>>: सेवा नियमों के संबंध में चर्चा - सेवा नियमों के संबंध में चर्चा

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

नागौर. राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ की जिला स्तरीय बैठक हनुमानबाग में अध्यक्ष पवन मांजू की अध्यक्षता में हुई। इसमें लागू किए गए सेवा नियमों के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान ामदयाल शर्मा, रेवंत सिंह, फताराम जांदु , श्रवण जांदु आदि मौजूद थे। लागू किए गए सेवा नियमों के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान प्र्रस्ताव भी पारित किए गए। इसमें 31 अगस्त तक सम्पूर्ण 14 ब्लॉक कार्यकारिणियों का गठन करवाना, जिला कार्यसमिति के सदस्यो का चयन भी करना, सत्र 2021-22 की सदस्यता अभियान में तीव्रता लाना, सितम्बर माह में ज़िला कार्यकारिणी का पुनर्गठन करना, सभी व्याख्याताओ को ट्वीटर एकाऊट बनाने के लिये प्रेरित करना, रेसला द्वारा प्रत्येक ब्लाक मे एक विद्यालय को गोद लेना, व्याख्याताओ की वेतन विसगति 9,18,27 लागू हो, वेतन कटोति आदेश निरस्त होकर 18750 लागू हो, निदेशालय से नोशनल परिलाभ के आदेश शीघ्र जारी हो, मार्च को रेसला दिवस घोषित किए जाने आदि के प्रस्तावों को लिया गया। इसमें जिला संगठन मंत्री ओमप्रकाश बड़ौला, सुखराम सियाग,कैलाश राम जेठू , अजीज खान, मूलाराम सिवर, ामनिवास करङोलिया आदि सहित संगठन के अन्य लोग मौजूद थे।

हरियाली अमावस पर महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा
नागौर. हरियाली अमावस्या के अवसर पर महिलाओं ने एक होटल में तीज उत्सव मनाया। इसमें महिलाओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। नृत्य प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर ,नंबर गेम, लकी गेम आदि में महिलाओं ने बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि शारदा थी। मिसेज तीज पूजा बनी। आकर्षक महिला का ईनाम मोहिनी सदावत ने जीता। मिसेज परफेक्ट का इनाम सुमित्रा कनिष्क मिर्धा ने जीता। 60 साल से ऊपर की महिलाओं का इनाम श्यामा ने जीता। नृत्य में प्रथम इनाम सुनीता फिड़ौदा ने जीता। म्यूजिकल चेयर में प्रथम दुर्गा द्वितीय पूनम व तृतीय मोहिनी रही। विजेता महिलाओं को पुरस्कार महादेव हॉस्पिटल के संचालक डॉ हापूराम चौधरी की तरफ से वितरित किए गए। इसमें संयोजिका संतोष मांजू, सह संयोजिका मेना ढाका, उर्मिला चौधरी, रतन देवी, समता भाटी, शोभा, नेमी, मधु, मालती, गीता सांगवा, नैनी, सुमित्रा, सरोज, अलका , दीपा, रेखा, सरस्वती, श्यामा,, सुनीता सोनी, देवी मिर्धा, सोनिया ,कमला ,सन्तोष, सुशीला,अजू ,सुमन आदि मौजूद थीं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.