>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन Tuesday 03 August 2021 05:52 PM UTC+00 बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बैनर तले संघ के प्रांतीय आह्वान पर मंगलवार को सरकार की कथित कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ बाड़मेर के शिक्षकों ने महावीर उद्यान से जुलूस निकाल एवं विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला प्रवक्ता ने बताया कि जिलाध्यक्ष भगवानराम जाखड़ एवं जिला मंत्री विनोद पूनिया के नेतृत्व में शिक्षक महावीर उद्यान में एकत्रित हुए। शिक्षक एनपीएस हटाओ पुरानी पेंशन योजना लागू करने, तृतीय श्रेणी सहित सभी संवर्ग शिक्षकों के स्थानांतरण करने, 19 माह का बकाया महंगाई भत्ता जारी करने, स्थायी स्थानांतरण नीति सहित प्रतिबंधित जिला अवधारणा समाप्त करने, वरिष्ठ अध्यापक एवं व्याख्याताओं की वेतन विसंगति दूर करने सहित 16 सूत्री मांग पत्र को लेकर जुलूस के रूप में हाथों में तख्तियां लहराते हुए विरोध मार्च एवं जुलूस निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। भगवानाराम जाखड़ ने सरकार को चेतावनी दी कि सरकार समय रहते कर्मचारियों की मांगें नहीं मानेगी तो आने वाले समय में संघ जयपुर में विरोध प्रदर्शन करेगा। विनोद पूनिया ने अपने संबोधन में पुरानी पेंशन योजना को शिक्षकों का भविष्य बताते हुए कहा इसे तत्काल लागू नहीं किया गया तो शिक्षक अपने हक के लिए सडक़ों पर उतर कर विशाल विरोध प्रदर्शन करेगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा करते हुए जिला मंत्री ने कहा कि आज हम एनपीएस हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की बात कर रहे हैं ऐसा नहीं हो कि शिक्षक 2024 में एनपीएस को ही बचाने की बात करने लगें। मनीष सिद्ध ने अपने ओजस्वी वाणी में शिक्षकों को कविता सुनाकर जोश भरने का काम किया। जिले के विभिन्न ब्लॉक से शिक्षक विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। |
बैठक में योजनाओं की समीक्षा, लक्ष्य प्राप्ति के दिए निर्देश Tuesday 03 August 2021 05:59 PM UTC+00 बाड़मेर.टीकाकरण की नियमित मॉनिटरिंग और एचडब्लूसी पोर्टल पर रोज व मासिक एन्ट्री करवाना सुनिश्चित करें। यह बात स्टेट कंसल्टेंट आदित्य अग्निहोत्री ने कही। वे चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार को उप मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ. प्रेमचन्द दीपन की अध्यक्षता में जाट चैरिटेबल ट्रस्ट बाड़मेर में खण्ड स्तरीय बैठक में संबोधित कर रहे थे। डॉ.दीपन ने मौसमी बीमारियों, मलेरिया, डेंगू, हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, पीसीटीएस, मुख्यमंत्री राजश्री सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री जननी शिशु योजना, एनसीडी आदि योजनाओं की जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ. सताराम भाखर ने अंतरा इंजेक्शन की जानकारी दी।स्टेट कंसल्टेंट आदित्य अग्निहोत्री ने कहा कि नियमित टीकाकरण की मॉनिटरिंग तथा एचडब्लूसी पोर्टल पर प्रतिदिन व मासिक एन्ट्री करवाना सुनिश्चित करें। बीसीएमओ बाड़मेर डॉ. महिपालसिंह सोढ़ा ने कहा कि राज्य तथा जिला स्तर से दिए गए निर्देशों की पालना सख्ती से की जाए।डॉ. ताराचन्द, डॉ. वर्षाकंवर, बशीर अहमद, पवन नामा, सत्यप्रकाश सोनी, प्रसन्ना, वलसला नायर, अशोक सेजु आदि मौजूद रहे। |
पौधरोपण कर बताई सरकारी योजना की महत्ता Tuesday 03 August 2021 07:01 PM UTC+00
