>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
गांवो में पानी नही तो पंचायत चुनाव में वोट नही को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक Thursday 12 August 2021 02:25 PM UTC+00 ![]() जोधपुर. बालेसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उदयसर के राजस्व गांव देवगढ़ व आगोलाई ग्राम पंचायत के राजस्व गांव टीकमगढ क़े ग्रामीणों ने द्वारा मंगलवार को लिए पंचायत राज चुनाव के बहिष्कार को लेकर आगे रणनीति बनाने के लिए बुधवार को फिर कालका माता मंदिर देवगढ़ में बैठक की गई । बैठक में ग्रामीणों ने अपनी मांग पानी नही तो वोट नही को लेकर सलाह मशविरा किया तथा एक ज्ञापन तैयार कर एसडीएम बालेसर को सौपाकर दोनों गांवों की पेयजल समस्या के समाधान की मांग की । ग्रामीणों ने बताया कि हर बार जनप्रतिनिधि वोट लेकर भूल जाते हैं तो फिर वोट का क्या मतलब रहा हैं । आस-पास की पंचायतों के रसूकदार लोग व जनप्रतितिधियों की रसूक तथा जलदाय विभाग के कर्मचारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से इन दोनों गांवो की पेयजल सप्लाई वर्षो ये बाधित हो रही हैं । ग्रामीणों के पानी नही तो वोट नही के निर्णय पर बुधवार को जलदाय विभाग के सहायक अभियंता नरेन्द्रपाल ग्रामीणों के बीच में पहुंचकर समझाइश करने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों की दोनों राजस्व गांवों का सप्लाई रजिस्टर दिखाने व दो टूक जब तक पेयजल समस्या का समाधान नही तब तक वोट नही डालेंगे सुनकर रवाना हो गए । बैठक में मांगीलाल सारण, बीरमाराम, भोलाराम सारण, रामाराम, वार्ड पंच दीपाराम, पूर्व आगोलाई उपसरपंच सोमाराम, मंगलाराम, तुलछाराम साईयों की ढ़ाणी, मगराज, आगोलाई सरपंच प्रतिनिधि मदनलाल दर्जी, भलाराम देवासी, गोरधनराम देवासी सहित दोनों राजस्व गांवों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे । |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |