>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
करौली-सपोटरा में भारी बारिश, पांचना के खोले 6 गेट Monday 02 August 2021 09:10 AM UTC+00 करौली-सपोटरा में भारी बारिश करौली। जिले के करौली-सपोटरा इलाके में रविवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते हादसों में पिता-पुत्री की मौत हुई है जबकि नदी में बहने से एक किशोर लापता है। इलाके के सभी बांध लबालब हुए हैं और उनकी चादर चलने लगी है। पूर्वी राजस्थान के बड़े बांधों में शामिल पांचना बांध में पानी की भारी आवक को नियंत्रित करने के लिए सोमवार सुबह 6 गेट खोल देने पड़े। सरकारी सूचना के अनुसार सपोटरा इलाके में बीते 24 घंटों में 11 इंच से अधिक बारिश हुई है जबकि करौली क्षेत्र में भी लगभग 8 इंच बारिश पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है। पांचना से पानी की निकासी करौली -सपोटरा इलाके में बारिश का दौर शनिवार रात से ही शुरू हो गया था। पूरी रात कभी तेज तो कभी मध्यम दर्जे की बारिश होने से नदी-तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई और एनिकट-बांध छलक उठे। पांचना बांध में पानी की ज्यादा आवक को देखते हुए सुबह 5 बजे बांध के 7 गेटों में से एक साथ 6 गेटों को खोलकर 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी गई। ये पानी गम्भीर नदी में होकर भरतपुर की ओर बढ़ गया है। सभी बांध छलक उठे सपोटरा क्षेत्र में कालीसिल, मण्डरायल में नींदर तथा करौली में मामचारी बांध भी एक रात की बारिश के बाद लबालब होकर छलकने लग गए। कालीसिल बांध पर दोपहर में 4 से 5 फीट की चादर चल रही थी। दीवार ढही, पिता-पुत्री की मौत इधर सपोटरा उपखण्ड में बगीदा पंचायत के भागीरथपुरा गांव में सोमवार तड़के बारिश के चलते मकान की दीवार ढहने से रामचरण गुर्जर (45) व पुत्री निशा गुर्जर(12) किशोर बह गया सपोटरा में ही जोडली गांव निवासी 15 वर्षीय पप्पू पुत्र छोटेलाल मीना सुबह गांव की ओगा नदी की तरफ गाय भगाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान नदी के समीप पैर फिसलने से वह नदी के तेज बहाव में बहता हुआ चला गया। सूचना पर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा, तहसीलदार विनोद मीणा मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को बुलाकर किशोर की तलाश शुरू कराई। बिजली-पानी बंद सुरेन्द्र चतुर्वेदी-करौली |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |