>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
भारी बारिश से छलका पांचना बांध, 6 गेट खोलकर छोड़ा पानी Monday 02 August 2021 02:02 PM UTC+00 करौली. करौली सहित आसपास के इलाके में रविवार रात हुई तेज बारिश से जिले का सबसे बड़ा पांचना बांध छलक उठा। एक साथ बड़ी मात्रा में पानी पहुंचने से सोमवार तड़के करीब 5 बजे बांध के 7 में से 6 गेट खोलकर गंभीर नदी में पानी छोड़ा गया। एक साथ 6 गेटों को दो मीटर तक खोलकर पानी की निकासी की गई। शाम करीब 5 बजे पानी की आवक कम पडऩे पर पांच गेटों को 30 सेन्टीमीटर तक खोलकर निकासी जारी रही। जिले के सबसे बड़े पांचना बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर और इसमें 7 गेट हैं। रात में भारी बारिश के बाद बांध का जलस्तर 257.85 मीटर पहुंचते ही सुबह 5 बजे जल संसाधन विभाग अधिकारियों ने बांध के 6 गेटों को खोलकर पानी की निकासी शुरू की। 6 गेटों को एक साथ दो मीटर तक खोलकर पानी निकासी की गई, लेकिन बांध में पानी बढऩे से करीब 6 बजे इनमें से तीन गेटों को ढाई मीटर तक खोल दिया गया। दोपहर बाद बांध में पानी की आवक कम होने पर करीब 3 बजे पांच गेटों को आधा मीटर तक खोलकर पानी निकासी की गई। इधर बांध से पानी निकासी के बाद गंभीर नदी में पानी हिलोरें मारने लगा। यह पानी गंभीर नदी से होते हुए भरतपुर तक पहुंचेगा। जल संसाधन विभाग जयपुर के अधीक्षण अभियंता अम्बुज त्यागी, अधिशासी अभियंता सुशीलकुमार गुप्ता ने बताया कि बांध में पानी आवक की स्थिति देखने के बाद 257.60 मीटर पर फिक्स होने के बाद गेटों को बंद किया जाएगा। रातभर डटे रहे अभियंता यूंं हुई पांचना से जल निकासी करौली में 178, कालीसिल बांध क्षेत्र में 367 एमएम बारिश 600 एमसीएफटी पानी की निकासी लोगों की जुटी भीड़ |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |