी निकाली गई। इस अवसर पर नीलकंठ महादेव की झांकी भी सजाई गई।

इस दौरान सरपंच चैनपुरा मदनलाल मीणा, सुदामा चौधरी, डी.के.चौधरी एवं हरिनारायण चौधरी, कजोड़ चौधरी, सोभागमल, गजानंद जाट, केदार पटेल, हीरालाल पहाडिया, प्रभु मीणा, बद्री प्रजापत, मदनसिंह, उदयसिंह, पूरणमलसमस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। इसी प्रकार गौरीशंकर महादेव मंदिर पं. संजय भट्ट द्वारा भगवान गौरीशंकर का पंचामृत से अभिषेक किया। तत्पश्चात मंत्रोच्चार के साथ रूद्राभिषेक किया गया।

घास भेरू को कराया नगर भ्रमण
दूनी. क्षेत्र में अच्छी बारिश एवं खुशहाली की कामना को लेकर घाड़ कस्बे में लोक देवता घास भेरू की सवारी को नगर भ्रमण करा क्षेत्र में अच्छी बारिश एवं खुशहाली की मन्नत मांगी। बंटी शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने कस्बे के चौराहे पर स्थित घास भेरू का विधिवत पूजन करने के बाद नगर भ्रमण करवाया। इस दौरान कस्बे के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

पीपलू. उपखंड क्षेत्र बलखंडियां गांव में गुरुवार को दो दिवसीय देवीराम बाबा का धार्मिक मेला विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। मेले की व्यवस्थाओं से जुड़े हुए देवराज भालोट, राकेश पोसवाल, पन्ना गुर्जर ने बताया कि गुरुवार को मेले में आस-पास सहित दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे।

इस दौरान लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम ढोलक, झाजया, अलगोजा प्रतियोगिताओं के आयोजन हुए। साथ ही बाबा की ज्योत के आयोजन क्षेत्रीय समृद्धि खुशहाली की कामना को लेकर किया गया। श्रद्धालु यहां मठरी, प्रसाद, अगरबत्ती एवं ज्योत का घी लेकर मन्नत करने एवं मनौती करते हुए पहुंचे।

इस दौरान पीडि़तों के झाड़ा देते हुए उपचार किया गया। बारिश के मौसम के चलते मेला समिति ने आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए छाया पानी रोशनी के प्रबंध किए। साथ ही प्रतियोगिता में अव्वल टीमों को पुरस्कार दिए जाने तथा महाप्रसादी वितरण एवं आरती के साथ मेले का समापन हुआ।

टोंक. कोविड 19 में ऑक्सीजन की किल्लत झेल चुके जिले के सबसे बड़े सआदत अस्पताल को 15 अगस्त से 275 (डी साइज) के सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन प्लांट की सौगात मिल सकेगी। पीएम केयर फंड के तहत टोंक सआदत अस्पताल में नए ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इस निर्माण कार्य को पूरा होने बाद ऑक्सीजन प्लांट की विधिवत शुरुआत 15 अगस्त तक हो जाएगी।


एनएचएआई व डीआरडीओ करेगा स्थापित:

पीएम केयर फंड की योजना के तहत टोंक सआदत अस्पताल में ट्रोमा यूनिट के सामने अस्पताल प्रशासन की ओर से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए जमीन आवंटित की गई है। इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए सिविल निर्माण कार्य एनएचएआई की ओर से कराया जा रहा है।

एनएचएआई की ओर से सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्य किया जाएगा। इस कार्य के पूरा होने के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत ऑक्सीजन प्लांट की मशीनरी सहित अन्य संसाधन का काम डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) की ओर से किया जाएगा।


प्रदेश में होंगे 51 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित:

स्टेट पब्लिक हेल्थ कॉर्डिनेटर डॉ रोशन मेंडे ने बताया कि राजस्थान में कुल 51 ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर फंड के तहत स्वीकृत किए गए है। डॉ रोशन मेंडे ने सआदत अस्पताल टोंक के डिप्टी कंट्रोलर डॉ बीएल मीणा के साथ ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट के लिए उचित स्थान पर जमीन आवंटन में देरी के कारण निर्माण कार्य विलम्ब से शुरू हो पाया है। उन्होंने बताया कि अब यह निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 15 अगस्त से इस प्लांट से ऑक्सीजन उत्पादन शुरू हो जाएगा। इस ऑक्सीजन प्लांट से 1000 लीटर ऑक्सीजन का प्रति मिनट उत्पादन होगा। प्लांट से पाइप लाइन के जरिए सीधे अस्पताल में मरीजों के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाया जाएगा।

मालपुरा. थाना पुलिस ने गुरुवार को राजकार्य में बाधा पहुंंचाने एवं बजरी का भरा ट्रैक्टर छुड़ाकर ले जाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

थाना प्रभारी कैलाश कुमार विश्नोई ने बताया कि 11 दिसम्बर 2020 को शहर के टोडारायसिंह रोड पर गश्त कर रही पुलिस टीम को टोडारायसिंह की ओर से एक अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आती दिखाई देने पर गश्ती दल ने जब बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर ट्रॉली मोहल्ला सादात की ओर चली गई।

इस दौरान गश्ती दल भी पीछा करते हुए मौहल्ला सादात के फाजल का नाडा के पहुंचे तो पुलिस गश्ती दल को देखकर बजरी माफिया बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को वहीं छोडकऱ भागने में कामयाब रहे। इस दौरान पुलिस ने जब बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने की कोशिश की तो देखते ही देखते वहां अनेक लोग एकत्रित हो गए तथा पुलिस को घेर कर कार्रवाई का विरोध करने लगे।

इसी बीच मौका पाकर बजरी माफिया पुलिस के सामने से ही बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से छुड़ा ले जाने के मामले में फरार चल रहे मालपुरा निवासी युसूफ टेगड़ा का गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

चार किलो गांजा पकड़ा, दो गिरफ्तार
लाम्बाहरिसिंह. संवारिया गांव के समीप पुलिस ने गश्त के दौरान मादक पदार्थ तस्कर स्कूटी सवार युवक व युवती को गिरफ्तार कर उनके पास से चार किलो तीन सौ पचास ग्राम वजन गांजा जब्त किया गया। थाना प्रभारी प्रभुसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनीष पुत्र गोपाल शर्मा अजमेर जिले के अंराई थानान्तर्गत दादिया गांव हाल निवासी परबतपुरा थानान्तर्गत आदर्शनगर व संजुदेवी जाट पुत्री कजोड़ जाट जयपुर जिले के फुलेरा थानान्तर्गत हिरनोदा गांव हाल निवासी सिरसी रोड भांकरोटा है। वे पुलिस को देख स्कूटी को घूमा कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। तलाश करने पर थैले में रखा गांजा मिला। पुलिस ने नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

टोंक. नगर परिषद की ओर से शहर में विकास कार्यों के तहत शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा, वहीं शहर में तीन स्थानों पर ओपन जिम भी लगाई जाएगी। दोनों विकास कार्यों केे टेण्डर जारी हो चुके है, शीघ्र निर्माण कार्य शुरू होगा।

नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल चौधरी ने बताया कि करीब 28 लाख की लागत से पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के पास प्रस्तावित नगर परिषद परिसर में शहीद स्मारक बनाया जाएगा। जयपुर के शहीद स्मारक की तर्ज पर बनाए जाने वाले स्मारक में फव्वारे व आकर्ष लाइट भी लगाए जाएगी।

यहां आने वाले लोगों के लिए पत्थर की कुर्सियां भी लगाई जाएगी। जिले में यह दूसरा शहीद स्मारक होगा, इससे पहले टोडारायसिंह में शहीद स्मारक का निर्माण किया जा चुका है। वहीं नगर परिषद क्षेत्र में तेरह लाख पचास हजार की लागत से तीन ओपन जिम भी लगाई जाएगी। एक अरबी फारसी शोध संस्थान के सामने स्थित पार्क में, दूसरी पार्क प्लाजा एवं तीसरी बस स्टैण्ड के पीछे लगाई जाएगी।

रसिया की छतरी की हुई मरम्मत
गत दिनों बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुई रसिया की छतरी की नगर परिषद की ओर से मरम्मत कराई जा रही है। आयुक्त ने बताया कि मरम्मत में विशेष केमिकल का उपयोग किया गया है, जिससे की छतरी की मजबूति बरकरार रहे।

पारली. देश की रक्षा के लिए शहीदों होने वाले सैनिकों के नाम पर स्कूल या अन्य किसी राजकीय भवन का नामकरण कर उन्हें सरकार की ओर से अमर किया जा रहा है, वहीं इन नामकरण से वर्तमान पीढ़ी को भी सीख मिलती है, लेकिन मालपुरा उपखण्ड के पारली गांव के सपूत की शहादत को साठ वर्ष गुजर जाने के बाद भी अभी तक सम्मान नहीं मिल पाया है।


शहीद शम्भू सिंह का जन्म जिले की मालपुरा तहसील के पारली में 30 जुलाई 1943 को हुआ था। शहीद के परिजनों की पीड़ा है कि शहादत के लगभग 60 वर्ष गुजर जाने के बाद भी वीर योद्धा की शहादत को उचित समान नहीं मिल पाया। उनके पैतृक गांव में विद्यालय या उप स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण आज भी शहीद के नाम पर नहीं है।

बस स्टैंड पर स्मारक भी राजपूत समाज से सहयोग राशि एकत्र कर बनाया गया है। स्मारक पर शहीद की प्रतिमा परिजनों ने स्वयं के खर्चे पर स्थापित की है। चुनाव प्रचार के लिए आने वाली विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने स्मारक पर छतरी बनाने के वादे तो बहुत किए, लेकिन पूरे किसी ने नहीं किए।

छतरी के अभाव में धूप और बारिश के प्रभाव से प्रतिमा का रंग धूमिल पड़ चुका है। शहीद स्मारक पर प्रतिदिन दीपक जलाया जाता है। प्रतिवर्ष 30 जुलाई को जन्मोत्सव व 18 दिसम्बर को बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजित होता है।

नेहरू ने भेजी थी चि_ी: शहीद शम्भू सिंह ने गोवा युद्ध में वीरता पूर्वक युद्ध किया था। उनकी वीरता पूर्ण शहादत से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने हस्ताक्षर युक्त सांत्वना पत्र शहीद के पिता को लिखा था, जो परिजनों के पास सुरक्षित है।

इसके अलावा तत्कालीन नौसेना प्रमुख रामदास कटारी का पत्र भी है, जिसमें शहीद के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार गोवा में सैन्य समान के साथ किए जाने का उल्लेख है। युद्धपोत आइ.एन.एस. मैसूर के कप्तान जे. कैमरून के पत्र में गोली के घाव से शहीद होने का उल्लेख है।

पारली में हुआ था जन्म: पारली में 1943 में जन्मे शहीद शम्भू सिंह की शुक्रवार को जयंती है। मात्र 18 वर्ष की आयु में राष्ट्र के लिए शहीद होने वाले शम्भू सिंह आर्मी के रिटायर्ड फौजी कल्याण सिंह खंगारोत के पुत्र थे।

'ऑपरेशन विजय' में शामिल थे
देश आजाद होने के बाद कई सालों तक गोवा पर पुर्तगालियों का अधिकार रहा तो तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने 1961 में 'ऑपरेशन विजय' के नाम से युद्ध का ऐलान किया था। इसमें तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से भाग लिया और 2 ही दिन में पुर्तगाली सेना ने हथियार डाल दिए और पुर्तगाली शासन से स्वतंत्रता मिली। इसमें तीनों सेनाओं के 22 सिपाही शहीद हुए थे, जिसमें से 7 भारतीय नौसेना के जवान थे। शहीद शम्भूसिंह उन्हीं में से एक थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.