>>: Digest for August 05, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

नागौर. जयमल जैन पौषधशाला में जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में बुधवार को जयगच्छीय जैन साध्वी बिंदुप्रभा ने धर्मावलंबियों को न्याय पूर्वक धन उपार्जन करते हुए अपनी आजीविका चलाने की प्रेरणा दी। उन्होने कहा कि अन्याय के कारणों को जानने से जीवन में सुख शांति प्राप्त हो सकती है। अन्याय के अन्तर्गत तीन बातें होती हैं। इनमें असत्य का आचरण करना, विश्वासघात करना या धोखा देना और तीसरा है मित्र एवं स्वामी का द्रोह करना। ये तीनों अन्याय कहलाते हैं। अन्याय असत्य से ही प्रारम्भ होता है। चार कारणों से जीव असत्य का प्रयोग करते हैं। क्रोध के वश, लोभ के वश, भय के वश और हास्य के वश। क्रोध में व्यक्ति अंधे के समान हो जाता है। हित - अहित, भला व बुरा, न्याय तथा अन्याय का कोई भान नहीं रहता है। क्रोध उतरने के बाद मात्र पश्चाताप रह जाता है। व्यक्ति भय के कारण असत्य बोल देता है। अपनी बुराई को छिपाने के लिए असत्य का प्रयोग करते हैं। क्रोध के आँख पीछे होती है और भय के आगे होती है। लोभ अंधा होता है। साध्वी ने विस्तार से समझाते हुए कहा कि सत्य में साहस होता है। इसमें स्पष्टता नजर आती है। इसके विपरीत असत्य में कायरता होती है। अन्याय का दूसरा भेद है विश्वासघात। उन्होंने समझाते हुए कहा कि जैसे ध्वति की प्रतिध्वनि होती है। इसी तरह कर्म का कृत्य उसकी प्रकृति के अनुरूप प्राप्त होता है। हर एक व्यक्ति को चिंतन मनन करना चाहिए कि इसलिए साधक को चाहिए कि वह अन्याय अनीति का त्याग कर न्याय मार्ग पर चलें।
दोपहर में हुआ जय जाप
प्रवचन में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर शारदा ललवानी, रेखा मोदी, रेखा लोढ़ा एवं परम ललवानी ने दिए। विजेताओं को जयमल जैन महिला मंडल ने पुरस्कृत किया। दोपहर में महाचमत्कारिक जयमल जाप का अनुष्ठान किया गया। जाप की प्रभावना तारादेवी, शिखरचंद कोठारी की ओर से वितरित की गयीं। आगंतुकों के भोजन का लाभ मालचंद, प्रीतम ललवानी ने लिया। इस मौके पर जगदीश माली, कन्हैयालाल ललवानी, दिलीप पींचा, पार्षद दीपक सैनी, चंपालाल जांगिड़ आदि मौजूद थे। संचालन संजय पींचा ने किया।

नागौर. रामद्वारा केशव दास महाराज बगीची बख्तासागर में भागवत कथा पर प्रवचन में मंहत जानकीदास महाराज ने ग्रह्स्थ धर्म का महत्व पर वर्णन किया। उन्होंने कहा कि वेदों ने स्त्री को भक्ति का साधन माना है। स्त्री धर्मपत्नी है। गृहस्थ जीवन में काम सुख गौण व धर्म मुख्य है । कन्यादान महान पुण्य दान है। स्वर्ण का दान, चांदी का दान आदि जड़ वस्तुओं दान है, परंतु कन्यादान चेतन का दान है। गृहस्थ धर्म में अकेला पुरुष भक्ति नहीं कर सकता है। अकेले स्त्री भी भक्ति नहीं कर सकती है। स्त्री अपार धैर्य व स्नेह होता है। यह न केवल बच्चों को संस्कारित करने का कार्य करती है, बल्कि पति की महत्ता में भी इसका अहमद योगदान रहता है। जिस स्त्री को पति में परमात्मा का दर्शन नहीं होता है। उसको किसी मंदिर की मूर्ति में भी भगवान का दर्शन नहीं होता है। पति-पत्नी लक्ष्मी नारायण का स्वरूप है । पति अपनी पत्नी को लक्ष्मी की भावना से देखें और पत्नी भी पति में नारायण की भावना रखे तो घर स्वर्गमय हो जाता है। पत्नी नाव का स्वरूप एवं पति नाविक है। दोनों एक-दूसरे के बिना चल नहीं सकते हैं। शास्त्रों में वर्णित है कि सावधानी के साथ गृहस्थ धर्म पालन करने वालों का धर्म भी श्रेयस्कर है। इस दौरान धनराज रांकावत ,भंवर दास वैष्णव ,दयाराम तेली ,बाबूलाल तेली, सत्यनारायण सेन ,संत मि_ूराम आदि मौजूद थे।

