>>: मुठभेड़ में शहीद हुए, उससे दुगुने जवानों ने कर ली आत्महत्या

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जोधपुर. अद्र्धसैनिक बलों के जवानों की आत्महत्याओं के बढ़ते मामलों ने सरकार को भी चिंता में डाल दिया है। हाल ही केंद्र सरकार की ओर से संसद में पेश किए गए आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि अद्र्धसैनिक बलों के जितने जवान आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद नहीं हुए, उससे दोगुने जवानों ने तो विभिन्न कारणों के चलते खुदकुशी कर ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2015 से 2020 तक पैरा मिलिट्री फोर्सेज के 323 जवान विभिन्न मुठभेड़ों में शहीद हुए, जबकि इसी अवधि में आत्महत्या करने वाले जवानों की संख्या 680 है।

गृह मंत्रालय की ओर से गुरुवार को राज्यसभा में पेश लिखित जवाब के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सर्वाधिक 236 जवानों ने आत्महत्या की, जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 180 जवानों ने अवसाद में आकर मौत को गले लगा लिया। देश के हवाई अड्डों पर सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 100 जवानों ने भी पिछले पांच साल के दौरान आत्महत्या की है। भारत-तिब्बत सीमा संगठन (आईटीबीपी) के 46 और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 18 जवानों ने खुदकुशी की।

सरकार ने ये बताए कारण
केंद्र सरकार का कहना है कि घरेलू समस्या, बीमारी और वित्तीय समस्याएं जवानों की आत्महत्याओं के पीछे मुख्य कारण माने जा रहे हैं। आत्महत्या और मुठभेड़ के अलावा 2015 से 2020 के बीच हादसों में भी अद्र्धसैनिक बलों ने 1764 जवानों को खोया है।

नहीं थम रहे मामले
जवानों का तनाव दूर करने और आत्महत्या के मामलों पर अंकुश के लिए सरकार विभिन्न पेशेवर एजेंसियों की मदद लेती है। आइआइएम अहमदाबाद ने भी इसमें अध्ययन करने के बाद कुछ उपाय बताए, लेकिन आत्महत्याओं का सिलसिला अब भी बना हुआ है।

जोधपुर का जवान त्रिपुरा में फौत
दो दिन पहले जोधपुर की ओसियां तहसील के मातोड़ा निवासी बीएसएफ जवान बाबूलाल चौधरी ने त्रिपुरा में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। चौधरी त्रिपुरा के पहरामपुरा बॉर्डर पर तैनात थे। उन्होंने अलसुबह 5 बजे उन्होंने खुद की सर्विस राइफल से गोली मार ली। ड्यूटी के दौरान स्वयं को गोली मार ली। बीएसएफ ने आत्महत्या के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

..........................

जवानों की मौत के डरावने आंकड़े
बल -------------- आत्महत्या ---------- मुठभेड़
असम राइफल्स ------ 52 ----------- 53
बीएसएफ ------ 180 ----------- 43
सीआरपीएफ ------ 236 -----------218
सीआईएसएफ ------ 100 -----------0
आईटीबीपी ------ 46 ----------- 0
एसएसबी ------ 66 ----------- 9

...................
इतने लोगों की हादसों में गई जान
बल -------------- मृतक संख्या
असम राइफल्स ------ 104
बीएसएफ ------ 543
सीआरपीएफ ------ 638
सीआईएसएफ ------ 212
आईटीबीपी ------ 148
एसएसबी ------ 119
........................

पांच साल में जान गंवाने वाले जवान
बल -------------- मारे गए जवान
असम राइफल्स ------ 785
बीएसएफ ------ 2609
सीआरपीएफ ------ 2329
सीआईएसएफ ------ 1391
आईटीबीपी ------ 802
एसएसबी ------ 460

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.