द्वारकाप्रसाद ने नामांकन वृद्धि, स्माईल प्रोजेक्ट, पालनहार योजना, छात्रवृत्ति और निशुल्क पाठयपुस्तक वितरण को लेकर निर्देश दिए। माधोसिंह ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत वर्षपर्यन्त पौधों की देखरेख की जाएगी। पीईईओ धरमाराम चौधरी आभार व्यक्त किया। प्रअ लक्ष्मीपुरा अभयङ्क्षसह, समाजसेवी गिरधरसिंह मौजूद थे। रासा का तला में भी पौधरोपण किया गया। पारिवारिक वानिकी दिवस लगाएंगे पौधे बाड़मेर. पारिवारिक वानिकी दिवस पर बुधवार को राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील से जुड़े शिक्षक, उनके परिवार के सदस्य पेड़ पौधों को परिवार का हरित सदस्य बनाएंगे। संघ के सहजन अभियान के जिला संयोजक भेराराम भाखर ने बताया कि पक्षियों को दाना और पानी देंगे। सभी शिक्षक अपने कार्य स्थल और घर पर पौधरोपण कर, उन्हें हरित सदस्य मानते हुए देखभाल की शपथ लेंगे। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को पौधे भेंट कर संरक्षण और संवर्धन के लिए पेड़ मित्र बनाएंगे। |
प्रति हस्ताक्षर के लिए दो सौ किमी का सफर, विद्यार्थी परेशान? Tuesday 03 August 2021 07:24 PM UTC+00 बाड़मेर. टीसी लेने पर अधिकारी के प्रति हस्ताक्षर करवाने हो या फि जन्म तिथि में संशोधन, माता-पिता में शुद्धिकरण हो या फिर विद्यार्थी के नाम गलती सुधार,इन छोटे कामों के लिए विद्यार्थियों व अभिभावकों को जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। खास बात यह है कि ब्लॉक मुख्यालय पर सीबीईओ जिला शिक्षा अधिकारी स्तर का अधिकारी है जिसको शिक्षकों व कार्मिकों के विभिन्न कार्यों को वहीं करने का अधिकार तो है लेकिन बच्चों के छोटे काम करने का नहीं। स्थिति तब और विकट हो जाती है जब ब्लॉक मुख्यालय से ही मूल रिकॉर्ड मंगवाया जाता है। जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत हजारों विद्याथर््िायों के लिए दस्तावेज में छोटी गलती बड़ा गोता लगाना पड़ रहा है। जिला परिवर्तित करने पर टीसी लेने वाले विद्यार्थियों को इस पर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय के प्रति हस्ताक्षर करवाने होते हैं, जिसके लिए उनको जिला मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ता है। बाड़मेर जिले में कई विद्यालयों से बाड़मेर की दूरी दो सौ किमी तक है, विद्याथर््िायों को अभिभावकों के साथ बाड़मेर आना पड़ता है। वहीं, जन्म तिथि में संशोधन करवाना हो तो भी जिला मुख्यालय पर ही आना होता है। माता-पिता व खुद के नाम में सेशोधन पर भी यहीं दिक्कत हो रही है। इसके चलते हर दिन विशेषकर नव सत्र शुरू होने पर सैकड़ों विद्यार्थियों को जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। शिक्षकों को लाभ, विद्यार्थी वचित- जानकारी के अनुसार पंचायत समिति या ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बैठते हैं। ये डीईओ स्तर के अधिकारी होते हैं। इनको शिक्षकों व कार्मिकों के एसीपी, नियमितीकरण, एसीआर, विद्यालयों के भौतिक विकास कार्य आदि को लेकर अधिकार है लेकिन विद्यार्थियों की टीसी पर प्रति हस्ताक्षर, जन्मतिथि व नाम संशोधन आदि को लेकर प्रति हस्ताक्षर के अधिकार नहीं है। एेसे में विद्यार्थी जिला मुख्यालय पर जाने को मजबूर है। हालांकि कहीं पर सीबीईओ विद्यार्थियों के उक्त कार्य करते हैं, लेकिन अधिकांश डीईओ को फॉरवर्ड कर देते हैं। मिले सीबीईओ को अधिकार- आज कल हर कार्य ऑनलाइन है। विद्यार्थी का पूरा बायोडाटा पोर्टल पर है तो फिर जिला मुख्यालय पर जाकर प्रति हस्ताक्षर करवाने का कोई औचित्य नहीं है। सीबीईओ को यह अधिकारी मिलना चाहिए जिससे की विद्यार्थियों को परेशानी न हो।- शेरसिंह भूरटिया, शिक्षक नेता राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ संशोधन के होंगे प्रयास- विद्यार्थियों की यह परेशानी दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री को पत्र लिख इस समस्या से अवगत करवाते हुए सीबीईओ को प्रति हस्ताक्षर का अधिकार मिले यह कोशिश की जाएगी।- मेवाराम जैन, विधायक बाड़मेर प्रति हस्ताक्षर का नियम- अभी दूसरे जिले में जाने वाले विद्यार्थियों, जन्म तिथि, नाम या माता-पिता के नाम में संशोधन पर प्रति हस्ताक्षर डीईओ के होते हैं।- जेतमालसिंह राठौड़, एडीईओ माध्यमिक बाड़मेर |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |