>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
MISSION NIRYATAK---प्रदेश में निर्यात के लिए जोधपुर बनेगा रोल मॉडल Tuesday 03 August 2021 05:35 PM UTC+00 जोधपुर। |
जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम Tuesday 03 August 2021 05:41 PM UTC+00 जोधपुर। |
RAILWAY--महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म Tuesday 03 August 2021 05:48 PM UTC+00 जोधपुर। |
दुकान में चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार Tuesday 03 August 2021 06:58 PM UTC+00 जोधपुर. थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि मां वैष्णो विहार निवासी जयकुमार सिंधी की किराणा दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने किराणा सामान और गल्ले से रुपए चुरा लिए थे। सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी पहलूओं से जांच कर चौपासनी गांव में सुंदर बालाजी कॉलोनी की गली-8 निवासी नरपतराम पुत्र केसाराम ओड को गिरफ्तार किया गया। वारदात में साथ रहे दो बाल अपचारियों को भी संरक्षण में लिया गया। इनकी निशानदेही से चोरी का किराणा सामान भी बरामद किया गया। |
इंग्लैण्ड से उपहार भेजने का झांसा देकर युवती से 18500 रुपए ऐंठे Tuesday 03 August 2021 07:06 PM UTC+00 जोधपुर. |
बैंक मैनेजर के घर से 31 तोला सोना व 11 लाख रुपए चोरी, चांदी छोड़ी Tuesday 03 August 2021 07:15 PM UTC+00 जोधपुर. पुलिस के अनुसार मूलत: पाली जिले में देवलिया कला हाल गुरु राजाराम नगर प्रथम निवासी रवि पुत्र प्रकाश कालानी निजी बैंक में मैनेजर है। पिता के निधन पर परिवार सहित गत 24 जुलाई को पैतृक गांव गए थे। पीछे मकान सूना था। घर में पौधों को पानी पिलाने के लिए सोमवार दोपहर पड़ोसी वहां आए तो अंदर का दरवाजा खुला देखा। चोरी का संदेह होने पर उन्होंने बैंक मैनेजर को फोन कर सूचना दी। युवक कमरे में सोता रहा, मोबाइल-रुपए चुराए |
अगस्त में तीन बड़े ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन Wednesday 04 August 2021 05:15 AM UTC+00 जोधपुर. आज से शुरू हो रहा अगस्त का महीना ज्योतिष और ग्रहों की दृष्टि से बहुत ही खास रहने वाला है । अगस्त माह में तीन ग्रह बुध, सूर्य और शुक्र ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करेंगे। इसके साथ ही शनि अपनी मकर राशि में, राहु वृषभ राशि में और केतु वृश्चिक राशि में गोचर करते हुए सभी राशियों को प्रभावित करेंगे। ज्योतिषियों के अनुसार इनमें बुध ग्रह अगस्त माह में दो बार अपनी राशि बदलेंगे। माह की शुरूआत में पहले तो बुध सूर्य ग्रह की राशि सिंह में प्रवेश करेंगे फिर इसी माह बुध देव अपनी उच्च राशि कन्या में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य देव इस महीने अपनी उच्च राशि सिंह में जाएंगे। शुक्र ग्रह कन्या राशि में गोचर करेंगे। ग्रहों के गोचर का प्रभाव शुक्र बुध और सूर्य के राशि परिवर्तन से व्यापार में तेजी आएगी। प्राकृतिक आपदा की घटनाएं होगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राजनीति में बड़े स्तर पर परिवर्तन देखने को मिलेगा। कीमती धातुओं में बढ़ोतरी होगी। जनाक्रोश बढ़ेगा। ज्योतिष अनीष व्यास ने बताया कि आषाढ़ महीने के दौरान ग्रहों की चाल में बदलाव का असर देश-दुनिया सहित 12 राशियों पर भी होगा। गुरु कुंभ राशि में और शनि अपनी ही राशि मकर में वक्री रहेंगे। इन दो ग्रहों की टेढ़ी चाल की वजह से कुछ राशि के जातकों को अनचाहे बदलाव का सामना करना पड़ेगा। बुध का सिंह व शुक्र का कन्या राशि में गोचर अगस्त माह में पहला गोचर बुध ग्रह का होने जा रहा है। बुध देव इस महीने की 9 तारीख को देर रात 1.23 मिनट पर कर्क से सिंह राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में बुध 26 अगस्त को सुबह 11.08 बजे तक रहेंगे। बुध ग्रह के राशि परिवर्तन से कन्या राशि के जातकों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। शुक्र देव 11 अगस्त सुबह 11.20 मिनट सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे और इस राशि में 6 सितंबर को रात्रि 12.39 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद ये तुला राशि में चले जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र देव को इस संसार के समस्त भौतिक सुखों का कारक माना जाता है। सूर्य देव 17 तारीख को देर रात 1.05 बजे कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। बनेगा बुधादित्य योगसिंह राशि में सूर्य और बुध के मिलने से बुधादित्य योग बनेगा। इस माह 9 अगस्त को बुध का और 17 अगस्त को सूर्य का सिंह राशि में गोचर होगा। जिससे 17 से 26 अगस्त तक सिंह राशि में बुधादित्य योग बनेगा। |
कोविड संक्रमण से बचाव के प्रथम सुरक्षा चक्र में पहुंचे 1846 पाक विस्थापित Wednesday 04 August 2021 05:23 AM UTC+00 NAND KISHORE SARASWAT जोधपुर. जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों की अलग अलग बस्तियों में निवास कर रहे नागरिकता व गैर नागरिकता प्राप्त 1846 पाक विस्थापित कोविड संक्रमण के खतरे से दूर होकर वैक्सीन के प्रथम सुरक्षा चक्र में पहुंच चुके है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत पाक विस्थापितों में 220 लोग अभी भी प्रथम डोज नहीं लेने के कारण संक्रमण के सुरक्षा घेरे से बाहर है। जबकि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज भी अभी तक सिर्फ 347 लोगों तक ही पहुंच सकी है। पत्रिका के समाचार के बाद जागा प्रशासन कोरोना की दूसरी लहर में जोधपुर की विस्थापित बस्तियों से मृत्यु के मामले सामने और लोगों में सांस की दिक्कत या कुछ में कोविड से मिलते जुलते लक्षण मिलने पर राजस्थान पत्रिका ने 5 मई को 'जोधपुर की पाक विस्थापित बस्तियों में कोरोना की घुसपैठÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर डॉ. बलवंत मांडा की ओर से जारी आदेश में पत्रिका में विस्तार से प्रकाशित समाचार का हवाला देते हुए जिले के ग्रामीण, नगर निगम उत्तर व दक्षिण व अरबन क्षेत्र में अवस्थित पाक विस्थपित बस्तियां का चिह्नीकरण , संबंधित वार्ड , अनुमानित घर संख्या एवं जनसंख्या , स्थानीय कार्यकर्ता का नाम एवं मोबाइल आदि का विवरण तैयार करवाया गया। कोविड वैक्सीन आने के बाद बस्तियों में टीकाकरण शुरू किया गया । जोधपुर में अब 220 को प्रथम डोज और 1719 विस्थापित लोगों को दूसरी डोज का इंतजार है। पाक विस्थापित बस्तियों में वैक्सीन स्थित नाम-------------पहली डोज--- सैकेन्ड डोज गंगाना-----------252----------0 आंगणवा --------281 --------190 बनाड़-----------150---------0 अलकोसर -------500--------0 काली बेरी ------442---------157 चोखा -----------150---------0 गायत्री नगर--------0-----------0 प्रताप नगर -------71-----------0 रीको-------------0------------0 कुल----------1846--------347 चिह्नित 220 विस्थापितों को अब तक प्रथम डोज भी नहीं लगी गायत्री नगर में व रीको सहित अन्य क्षेत्रों में करीब 220 लोगों तक प्रथम डोज नहीं पहुंच सकी है। इसके अलावा गंगाणा में 252, आंगणवा में 91, बनाड़ क्षेत्र में 150, अलकोसर में 500, कालबेरी में 285, चोखा में 150, गायत्री नगर में 10, प्रतापनगर में 71 व रीको में 10 तथा अन्य क्षेत्रों के 200 विस्थापितों सहित 1719 लोगों को दूसरी डोज लगने का इंतजार है। |
नागौर को छोड़ पूरा मारवाड़ बारिश को तरसा Wednesday 04 August 2021 12:48 PM UTC+00 जोधपुर. गत एक सप्ताह से प्रदेश में झमाझम हो रही बारिश ने पूर्वी राजस्थान के सूखे को धो डाला। करीब एक पखवाड़े पहले पूरे प्रदेश में 25 फीसदी कम बारिश थी। पूर्वी राजस्थान के 23 में से 22 जिलों में सामान्य से कम बारिश के कारण सूखे की स्थिति हो रही थी। सप्ताह भर पहले बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम ने समूचे पूर्वी राजस्थान को भिगोया। मंगलवार सुबह तक पूरे प्रदेश में अब 7 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड हो चुकी थी। पूर्वी राजस्थान के 23 में से केवल 6 जिलों में ही औसम से कम बारिश का आंकड़ा रह गया है। 14 दिन में ऐसे बदला मौसम, प्रदेश में बारिश का प्रतिशत सवाई माधोपुर में सर्वाधिक 104 फीसदी बारिश सामान्य से अधिक बारिश वाले जिले ...................................... |
RAILWAY--रेलवे को एक साल में 11 करोड़ की आय Wednesday 04 August 2021 12:51 PM UTC+00 जोधपुर। |
परीक्षा में 12 नम्बर लाने वाली बनेंगी स्कूल लेक्चर Wednesday 04 August 2021 12:55 PM UTC+00 जोधपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से पांच दिन पहले घोषित कृषि व्याख्याता (स्कूली शिक्षा) परीक्षा परिणाम में परीक्षा में औने-पौने अंक हासिल करने वाले स्कूलों में लेक्चरर बनेंगे। ओबीसी महिला वर्ग में कटऑफ 12.53 अंक गई है यानी 450 अंक के प्रश्न पत्र में करीब 12 अंक हासिल करने वाला अभ्यर्थी स्कूल में पढ़ाएगा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि शिक्षा विभाग ने भर्ती की योग्यता कृषि विज्ञान में स्नातकोत्तर के साथ बीएड रखी। पूरे देश में कृषि विज्ञान में बीएड पाठ्यक्रम नहीं होता है इसलिए 370 में से 256 सीटे ही चार-पांच काउंसलिंग के बाद बमुश्किल से भर पाई। सूत्रों के अनुसार ये 256 अभ्यर्थी भी जैसे-तैसे सामान्य विज्ञान अथवा कला विषय से बीएड की डिग्री लेकर आए हैं। आरपीएएसी ने यह भर्ती 1991 के बाद यानी तीस साल बाद निकाली है। बीटैक, एमबीबीएस की तरह प्रोफेशनल डिग्री जब बीएड होती ही नहीं, तो हम कहां से करें कृषि विज्ञान के अभ्यर्थी बीएड नहीं कर सकते |
AU----जोधपुर-अजमेर करेंगे बीजीय मसालों की उत्पादन वृद्धि पर काम Wednesday 04 August 2021 12:57 PM UTC+00 जोधपुर। |
70 प्रतिशत युवा अभी तक वैक्सीनेटेड नहीं Wednesday 04 August 2021 04:52 PM UTC+00 जोधपुर. कोरोना संक्रमण किस कदर घरों को बर्बाद किया यह मंजर अप्रेल-मई माह में देखा। लेकिन अफसोस कि जोधपुर में 70 प्रतिशत युवा भी अभी वैक्सीनेटेड नहीं हुए है। जोधपुर में 18 से 44 आयुवर्ग वाले युवाओं की संख्या 16 लाख 36 हजार 8 सौ 75 हैं, इसमें 4 लाख 97 हजार 99 ने प्रथम डोज और केवल 71 हजार 2 सौ 97 ने द्वितीय डोज लगवा रखी है। प्रथम डोज में 30.37 प्रतिशत युवा वैक्सीनेटेड हैं और दूसरी डोज में 14.34 प्रतिशत ही वैक्सीनेटेड हुए हैं। ये आंकड़े संभावित तीसरी लहर को लेकर अनहोनी की आशंका प्रकट करते हैं। सर्वाधिक प्रथम डोज शहर के युवाओं ने 50.29 फीसदी लगवा ली है और लेकिन द्वितीय डोज का आंकड़ा 20.83 प्रतिशत है। युवाओं का इतना कम वैक्सीनेटेड होना बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है। बड़ा कारण वैक्सीनेशन की कमी भी एक कारण ये भी हैं कि सरकार के पास बहुत कम संख्या में वैक्सीन आ रही है। ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग भी कई जनों की नहीं हो रही है। इस कारण भी कई युवा वैक्सीनेशन नहीं करवा पा रहे हैं। कभी प्रथम डोज तो कभी द्वितीय डोज के लिए वैक्सीनेशन होता है। वहीं गांवों में स्लॉट बुकिंग नहीं होती, उसके बावजूद ग्रामीण युवा टीका नहीं लगवा रहे है। कोरोना की द्वितीय लहर ने गांवों में सर्वाधिक लोगों को प्रभावित किया था। उसके बावजूद गांवों में कम टीकाकरण होना भारी पड़ सकता है। ब्लॉक अनुसार जानिए प्रतिशत में कहां कितने वैक्सीनेटेड बालेसर-19.96-10.69 बाप-25.27-5.23 बिलाड़ा-21.44-8.31 मंडोर-25.02-8.44 फलोदी-16.26-12.37 शहर के सरकारी व प्राइवेट सेंटर- 50.29-20.83 45 प्लस वैक्सीनेशन की स्थिति 45 प्लस आयुवर्ग की बात करें तो प्रथम डोज लेने वालों की संख्या 64.99 प्रतिशत है और द्वितीय डोज लेने वालों की संख्या 52.10 फीसदी है। सौ प्रतिशत इनका भी वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, जो खतरे की घंटी है। संभावित तीसरी लहर आने की बातें अब शुरू हो चुकी हैं। जोधपुर शहर में 1 लाख 2 हजार 1 सौ 85 का वैक्सीनेशन 45 प्लस में होना शेष हैं। जोधपुर में 45 प्लस आयुवर्ग वालों की जनसंख्या 10 लाख 58 हजार 75 हैं। ..................... ब्लॉक वाइज वैक्सीनेशन होना बाकी बालेसर- 22534 बाप- 22557 बिलाड़ा- 23980 मंडोर- 19154 फलोदी- 47175 जोधपुर शहर-102185 |
लगातार दूसरे दिन भी कोरोना 'शून्यÓ Wednesday 04 August 2021 04:57 PM UTC+00 जोधपुर. कोरोना संक्रमण पिछले एक माह में सातवीं बार शून्य आ चुका है। जुलाई माह तो कोरोना के लिहाज से अच्छा रहा ही, साथ ही अब अगस्त माह से भी उम्मीद हैं कि कोरोना संक्रमण धीमा रहे। इससे पहले जुलाई माह में पांच बार कोरोना आंकड़ा शून्य आया था। जिले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण शून्य आया। जबकि इससे पहले कभी भी लगातार दो दिन तक कोरोना संक्रमण शून्य नहीं आया। यदि अब गुरुवार को भी संक्रमण शून्य आ गया तो हैट्रिक हो सकती है। एक रोगी डिस्चार्ज किया गया। अगस्त माह के 4 दिनों में 4 पॉजिटिव, 4 डिस्चार्ज व शून्य मौत हैं। इस साल 71208 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67460 और 12 सौ की मौत हो गई है। आज लगेगी कोविशिल्ड की प्रथम-द्वितीय डोज जोधपुर. जोधपुर में गुरुवार को कोविशिल्ड वैक्सीन की प्रथम-द्वितीय दोनों डोज लगेगी। वैक्सीनेशन उम्मेद, एम्स, एमजीएच व एमडीएम अस्पताल में होगा। इसके लिए बुधवार शाम ऑनलाइन सेशन स्लॉट बुकिंग हुई। |
पति से कपड़ों पर हस्तकला का काम सीख घर बैठे कमाई कर रही तसलीम Wednesday 04 August 2021 05:35 PM UTC+00 जोधपुर। |
AU--वर्षा की विषम परिस्थितियों पर आपात बैठक Wednesday 04 August 2021 05:52 PM UTC+00 जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान में वर्षा की विषम परिस्थितियों में आपात कृषि योजना तैयार करने के लिए कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बीआर चौधरी के निर्देशानुसार बुधवार को कृषि विवि के प्रसार शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय के तत्वावधान में आपात बैठक आयोजित की गई। जिसमें जोधपुर संभाग के कृषि विस्तार, उद्यानिकी, बीज व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पश्चिमी राजस्थान में अकाल व कम वर्षा की स्थिति को देखते हुए किसानों को सलाह जारी करने के लिए आकस्मिक योजना का प्रारूप तैयार किया गया। कुलपति डॉ चौधरी ने कृषि अधिकारियों को क्षेत्र विशेष की परिस्थितियों को देखते हुए कृषि तकनीक व अन्य सलाह जारी करने का आह्वान किया। तकनीकी स़त्र की अध्यक्षता प्रसार शिक्षा के निदेशक डॉ. ईश्वर सिह व निदेशक अनुसंधान डॉ. सीताराम ने की। निदेशक प्रसार शिक्षा ईश्वर सिंह ने बताया कि बैठक में जोधपुर संभाग फ सल, उद्यानिकी, पशुधन व समन्वित कृषि प्रणाली को बचाने के लिए सिफ ारिशें भी जारी की गई। |
जोधपुर डिस्कॉम के तीनों जोन खाली, कोई अभियंता 'मुख्य' नहीं Wednesday 04 August 2021 06:09 PM UTC+00 जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के तीन जोन मुख्यालय बिना मुख्य अभियंता के पद के ही चल रहे हैं। जोधपुर-बाड़मेर जोन में मुख्य अभियंता हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं तो बीकानेर में जिन अधीक्षण अभियंता के पास अतिरिक्त चार्ज था उनको निलंबित कर दिया गया। दूसरी ओर अतिरिक्त मुख्य अभियंता पद पर पदोन्नत हुए अधिकारी को अब तक कार्यभार भी नहीं सौंपा गया है। जोधपुर जोन के मुख्य अभियंता पद से इम्तियाज बेग और बाड़मेर जोन से मांगीलाल जाट दोनों पिछले माह सेवानिवृत्त हो गए। ऐसे में दोनों पद रिक्त हैं। यहां नई नियुक्ति फिलहाल डिस्कॉम प्रबंधन नहीं कर पाया है। इसी प्रकार बीकानेर अधीक्षण अभियंता अशोक गोयल के पास ही जोन मुख्य अभियंता का चार्ज था, बीते दिनों इनको निलंबित कर दिया गया। ऐसे में इन जोन की कमान भी रिक्त हो गई। पदोन्नत के बाद जिम्मेदारी नहीं दी दूसरी ओर इंजीनियर आसाराम जांगिड़ की पदोन्नति 9 जुलाई को अधीक्षण अभियंता से अतिरिक्त मुख्य अभियंता पद पर हो गई। जांगिड़ अधीक्षण अभियंता सतर्कता के पद पर कार्यरत थे, जिसका कार्यभार अशोक मीणा को दे दिया गया है। लेकिन जांगिड़ को अब तक कुर्सी नहीं दी गई। पिछले दिनों अधिशासी अभियंताओं से अधीक्षण अभियंता बने कुछ इंजीनियर्स को भी इसी प्रकार कार्यभार मिलने का इंतजार है। |
अब जोधपुर से जयपुर वाया एयरपोर्ट रोड! Wednesday 04 August 2021 06:17 PM UTC+00 फैक्ट फाइल - 700 मीटर फोरलेन सडक़ बनेगी - 3.98 करोड़ है कुल बजट जोधपुर. शहर से बिलाड़ा-अजमेर-जयपुर जाने के बाद अब नया विकल्प मिलने वाला है। एयरपोर्ट रोड को विकसित कर इसे शहरवासियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। ऐसे में बनाड व सैन्य क्षेत्र से होकर जाने के अलावा अब तीसरा वैकल्पिक मार्ग भी मिल जाएगा। इसके लिए करीब 4 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। तीसरा विकल्प होगा कई वर्षों बाद याद आई यह होगा फायदा - रातानाडा-एयरफोर्स क्षेत्र के लोगों को यह नया वैकल्पिक माग मिल जाएगा। |
महिला थाने में स्वागत कक्ष का लोकार्पण Wednesday 04 August 2021 06:58 PM UTC+00 महिला थाने में स्वागत कक्ष का लोकार्पण |
मृत लोगों के नाम से मनरेगा में आवेदन के मामले में मांगी रिपोर्ट Wednesday 04 August 2021 07:06 PM UTC+00 बेलवा (जोधपुर) देवगढ गांव के मृत लोगों के नाम से मनरेगा में रोजगार के आवेदन करने के मामले में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. इंद्रजीत यादव ने संज्ञान लिया है। गौरतलब है कि मनरेगा योजना में घोटाला करते हुए पंचायत में कार्यरत ग्रामसेवक, सरपंच व अन्य कर्मचारियों की कथित मिलीभगत से गांव के कई मृत लोगों के मनरेगा जॉब कार्ड से आवेदन किए थे। मामले को राजस्थान पत्रिका में 3 अगस्त के अंक में 'मृतक भी कर रहे मनरेगा में मजदूरीÓ शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर सिस्टम की पोल खोली। पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद बालेसर पंचायत समिति के अधिकारियों के साथ कर्मचारी भी हरकत में आए। समाचार पर संज्ञान लेते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. इंद्रजीत यादव ने कहा कि एक गांव के कई मृत लोगों का नरेगा में आवेदन करना गंभीर कृत्य है। नरेगा के ऐसे प्रकरण में ग्रामसेवक व सरपंच की भूमिका पर सवाल खड़े होते है। इनकी निगरानी में मनरेगा कार्य होते है। लोगों की मौत के बाद नरेगा में आवेदन के कई मामले सामने आए है। बालेसर बीडीओ को निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए है। प्रकरण में दोषी ग्रामसेवक व अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध मनरेगा कानून के तहत उचित जुर्माने के साथ ही सख्त विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले की जांच रिपोर्ट बालेसर पंचायत समिति से मिली है।
गांवों में नरेगा से पनपे घोटालेबाज गांवों के लोगों को रोजगार मुहैया करवाने के लक्ष्य से शुरू मनरेगा योजना से भ्रष्टाचार बढ़ गया है। गांवों में चल रहे नाडी खुदाई कार्य हो या अपना खेत अपना काम योजना, मेट लोगों के बिना कार्यस्थल पर आए फर्जी हाजिरी करते है। जिसके बाद पखवाड़े में आई रोजगार राशि का आधा हिस्सा रिश्वत के रूप में हड़प कर सरकारी धन का दुरुपयोग करते है। इसमें कई अधिकारी भी शामिल होते है। वहीं नाडी या अन्य किसी नरेगा स्थल पर एक टके का भी कार्य नहीं हो पाता है। गांवों में चारों तरफ यही हाल है लेकिन लोग भी बिना काम पैसे के लालच में शिकायत नहीं करते है। |
बीडीओ की जांच में मानवीय भूल, सीइओ ने कहा, गंभीर मामला! Wednesday 04 August 2021 07:21 PM UTC+00 बेलवा (जोधपुर). देवगढ गांव के मृत लोगों के नाम से मनरेगा में रोजगार के लिए आवेदन करने के मामले में बालेसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. इंद्रजीत यादव को जांच रिपोर्ट भेजी है। बीडीओ ने सम्बंधित ग्रामसेवक व कनिष्ठ सहायक के लिखित में बयान दर्ज करने के साथ मनरेगा एमआइएस के आधार पर जांच की तथ्यात्मक रिपोर्ट सीइओ को सौंपी है।
मामले को राजस्थान पत्रिका में 3 अगस्त के अंक में 'मृतक भी कर रहे मनरेगा में मजदूरीÓ शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित करते हुए सरकारी सिस्टम की पोल खोली। नरेगा के ऐसे प्रकरण में ग्रामसेवक व सरपंच की भूमिका पर सवाल खड़े होते है, क्योंकि इनकी निगरानी में मनरेगा कार्य होते है। इस गंभीर प्रकरण में पंचायत समिति की जांच रिपोर्ट में मानवीय भूल से डिमांड होना पाया। समिति की जांच रिपोर्ट में पाया कि भूलवश मृत नाम पर नरेगा में आवेदन करने के बाद पंचायत समिति द्वारा खाली मस्टररोल जमा कर दिए। उन्हें कोई भुगतान नहीं किया है। हालांकि बालेसर बीडीओ बाबूसिंह राजपूरोहित ने पत्रिका को बताया कि प्रकरण की जांच रिपोर्ट सीइओ को भेजी है। गुरुवार तक मामले में दोषी कार्मिक के विरुद्ध मनरेगा एक्ट के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई या नोटिस देने को लेकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जॉब कार्ड अपडेट करने के निर्देश मृत लोगों के मनरेगा में आवेदन करने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बालेसर पंचायत समिति ने ब्लॉक के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों, कनिष्ठ सहायकों व रोजगार सहायकों को निर्देशित करते हुए अपडेट करने के सख्त आदेश दिए है। बीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायतों में मृत व्यक्तियों, नाबालिग, फर्जी जॉब कार्ड, डबल जॉब कार्ड के श्रमिकों को चिह्नित कर नरेगा सॉफ्ट से हटाने की कार्रवाई के निर्देश जारी किए है। वहीं श्रमिकों के बैंक खातों को जांच को लेकर भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए है।
देवगढ में मृत लोगों के नाम मनरेगा में दर्ज करना गंभीर प्रकरण है। बालेसर बीडीओ से 30-35 पेज की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। रिपोर्ट पर मंथन करके जल्द अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। |
म्युटेशन की एवज में 25 सौ रुपए रिश्वत लेने पर पटवारी गिरफ्तार Wednesday 04 August 2021 07:35 PM UTC+00 जोधपुर. पटवारी अशोक कुमार जाट ने म्युटेशन के लिए 5-6 हजार रुपए रिश्वत लेने और वृद्ध से 1000-500 रुपए कम लेने की जानकारी दी। इस पर वृद्ध ने एसीबी की बाड़मेर चौकी में शिकायत की। गत 29 जुलाई को शिकायत का गोपनीय सत्यापन कराया गया। जिसमें पटवारी ने तीन हजार रुपए रिश्वत मांगी। परिवादी के आग्रह पर 25 सौ रुपए लेना तय हुआ। जो काम होने से पहले देने का दबाव बनाया। साथ ही कहा कि काम होने में 10-12 दिन लगेंगे। काम चार दिन पहले ही किया, स्वीकृति शेष |
निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए ऐंठने वाला कॉ-ऑपरेटिव संचालक गिरफ्तार Wednesday 04 August 2021 07:43 PM UTC+00 जोधपुर. एटीएस-एसओजी सूत्रों के अनुसार अमरदीप क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के संचालक हनुमानसिंह सिसोदिया के खिलाफ वर्ष 2017 में ओसियां थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। तब से वह फरार था। मामले की जांच एटीएस-एसओजी को सौंपी गई थी। जांच अधिकारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल ने संभावित ठिकानों पर तलाश के बाद मंगलवार देर रात कॉ-ऑपरेटिव संचालक मूलत: पाली जिले में जैतारण के सांगावास हाल ओसियां निवासी हनुमानसिंह पुत्र सोहनसिंह सिसोदिया को गिरफ्तार किया। उसे बुधवार को ओसियां की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। एटीएस-एसओजी का कहना है कि आरोपी हनुमानसिंह ने वर्ष 2014-15 में अमरदीप क्रेडिट क्रॉ-ऑपरेटिव सोसायटी शुरू की थी। जोधपुर, ओसियां, सिरोही, नागौर, पाली व बीकानेर में ऑफिस खोले गए थे। आकर्षक ब्याज का लालच देकर आमजन से करोड़ों रुपए निवेश के नाम पर जमा किए थे। फिर वह सारी राशि |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |