>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
मुठभेड़ में शहीद हुए, उससे दुगुने जवानों ने कर ली आत्महत्या Monday 09 August 2021 12:34 PM UTC+00 ![]() जोधपुर. अद्र्धसैनिक बलों के जवानों की आत्महत्याओं के बढ़ते मामलों ने सरकार को भी चिंता में डाल दिया है। हाल ही केंद्र सरकार की ओर से संसद में पेश किए गए आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि अद्र्धसैनिक बलों के जितने जवान आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद नहीं हुए, उससे दोगुने जवानों ने तो विभिन्न कारणों के चलते खुदकुशी कर ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2015 से 2020 तक पैरा मिलिट्री फोर्सेज के 323 जवान विभिन्न मुठभेड़ों में शहीद हुए, जबकि इसी अवधि में आत्महत्या करने वाले जवानों की संख्या 680 है। गृह मंत्रालय की ओर से गुरुवार को राज्यसभा में पेश लिखित जवाब के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सर्वाधिक 236 जवानों ने आत्महत्या की, जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 180 जवानों ने अवसाद में आकर मौत को गले लगा लिया। देश के हवाई अड्डों पर सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 100 जवानों ने भी पिछले पांच साल के दौरान आत्महत्या की है। भारत-तिब्बत सीमा संगठन (आईटीबीपी) के 46 और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 18 जवानों ने खुदकुशी की। सरकार ने ये बताए कारण नहीं थम रहे मामले जोधपुर का जवान त्रिपुरा में फौत .......................... जवानों की मौत के डरावने आंकड़े ................... पांच साल में जान गंवाने वाले जवान |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |