>>: 'स्वर्णनगरी ऐतिहासिक स्थल, फिल्मों के लिए बेहतरीन जगह'

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

पोकरण. 1997 में छोटा चेतन फिल्म के राइटर के रूप में अपने केरियर की शुरुआत कर 2015 में आई लव दुबई से निदेशक बने इकराम अख्तर तथा चार्जशीट, बारिश, एनकाउंटर, गॉड फादर, भूल भूलैया 2 जैसी फिल्मों व टीवी शॉ उतरन में कार्य कर चुके प्रसिद्ध अभिनेता कबीरखां सोमवार को पहुंचे। वे गत कई दिनों से जैसलमेर में जी-5 पर आने वाली संडे सागा फिल्म की शूटिंग पर कार्य कर रहे थे। शूटिंग पूरी होने के बाद सोमवार को मुंबई जाते समय वे पोकरण में रुके। यहां जैसलमेर रोड पर स्थित आशापूर्णा होटल में आसकरण गोयल, मदनसिंह सहित स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया तथा पोकरण क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक व पर्यटक स्थलों से अवगत करवाया। साथ ही संडे सागा फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी। निदेशक व अभिनेता ने होटल में रुककर भोजन लिया तथा अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाए।
मिलनसार व्यक्तित्व के लोगों से भरा है जैसलमेर
निदेशक व अभिनेता ने पोकरण में रुकने के दौरान पत्रकारों से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि रेत के धोरों से घिरा सीमावर्ती जैसलमेर जिला ऐतिहासिक जगह हैै। वे यहां पूर्व में भी कई बार आ चुके है तथा कई फिल्मों व सीरियल की शूटिंग में भाग ले चुके है। यहां के लोगों का व्यक्तित्व मिलनसार है। विशेष रूप से बाहरी जिलों व राज्यों से आने वालों को तरजीह देकर अतिथि देवो भव: की भावना से स्वागत करते है। कोई समस्या आने पर प्रत्येक स्थिति में उनके साथ रहते है। उन्होंने कहा कि जैैसलमेर ऐसी जगह है, जिसे भूलना मुश्किल है तथा यहां बार-बार आने का जी चाहता है।
संडे सागा की पूरी हुई शूटिंग
निदेशक खां ने बताया कि जी-5 पर संडे सागा फिल्म जल्द रिलीज होगी। जिसके निदेशक उनके असिस्टेंट जॉन एसएस है। वे उनकी सहायता के लिए साथ आए थे। इस फिल्म में अभिनेता कबीरखां, इमरान हासमी, मुकेश तिवारी, यशपाल शर्मा, विजेन्द्र काला व अभिनैत्री इशाना कौर अभिनय कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी में जैसलमेर के साथ अन्य जगहों पर भी दृश्य फिल्माए गए है। साथ ही लोगों के लिए आकर्षक रहेगी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.