नागौर. कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को माता-पिता व वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देश दिए कि भरण-पोषण से जुड़े प्रकरणों में पीडि़त पक्ष को समय पर न्याय मुहैया करवाया जाए। उन्होंने पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल में संचालित जिरियाट्रिक वार्ड में चिकित्सा सुविधाओं को अपडेट करने के निर्देश भी दिए। डॉ. सोनी ने जिला मुख्यालय पर वृद्धाश्रम की स्थापना करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने वृद्धाश्रम के संचालन को लेकर इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाओं से प्रस्ताव प्राप्त करने तथा इस क्षेत्र में बेहत्तर काम करने वाली संस्था का चयन करने के निर्देश दिए।

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा वयोश्री योजना का लाभ
कलक्टर सोनी ने नागौर जिले के वरिष्ठ नागरिकों को वयोश्री योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि वयोश्री योजना के तहत शिविर आयोजित करते हुए जिले के वरिष्ठ नागरिकों को चश्मे, छड़ी आदि सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इस दौरान दिव्यांगजन कल्याण को लेकर गठित लोकल लेवल कमेटी की बैठक भी हुई, जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षा को लेकर हुई बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया, पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार सीपा, सीडीईओ मोहनराम, जिला आबकारी अधिकारी मोहनराम पूनिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सिकमाराम चोयल, लीड बैंक मैनेजर संदीप गुप्ता, जागृति जन सेवा संस्था की प्रेम कुमारी, डॉ. अंबेडकर जनजागृति युवा संगठन के बजरंग चौधरी, जनहित सेवा संस्थान के भगवानराम तांडी, निष्काम संस्था के अरूण कुमार, आरएसएलडीसी के अजय कुमार जांगीड़ आदि मौजूद रहे।

नागौर. बदलते मौसम में फसलों के बचाव के लिए काश्तकारों को जागरुक करने कृषि विभाग के अधिकारियों का दल खेतों में पहुंचा। यहां पर फसलों की स्थिति देखने के साथ ही मौसम के अनुकूल बचाव आदि करने उपाय बताए गए। कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर कृषि विस्तार उपनिदेशक शंकराराम बेड़ा व पौध संरक्षण अधिकारी शंकरराम सियाग के दल ने जिले के फरड़ौद, तरनाऊ सहित आस-पास के क्षेत्र के खेतों में मूंग की फसल में कीट एवं रोगों का सर्वे कर किसानों को जानकारियां दी। कृषि अधिकारियों ने बताया कि बारिश के मौसम में हो रहे परिवर्तन को देखते हुए खड़ी फसलों में कीट एवं रोग की संभावनाओं को देखते हुए रेपीड रोविंग सर्वे किया गया। क्षेत्र के किसान कालूराम जाखड़, प्रहलादराम फरड़ौदा, मनीराम जाखड़, परसाराम जाखड़, आनंद फरड़ौदा के खेतों पर आमने-सामने की बातचीत की। इस दौरान काश्तकारों के हर सवालों का जवाब दिया गया। पौध संरक्षण के कृषि अधिकारी शंकराराम सियाग ने बताया कि वातावरण में लगातार नमी के कारण मूंग की फसल में सेमिलूपर कीट पाया गया। इसके नियंत्रण के लिए किसानों को जैविक कीटनाशक का प्रयोग करने की सलाह दी गई। इस दौरान फसलों में अन्य कोई बीमारियां नहीं मिली।
इस तरह करें फसलों का बचाव
कृषि अधिकारी सियाग ने काश्तकारों को समझाया कि जैविक कीट नियंत्रण के लिए किसान आस-पास उपलब्ध नीम, धतूरा, आक, कनेर, कांग्रेस घास आदि का घोल बनाकर तकनीकी सलाह से कीट नियंत्रण के लिए उपयोग कर सकते हैं। इस संबंध में जिले के किसान खेतों में खड़ी फसलों के संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए कृषि अधिकारी पौध संरक्षण शंकरराम सियाग के मोबाइल नंबर 9772357131 पर भी संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। निकटतम कृषि विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर किसान फसलों में लगने वाले रोग व कीटों की रोकथाम के बारे में जानकारी प्राप्त कर कर सकते हैंं।

नागौर. जिले में कहीं भी बालश्रम की शिकायत मिले तो इसकी तत्काल प्रभाव जांच करते हुए पीडि़त पक्ष को न्याय दिलाया जाए। बच्चों से जुड़े प्रकरणों में गंभीरता बरतते हुए इनका निस्तारण करें। यह निर्देश बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक में दिए।
कलक्टर सोनी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कहा कि बच्चों से जुड़े प्रकरणों में पूर्ण संवेदनशीलता बरती जाए। आगामी समय विद्यालयों में बाल समितियों व चाइल्ड राइट्स क्लब का गठन किया जाकर इनकी गतिविधियां आयोजित करें। उन्होंने बाल मित्र योजना के तहत बाल कल्याण समिति द्वारा सहायक व्यक्ति की नियुक्ति एवं उनको दिए जाने वाले प्रकरण तथा पीडि़त बच्चे व उसके परिवार को राजस्थान पीडि़त प्रतिकर योजना, एसटी/एससी अधिनियम तथा अन्य माध्यमों से प्रतिकर/राहत उपलब्ध करने की स्थिति पर भी संबंधित विभागीय जिला अधिकारी से चर्चा की।

बैठक में बाल अधिकारिता के सहायक निदेशक ने कलक्टर को बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समितियों व ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समितियों का गठन पंचायतीराज विभाग के सहयोग से किया जा चुका है। बैठक में चाइल्ड हैल्प लाइन के कामकाज तथा ग्रीनवैल चिल्डऩ सोसाइटी की ओर से संचालित चोखा घर के संचालन की भी समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने बताया कि सोनोग्राफी सेंटर्स संचालकों द्वारा जरूरतमंद परिवारों की 275 बच्चियों को शिक्षा की दृष्टि से गोद लिया गया है। बालिका शिक्षा के बढ़ावा देने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे इस प्रयास की जिला कलक्टर ने सराहना की।
बैठक के दौरान मानव तस्करी यूनिट में प्राप्त प्रकरणों, बाल तस्करी की रोकथाम, बाल भिक्षावृति पर रोकथाम, श्रम विभाग द्वारा किए गए सर्वे तथा बाल श्रम निरोधक कार्यवाही तथा ईंट भट्टे, कारखाने, होटल, ढाबे तथा शादी विवाह के स्थलों एवं अन्य जगह पर बाल श्रम रोकथाम को लेकर की गई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई।
बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी, समिति सदस्य निधी हेड़ा, रामलाल कुंवाड़, समिति सदस्य नत्थुराम मेघवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अखाराम मेघवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, सहायक निदेशक बाल अधिकारीता संजय सांवलानी, किशोर ग्रह अधीक्षक किशनाराम लोल, डीसीपीयू सदस्य डॉ. जस्साराम मेघवाल, जिला पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर सत्येन्द्र पालीवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

बाल कल्याण समिति चलाएगी बाल श्रम रोकथाम अभियान
बाल श्रम रोकथाम को लेकर बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने जिला कलक्टर सोनी को अवगत कराया कि बाल श्रम के खिलाफ नागौर मुख्यालय पर कार्रवाई की जानी है, जिसको लेकर नागौर कोतवाली पुलिस थाना एवं सदर पुलिस थाना के दो बाल कल्याण अधिकारी बाल कल्याण समिति की टीम के साथ अटेच किए जाएं, ताकि होटल, ढाबों, कारख़ानों सहित व्यापारिक संस्थाओं पर बालश्रम के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला कलक्टर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा को आवश्यक निर्देश देते हुए दो बाल कल्याण अधिकारी समिति के साथ अटेच करने के निर्देश दिए। इसको लेकर समिति अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया की जल्द ही नागौर जिला मुख्यालय पर बाल श्रम के खिलाफ बाल कल्याण समिति चाइल्ड लाइन टीम के साथ प्रभावी कार्रवाई करेगी एवं जहां बाल श्रम पाया जाएगा, उन नियोक्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नावां में बाल श्रम रोकथाम को लेकर किए गए सर्वे कार्रवाई को लेकर चाइल्ड लाइन टीम सदस्य करनी सिंह, विकास एवं बबीता कंवर के कार्यों को लेकर सम्मानित किया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.