>>: शिव भक्ति में लीन रहा जिला, मंत्रों से पावन हुई फिजां

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

पाली। श्रावण मास के चौथे सोमवार को जिला शिव भक्ति में लीन रहा। शिवालयों में शिव भक्तों ने बिल्व पत्र, आक के फूल, गुलाब के पुष्प, धतूरा, विजया आदि चढ़ाकर भगवान आशुतोष से सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। शिवालयों में पूरे दिन हर-हर महादेव व शिव पंचाक्षर के स्वर गूंजते रहे। भोर की पहली किरण के धरती पर उतरने से पहले ही श्रद्धालुओं ने शिवालयों का रुख किया। शिव मंदिर में रुद्राष्टाध्यायी के मंत्रों व शिव महिम्न स्रोत आदि का पाठ कर महादेव को रिझाने का जतन किया। कई श्रद्धालुओं ने व्रत व उपवास रखकर महादेव की आराधना की। शिव मंदिरों में कोरोना के कारण इस बार भजन संध्याओं आदि का आयोजन तो नहीं किया गया, लेकिन कुछ भक्तों ने शिव भक्ति से ओतप्रोत भजन गाकर महादेव को शीश नवाया।

शृंगार ने मोहा मन
शिवालयों में महादेव का मनमोहक शृंगार किया गया। शहर में विराजमान सोमनाथ महादेव के सुबह व शाम को किए गए शृंगार को श्रद्धालु निहारते रह गए। पातालेश्वर महादेव, रतनेश्वर महादेव, रुद्राक्ष महादेव, नंदेश्वर महादेव, निहालेश्वर महादेव, ओमकारेश्वर, मण्डलेश्वर, टैगोर नगर शिवालय, शिवाजी नगर स्थित शिव मंदिर, राजेन्द्र नगर स्थित शिवालय सहित सभी शिवालयों में भोलेनाथ का फूलों व बिल्व पत्रों से शृंगार किया गया।

अमरनाथ बाबा की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
जलदाय विभाग परिसर में विराजमान महादेव के दरबार में सुबह विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शहरवासियों ने भोलेनाथ का अभिषेक किया। वहां पर बर्फ से बाबा अमरनाथ की मनमोहक झांकी सजाई गई। जिसके दर्शन करने के लिए पूरे दिन मंदिर में श्रद्धालुओं का आवागमन रहा। कई लोगों ने घरों में ही महादेव का जल, दूध, घी, शहद, इक्षु रस आदि से अभिषेक किया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.