>>: लॉयंस क्लब के नए पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, जानिए किसके हाथों में रहेगी कमान

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

नागौर. शहर के एक होटल में शनिवार रात को लॉयंस क्लब नागौर का वर्ष 2021-22 का पदस्थापना समारोह नागौर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पदस्थापना अधिकारी के रूप में एमजेएफ जेठमल गेहलोत तथा अतिथि के रूप में संभागीय अध्यक्ष मुरली मनोहर सोलंकी व क्षेत्रीय अध्यक्ष कृपाराम भाटी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने लॉयंस क्लब के सस्थापक मेल्विन जॉन्स की फोटो पर माल्यापर्ण कर की। क्षेत्रीय अध्यक्ष भाटी एवं सचिव ईश्वर सोनी ने प्रतिवेदन पेश कर वर्ष 2020-21 का संक्षिप्त ब्यौरा पेश किया। इस वर्ष स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश किया, जिसके लिए क्लब का स्लोगन 'सेवा को समर्पित स्वर्णिम वर्ष' रखा गया।
पदस्थापना अधिकारी गेहलोत ने वर्ष 2020-21 की कार्यकरणी के अध्यक्ष ईश्वर सोनी, सचिव एडवोकेट मोहम्मद शाहिद सिलावट, कोषाध्यक्ष कुलदीप जालान, प्रथम उपाध्यक्ष के रूप में मनीष बसंल, द्वितीय उपाध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा कात्याल, तृतीय उपाध्यक्ष अमरचंद साखंला, टेमर मोहम्मद इमरान, सह सचिव सिंह साहब सिंघाणी को शपथ दिलाई गई। इसके साथ एक वर्ष के लिए डायरेक्टर धर्माराम भाटी, संजय गोयल, कमल किशोर मुन्दड़ा, घनश्याम पित्ती को तथा दो वर्ष के लिए डायरेक्टर सनत कानूगो, दिलीप पित्ती, सत्यनारायण भण्डारी, रविन्द्र सिंह परिहार, टेल टिवस्टर ओमप्रकाश सुथार, सदस्यता समिति के अध्यक्ष के रूप में मनोज कचोलिया, सह निदेशक नरेन्द्र पंवार व अनंतराम अग्रवाल आदि को कार्यकारिणी के रूप में शपथ दिलाई गई।
क्लब के अध्यक्ष ईश्वर सोनी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में वर्ष 2021-22 के लिए पूरे वर्ष की कार्य योजना को बताते हुए कहा कि की नागौर क्लब स्वावलंबन की दिशा में कार्य करेगा।

इस अवसर पर गेहलोत ने क्लब का 50 वर्ष का सफरनामा पेश करते हुए बताया कि क्लब के विश्व में 14 लाख से अधिक सक्रिय सदस्य हैं। भारत में सदस्यों की सख्यां सर्वाधिक है। आज लॉयंस क्लब का प्रतिनिधित्व भारत देश कर रहा है, यह समाज सेवा का विश्व का अग्रिम पंक्ति का संगठन है। उन्होंने कहा कि लॉयंस क्लब इंटरनेशनल अंधता निवारण में सर्वश्रेष्ठ संस्था है। स्वर्णिम वर्ष में क्लब में 5 नए सदस्य के रूप सदस्यता ग्रहण की, जिसमें नागौर के उपसभापति सदाकत सुलेमानी, पार्षद विशाल शर्मा, नासिर खान, नन्दकिशोर भाटी, यासीन अंसारी को शपथ दिलाई गई।

नागौर को मिला प्रतिनिधित्व
स्वर्णिम वर्ष में क्लब को दो और सौगातें मिली हैं, जिसमें नागौर क्लब से कृपाराम भाटी को जोन चेयरमैन एवं मुरली मनोहर सोलंकी को रीजन चेयरमैन बनाया गया है। कोरोना काल की दूसरी लहर में शहर को जीवनदायी ऑक्सीजन एंव ऑक्सीजन कंसंटे्रटर उपलब्ध कराने एवं जिला प्रशासन के साथ मिलकर मरीजों तक ऑक्सीजन सिलेण्डर पहुंचाने के लिए सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए राकेश सिंह परिहार व महेन्द्र भाटी को सम्मनित किया गया। अंधता निवारण के कैम्प के लिए मनोज कचौलिया को सम्मानित किया। गरीब बस्ती में खाने के पैकेट की व्यवस्था करने वाले नरेन्द्र पंवार का भी सम्मान किया गया।

ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में रमेश सोनी, भगवानराम धारणिया, सूखराम फिड़ौदा, रफिउदीन अन्सारी, रॉटरी क्लब नागौर के अध्यक्ष पवन काला, सचिव इकबाल नागौरी, नागौर विकास समित के अध्यक्ष गोंविद सोनी, सचिव मोहब्बतराम पंवार एवं शहर के अन्य नागरीक मौजूद रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.