>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
दस साल से फर्जी एमबीबीएस डिग्री से कर रहा था प्रेक्टिस, पुलिस के हत्थे चढ़ा Wednesday 04 August 2021 01:50 PM UTC+00 पाली। कोतवाली थाना पुलिस ने एक फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार किया। आरोपी एमबीबीएस की फर्जी डिग्री से पाली शहर के बांगड़ अस्पताल के सामने लैब में काम कर रहा था। एक पीडि़त की शिकायत पर जांच की तो आरोपी डॉक्टर की डिग्रियां फर्जी निकली। जिस पर पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार किया। उसे दो दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया गा। उससे पूछताछ जारी है। दस साल से चला रहा था लैब हर स्तर पर जाकर पुलिस ने की जांच तो फर्जी निकली डिग्री |
तालाब में नहाने उतरे दो सगे भाइयों सहित चार बालकों की डूबने से मौत, गांव में शोक Wednesday 04 August 2021 02:33 PM UTC+00 पाली/रास/बाबरा। पाली जिले के रास थाना क्षेत्र के रास गांव के तालाब में नहाने उतरे चार बालकों की डूबने से बुधवार को मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई शामिल है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। तालाब की तीर पर कपड़े पड़े होने से हुआ संदेह जब बच्चे घर नहीं आए तो ग्रामीणों ने उनके कपड़े तालाब के बाहर पड़े देखे। इस पर उनके डूबने का संदेह हुआ। मृतकों के परिजन, ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुंची। मशक्कत के बाद चारों शव बाहर निकाल लिए गए। सूचना पर रास थानाधिकारी सुरेन्द्र दुगस्तावा, जैतारण उपखण्ड अधिकारी भास्कर विश्नोई, जैतारण सीओ सुरेश कुमार व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक छा गया। |
दो हादसे : ट्रेन की चपेट से दो जनों की मौत Wednesday 04 August 2021 03:44 PM UTC+00 पाली/फालना। फालना में रेल की चपेट में आने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो जनों की मौत हो गई। दोनों की पहचान कर ली गई है। फालना थाना प्रभारी ओम प्रकाश कासनिया ने बताया कि फालना से आबू रोड की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में जोधपुर में एक फैक्ट्री में काम करने वाला मजदूर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अजीत पारा गांव का निवासी रामकिशोर यादव पुत्र सल्लू यादव की मौत हो गई। उसके पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि वह अहमदाबाद जाने का कहकर 1 अगस्त को निकला था। घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों को दे दी गई है। उनके आने बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा। दूसरी घटना में बिजोवा निवासी मांगीलाल पुत्र हीरालाल सीरवी, जो फालना खीमेल के बीच फालना की तरफ से आकर मारवाड़ जंक्शन की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद बांद्रा से श्री गंगानगर जा रही अमरापुर अरावली एक्सप्रेस फालना रेलवे स्टेशन पर करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |