Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
|
Tuesday 03 August 2021 11:35 AM UTC+00 जैसलमेर. आगामी 15 अगस्त को देश की आजादी का पर्व स्वाधीनता दिवस राजस्थान भर में कोरोना महामारी की छाया से इस बार भी मुक्त नहीं रहेगा। हालांकि पूरे राज्य में यह राष्ट्रीय पर्व गरिमापूर्ण ढंग से सरकार ने मनाने का फैसला किया है, लेकिन इस दौरान कोरोना महामारी के मद्देनजर समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना भी की जानी है। कार्यक्रमों में महामारी को देखते हुए छात्र-छात्राओं को शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे ही वरिष्ठ नागरिकों को भी उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। इसी तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम यथासंभव वैक्सीनेशन, चिरंजीवी राजस्थान और गतिमान राजस्थान रखी जाएगी। सरकार ने इस संबंध में विस्तृत रूपरेखा जारी कर दी है। यह रूपरेखा जैसलमेर कलक्टर सहित पूरे राजस्थान के संभागीय व जिला प्रशासन को भिजवा दिए गए हैं। यह होंगे कार्यक्रम जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिलास्तरीय कार्यक्रम में अद्र्धसैनिक बल व पुलिस की टुकडिय़ां भाग लेंगी। सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन व सामूहिक नृत्य के साथ देशभक्ति के तराने छेड़े जाएंगे। कार्यक्रम में पुलिस, चिकित्सा, सफाई कार्मिकों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनी को कोरोना वारियर्स के तौर पर सीमित संख्या में आमंत्रित किया जा सकेगा। ऐसे ही सीमित संख्या में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी होगा। शिक्षण संस्थाओं से कहा गया कि वे अपने यहां समारोह आयोजित करें, लेकिन उसमें छात्र-छात्राओं को शामिल नहीं किया जाए। राष्ट्रीय एकता को पुष्ट करने के लिए विभिन्न समुदायों के व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। अधिकाधिक जनभागीदारी तय करने के लिए जिला अधिकारी स्थानीय समितियां बनाएंगे। कोरोना के कारण स्वतंत्रता सेनानियों व वरिष्ठ नागरिकों को हालांकि आमंत्रित नहीं किया जाएगा लेकिन उनके निवास पर शुभकामना कार्ड प्रेषित किया जाएगा। जिसमें उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें आमंत्रित नहीं किए जाने का उल्लेख किया जाएगा। प्रभारी मंत्री फहराएंगे ध्वज संभाग व जिला मुख्यालयों पर प्रभारी मंत्री ध्वजारोहण करेंगे। अगर कहीं प्रभारी मंत्री उपस्थित नहीं होंगे तो संभाग स्तर पर संभागीय आयुक्त व जिले में कलक्टर ध्वजारोहण करेंगे। स्थानीय संस्थाओं व आमजन से अपने भवनों व निवास स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अनुरोध किया जाएगा। कोरोना और राष्ट्रीय पर्व वैश्विक महामारी कोरोना की लगातार तीसरे राष्ट्रीय पर्व पर छाया देखी जा रही है। पूर्व में 15 अगस्त 2020 तथा 26 जनवरी 2021 को भी कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सीमित स्तर पर स्वाधीनता दिवस व गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम हुए थे। |
Tuesday 03 August 2021 11:36 AM UTC+00 जैसलमेर. कहा जाता है कि बच्चे ईश्वर के ही रूप है, लेकिन 13 वर्षीय नवीन की दशा ऐसी है कि ईश्वर भी रो पड़े। जब माता-पिता ने अपने लाडले बेटे का नाम नवीन रखा था तो उन्हें यह नहीं मालूम था कि नाम से किस्मत नहीं बदलती। नवीन जब पलंग से उठता है तो न तो उसकी आंखे खुलती है और न ही उसे कोई सुध रहती है। उसकी जिंदगी महज तीन गुणा पांच की चारपाई पर ही सिमट गई है। वह न तो चल सकता है, न खुद खा सकता है और न ही पी सकता है। वह शारीरिक व मानसिक दोनों तरह से नि:शक्त है। नवीन की शारीरिक हालत को देखकर मुंह से बरबस यही निकलता है कि क्या प्रकृति किसी के जीवन में इतनी कू्ररता कर सकती है? जैसलमेर शहर के छप्पर पाड़ा में एक कच्चे मकान में रहने वाले चेतन देवपाल के सिर से पिता का साया छिन चुका है। नवीन उसका छोटा भाई है। परिवार में मां व एक भाई और है। परिवार के भरण पोषण का जिम्मा उसी पर है। चंद वर्ष पहले ही अपने पति को खो चुकी माया को अपने छोटे बेटे नवीन के भविष्य को लेकर अज्ञात भय सताता है और उसके मन विचलित होने लगता है। जिस बेटे की मामूसी सी खांसी भी उसकी माता माया को विचलित कर देती थी, वह आज अपने बेटे की इस हालत को देखकर वह हर दिन अकेले में रोती है। जब उसे अपने दो अन्य बेटों का ख्याल आता है तो वह हिम्मत जुटाती है। बड़ा बेटा चेतन भी अपनी मां को धीरज बंधाता है। तीनों को यह विश्वास है कि उनका वर्तमान जैसा आज है, वैसा कल नहीं होगा। सुबह चेतन मजदूरी के लिए निकल जाता है और उसके लौटने से पहले उसकी माता अपने घर का कामकाज निपटा कर छोटे बेटे नवीन को नहला-धुलाकर व खाना खिलाती है। नवीन बंद आंखों से ही जीवन की हकीकत को देख भी रहा है महसूस भी कर रहा है। इसके बाद माया और उसका दूसरा बेटा तीरथ इंतजार करते हैं चेतन का। एकबारगी तीनों एक साथ भोजन कर जीवन के मधुरतम सपने देखते हुए भविष्य की योजना तैयार करते है। इस दौरान जब बिस्तर पर सो रहे नवीन की एक चीख निकलती है तो वे तीनों उसकी ओर दौड़ पड़ते हैं। चेतन व तीरथ अपने छोटे भाई नवीन को संभालते हैं। थोड़ी देर में सब कुछ सामान्य हो जाता है और माया अकेले में शून्य को निहारती है। कौन सुनेगा, किसको सुनाएं नवीन का बड़ा भाई चेतन महज 26 वर्ष का है और पूरे परिवार को बोझ उठा रहा है। उसका कहना है कि घर में छह जने हैं। पिता कम उम्र में ही चल बसे। जीवन यापन के लिए एक टैक्सी थी, परिवार की गाड़ी जैसे-तैसे चलाने का आसरा थी, वह भी किश्तें नहीं भरने के कारण छिन चुकी है। जिस दिन चेतन को मजदूरी मिलती है, उस दिन घर में दीवावली सा माहौल होता है, लेकिन अधिकांश दिन गुजारा बुमुश्किल ही चल पाता है। चेतन को मलाल है कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने व पिता का साया छिन जाने के कारण वह अपने बीमार भाई का उपचार कहीं भी करवा नहीं सकता। पहले उसने जोधपुर में अपने भाई का उपचार करवाया, लेकिन आर्थिक कारण उसकी उम्मीदों पर भारी पड़ रहे हैं। उसकी नजरें केवल सरकारी नजरों के इनायत होने के इंतजार में हैं, जो उसकी सुध ले सकेे। |
Tuesday 03 August 2021 11:36 AM UTC+00 जैसलमेर. आरएएस 2018 की संपूर्ण प्रक्रिया की न्यायिक जांच करवाकर जिम्मेदार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं की ओर से 2 अगस्त को जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। तारेन्द्रसिंह झिनझिनयाली, सूरजपालसिंह बडोडा गांव, हरिसिंह डांगरी, सवाईसिंह, पुंजराजसिंह देवड़ा, कंवराजसिंह लूणा, भवानीसिंह देवड़ा, कंवराजसिंह सेतरावा, डॉ. चंदनसिंह तंवर, शिवेंद्रसिंह बेरसियाला, वीरसिंह तेजमालता आदि उपस्थित रहे। इस दौरान अवगत कराया गया कि आरएएस भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं नित्य प्रति उद्घाटित हो रही हैं। पहले आरपीएससी का एक सदस्य के नाम पर 23 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया, शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा पर उनके रिश्तेदारों को साक्षात्कार में लिखित परीक्षा से दुगुने नंबर दिलवाने का आरोप व उनके प्रमाण पत्र की प्रमाणिकता पर भी प्रश्न उठाए गए है, उसके बाद पिछले दिनों जोधपुर में 20 लाख के साथ साक्षात्कार में रिश्वत का लेन देन करने वाले दलाल पकड़े गए। इन सब घटनाओं ने राज्य को प्रशासनिक अधिकारी उपलब्ध करवाने वाली सर्वोच्च संस्था की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है। राज्य की प्रशासनिक मशीनरी की संपूर्ण चयन प्रक्रिया संशय के घेरे में आ गई है। इस परीक्षा की तैयारी करने वाला सामान्य विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों में निराशा व्याप्त है। इन सब परिस्थितियां से सरकार और उसके प्रशासन की विश्वसनीयता के लिए गंभीर आक्षेप हैं। |
Tuesday 03 August 2021 11:37 AM UTC+00 जैसलमेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष एवं आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में चल रहे बा-बापू पौधरोपण अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की कड़ी मे सोमवार को ब्लॉक फतेहगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवीकोट में ब्लॉक स्तरीय पौधरोपण अभियान की विधिवत शुरूआत हुई। जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला कलक्टर आशीष मोदी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, मुस्लिम धर्मगुरु हुसैन फकीर ने राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के मैदान में कन्या वाटिका में पौधे लगाकर ब्लॉक स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज किया। ब्लॉक स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ दिनेश विश्नोई, विकास अधिकारी प्रदीप धनदे, तहसीलदार अशोक कुमार, पंचायत समिति सदस्य सरिता कंवर, सरपंच देवीकोट सफियत बानों, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक उम्मेदसिंह तंवर, सह संयोजक रूपचंद सोनी, समाजसेवी मुराद अली ने पोषण वाटिका, हर्बल वाटिका, फलदार वाटिका में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाएं। जैसलमेर विधायक धनदे ने समारोह के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने मनुष्य के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए घर-घर औषधि योजना लागू की हैं। इसमें हर व्यक्ति को सहभागी बनना हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे हर घर मे तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा, कालमेघ के 8-8 पौधे लगाएं एवं उन पौधों को पल्लवित कर आयुर्वेद औषधि के रूप में उपयोग ले ताकि वे सदैव स्वस्थ रहे। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि जैसलमेर जैसे मरूस्थलीय जिले के लिए पौधों की बहुत महता है, इसलिए हर एक व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाने हैं एवं जिले को हरा-भरा बनाना हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में हर्बल, पोषण एवं फलदार वाटिका को समाहित करते हुए कन्या वाटिका के रूप में विकसित किया जा रहा हैं। जिला परिषद सदस्य अंजना मेघवाल ने कहा कि जैसलमेर में पौधरोपण के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा हैं एवं इसी का परिणाम हैं कि वन विभाग को पौधे लगाने का जो लक्ष्य दिया जाता हैं, उससे भी अधिक पौधे लोगों द्वारा लगाए जा रहे हैं। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से घर-घर औषधि योजना के पीछे थीम यही हैं कि लोग आयुर्वेद औषधि से पुन: जुड़े एवं अपने घरों में औषधीय पौधों को लगाए। |
Tuesday 03 August 2021 11:37 AM UTC+00 जैसलमेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में शुल्क वसूली व स्थानीय एसबीके महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर महाविद्यालय गेट पर ताला लगाकर विरोधी प्रदर्शन किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक दलाल को ज्ञापन भी सौंपा। एबीवीपी के बाड़मेर-जैसलमेर विभाग संयोजक शंभुसिंह सोढ़ा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण आज हर व्यक्ति प्रभावित है। महामारी के इस दौर में विद्यार्थी वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। शिक्षण कार्य ठप होने की वजह से उनका शैक्षणिक स्तर पर असर पड़ा है। ऐसे समय में विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों से पूरी फीस ली जा रही है। उन्होंने मांग की कि विश्वविद्यालय को प्रत्येक छात्र की फीस में छूट दी जानी चाहिए, जिससे हर विद्यार्थी आर्थिक संकट के इस दौर में शिक्षा जैसे मूल अधिकार से वंचित ना हो छात्र संघ अध्यक्ष डूंगरसिंह दव ने कहा कि विश्वविद्यालय में फीस के नाम पर जबरन वसूली का खेल चल रहा है। पिछले दो वर्ष से ना कक्षाएं लगी और ना ही परीक्षाएं हुई, फिर भी विद्यार्थियों से शुल्क क्यों लिया गया ? एग्जाम फीस के अलावा भी कई फीस ऐसी है, जिनकी सुविधाओं का विद्यार्थियों ने फायदा नहीं उठाया। उन्होंने मांग की कि पहले वसूले गए अतिरिक्त शुल्क को समायोजित करना चाहिए और जिन विद्यार्थियों ने इन 2 वर्षों में पढ़ाई पूरी कर ली हो, उन्हें गत वर्ष के संबंधित मद का भुगतान रिफंड होना चाहिए। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक जनकसिंह ने एसबीके महाविद्यालय के प्राचार्य को महाविद्यालय का छात्रावास जर्जर अवस्था, विकास शुल्क की बढ़ोतरी, महाविद्यालय की चार-दीवारी बरसात के कारण गिर जाना, खेल मैदान की समस्या आदि को लेकर अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला समिति सदस्य मेहताबदान चारण, महेंद्रसिंह, छात्रनेता जसवंतसिंह, आदित्य आचार्य, नेपालसिंह दवाडा, सह संयोजक विक्रम सुथार, रघुवीरसिंह, प्रिंस चौहान, तखतसिंह, चिराग खत्री, गजेंद्रसिंह, भावेश दैया, गोपालसिंह, गंगाराम चौधरी, सलीम खान, चतराराम सहित कई विद्यार्थी उपस्थित थे। |
Tuesday 03 August 2021 11:38 AM UTC+00 जैसलमेर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कथित विफलताओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज सरकार के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन पेश किया। ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष खीमाराम सुथार ने बताया कि राज्य की कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादों से खिलाफत करती हुई आमजन को धोखा दे रही है, जो वादे उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में किए थे। किसी भी वादे पर राज्य की कांग्रेस सरकार खरी नहीं उतर पा रही है, प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी लचर हो चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता भी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अपराधियों की हौसले बुलंद हो रहे हैं। इसके अलावा कई प्रकार की नाकामियों को लेकर जैसे बिजली पानी की समस्या बिजली बिलों मे अनावश्यक बढ़ोतरी किसानों के कर्ज माफ न करना जैसे कई ज्वलंत मुद्दो को लेकर राज्यपाल के नाम राज्य सरकार के खिलाफ ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से उपखंड अधिकारी को ज्ञापन पेश किया। ओबीसी मोर्चा के महामंत्री अमृत सुथार व सोहन मूड ने बताया कि प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश बढ़ाना के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष खीमाराम सुथार के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ दिए गए ज्ञापन में जिला उपाध्यक्ष हिमताराम चौधरी, जिला महामंत्री सुशील व्यास, सवाईसिंह गोगली, जिला मंत्री कंवराजसिंह चौहान, महेंद्र तंवर, उगम कंवर, लखाराम सुथार, मण्डल अध्यक्ष अरुण पुरोहित, महेश कडवासरा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हाथीसिंह मूलाना, मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश पंवार, जिलापरिषद सदस्य जितेन्द्र सुथार आदि मौजूद थे। |
Wednesday 04 August 2021 09:02 AM UTC+00 जैसलमेर. पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में सीमेंट उत्पादन इकाइयों की स्थापना की संभावनाओं को बल मिला है। जैसलमेर जिले में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया (जीएसआई) की नई खोज में सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के विशाल भण्डार मिलने यह सुखद स्थिति बनी है। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले चार हजार करोड़ रुपए के निवेश की बात तत्कालीन सरकारके स्तर पर की गई थी और कुछ कंपनियों ने जिले में ब्लॉक्स आवंटन कराने में दिलचस्पी भी दिखाई, लेकिन यह सारी कवायद बाद में ठंडे बस्ते में गई प्रतीत हुई। इस बीच यह बात जानकारी में आई है कि जीएसआई ने जैसलमेर के 13 वर्ग किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्र में लाइम स्टोन के भण्डारों की खोज की है। रिपोर्ट के अनुसार जैसलमेर के लखमानों की ढाणी में 4.60 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में करीब 18.012 मिलियन टनए जैसलमेर के ही कुइंयाला साउथ में 3.20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 29.82 मिलियन टनए जैसलमेर की ही मियों की ढाणी ईस्ट ब्लॉक, के 2.50 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 67.033 मिलियन टन और मियों की ढ़ाणीनार्थ में 200.37 मिलियन टन सीमेंट ग्रेड लाइम स्टोन के भण्डार होने की संभावना रिपोर्ट दी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल को सचिवालय में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया के अधिकारियों ने जैसलमेर के चार स्थानों में सीमेंट ग्रेड लाइम स्टोन भण्डारों की खोज रिपोर्ट सौंपी। डॉ. अग्रवाल की मानें तो जीएसआई की खोज में जैसलमेर के चार ब्लॉकों में 315.235 मिलियन टन सीमेंट ग्रेड लाइमस्टोन के भण्डार मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अब राज्य सरकार द्वारा रिपोर्ट का परीक्षण कर इन क्षेत्रों में प्लॉट विकसित कर नीलामी की कार्यवाही की जाएगी। सीएम का खनिज खोज व खनन कार्यों पर जोर एसीएस माइंस डॉ. अग्रवाल के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राज्य में खनिज खोज और खनन कार्यों में गति लाने पर जोर दिया जा रहा है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्रीय खान मंत्री प्रहलाद जोशी से पिछले दिनों 22 जुलाई को वर्चुअल बैठक के दौरान खनिज खोज कार्य में गति लाने और समय पर रिपोर्ट जारी कराने की आवश्यकता जताई थी। रिपोर्ट का होगा अध्ययन डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि जियोलोजिकल सर्वें ऑफ इंडिया से प्राप्त रिपोर्टों का अध्ययन कराकर विभाग द्वारा खनन के लिए ऑक्शन के लिए ब्लॉक विकसित किए जाएंगे। उनके अनुसार राज्य में खान एवं भूगर्भ निदेशालयए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डियाए एमईसीएल आदि की ओर से खनिज एक्सप्लोरेशन गतिविधियां जारी है। हजारों करोड़ का होना था निवेश कुछ वर्षों पहले जैसलमेर जिले में दो सीमेंट कंपनियों ने कुल 4 हजार करोड़ रुपए के निवेश की मंशा जताई थी। जिले में कुल 6 ब्लॉक पारेवर एनएन.-ए पारेवर एसएन.3, पारेवर एसएन.5, मंधा आरएम.1, खींया.2 और खींवसर केएच.4 तय किए गए। खान विभाग ने मंशा पत्र भी जारी किए थे, तब यह आशा संजोई गई थी कि सीमेंट के कारखाने लगने से जिले के हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा और अन्य काम.धंधे भी पनपेंगेए लेकिन यह सपने आज तक साकार होने की बाट ही जोह रहे हैं। यह हैं उज्ज्वल संभावनाएं जैसलमेर तथा पड़ोसी बाड़मेर जिले में लिग्नाइट, ग्रेनाइट, मैग्नाइटए जिप्सम, मार्बल, स्टीलग्रेड लाइम, बेंटोनाइट लाइम स्टोन और मैसेनरी स्टोन के अकूत भण्डार आए हुए हैं। उद्योगों की स्थापना के लिए सबसे जरूरी पानी का बड़ा स्रोत इन्दिरा गांधी नहर परियोजना यहां आई हुई है। वहीं जैसलमेर व बाड़मेर में लिग्नाइट पॉवर प्रोजेक्ट के लिए उपयोगी राख और जैसलमेर में सोनू में लाइम स्टोन का भरपूर भण्डार है। ऐसे में सीमेंट के कारखाने स्थापित होने का इंतजार अब फिर से शुरू हो गया है। फैक्ट फाइल -06 साल से अधर में सीमेंट प्रोजेक्ट -02 कंपनियों को हुआ था ब्लॉक आवंटन -60 लाख टन उत्पादन हो सकता है प्रतिवर्ष |
Wednesday 04 August 2021 09:02 AM UTC+00 पोकरण. महिला एवं बाल विकास परियोजना की ओर से क्षेत्र के राजमथाई गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र द्वितीय में मंगलवार को जालोड़ा पोकरणा सैक्टर की बैठक महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैैठक में ब्लॉक परियोजना सहायक इस्लामखां, पिरामल स्वास्थ्य के ब्लॉक ट्रांसफोरमेशन अधिकारी अशोक पालीवाल के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी उपस्थित रही। महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा ने मासिक प्रगति रिपोर्ट की जांच कर पोषाहार वितरण से संबंधित व प्रथम प्रसव वाली महिलाओं के प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन करवाने व उन्हें योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। पिरामल स्वास्थ्य के अशोक पालीवाल ने एक से सात अगस्त तक मनाए जाने वाले स्तनपान सप्ताह की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही प्रसव के एक घंटे में मां का पहला गाढ़ा दूध शिशु को पिलाने, छह माह तक मां का दूध ही देने आदि को लेकर जनजागरण करने की बात कही। उन्होंने बताया कि मां के दूध से ही शिशु का शारीरिक व मानसिक विकास संभव है। मां का दूध शिशु को डायरिया, निमोनिया, कुपोषण से बचाने में सहायक है। परियोजना सहायक इस्लामखां ने सामुदायिक गतिविधियों की जानकारी दी। महिला पर्यवेक्षक शर्मा व पिरामल स्वास्थ्य के पालीवाल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नामांकित सभी बच्चों का घर जाकर वजन व एमयूसी टेप से नाप कर अतिकुपोषित व कुपोषित बच्चों की पहचान के बारे में बताया। |
Wednesday 04 August 2021 09:03 AM UTC+00 पोकरण. कस्बे के वार्ड संख्या तीन के एक युवक की ओर से लेनदेन से परेशान होकर आत्महत्या कर लिए जाने के बाद परिजनों व समाज के लोगों की ओर से दिया गया धरना लगातार 28 घंटे तक जारी रहा। प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की ओर से समझाइश कर तीन दिन में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाए जाने के बाद धरना समाप्त कर शव उठाया गया। गौरतलब है कि कस्बे के वार्ड संख्या तीन निवासी राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र तेजाराम माली रविवार को घर से बिना बताए कहीं चला गया। उसने रीकॉ इंडस्ट्री एरिया के पीछे एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को सुबह पुलिस व परिजनों ने शव बरामद किया। शव की जेब से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किए। जिसमें कई लोगों से रुपए की लेनदेन का हिसाब लिखा हुआ था। साथ ही रुपए मांगने वालों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए उसने आत्महत्या कर ली। जिस पर मृतक के भाई की ओर से 11 जनों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला भी पुलिस में दर्ज करवाया गया। 28 घंटे तक चला धरना, दिया समर्थन पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया तथा शव उठाने से इनकार कर दिया। जिस पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की ओर से समझाइश की गई, लेकिन परिजन व समाज के लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। धरने के दौरान पार्षद आईदान माली, मांगीलाल गहलोत, रमेश माली, खेताराम माली सहित समाज के कई लोग उपस्थित रहे। भाजपा नेता शैतानसिंह राठौड़ ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर उनकी मांग का समर्थन किया। देर रात प्रतापपुरी सेवा समिति के मदन देवासी, पार्षद दिनेश व्यास, भाटीलाल शर्मा सहित कई लोग धरनास्थल पर पहुंचे तथा समर्थन दिया। तीन घंटे तक चली समझोतावार्ता धरनास्थल पर मंगलवार को सुबह भीड़ जुटने लगी। भाजपा नेता महंत प्रतापपुरी महाराज, सांगसिंह भाटी, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, नेता प्रतिपक्ष नारायणलाल रंगा, जुगलकिशोर व्यास, आरएलपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रऊफखां मेहर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। प्रशासन की तरफ से उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा व थानाधिकारी माणकराम विश्रोई ने धरनार्थियों से बातचीत की। धरनार्थियों ने सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। जिस पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करने व तीन दिन में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। जिस पर धरनार्थियों ने बताया कि यदि तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो उनकी ओर से आंदोलन पुन: शुरू किया जाएगा। परिजनों व लोगों की सहमति के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया। |
Wednesday 04 August 2021 09:03 AM UTC+00 जैसलमेर. सीमान्त जिले में मंगलवार को 18 साल से ऊपर के लोगों को कोविशील्ड की दूसरी डोज पहली बार लगाई गई। इसके चलते वैक्सीनेशन केन्द्रों पर भारी भीड़ उमड़ी। जिला मुख्यालय पर होम्योपैथी अस्पताल और गांधी कॉलोनी स्थित चिकित्सा केन्द्र पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज लगाई गई, वहीं गफूर भट्टा पीएचसी पर को वैक्सीन का टीका लगाया गया। ऐसे ही जिले के लगभग सभी पीएचसी व सीएचसी में वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। टीकाकरण प्रभारी डॉ. कुणाल साहू ने चिकित्सा केन्द्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिले को कोविशिल्ड की 5 हजार और कोवेक्सीन की ढाई हजार डोज उपलब्ध कराई गई है। युवा वर्ग में कोविशिल्ड की दूसरी डोज मिलनी मंगलवार से शुरू हुई। यही वजह रही कि लोगों का उत्साह नजर आया। महाविद्यालयों में भी वैक्सीनेशन शिविर लगाए गए, जहां युवा छात्र-छात्राओं के टीके लगे। गौरतलब है कि आगामी 5 तारीख से महाविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षा शुरू होगी। इसके कारण परीक्षार्थियों का प्राथमिकता से टीकाकरण शुरू किया गया। |
Wednesday 04 August 2021 09:04 AM UTC+00 जैसलमेर. राजस्थान के अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी देगी। अल्पसंख्यक मामलातए वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने बताया कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के विकास एवं उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। विभाग ने अल्पसंख्यक मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी देने की क़वायद शुरू कर दी है। प्रदेश की 750 मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने जिले वार स्कूटी वितरण का विवरण जारी किया है। इसके तहत प्रदेश की अल्पसंख्यक समुदाय की मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। अल्पसंख्यक मामलात विभाग ने इसकी क़वायद शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है डूंगरपुर में शिक्षा की अलख जगाने के लिए 1947 में अपने प्राणों का बलिदान करने वाली वीर बाला काली बाई भील की स्मृति में राज्य सरकार की ओर से काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना संचालित की जा रही है। अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने सचिवालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं विकास कार्यों की समीक्षा की थी। बैठक में मंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। मंत्री ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए प्रयासरत है। अधिकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार.प्रसार कर लाभान्वित कराएं। |
Wednesday 04 August 2021 09:05 AM UTC+00 पोकरण. ग्राम पंचायत लवां के सत्तासर गांव में स्थित सॉफ्टबैंक एनर्जी व महिन्द्रा कंपनी की ओर से संचालित किए जा रहे सोलर प्लांट के चारदीवारी के लिए खोदी गई नींव में आए दिन गायों के गिरने से हादसे हो रहे है। जबकि जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है। गौरतलब है कि इन कंपनियों की ओर से सत्तासर गांव में प्लांट स्थापित किया जा रहा है। प्लांट के चारों तरफ चारदीवारी का कार्य चल रहा है। चारदीवारी के लिए खोदी गई नींव गत कई दिनों से खुली पड़ी है। जिसके कारण आए दिन उसमें पशु गिरकर चोटिल हो रहे है। गत दिनों हुई बारिश के कारण इस नींव में पानी भी भर गया है। ऐसे में मवेशी के काल का ग्रास होने की आशंका बनी हुई है। सोमवार को भी दो गायें यहां से गुजर रही थी। खुली पड़ी नींव में दोनों गायें गिर गई। पूरी रात गायें नींव में ही पड़ी रही। जिससे एक गाय का पैर फ्रैक्चर हो गया। जबकि दूसरी गाय भी गंभीर रूप से घायल हो गई। मंगलवार को सूचना मिलने पर आस पड़ौस से ग्रामीण एकत्र हुए। ग्रामीणों ने तीन घंटे की मशक्कत कर एक गाय को बाहर निकाला और उपचार करवाकर जंगल में छोड़ दिया। जबकि दूसरी गाय को कड़ी मशक्कत के बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि खुली पड़ी नींव को भरने के लिए जिम्मेदारों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे यहां आए दिन हादसे हो रहे है तथा किसी बड़ी दुर्घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। |
Wednesday 04 August 2021 09:05 AM UTC+00 जैसलमेर. बाल कल्याण समिति ने 13 वर्षीय नि:शक्त बालक नवीन की सुध लेेने घर पर दल भेजा। राजस्थान पत्रिका में 3 अगस्त को प्रमुखता से प्रकाशित इतना रोऊं कि ईश्वर भी रो उठे...समाचार पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खां ने संज्ञान लिया। उन्होंने टीम गठित की, जिसे नि:शक्त बालक नवीन के घर भेजा। टीम ने बालक की काउंसलिंग कर उसके परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। काउंसलिंग रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी सामने आई कि बालक पूर्णरूप से विशेषयोग्यजन है और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। बालक के पिता का कुछ समय पूर्व देहांत होने के बाद घर में बड़ा भाई व माता उसकी देखरेख करती है। बालक चेतन ने बताया कि भाई का इलाज करवाना संभव नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में अमीन खां ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र प्रेषित कर बालक का पूर्ण उपचार एवं चिकित्सा सुविधा के लिए टीम गठित कर बालक का इलाज करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बालक को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित भी किए जाने का आश्वासन दिया। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |