Breaking Live Update-
-चम्बल के बांधों में पानी की भारी आवक, जवाहर सागर व कोटा बैराज से पानी की भारी मात्रा में निकासी हो रही है, कोटा से लेकर धौलपुर तक चम्बल नदी का खतरा बढ़ा
-कोटा बैराज के दस गेट खोलकर 78 हजार 848 क्यूसेक पानी निकासी
-जवाहर सागर बांध के छह गेट खोलकर 77 हजार क्यूसेक पानी की निकासी
-चम्बल की सहायक नदियां खतरे के निशान के उपर चल रही है
-इटावा, सुल्तानपुर व बारां के शाहबाद-किशनगंज में बाढ़ के हालात
-कोटा-बारां में चहुंओर बचाने की पुकार, सेना की मदद का इंतजार
कोटा.
पिछले तीन दिन से बाढ़ की चपेट में आए कोटा-बारां के शहरी क्षेत्र व गांवों में हाहाकार मच गया है। कोटा के इटावा-सुल्तानपुर, बारां के शाहबाद-किशनगंज क्षेत्र में चहुंओर बचाने की पुकार सुनाई दे रही है। कोटा शहर व बारां शहर के बाजार व कॉलोनियां पानी से लबालब हो रखी है। घरों व दुकानों में पानी घुसने से जनजीवन ठप हो गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ एवं अन्य बचाव दल रेस्क्यू में जुटे हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन को सेना की मदद का इंतजार है। सरकार ने सेना को मदद के लिए आग्रह किया है। उम्मीद है कि बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द शुरू किया जाएगा।
तेज बहते नाले में अटकी बस, 40 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला-
इटावा के निकट बरसाती नाले में पानी के तेज बहाव से गुजरने के दौरान कोटा आगार की रोडवेज बस फंस गई। बस के पानी में अटकते ही यात्रियों की जान सांसत में आ गई। बस चालक की सुझबुझ से सभी 40 यात्रियों को चालक द्वार से नीचे उतार की नाले की पाल तक पहुंचाया गया।