>>: Digest for August 09, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

कोरोना टीकाकरण के दौरान कोराना गाइडलाइन के प्रति बरत रहे लापरवाही
- जिले में 26935 नागरिकों को लगी कोविशील्ड, लग रही लम्बी कतारें
- वैक्सीनेशन शिविर में गाइडलाइन की अनदेखी
हनुमानगढ़. जिले में शनिवार को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। जिले में कोविशील्ड की 24 हजार डोज प्राप्त हुई थी। इसके लिए 129 केन्द्रों पर टीकाकरण शिविर लगे। इनमें से कई शिविरों में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी की गई। मास्क लगाने से लेकर सोशल डिस्टेंस तक के मापदंडों की पालना को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। यह हालात बड़े संकट का कारण बन सकते हैं।
आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने बताया कि 129 टीकाकरण केन्द्रों पर 26935 नागरिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। इनमें 19319 प्रथम डोज एवं 7625 द्वितीय डोज लगाए गए। उन्होंने कहा कि रविवार को जिले में वैक्सीनेशन नहीं किया होगा।
आमजन के चेहरे से मास्क गायब
चिडिय़ा गांधी. सीएचसी गांधी बड़ी की ओर से स्थानीय राउमावि में लगाए वैक्सीन शिविर में शनिवार को टोकन लेने के लिए ग्रामीणों की भीड़ अल सुबह ही पहुंच गई। आमजन कोरोना गाइडलाइन के नियमों को ताक पर रखकर टोकन लेने पहुंच रहे हैं। सीएचसी के डॉ. अजयपाल पायल ने बताया कि शनिवार को गांधी बड़ी राउमावि में लगे शिविर में 234 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। वहीं चिडिय़ा गांधी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में लगे शिविर में 254 लोगों को टीके लगाए गए। एएनएम मीना कुमारी, माया देवी, पूनम देवी, सुरेन्द्र कांटीवाल, एएनएम संतोष, शर्मिला देवी, मुकेश बंसल, रामविलास अध्यापक, इस्माइल खां आदि ने शिविरों में सेवाएं दी।
पालना नहीं
संगरिया. गांव नुकेरां में लगे कोरोना टीकाकरण शिविर के दौरान बड़ी तादाद में लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। विजय खुडियाल व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं की गई। कर्मचारियों से लेकर टीकाकरण के लिए आने वाले ग्रामीणों तक ने मास्क नहीं लगा रखा था। सोशल डिस्टेंस नियमों की भी अनदेखी की गई।
दो सेंटर पर 333 को लगे टीके
डबलीराठान. सीएचसी क्षेत्र में शनिवार को 333 ग्रामीणों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया। डबलीवास कुतुब सेंटर पर 219 तथा चक एक एलजीडब्ल्यू सेंटर पर 114 ग्रामीणों ने वैक्सीन लगवाई। कुतुबवास सेंटर पर शुक्रवार को भी वैक्सीनेशन किया गया था। सरपंच जगतार सिंह व ग्राम विकास अधिकारी इकबाल सिंह ने व्यवस्थाएं संभाली तथा शामियाना लगवाया।


अतिरिक्त भूमि का आवंटन, नहीं शुरू हुआ मेडिकल कॉलेज का निर्माण
- सीडीआर के बाद डीपीआर को भी मिल चुकी हरी झंडी

हनुमानगढ़. जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू करने से पहले कमेटी की ओर से अतिरिक्त भूमि की डिमांड की गई थी। नगर परिषद की ओर से भूमि का आवंटन भी किया जा चुका है। इधर, अभी तक मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। जबकि गत मार्च में निविदा जारी करने की बात कही जा रही थी। हालांकि कॉलेज की साइट प्लान को अप्रूवल दिया जा चुका है। बिल्ंिडग निर्माण करने लिए बीकानेर सीनियर टाउन प्लानर भी हरी झंडी दे चुका है। जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण अबोहर-नवां बाइपास पर 40 बीघा भूमि पर होगा। इसकी मुख्य इमारत टाउन स्थित जिला अस्पताल की होगी। गौरतलब है कि जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए चालीस बीघा भूमि प्रस्तावित है। भविष्य को देखते हुए नगर परिषद से दस एकड़ भूमि की डिमांड की गई थी। नगर परिषद की विशेष बैठक में भूमि का आवंटन भी किया जा चुका है। हनुमानगढ़ में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 300 करोड़ के बजट की स्वीकृति जनवरी 2020 में मिली थी। इसमें से 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार व 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करेगी। उस वक्त देश में 5 नए मेडिकल कॉलेज की वित्तीय स्वीकृति केंद्र सरकार ने जारी की थी। इसमें हनुमानगढ़, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर व झुंझुनू का मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित था। जानकारी के अनुसार कंसपेचुअल डिजाइन रिपोर्ट (सीडीआर) की स्वीकृति मिलने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) की भी स्वीकृति जारी हो चुकी है।

इधर, जिला अस्पताल का प्लान तैयार, अप्रूवल का इंतजार
सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार की अधीन कार्यकारी एजेंसी के अधिकांश कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। इसकी वजह से मेडिकल कॉलेज निर्माण की कागजी प्रक्रिया धीमी हो गई थी। इसी के कारण ही टाउन स्थित जिला अस्पताल की इमारत को छह मंजिला करने की योजना भी अभी तक सिरे नहीं चढ़ी है। कमेटी के सदस्यों के अनुसार तैयार की योजना तय है, लेकिन अभी तक तकनीकी विभाग की टीम से अनुमति लेना शेष है। जिले का पहला ऐसा अस्पताल होगा जिसकी इमारत छह मंजिला होगी। टाउन स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में करीब बीस वार्ड करनी योजना है, इनमें बेड की संख्या 430 होगी। छह मंजिला इमारत में जनरल मेडिसन के चार वार्ड होंगे। प्रत्येक वार्ड में 25 बेड होंगे, जनरल सर्जरी के भी चार वार्ड होंगे, इनमें बेड की संख्या सौ होगी। बच्चों के इलाज के लिए दो वार्ड होंगे, प्रत्येक वार्ड में 50 बच्चों को भर्ती करने की सुविधा होगी। 50-50 बेड की क्षमता के दो जेएसएसवाई वार्ड होंगे। कान-नाक व गले से संबंधित रोगी के इलाज के लिए अलग से एक वार्ड होगा, इसमें बेड की संख्या दस होगी। इसके अलावा आखों के रोगियों के परामर्श व भर्ती करने की एक यूनिट होगी। अस्पताल परिसर का क्षेत्रफल कम होने के कारण
एलीवेटेड पार्किंग की योजना तैयार की गई है।


नहीं तैयार हुआ एनएचएम का 65 सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट, डीआरडीओ व डीएलबी का कार्य भी अधर में
- डीआरडीओ 200, डीएलबी 150 ऑक्सीजन सिलेंडर का लगा रही प्लांट

हनुमानगढ़. कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य व केंद्र सरकार होमवर्क में जुटी है। दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से ऑक्सीजन प्लांट तैयार करवाए जा रहे है। टाउन स्थित जिला अस्पताल में केंद्र सरकार की ओर से एक व राज्य सरकार की ओर से दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। लेकिन अभी तक तीनों में से एक भी ऑक्सीजन प्लांट शुरू नहीं हो पाया है। वहीं एनएचएम विभाग की ओर से 65 सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट 25 जुलाई तक शुरू करने का दावा किया गया था, अभी तक वह भी नहीं लग पाया है। इसी विभाग की ओर से पूर्व में 35 सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट लगाया था। अब 72 लाख रुपए खर्च कर 100 सिलेंडर ऑक्सीजन प्रतिदिन तैयार करने की क्षमता का प्लांट संचालित किया जाना है। प्लांट की मशीनेें नहीं पहुंचने के कारण कार्य अधर में है। इधर, डीआरडीओ ने 200 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट तैयार करना है। भवन का निर्माण एनएचआईए ने किया है। मशीनें कब तक आएंगी। इसके बारे में अस्पताल प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है। यही स्थिति डीएलबी की ओर से निर्माण किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट की है। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 150 सिलेंडर ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना है। इस प्लांट से ऑक्सीजन एमसीएच यूनिट, बच्चा वार्ड व एनआईसीयू में सप्लाई की जानी है।

वार्डों में लग चुके हैं मेनिफोल्ड
जिला अस्पताल की एमसीएच यूनिट के पास दो प्लांट का निर्माण डीएलबी करवा रही है। इसकी नोडल एजेंसी स्थानीय नगर परिषद है। एक ऑक्सीजन प्लांट 50 सिलेंडर का तो दूसरा ऑक्सीजन प्लांट 100 सिलेंडर का तैयार होना है। इस पर करीब एक करोड़ की लागत प्रस्तावित है। इन प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई एमसीएच यूनिट के बच्चा वार्ड व एनआईसीयू में होगी। फिलहाल वार्ड मेनिफोल्ड लगाने का कार्य किया जा रहा है।

इस पर 72 लाख
एनएचएम पूर्व में संचालित जिला अस्पताल के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की क्षमता सौ सिलेंडर करवा रहा है। इस करीब 72 लाख रुपए खर्च होने है। जिला अस्पताल में स्थित धर्मशाला के पीछे स्थित 35 सिलेंडर क्षमता वाला जनरेशन प्लांट के बगल में अपग्रेड किया गया है। इन सभी प्लांट की क्षमता के अनुसार 90 प्रतिशत ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी। एक ऑक्सीजन सिलेंडर में सात क्यूबिक मीटर गैस होती है। 72 लाख की लागत से तैयार किए जा रहे प्लांट से 65 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होगी और वर्तमान में जिस ऑपरेशन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है, उससे रोजाना 35 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होती है।

450 सिलेंडर ऑक्सीजन
जिला अस्पताल में प्रतिदिन ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार करने की क्षमता 450 के करीब हो जाएगी। इन प्लांट से प्रतिदिन 90 प्रतिशत यानि 400 सिलेंडर ऑक्सीजन की सप्लाई वार्डों में की जा सकेगी।

फैक्ट फाइल
विभाग ऑक्सीजन प्लांट(सिलेंडर प्रतिदिन)
एनएचएम 100
डीएलबी 150
डीआरडीओ 200

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/allotment-of-additional-land-construction-of-medical-college-not-star-6998376/

सरस के बूथ में घुसे चोर, घी व नकदी चोरी
- सीसीटीवी में दिखे पांच संदिग्ध
हनुमानगढ़. जंक्शन में करणी चौक स्थित सरस डेयरी के बूथ में शनिवार रात अज्ञात चोर घुस गए। वहां से नकदी, घी आदि चुरा ले गए। करणी चौक पर लगे अभय कमांड के सीसीटीवी कैमरों में बूथ से चोरी करते पांच जने नजर आए हैं। इस संबंध में मामला दर्ज कराने को लेकर जंक्शन थाने में परिवाद दिया गया।
जानकारी के अनुसार करणी चौक पर स्टेडियम की दीवार से लगता सरस डेयरी का बूथ है। इसके संचालक करनैल सिंह शनिवार शाम बूथ बंद कर घर चले गए। रात को पांच अज्ञात जने आए तथा बूथ का गेट मोड़कर भीतर घुस गए। वहां से करीब डेढ़ हजार रुपए की नकदी, तीन-चार किलोग्राम देशी घी, शीतलपेय की बोतलें आदि सामान चुरा लिया। रविवार सुबह जब संचालक करनैल सिंह बूथ पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। इस संबंध में सुरेशिया चौकी तथा जंक्शन थाने में सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच मुआयना किया। अभय कमांड के कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पांच संदिग्ध चोरी करते दिखे। पुलिस उनकी पहचान के प्रयास में जुटी हुई है।
नपा कर्मचारी पर अवैध वसूली का आरोप
रावतसर. स्थानीय पुलिस थाने में अवैध वसूली व मारपीट के आरोप में नगरपालिका कर्मी सहित दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार मुकेश पुत्र ओमप्रकाश बावरी निवासी वार्ड दो ने रिपोर्ट दी कि वह वार्ड 31 निवासी परमेश्वरलाल पुत्र केशराराम की कैन्टीन पर काम करता है। शनिवार रात्रि लगभग नौ बजे वह परमेश्वर व कृष्णलाल के साथ कैन्टीन बंद कर रहा था। वहां सहदेव पुत्र दयालाराम निवासी वार्ड 17 आया। उसने कैंटीन संचालन के लिए पैसे मांगे तथा शराब पिलाने को कहा। उसे मना किया तो जातिसूचक गालियां निकाली। मामला ज्यादा ना बढ़े इसलिए सहदेव को शराब दे दी। इसके बाद वह कैन्टीन में ही बैठकर शराब पीने लगा। उसे वहां से जाने के लिए कहा तो अपने भाई विनोद कुमार को बुला लिया। दोनों लाठी से मारपीट की। नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.