>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
प्रसिद्ध है मेहाड़ा जाटूवास का कुश्ती दंगल, तैयार होते हैं फुटबाल के खिलाड़ी Sunday 01 August 2021 05:47 PM UTC+00 #mehara jatuwas खेतड़ी ञ्चपत्रिका. राजस्थान के झुंझुनूं जिले का मेहाड़ा जाटूवास गांव अपनी अलग पहचान रखता है। गांव का कुश्ती दंगल काफी प्रसिद्ध है। गांव में फुटबाल के प्रति युवाओं का काफी क्रेज है। नवयुवक मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार व विजेन्द्र कुमार ने बताया कि नवयुवक मण्डल गत 68 वर्षों से फुटबाल की प्रतियोगिता करवाता है। मेहाड़ा के अब तक दर्जनों फुटबाल खिलाड़ी राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर खेल चुके हैं। अमित चौधरी राष्ट्रीय स्तर पर संतोष ट्रॉफी में 2019 में खेल चुका है। कर्मवीर चौधरी व विक्रम स्वामी ने बताया कि गांव के बेटे अर्जुन पुरस्कार विजेता संदीप चौधरी ने भाला फेंक प्रतियोगिता में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर दो स्वर्ण पदक जीते हैं तथा वर्तमान में उनका चयन टोकियो में होने वाले पैरा ओलम्पिक खेलों में हो गया है। उम्मेदसिंह व रमेश गहलावत ने बताया कि गांव में गोगाजी धाम, नृसिंह मन्दिर व शिव मन्दिर में अलग स्थानों पर 6 शिव मन्दिर, रामदरबार मन्दिर, भैयाजी मन्दिर, ठाकुरजी मन्दिर सहित लगभग एक दर्जन मन्दिर है। #mehara jatuwas village ये है गांव की प्रमुख समस्याएं:- |
डार्क जोन की शर्त हटते ही किसानों में मची सूरज से सिंचाई करने की होड़ Sunday 01 August 2021 05:56 PM UTC+00 झुंझुनूं. पिछले कुछ महीनों से जिले के किसान परंपरागत खेती के साथ-साथ आधुनिक तौर-तरीकों से खेतीबाड़ी करने लगे हैं। परंतु कुओं के आने वाले भारी-भरकम बिजली के बिल और कनेक्शन में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए सौर ऊर्जा से पंप चलाकर सिंचाई करना पसंद करने लगे हैं। यही कारण है कि जिले में करीब पांच हजार छोटे-बड़े किसान सोलर पंप लगवाकर सिंचाई कर रहे हैं। वर्तमान में जिले में डार्क जोन की शर्ते हटा दी गई हैं। उद्यान विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिले में लग चुके पांच हजार के करीब सोलर पंप से आधे किसानों ने अनुदान पर सोलर पंप लगवाएं हैं। जबकि आधे ऐसे किसान हैं जिन्होंने अपने बिना अनुदान के अपने खर्चे पर सोलर पंच लगवाकर सिंचाई कर रहे हैं। 60 फीसदी अनुदान मैं किसान: मुझे सोलर पंप के लिए क्या करना होगा पंपों की कीमत कितनी भूमि जरूरी आवेदन की कोई समय सीमा नहीं |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |