>>: Digest for August 08, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

बाड़मेर.
सदर थाना क्षेत्र के महाबार गांव के वांकलपुरा स्थित एक रहवासी ढाणी में शनिवार दोपहर में एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों को रस्सी के फंदे पर टांगकर उनकी हत्या कर दी, इसके बाद खुद ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हादसें में तीनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर व महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों की मौत के बाद गांव पूरा स्तब्ध है।


महिला अनुसंधान प्रकोष्ठ डिप्टी सीमा चौपड़ा ने बताया कि महाबार स्थित वांकलपुरा में विवाहिता रसालकंवर () पत्नी माधुसिंह ने पुत्री जस्सू (05) व पुत्र विक्रमसिंह (02) को घर में बने कमरे में अलग-अलग रस्सी के फंदे से लटका दिया। बाद में खुद ने भी रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पीहर पक्ष के पहुंचने पर शवों को नीचे उतार कर राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। मृतका के भाई श्रवणसिंह पुत्र निम्बसिंह निवासी उण्डखा की रिपेार्ट पर सास जमनाकंवर, ससुर मोतीसिंह, जेठ व तीन अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोप है कि शादी के बाद छह साल से ससुराल पक्ष के मानसिक रुप से परेशान कर रहे थे।


..बच गई एक बालिका
मृतका के तीन संतान है। वारदात के दौरान सबसे बड़ी पुत्री ननिहाल थी। ऐसे में वह बच गई। मृतका की शादी छह साल पहले हुई थी। मृतका का पति माधुसिंह वाहन ड्राईवर है। घटनाक्रम के दौरान गुजरात गया हुआ था।


एक सप्ताह में तीसरी घटना
एक सप्ताह पहले धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के नेड़ी नाडी में एक पिता दो मासूमों के साथ टांके में कूद गया। तीनों को टांके में देखकर मां ने भी टांके में कूदकर जान दी। हादसें में चारों की मौत हो गई। उसके बाद चौहटन क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने मासूम बच्चें के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली।

बाड़मेर.
जिला कारागृह बाड़मेर व उप कारागृह बालोतरा में क्षमता से अधिक 88 बंदी ठूंस रखे हैं। ऐसे में जेल सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो जाते हैं। जितनी क्षमता है उससे अधिक बंदी भरे गए है। इसके चलते हर वक्त सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन को व्यवस्था संभालने में परेशानी हो रही है।


बाड़मेर व बालोतरा दोनों जेल में कुल 214 बंदियों को रखा जा सकता है। वर्तमान में दोनों स्थानों पर अभी 302 बंदियों को ठूंसा गया है। बंदियों की सुरक्षा के लिए नफरी की भी कमी है। बाड़मेर जिला करागृह में बंदियों की क्षमता 159 है। जबकि यहां अभी 212 बंदी रखे जा रहे हैं। इसी तरह बालोतरा कारागृह की क्षमता 59 की है, जबकि यहां 92 बंदी अभी है। हर दिन क्षमता से ज्यादा बंदी ठूंसे रहने से जेल प्रशासन के सामने व्यवस्था चलाने की परेशानी खड़ी हो रही है। क्षमता से दोगुने बंदी होने से जेल प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। साथ कोविड-19 तीसरी लहर की आंशका को देखते हुए भी जेल प्रशासन के सामने दो गज की दूरी का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है।


अंधिकाश हार्डकोर अपराधी
वर्तमान में जिला कारागृह में अंधिकाश हार्डकोर अपराधी है। यहां मादक पदार्थो की तस्करी के मामलों में लिप्त एनडीपीएस व चोरी के अंधिकाश बंदी है। वहीं सीमा पार से आए आरडीएक्स के एक दर्जन आरोपी भी शामिल है।


बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
थार में तैल-गैस के बाद अपराध का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है। लेकिन जेल में व्यवस्थाओं को बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दोनों जेलों में अंधिकाश हत्या, हत्या का प्रयास, पोक्सो व बलात्कार के आरोपी भी कम नहीं है।


दिवार तोड़ बाहर निकल गए थे तीन बंदी
यहां से मार्च 2020 में तीन बंदी शौचालय की दिवार तोड़कर बाहर निकल गए थे। हालांकि मुख्य गेट के पास दिवार तक पहुंचने पर सुरक्षा में तैनात प्रहरी ने देख लिया। उसके बाद जेल प्रशासन ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया था। इससे बंदी फरार होने में नाकाम हो गए थे।
---
बाड़मेर जेल में बंदी एक नजर
एनडीपीएस - 25
आरडीएक्स - 07
हत्या - 45
हत्या का प्रयास - 20
बलात्कार - 21
पोक्सो - 20
चोरी - 80
---
- परेशानी तो रहती है
बाड़मेर जिला कारागृह में क्षमता से अधिक बंदी है। नए बैरक में ज्यादा बंदी रह सकते है। हालांकि आंकड़ों की तुलना में संसाधन व व्यवस्थाएं बहुत कम है। इसके बावजूद बंदियों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। - सुमेरसिंह, जेलर, जिला कारागृह, बाड़मेर
---


गडरारोड ञ्च पत्रिका . बाड़मेर-मुनाबाव साधारण रेल सवारी गाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण एक घंटा विलंब से चली। प्रतिदिन चलने वाली साधारण रेलगाड़ी शनिवार सुबह बाड़मेर से रवाना होकर मुनाबाव पहुंचने के बाद अपने निर्धारित समय 10 बजे रवाना हुई।
इस बीच रेल इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण लीलमा रेलवे स्टेशन पर रोकी गई। जहां से बाड़मेर सूचना देकर दूसरा रेल इंजन मंगवाया गया। इस दौरान ड्राइवर की ओर से कुछ मरम्मत के बाद धीमी गति से रवाना कर भाचभर रेलवे स्टेशन तक लाया गया।

यहां पर बाड़मेर से मंगवाए दूसरे इंजन से रेल जोडक़र रवाना किया गया। इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण एक घंटा विलंब से चली।

गौरतलब है कि वापसी में यह रेल मुनाबाव से बाड़मेर होते हुए जोधपुर जाती है। शनिवार को एक घंटे देरी से बाड़मेर रेलवे स्टेशन पंहुची। जहां से इसे जोधपुर के लिए रवाना किया गया।

बाड़मेर. खेम सिद्ध डोनर्स क्लब बाड़मेर व नया सवेरा संस्थान संस्था की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि रक्तदान करना ही पुनीत कार्य है। रक्तदाताओं ने विकट परिस्थितियों के अंदर जो कार्य वह सराहनीय है।

राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के अधीक्षक डॉ. बीएल मंसूरिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण ने जहां हर क्षेत्र पर असर डाला वहीं रक्तदान भी इससे अछूता नहीं रहा। कोरोना काल में स्वैच्छिक रक्तदान में कमी आई जिससे ब्लड बैंक में रक्त का स्टाक भी घटा।

हालांकि इस दौरान जरूरतमंदों को समाज सेवियों व रक्तदाताओं की मदद से समय-समय पर रक्त उपलब्ध कराया जाता रहा, लेकिन एक साथ रक्तदान के लिए लोग ब्लड बैंक नहीं पहुंच रहे थे।

क्लब संयोजक हरीश गोदारा भुरटिया, नया सवेरा सेवा संस्थान के हेमंत राजपुरोहित, कुंभाराम, समाजसेवी राम माकड़, रमेश मिर्धा, बल्ड बेंक प्रभारी डॉक्टर रविंद्र कुमार यादव, हुकमाराम भडऩावा, भुट्टा खान, रमेश मूंढ, उदा राम खती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

क्लब संयोजक हरीश गोदारा भुरटिया ने बताया कि रक्तदान शिविर में जीले भर अलग-अलग स्थानों से 51 युवाओं ने आकर रक्तदान किया जिसमें अधिकतर युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया।

मातासर भुरटिया निवासी धर्माराम भुंकर व उनकी धर्म पत्नी ने भी रक्तदान किया। मेडिकल कॉलेज के आठ स्टूडेंट्स ने भी रक्तदान किया।

बाड़मेर. महात्मागांधी का जीवन ही सन्देश है, उनका हर कृत्य हमें देश व मानवता के लिए कुछ अलग करने की प्रेरणा देता है। गांधीजी के ख्यालों से अपने जीवन को रोशन करें। यह बात विधायक मेवाराम जैन ने एमबीी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गांधी अध्ययन केंद्र का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पद से कही।

जैन ने कहा कॉलेज में स्थापित यह केंद्र न केवल गांधीजी के प्रति विधार्थियों का प्रेरणा का स्रोत बनेगा वरन शोध की नजर से भी यहां नई संभावनाएं बनेंगी। उन्होंने अध्ययन केंद्र में गांधी के जीवन को लेकर तैयार चित्र प्रदर्शनी और लगभग साढ़े तीन सौ पुस्तकों को देख प्रसन्नता जाहिर की और विधायक कोष से एक अलग कमरा बनवाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर लोकबन्धु ने कहा कि गांधी का जीवन दर्शन हमें निरंतर समाज की उन्नति के लिए समर्पित रहकर कुछ करने की प्रेरणा देता है। सत्य.अहिंसा.सर्वधर्म सद्भाव जैसे मूल्य आज के समय में ज्यादा प्रासंगिक है।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. हुक्माराम सुथार ने अध्ययन केंद्र के उद्देश्य और सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधीवादी विचारों से प्रभावित दुनिया के दूसरे देशों के लोग अध्ययन के लिए हमारे देश में आते हैं। संचालन सह आचार्य मुकेश पचौरी ने किया।

सह आचार्य गणेश कुमार, सहायक आचार्य मांगीलाल जैन, एनएसस प्रभारी डायालाल सांखला, गायत्री तंवर, पूराराम, गणपत सिंह राज पुरोहित, एनसीसी प्रभारी सरिता लीलड एवं प्रयोगशाला सहायक हरीश खत्री उपस्थित थे।

बाड़मेर. राजकीय पीजी महाविद्यालय के एनसीसी कॉम्पलेक्स में पुरस्कृत शिक्षक फोरम की ओर से जिले की पहली लेफ्टिनेंट बनी बेटी प्यारी चौधरी का सम्मान किया गया।

लेफ्टिनेंट प्यारी चौधरी ने बताया कि कड़ी और लगातार मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। छोटी-छोटी चीजों पर रुकना नहीं है, जो सोचा है उसको हासिल करना यही सफलता की कू  ंजी है।

प्राचार्य मनोहरलाल गर्ग ने कहा कि जूनून व्यक्ति को भीतर जगाना पड़ता है जो उसे हमेशा प्रेरित करता रहता है। मुख्य अतिथि डॉ बीडी तातेड ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं प्रतिदिन मील के पत्थर स्थापित कर रही है, यदि इन्हें सही दिशा मिल जाए तो लक्ष्य से कोई नहीं रोक सकता।

पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि की समाज के प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली प्रतिभा का फोरम लगातार सम्मान करता आया है। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित गीता माली को देह दान के घोषणा करने के लिए सम्मानित किया गया।

एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ आदर्श किशोर, सूबेदार किस्तुराराम, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के डॉ रविन्द्र मारू, देवाराम, बीएसफ अधिकारी हुकमाराम जाख, उपाध्यक्ष जगदीश विश्नोई आदि उपस्थित थे।

बाड़मेर. स्थानीय श्री आदिगौड़ छात्रावास में ज्योतिष स्नेह मिलन समारोह व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

दीपक रामपुरिया का आरएसएस भर्ती परीक्षा में चयन होने पर समाज की ओर से सम्मान किया गया। शिक्षा प्रमुख बाड़मेर बाबूलाल भरिंडवाल ने छात्रों से दीपक से प्रेरणा लेकर आगे बढऩे की बात कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर के युवाओं ने जिले के नाम प्रदेश में रोशन किया है।

दीपक के चयन से जिले के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी कि परिस्थितियां कैसी भी हो मेहनत व हिम्मत से सब कुछ पाया जा सकता है। समाजसेवी रामसिंह बोथिया ने कहा कि युवा दृढ़ संकल्प लेकर आगे बढ़े तो कोई भी मुश्किल बड़ी नहीं होगी। सारस्वत ने कहा कि ब्राह्मण समाज हमेशा मार्गदर्शक रहा है। शिक्षा ही वह मार्ग है जिस पर चलकर समाज को सही दिशा दी जा सकती है।

जिलाध्यक्ष अशोक भरिंडवाल ने आभार जताते हुए दीपक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बाड़मेर. जिले सहित प्रदेश के १३४ स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कू  ल के अब शिक्षक मिलेंगे। चार माह के लम्बे इंतजार के बाद अब नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों के अनुसार ७७६ शिक्षक-कार्मिक एक साल के लिए मॉडल स्कू  ल में प्रतिनियुक्ति पर लगाए गए हैं।

शिक्षकों की नियुक्ति से मॉडल स्कू  ल में अब शिक्षण कार्य बेहतर होने की उम्मीद जगी है। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने २८ जुलाई के बाड़मेर संस्करण में मॉडल स्कू  ल में अध्यापक बनने की प्रक्रिया चार माह से अटकी शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था जिसके बाद समग्र शिक्षा के राज्य परिवेदना निदेशक डॉ. भंवरलाल ने जल्द आदेश जारी करने की बात कही थी। जिसकी क्रियान्विति के हुई और एक दिन पहले प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी किए गए। सरकारी स्कू  लों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण के लिए सरकार ने १३४ ब्लॉक में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कू  ल शुरू किए।

इन मॉडल स्कू  लों में शिक्षकों की नियुक्ति विभाग की ओर से सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों में से प्रतिनियुक्ति के आधार पर होती है। प्रति वर्ष एक साल की नियुक्ति की जाती है, अधिकतम चार साल तक शिक्षक सहित अन्य कार्मिक प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं। इस शिक्षण सत्र में शिक्षक सहित अन्य स्टाफ की प्रतिनियुक्ति को लेकर १५ से २४ मार्च २०२१ में साक्षात्कार हुए थे, लेकिन प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी नहीं हुए। इसको लेकर पत्रिका ने समाचार प्रकाशित किया जिस पर अब चयन सूची जारी की गई है।

इन पदों पर होगी प्रतिनियुक्ति- विभागीय आदेश के अनुसार प्रधानाचार्य के बीस, व्याख्याता के १६२, वरिष्ठ अध्यापक के ३४५, प्रयोगशाला सहायक के १००, पुस्तकालय अधीक्षक के १८, वरिष्ठ सहायक के ५७ व कनिष्ठ सहायक के ७४ पदों पर प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी हुए हैं।

मॉडल स्कूलों के साक्षात्कार परिणाम व पदस्थापन आदेश जारी करने से शिक्षकों को इच्छित स्थान पर पदस्थापन मिलने के साथ ही रिक्त पद भी भरे जा सकेंगे।- राजूराम सीरवी, जिला महामंत्री, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.