Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
|
Tuesday 10 August 2021 12:59 PM UTC+00 बूंदी. अखिल भारतीय मीणा समाज विकास समिति की ओर से विश्व आदिवासी दिवस मत्स्य भगवान मंदिर परिसर में मनाया गया। परिसर में पौधारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मनोज मीणा, संरक्षक आनंदीलाल मीणा, भाजपा नेता रामेश्वर मीणा लाडपुर व आशा मीणा, आदिवासी महिला विकास परिषद जिलाध्यक्ष पार्वती मीणा, रतिलाल मीणा, सीता मीणा, अनीता मीणा, गंगाराम मीणा, जयकिशन मीणा, पार्षद हेमराज मीणा, ब्रह्मानंद मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष देवकरण मीणा मंचासीन रहे। समाज के गणमान्य लोगों ने महापुरुषों के माल्यार्पण कर आदिवासी दिवस के बारे में विस्तार से बताया। वक्ता हरिराम डिग्गा, गोपाल मीणा, मोहनलाल मीणा, आदित्य मीणा, राजकरन्ता मीना ने संबोधित किया और कहा कि मीणा समाज शुरुआत से ही प्रकृति पूजक रहा। प्रकृति है तो सब कुछ है। प्रकृति के बिना कुछ भी नहीं। उन्होंने अधिक से अधिक पौधा रोपण करने को कहा। आदिवासी महापुरुषों की जीवनी के बारे में बताया। इस मौके पर सचिव रामस्वरूप मीणा, ग्रामीण छात्र संगठन जिलाध्यक्ष हेमराज मीणा, गोपाल मीणा, रमेश मीणा, सत्यनारायण मीणा, तुलसीराम मीणा, छात्र नेता पारस मीणा, भगवत मीणा, युवा नेता हरीश मीणा, ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा, पीसी मीणा, जोधराज मीणा, अंजू मीणा, रामकरण मीणा, संजय सींती आदि सहित कई जने मौजूद थे। सभी ने मिलकर मत्स्य भगवान मंदिर परिसर में पौधारोपण किया। ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इधर, रक्तदान जीवनदान टीम ने आदिवासी दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें 63 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। इस मौके पर रक्तदान जीवनदान टीम के संयोजक रामलक्ष्मण मीणा, शिवराज बैरागी, सीएचओ लोकेश मीणा, पूजा मीणा, बृजमोहन मीणा, रामराज मीणा, सिद्धार्थ सिंह हाड़ा, मनोज मीणा, हरिओम सामरबा, अनिल मीणा, देवेश कलोसिया, सुनील मीणा आदि ने शिविर में सहयोग किया। |
Tuesday 10 August 2021 01:10 PM UTC+00 बूंदी. नगर परिषद में 20 नए ऑटो टिपर का सोमवार को सभापति मधु नुवाल, उप सभापति लटूर भाई व पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने लोकार्पण किया। सभापति नुवाल ने बताया कि बूंदी शहर की व्यवस्था को सुधारने को लेकर घर-घर कचरा गाडी पहुंचेगी। आयुत महावीर सिंह सिसोदिया ने बताया कि बाजार में तीन टाइम ऑटो टिपर आएगा। जब बाजार खुलेंगे तो दुकानदार कचरा ऑटो टिपर में डाल सकेंगे और एक बाजार बंद होने के समय इससे बाजार में गंदगी नजर नहीं आएगी। 20 ऑटो टिपर की लागत 1 करोड़ 40 लाख है। इस दौरान कांग्रेस नेता भगवान नुवाल, पार्षद अर्जुन डाबोडिया, शौकत अली, हेमराज मीणा, प्रेमप्रकाश, शैलेष सोनी, मोहम्मद रउफ, शंकर लाल बैरवा आदि सहित कई जने मौजूद थे। पाल टूटने से व्यर्थ बह गया तालाब का पानी बूंदी. रायथल पंचायत के जखाणा गांव में दुर्वासा महादेव मंदिर के सामने स्थित सार्वजनिक तालाब की पाल टूटने से तालाब में एकत्रित बरसात का पानी व्यर्थ बह गया। भाजपा खटकड़ मंडल प्रवक्ता हरिमोहन चितौड़ा ने बताया कि तालाब पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जमा पानी का दबाव नहीं झेल पाया। महादेव मंदिर की ओर से पाल का हिस्सा टूट गया, जिससे तालाब का एक तिहाई पानी व्यर्थ बह गया। हालांकि तालाब भूतल से गहराई में होने से अब भी तालाब आधा भरा दिख रहा। तालाब की पाल टूटे तीन चार दिन हो गये लेकिन अभी तक इसकी अस्थाई मरम्मत नहीं की गई। चितौड़ा ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले रायथल पंचायत की ओर से नरेगा योजना के तहत तालाब की खुदाई एवं जंगल कटाई पर लाखों रुपये खर्च किए गए थे। |
Tuesday 10 August 2021 01:18 PM UTC+00 दो जनों ने मिलकर गोदा चाकू से, दोनों गिरफ्तार शहर की पुरोहित गली में हुई थी वारदात आरोपी न्यायालय में पेश, दो दिन रिमांड पर सौंपे, हत्या के काम लिया चाकू बरामद, स्कूटर की तलाश में जुटी पुलिस बूंदी. शहर के चारभुजा मंदिर के निकट पुरोहित गली में युवक की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रथम दृष्टया मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी ने ही मृतक पर चाकू से वार किया बताया। पुलिस ने हत्या के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। विवाद पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था। पुलिस ने वारदात में काम लिया चाकू बरामद कर दिया, अब स्कूटर बरामद करने में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के चारभुजा मंदिर के निकट पुरोहित गली में रविवार को एक हजार रुपये के लेनदेन को लेकर आरोपी बंटी सुमन व 35 वर्षीय महावती पाड़ा निवासी रिजवान के बीच विवाद हो गया था। दोनों में लड़ाई झगड़ा हुआ। मामला बढ़ता देख देवपुरा निवासी आरोपी बंटी व ब्रह्मपुरी निवासी आमिन ने रिजवान पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना स्थल पर ही रिजवान का काफी खून बह गया। साथी ब्रह्मपुरी निवासी 38 वर्षीय आबिद उसे अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उपचार के दौरान रिजवान की मौत हो गई। वारदात में आबिद भी घायल हुआ। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। दोनों आरोपियों को देर शाम हिरासत में ले लिया था। जिन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाना प्रभारी सहदेव मीणा ने बताया कि आरोपी को बायपास रोड एक शराब के ठेके से डिटेन किया। मंगलवार को दोनों को फिर से न्यायालय में पेश किया जाएगा। ...तो इसलिए कर दिए चाकू से ताबड़तोड़ वार आरोपी बंटी ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले मृतक रिजवान ने उसकी जेब से 17 हजार रुपये निकाल लिए थे। फिर पैसे वापिस नहीं दे रहा था। कई बार मांगने पर टाल रहा था। उस समय भी दोनों के बीच हाथापाई हुई थी। रविवार सुबह पैसे मांगने वहां गया तो फिर से विवाद हो गया। उसने तेश में आकर चाकू से वार कर दिए। स्मैक बन रही वारदातों का अहम कारण शहर में खुलेआम बिकती स्मैक अब वारदात का कारण बनने लगी। रिजवान की हत्या का मुख्य कारण भी स्मैक ही बताई। आरोपी बंटी सुमन भी स्मैक का आदी बताया। यहां शहर के लोगों ने खुलेआम होते स्मैक के कारोबार को झगड़े और चोरियों का प्रमुख कारण माना। पुलिस के इस काले कारोबार के खिलाफ मौन रहने पर शहर के बाशिंदों ने आक्रोश व्यक्त किया। परिक्रमा मार्ग में जा छिपा बंटी सुमन पहले चारभुजा मंदिर के पीछे द्वारिकाधीश मंदिर में छिप गया। बाहर से ताला लगा था। यह भीतर परिक्रमा मार्ग में छिपा रह गया। जहां से विशेष शाखा के हेड कांस्टेबल भारत सिंह और कांस्टेबल संत कुमार ने दबोचा। मुख्य आरोपी को पकडऩे में दोनों जवानों की सूझबूझ काम आई। पहले मंदिर में छिपे जानकारी के अनुसार मृतक व उसका साथी और विनोद तीनों विनोद के घर पर बैठे हुए थे। तीनों ही स्मैक के आदी बताए। कुछ देर बाद बंटी और आमिन विनोद के घर पहुंचे। जहां पैसे के लेनदेन को लेकर बंटी और रिजवान में विवाद हुआ। इस पर विनोद ने टोका भी। बाद में दोनों झगड़ते हुए बाहर आ गए। फिर बंटी ने स्कूटर से चाकू निकालकर रिजवान के पेट और पीठ पर घोंप दिया। साथ आए आमिन ने भी चाकू से रिजवान पर वार किया। वह मंदिर में जा छिपे। |
Tuesday 10 August 2021 01:19 PM UTC+00 कच्चा मकान गिरने से तीन जने दबे, मिट्टी हटाकर निकाला घर के सामान खाली करते वक्त हुआ हादसा घायल कोटा रैफर, दो जनों को अधिक चोटें नोताड़ा. गांव में सोमवार सुबह एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। मकान के नीचे तीन जने दब गए, जिन्हें घायल अवस्था में कापरेन चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से दो जनों के अधिक चोटें होने के कारण कोटा रैफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी पांचूलाल मीणा, रामस्वरूप मीणा, रमेश मीणा, सुरेश मीणा आदि ने बताया कि बीते दिनों आई बारिश में लोकेंद्र मीणा के घर के आसपास पानी जमा हो गया था। लोकेन्द्र मीणा के साले भी सुबह यहां आए हुए थे। सोमवार को पानी उतरने के बाद लोकेंद्र मीणा अपने साले मुकेश मीणा व कालू मीणा के साथ मिलकर घर में रखे सामानों को बाहर निकाल रहा था, तभी अचानक मकान गिर गया। जिसमें लोकेश, मुकेश व कालू दब गए। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों को जानकारी लगी तो सभी दौड़ पड़े और उन्होंने मिट्टी हटाकर तीनों को बाहर निकाला। घायलों को कापरेन चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर लोकेंद्र के दोनों सालों के अधिक चोटें होने के कारण उन्हें कोटा रैफर कर दिया है। जहां दोनों का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं लोकेंद्र के हल्की चोटें आई है। लोकेंद्र का घर कच्चा था और आसपास भी पानी जमा होने से खस्ताहाल हो गया था। सूचना के बाद घटनास्थल पर देहीखेड़ा थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर, पटवारी पूरणमल राठौर ने पहुंचकर मौका रिपोर्ट तैयार की। बार-बार बेहोश होती रही मां घटना के बाद से ही लोकेंद्र की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। वह चीख पुकार कर बार-बार बेहोश हो रही थी। |
Tuesday 10 August 2021 01:22 PM UTC+00 फसल खराबे का जल्द सर्वे करवाकर दिलाओ मुआवजा बूंदी. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बूंदी किसान मोर्चा ने किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष संदीप पुरोहित के नेतृत्व में जिला कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। जिला कलक्टर को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें केंद्र की तानाशाह सरकार के रवैये पर आक्रोश व्यक्त किया। किसानों ने पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों पर आक्रोश जताया। उन्होंने बूंदी जिले में अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे का जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने और ग्रामीण क्षेत्र में हुए जानमाल के नुकसान का जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने की मांग रखी। इस दौरान किसान समन्वय समिति के संयोजक राजेंद्र जैन अजेता, किसान सभा के रामहेत बैरवा, कॉमरेड खलील, कॉमरेड गुलजार, किसान संघर्ष समिति बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सिंह, संघर्ष समिति प्रवक्ता आशुतोष शर्मा, ठीकरिया के दुर्गाशंकर शर्मा, हजारी लाल गुर्जर, बरूंधन उपसरपंच राधेश्याम सोलंकी, छोटू लाल बैरवा, वार्ड पंच सुखचैन सिंह, महावीर बैरवा, नाथू लाल बैरवा आदि मौजूद थेे। |
Tuesday 10 August 2021 01:24 PM UTC+00 48 घंटे की अवधि में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लेंगे प्रभावित क्षेत्र का जायजा जैतसागर के बरसाती नाले के सभी अतिक्रमण हटाने की मांग ने पकड़ा तूल बूंदी. जैतसागर के बरसाती नाले के सभी अतिक्रमण हटाने की मांग ने तूल पकड़ लिया। सोमवार को जिला कलक्टर आवास के बाहर शाम को जाकर धरना देकर बैठने की चेतावनी के बाद सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने जैतसागर नाला अतिक्रमण मुक्त अभियान संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर दो बार वार्ता की। अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान की मौजूदगी में यह वार्ता हुई। संघर्ष समिति की ओर से संयोजक रूपेश शर्मा, अध्यक्ष राजू गुर्जर, कामरेड गुलजार भाई, वानर सेना के संदीप शृंगी, अभिषेक हाड़ा, एबीवीपी के पंकज गुर्जर, युवा सेना के महेश शर्मा, यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रभात जैन आदि शामिल हुए। वार्ता में बिंदुवार मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित नगर परिषद आयुक्त के शीघ्र जैतसागर नाले से प्रभावित जैतसागर से लेकर मीरा गेट, जवाहर कॉलोनी, बहादुर सिंह सर्किल, ऑडिसाल सिंह कॉलोनी, पुलिस अधीक्षक ऑफिस, केसरी सिंह नगर, राजकीय महाविद्यालय, बीबनवा रोड एवं देवपुरा क्षेत्र का अवलोकन करने और वर्षा से बदहाल सम्पूर्ण क्षेत्र की स्थिति को देखने की मांग रखी। इस पर सहमति नहीं बनने से एकबारगी वार्ता विफल रही। फिर शाम को प्रदर्शन की तैयारी शुरू की गई। इस बीच फिर से प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्ता के लिए आमंत्रित किया। जिसमें निर्णय किया गया कि 48 घंटे बाद जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, नगर परिषद आयुत, एसडीएम एवं अन्य अधिकारी मिलकर उक्त प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। वर्षा के पानी के कारण जहां-जहां नुकसान हुआ उसका अवलोकन कर मुआवजे के लिए रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे। अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद अधिकारियों से चर्चा के बाद कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्हें 60 घंटे का समय दिया गया। उक्त अवधि में नाले से अतिक्रमण नहीं हटने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। बाद में संघर्ष समिति ने मालनमासी बालाजी रोड पर सभा की। इस समिति अध्यक्ष राजू गुर्जर, मांगीलाल गोचर, अंकित गौतम, संघर्ष समिति के सह संयोजक दुर्गालाल कोली, व संयोजक रूपेश शर्मा ने संबोधित किया। |
Tuesday 10 August 2021 01:28 PM UTC+00 उच्च स्तरीय टीम ने सर्वे कर देखे हालात कापरेन. लगातार बरसात के बाद क्षेत्र की फसलों में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कृषि विभाग की उच्च स्तरीय टीम सोमवार को कापरेन क्षेत्र में पहुंची और खेतों का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। टीम सदस्यों ने केशवरायपाटन तहसील में सर्वे किया। टीम ने अड़ीला, भावपुरा, चरडाना, सारसला,अरनेठा, बलकासा आदि गांवों के खेतों में मुआयना किया। अतिरिक्त निदेशक कृषि विभाग जयपुर हरिशंकर मीणा ने बताया कि रिपोर्ट भेजी गई है। जिसके आधार पर ही उच्च स्तरीय टीम निरीक्षण कर जानकारी ले रही है। इस दौरान टीम में अतिरिक्त कृषि निदेशक जयपुर से हरिशंकर मीणा, संयुक्त निदेशक कृषि कोटा खण्ड से रामावतार शर्मा, उपनिदेशक कृषि बूंदी से रमेश चंद जैन, जिला कृषि विस्तार अधिकारी राधा किशन शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी लेखराज मीणा, हनुमान शर्मा शामिल रहे। प्रभावित क्षेत्र का कर रहे सर्वे लाखेरी. मौसम साफ होने के साथ ही अब प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे होने लगा है। क्षेत्र की ग्राम पंचायत लबान में दो दिन से हलका पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी के दल द्वारा सर्वे किया जा रहा है। इसमें अब तक 4 दर्जन से अधिक कच्चे पक्के घर जमीदोंज होने, मवेशियों के बाड़े, भूसा भरने के भसोरे व आंशिक क्षति होने वाले मकानों की संख्या करीब 350 होने की जानकारी सामने आई है। ग्राम पंचायत खरायता के डडवाडा, नवीन डडवाडा, डपटा, खरायता आदि गांवों में भी नुकसान हुआ है। |
Tuesday 10 August 2021 01:32 PM UTC+00 बाढ़ पीडि़तों को बंधाया ढांढ़स नोताड़ा. कस्बे में सोमवार को दीवार ढहने से तीन जने के हादसे की खबर सुनकर कांग्रेस नेता राकेश बोयत ने घटना स्थल पहुंचकर जानकारी ली। परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जिसके बाद बोयत ने गांव में प्रत्येक पीडि़तों के घर जाकर हालातों का जायजा लिया। वहीं कांग्रेस नेता जसवंत बैरागी, शिवराज चौधरी ने खेतों में भरे पानी की समस्या को लेकर ड्रेनेज का सिस्टम करवाने की मांग की। बोयत ने कहा कि खेतों में भरे पानी की समस्या को लेकर जिला कलक्टर व संभागीय आयुक्त को अवगत करवाकर उचित समाधान की कोशिश करेंगे। इस दौरान कांग्रेस नेता शिवराज चौधरी, भैरूलाल मीणा, रामप्रसाद मीणा, रामकरण बैरवा, बाबूलाल मीणा आदि साथ रहे। मुआवजा दिलवाने की मांग केशवरायपाटन. बारिश से कच्चे, पक्के मकान ढहने व फसलें नष्ट होने के बाद जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र का दौरा कर सर्वे करवाने की मांग की है। नगर पालिका पार्षद राजेश सैनी व वंदना कुस्तला के नेतृत्व में सोमवार को पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने वार्ड संख्या 7,8, 14 ,15, का निरीक्षण किया। पार्षदों ने प्रत्येक वार्ड में पालिका व पटवारी से सर्वे करवाने, व मुआवजा दिलाने सहित अन्य मांगे की। संयुक्त किसान समन्वय समिति के प्रतिनिधि मंडल ने भी मुआवजे की मांग की है। समिति के प्रवक्ता नवीन शृंगी ने बताया कि बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |