>>: Digest for August 11, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

उदयपुर. अम्बामाता थाना क्षेत्र में लोयरा स्थित होटल में चलते फर्जी कॉल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों को ठगने का खेल उजागर होने के साथ ही इसका मास्टरमाइंड गायब हो गया। मास्टर माइंड को गिरफ्तार करने उदयपुर पुलिस अहमदाबाद पहुंची, लेकिन इससे पहले ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर सहित अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे, लेकिन वह हाथ नहीं आया।पुलिस ने बताया कि लोयरा स्थित रणबंका होटल में फर्जी कॉल सेंटर चलाते 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें से चार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो गुजरात में अहमदाबाद निवासी हितेंद्र उर्फ हिरेन भाई चौधरी का नाम सामने आया। उसे गिरफ्तार करने के लिए उदयपुर की पुलिस टीम अहमदाबाद पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला। घर पर पुलिस को देख उसके परिजन और पड़ौसी चौंक गए। पुलिस ने मास्टर माइंड हितेंद्र के कारमाने बताए तो हर कोई अचरज में पड़ गया।

पूरे मामले में हितेंद्र की भूमिका

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य सरगना हितेंद्र आईटी एक्सपर्ट होने के साथ ही हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है। फर्जी कॉल सेंटर से कॉल करवाने के लिए यही अमरिकी नागरिकों के नम्बर उपलब्ध कराता था। उदयपुर में संचालित कॉल सेंटर से डॉलर और गिफ्ट कार्ड के रूप में होने वाली कमाई को भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट कराने का काम इसी के पास था।

यह था मामला

अम्बामाता थाना क्षेत्र के लोयरा स्थित होटल रणबंका में 4 अगस्त को पुलिस ने छापा मारकर फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा था। यहां से अमरिकी नागरिकों को कॉल करके ठगी का कारोबार हो रहा था। कॉल सेंटर बीते 5 माह से यहां संचालित हो रहा था। मामले में पुलिस ने 2 युवतियों सहित 20 को गिरफ्तार किया था। इसमें से 16 को जेल भेज दिया गया, जबकि चार जनों को चार दिन के रिमांड पर रखा गया।

उदयपुर. भूपालपूरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने केस दर्ज कराया कि एक युवक उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने के साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है। पुलिस ने युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि कुम्हारों का भट्टा निवासी युवती ने मामला दर्ज करवाया कि सागर सोनी या सागर प्रजापत नामक व्यक्ति उसके व्हाट्सएप पर कॉल करके अश्लील बाते करता है। विरोध किया तो पता चला कि आरोपी ने उसके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो अपलोड किए। पुलिस ने केस दर्ज किया है।

युवतियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड करने के इस तरह के मामले पहले भी प्रकाश में आ चुके हैं। पूर्व में सुखेर और प्रतापनगर थाने में इस तरह के केस दर्ज किए गए थे। जिनमें युवती व महिला के नाम से फेसबुक, इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर अशोभनीय कंटेंट अपलोड किया गया था। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

उदयपुर. प्रदेश में हाल ही में हुई कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित कांस्टेबलों की ट्रेनिंग होने वाली है। पुलिस महकमे की ओर से पहली शर्त यही रखी गई है कि नए भर्ती कांस्टेबल वैक्सीनेशन करवाने के बाद ही ट्रेनिंग में शामिल हो पाएंगे। ऐसे में नई जॉब शुरू करने वाले कई कांस्टेबल के सामने संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। प्रदेश में पांच हजार से अधिक कांस्टेबलों की भर्ती हुई थी।अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशिक्षण) सचिन मित्तल की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि रिक्रूट कांस्टेबल को प्रशिक्षण संस्थान में 16 अगस्त तक पहुंचना है। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार रिक्रूट कांस्टेबल बिना वैक्सीन लगवाए प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश भी नहीं कर पाएंगे। शुरुआत का पहला सप्ताह शून्य रहेगा। इस दरमियान प्रशिक्षण संस्थान में आमद, मेडिकल जांच आदि प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद 23 अगस्त से प्रशिक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
इस तरह आवंटित हुए प्रशिक्षण संस्थान
आरपीए जयपुर
हनुमानगढ़ - 25 महिला, गंगानगर - 25 महिला, बीकानेर - 66 पुरुष।

आरपीटीसी किशनगढ़

आयुक्तालय जयपुर - 371 पुरुष, उदयपुर - 146 पुरुष, आयुक्तालय जोधपुर - 22 पुरुष, जीआरपी जोधपुर - 32 पुरुष, डूंगरपुर - 113 पुरुष, बारां - 37 पुरुष, कोटा ग्रामीण - 158 पुरुष, गंगानगर - 80 पुरुष।
आरपीटीसी जोधपुर
आरएसी - 821 पुरुष, आरएसी - 118 महिला ।
पीटीएस जोधपुर
आयुक्तालय जयपुर 154 महिला, आयुक्तालय जोधपुर 02 महिला , उदयपुर 229 महिला, आरएसी 174 महिला, कोटा शहर 81 पुरुष, उदयपुर 113 पुरुष।
पीटीएस खेरवाड़ा
अजमेर - 91 पुरुष, टोंक - 08 पुरुष, भीलवाड़ा - 87 पुरुष , नागौर - 08 पुरुष, जोधपुर ग्रामीण - 12 पुरुष, पाली - 69 पुरुष, सिरोही - 128 पुरुष, बाड़मेर - 47 पुरुष, जैसेलमेर 39 पुरुष, जालौर 08 पुरुष, उदयपुर - 37 पुरुष।
पीटीएस झालावाड़
उदयपुर 158 पुरुष, बांसवाड़ा 72 पुरुष, अलवर - 17 पुरुष, कोटा शहर - 28 महिला, कोटा ग्रामीण - 57 महिला, भीलवाड़ा - 28 महिला, पाली - 18 महिला, बारां - 11 महिला, दौसा - 01 महिला, भरतपुर - 03 महिला, भिवाड़ी- 40 महिला, सिरोही- 49 महिला, बाड़मेर - 11 महिला, जैसलमेर - 08 महिला, बीकानेर - 18 महिला, चुरू - 13 महिला, जीआरपी जोधपुर 08 महिला ।
पीटीएस अलवर
जयपुर ग्रामीण 8 पुरुष, सीकर 12 पुरुष, झुंझुनूं 7 पुरुष, दौसा 9 पुरुष, भिवाड़ी 109 पुरुष, भरतपुर 24 पुरुष, धौलपुर 5 पुरुष, सवाईमाधोपुर 11 पुरुष, करौली 7 पुरुष, हनुमानगढ़ 78 पुरुष, उदयपुर 80 पुरुष।
पीटीएस भरतपुर
चुरू 45 पुरुष, चित्तौडग़ढ़ 71 पुरुष, प्रतापगढ़ 88 पुरुष।
पीटीएस बीकानेर
अलवर 2 महिला, सीकर 1 महिला, झुंझुनू 1 महिला, धौलपुर 2 महिला, जालौर 1 महिला, सवाईमाधोपुर 1 महिला, चित्तौडग़ढ़ 18 महिला, डूंगरपुर 44 महिला, बांसवाड़ा 57 महिला, प्रतापगढ़ 34 महिला, अजमेर 29 महिला, झालावाड़ 28 महिला, झालावाड़ 88 पुरुष, बांसवाड़ा 71 पुरुष।
पीएमडीएस बीकानेर
रिक्रूट कांस्टेबल चालक (सभी जिला, यूनिट) - 270 महिला व पुरुष (जिला राजसमंद, बूंदी व जीआरपी अजमेर के अलावा)

उदयपुर/वाना. राजमार्ग 76 पर खेरोदा थाना क्षेत्र के वाना गांव में ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार वाना गांव निवासी भैरूलाल ब्राह्यण (70) दोपहर को खेत से घर आ रहा था। सड़क पर करते समय डिवाइडर के पास रूका हुआ था। इस दौरान ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससे टायर के नीचे दबने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर को जिस वक्त हादसा हुआ उस समय बस स्टैंड पर उदयपुर से निंबाहेड़ा जाने वाली निजी बस सवारियां उतार रही थी एवं भीण्डर की ओर जाने के लिए एक ट्रक डिवाइडर के पास रूका हुआ था। उदयपुर से आते हुए एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्ककर मारी जिससे पहले से ही ख.का ट्रक चल पड़ा एवं पास ही रोड क्रोस करने के लिए खड़े वृद्ध को चपेट में ले लिया। हादसे की जानकारी मिलने पर खेरोदा थाना अधिकारी मोहमद फ ारूख मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। हाइवे एबुंलेन्स से शव को खेरोदा प्राथमीक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों में रोष

वाना बस स्टैंड पर हादसा होने पर ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर ही राजमार्ग एवं प्रशाशनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने मांग की कि रोड का मुआवजा मिल गया एवं रोड सीमा में आने वाले मकानों को भी दो वर्ष पूर्व ध्वस्त कर जमीन खाली करवाने के बावजूद भी वाना में सड़क का कार्य अधूरा छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अधूरे छोड़े गए काम की वजह से आए दिन हादसे हो रहे है। वाना बस स्टैंड पर रोड को क्रोस करना खतरे से खाली नहीं है। रोड के दक्षिण दिशा में चार लेन निर्माण के दौरान भी सर्विस रोड का निर्माण नही किया गया जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियां हो रही ही है। मौके पर पहुंचे वल्लभनगर डीएसपी बुधराज ने समझाइश कर मामला शांत कराया।

वाना. (उदयपुर). उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ राजमार्ग 76 पर खेरोदा थाना क्षेत्र के वाना गांव में शनिवार रात अनियंत्रित होकर तेल से भरा टैंकर पलट गया। इस दौरान सड़क पर तेल फैल गया। जिसे लेने की ग्रामीणों में होड़ सी मच गई। रविवार अल सुबह टैंकर के पलटने की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में तेल लूटने की होड़ मच गई। किसी के हाथ में बाल्टी थी तो किसे के हाथ में पीपा, जिसे जो मिला वह लेकर टैंकर से रिसते तेल को भर क र ले गए। पास में गड्ढे में भी तेल भर गया जिससे भी ग्रामीण ले जाने में नहीं चूके। सूचना पर खेरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं लोगों को टैंकर से दूर किया। टैंकर मालिक ने दूसरा टैंकर मंगाकर बच तेल उसमें भरा। टैंकर उदयपुर से चितौडग़ढ़ की ओर जा रहा था। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

कोटड़ा (उदयपुर). बेकरिया थाना क्षेत्र के उखलियात के पास गोगुन्दा पिंडवाड़ा हाइवे पर उखलियात सुरंग के समीप तेज रफ्तार से चल रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे गड्ढे में उतर गया। जिससे चालक व खलासी को चोंटे आई। जानकारी के अनुसार गोगुन्दा की ओर से पिंडवाड़ा की तरफ सामान भरकर तेज गति से जा रहा एक ट्रक उखलियात सुरंग के समीप हाइवे किनारे गड्ढे में उतर गया। जिसमें ट्रक चालक व खलासी घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर बेकरिया थानाधिकारी शंकर लाल राव मय पुलिस जाब्ता एवं हाइवे टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया। गनीमत रहा कि अन्य वाहन हादसे के शिकार होने से बच गए हाइवे क्रेन की मदद से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया।

.............................

शांति भंग में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
झल्लारा. थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। आरोपी पर करीब १८ मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि मांगीलाल कीर निवासी खेराली पर सलूम्बर, झल्लारा, आसपुर, ऋषभदेव, सेमारी तथा सराड़ा सहित करीब आधा दर्जन थानों में १८ प्रकरण दर्ज हैं। मांगीलाल थाने का हिस्ट्रीशीटर है। सूचना मिली कि यह आए दिन घर पर व गांव में झगडा करता है। इस पर आरोपी को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।

वाना. (उदयपुर). राजमार्ग ७६ पर खेरोदा थाना क्षेत्र के वाना गांव में ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार वाना गांव निवासी भैरूलाल ब्राह्यण (८०) दोपहर को खेत से घर आ रहा था। सड़क पर करते समय डिवाइडर के पास रूका हुआ था। इस दौरान ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससे टायर के नीचे दबने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर को जिस वक्त हादसा हुआ उस समय बस स्टैंड पर उदयपुर से निंबाहेड़ा जाने वाली निजी बस सवारियां उतार रही थी एवं भीण्डर की ओर जाने के लिए एक ट्रक डिवाइडर के पास रूका हुआ था। उदयपुर से आते हुए एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्ककर मारी जिससे पहले से ही ख.का ट्रक चल पड़ा एवं पास ही रोड क्रोस करने के लिए खड़े वृद्ध को चपेट में ले लिया। हादसे की जानकारी मिलने पर खेरोदा थाना अधिकारी मोहमद फ ारूख मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। हाइवे एबुंलेन्स से शव को खेरोदा प्राथमीक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों में रोष, अधिकारियों को बुलाने की मांग
वाना बस स्टैंड पर हादसा होने पर ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर ही राजमार्ग एवं प्रशाशनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने मांग की कि रोड का मुआवजा मिल गया एवं रोड सीमा में आने वाले मकानों को भी दो वर्ष पूर्व ध्वस्त कर जमीन खाली करवाने के बावजूद भी वाना में सड़क का कार्य अधूरा छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अधूरे छोड़े गए काम की वजह से आए दिन हादसे हो रहे है। वाना बस स्टैंड पर रोड को क्रोस करना खतरे से खाली नहीं है। रोड के दक्षिण दिशा में चार लेन निर्माण के दौरान भी सर्विस रोड का निर्माण नही किया गया जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियां हो रही ही है। मौके पर पहुंचे वल्लभनगर डीएसपी बुधराज ने समझाइश कर मामला शांत कराया।

सेमारी. (उदयपुर).पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कुराडिया स्थित शीतलामाता मंदिर पर पिछले कई वर्षों से शीतला सप्तमी के दिन मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। शीतला सप्तमी के दिन यहां पर हजारों लोग मन्नत पूरी करने आते हैं, जिससे भव्य मेले का आयोजन होता चला आ रहा। यहां डोलर, चकरी, जादूगर कई प्रकार के मनोरंजन के अलावा विभिन्न वस्तुएं बेचने को लेकर व्यापारी यहां आते रहे हैं लेकिन समयानुसार मंदिर के आसपास खुली जमीनों पर खातेदार किसानों ने पक्के कोट का निर्माण करवा लिया है। जिससे ग्राम पंचायत को नाली निर्माण को लेकर भी विवश होना पड़ रहा है, जबकि वर्षों पूर्व मंदिर के आसपास सैकड़ों बीघा खुली जमीन थी जहां काश्तकार खेती करते थे लेकिन मेले के आयोजन पर जमीन खाली छोड़ देते थे, आयोजन के बाद पुन: खेती करते थे। पटवारी जगदीश मीणा ने बताया कि मंदिर बिलानाम भूमि पर बना हुआ है, ग्राम पंचायत ने मंदिर के सामने लगभग एक बीघा जमीन पर अटल सेवा केन्द्र का निर्माण करवा दिया है, मंदिर के पास किसानों ने खातेदारी भूमि भी छोड़ रखी है, वहीं कुछ ही दूरी पर अतिक्रमण भी है।

उदयपुर. विस में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि भरतपुर में एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़े डॉ अनिल गुप्ता को 12 घंटों के भीतर ही छोड़ दिया, ऐसी कौनसी मजबूरी आ गई। कटारिया ने एक बयान में कहा कि सवेरे 9 बजे डाक्टर को पकड़ा और 12 घंटे बाद किसके कहने पर व किस कारण से उसको जमानत पर छोड़ दिया। मैने डीजी से भी बात की और छोडऩे का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों को विशेष रियायत दी है, कटारिया ने सवाल करते हुए कहा कि भरतपुर में कितना संक्रमण फैल गया है जिससे डॉक्टर की जरूरत पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह एसीबी के सम्मान को घिराने का काम है। कटारिया ने कहा कि पहली बार मुझे लगा कि व्यक्ति-व्यक्ति में ही एसीबी के अंदर फर्क पड़ता है इसका नमूना भरतपुर में दिखने को मिला।

इधर, उदयपुर में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा शहर जिला की ओर से बड़बड़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कटारिया ने कहा कि जनजाति वर्ग के लोगों के लिए भाजपा सरकारों ने बहुत कुछ किया है। मेवाड़ अंचल में टीएसपी एरिया में 45 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य स्व. भैरूसिंह शेखावत के मुख्यमंत्री कार्यकाल के समय हुआ, जिसकी वजह से आदिवासी अंचल क्षेत्र के कई लोगों को मौका मिला। कटारिया ने कहा कि छोटे से छोटे व्यक्ति के टैक्स के पैसे से सरकार का खजाना भरता है एवं सभी योजनाओं के माध्यम से वह पैसा जनहित के कार्य में लगता है। पहले कांग्रेस के समय वह पैसा पूरा जनता तक नहीं पहुंच पाता था परंतु केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद पूरा पैसा समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा है। राजनेता वोट की पेटी से पैदा होते हैं एवं अगर आप लोग उन्हें वोट ना दो तो राजनेताओं को घर बैठना पड़ जाए।

उदयपुर. बीते सप्ताह से ही बेड़वास स्थित मेगा आवास में सुरक्षा की दृष्टि से कैम्पस का ऊपरवाड़ा बंद करने के लिए सीमेंट की ब्राउंडी लगाने का काम शुरू किया। रविवार को पहली बारिश में ही एक स्थान पर ब्राउंडी गिर गई। क्षेत्रवासियों ने बताया कि जिस स्थान से रेडिमेड ब्राउंडी गिरी उसे दो दिन पहले ही लगाया गया था। लोगों ने कहा कि इस कार्य की गुणवत्ता की पोल खुलकर सामने आ गई। लोगों ने बताया कि ब्राउंडी लग चुकी थी और उसके बाद इसके आगे भी काम पूरा कर दिया गया था। वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि वहां सुरक्षा के लिए चारदीवारी बनाई जा रही है यह अच्छी बात है कि लेकिन ऐसा निर्माण करने से क्या मतलब है जिसकी दो दिन में ही पोल खुल गई।

एक और मोटरसाइकिल चोरी
इधर, इस कैम्पस से रविवार को एक और मोटरसाइकिल चोरी हो गई जिसकी रिपोर्ट पुलिस को दी गई। बताते है कि इस कैम्पस से मोटरसाइकिल तथा उसनसे पेट्रोल चोरी होना आम हो गया था।

बारिश ने बताया करंट का खतरा
इस क्षेत्र में सोसायटी के बाहर से गुजर रही नालियों के अंदर से बिजली के पोल खड़े किए। लोगों ने बताया कि बारिश में तेजी से बहे पानी के साथ पोल में करंट का डर लोगों को लगने लगा। वैसे पहले भी इनका विरोध होने लगा।

मुकेश हिंगड़ /उदयपुर. हमारे जिले में जनजाति क्षेत्र के 274 गांवों की सूरत-सीरत बदलने में दिल्ली का हाथ होगा और वहां से फंड मिलेगा। असल में ऐसे गांवों में पंचायतों के पास पैसा इतना होता नहीं है कि बहुत कुछ चाहकर भी नहीं कर सकती है। ऐसे में इन चयनित गांवों के विकास के लिए विशेष केन्द्रीय सहायता (एससीए) योजना के तहत जनजाति विभाग के जरिए इस पर काम किया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्ट्रर की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने इन गांवों के नामों का अनुमोदन कर दिया और अब फाइल राज्य सरकार को भेज दी।
उदयपुर जिले में विशेष केन्द्रीय सहायता के लिए 274 गांवों का चयन कर लिया गया। प्रत्येक गांव के विकास के लिए विशेष योजना के तहत 22.50 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसमें 50 प्रतिशत राशि तो केन्द्र से स्वीकृति होते ही मिल जाएगी और बाकी 50 प्रतिशत राशि उस गांव का विलेज डवलपमेंट प्लान (वीडीपी) बनाते ही मिल जाएगा।

ऐसे चयन किया गांवों का
योजना के तहत जनजाति क्षेत्र के उन गांवों को लिया गया जिनमें 50 प्रतिशत जनजाति व्यक्ति निवास करते हो एवं उनकी न्यूनतम जनजातीय जनसंख्या 500 हो। इस योजना में सांसद आदर्श गांव, सीएसआर फंडस व डीएमएफ के माध्यम वाले गांवों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। तय मापदंड के आधार पर गांवों का चयन किया गया और बाद में उन गांवों को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बनी जिला मॉनिटरिंग व क्रियान्यवन कमेटी से अनुमोदन कराया गया। जनजाति विभाग के उपायुक्त सुरेश कुमार खटीक बताते है कि इस योजना को लेकर जिला स्तरीय कमेटी से अनुमोदित गांवों की सूची हमने राज्य सरकार को भेज दी है।


ये कार्य होंगे प्राथमिकता में
मां-बाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण, जनजाति विभाग के छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में सुधार, जल संग्रहण, सडक़ एव ड्रेनेज जैसे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए वीडीपी कार्य योजना तैयार करनी होगी।

पहले चरण में संभाग के 860 गांव

जिला.... प्रस्तावित गांवों की संख्या
उदयपुर.... 274
प्रतापगढ़.... 111
बांसवाड़ा.... 294
डूंगरपुर.... 181
कुल.... 860

इनका कहना है..
केन्द्र सरकार की इस योजना का इन गांवों को बड़ा फायदा होगा। राशि मिलने के साथ ही जिले के चयनित गांवों की तस्वीर बदलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस योजना से जनजाति क्षेत्र के गांवों में बड़ा बदलाव आएगा।
- पुष्करलाल तेली, उप जिला प्रमुख

उदयपुर. राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से होने वाली रीट भर्ती के लिए राजस्थान में लगभग 32 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का भविष्य जुड़ा है। लंबे समय से रीट और पटवारी भर्ती परीक्षाओं का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी अब इन बड़ी भर्ती परीक्षाओं के 'महासंग्राम' के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। अगले दो माह में होने वाली इन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों ने पूरी तरह कमर कस ली है। रीट भर्ती में राजस्थान से लगभग साढ़े 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी हैं तो पटवारी भर्ती में भी लगभग उतने ही अभ्यर्थी हैं। उदयपुर संभाग में इन दोनों परीक्षाओं में उदयपुर से लगभग 2 लाख से अधिक अभ्यर्थी हैं।


लाइव मॉक टेस्ट देकर अभ्यर्थी परख रहे खुद को

परीक्षा की तैयारी के तहत अभ्यर्थी हर तरह के मॉक टेस्ट के जरिये खुद को परख रहे हैं। वे ऑनलाइन मॉक टेस्ट के साथ ही लाइव टेस्ट दे रहे हैं। मॉडल पेपर सॉल्व कर रहे हैं। ये मॉक टेस्ट फ्री भी हैं और कई इंस्टीट्यूट्स मॉक टेस्ट के लिए या अच्छी तैयारी के लिए फीस भी चार्ज करते हैं। इसके तहत परीक्षा में जो 3 घंटे का समय दिया है उसमें वे पेपर कर पाते हैं या नहीं इसके लिए समय प्रबंधन कर रहे हैं। एक्यूरेसी पर ध्यान दे रहे हैं ताकि गेसवर्क नहीं हों। कम से कम गलतियां करें और परीक्षा के 3 घंटे का प्रेशर वे किस तरह हैंडल कर सकते हैं, इस पर ध्यान दे रहे हैं। स्ट्रेटेजी बना रहे हैं ताकि वे ऐनमौके पर पेपर को देख कंफ्यूज ना हों। आसान प्रश्न पहले हल कर लें और मुश्किल सवाल बाद में करें। वहीं, इन सब के साथ रिवीजन भी कर रहे हैं और खुद का एनालिसिस कर रहे हैं। जिससे कहां कमियां हैं और किन बातों पर ध्यान देना है, कौन से सेक्शन में वे कमजोर हैं, ये पता कर उसे सुधारा जा सके।

परीक्षाओं की घोषणा के बाद 20 से 25 प्रतिशत बढ़ी किताबों की बिक्री
जब से रीट व पटवारी भर्ती परीक्षाओं की घोषणा हुई है तब से इन परीक्षाओं से संबंधित किताबों की बिक्री में उछाल आया है। बुक स्टोर संचालकों के अनुसार कोरोना काल में किताबों की बिक्री मंदी ही चल रही थी क्योंकि ये परीक्षाएं बार-बार टल रही थीं। लेकिन इनकी तिथियों की दोबारा घोषणा होने के बाद किताबों की मांग बढ़ गई। बापूबाजार स्थित बुक स्टोर के कमल तलरेजा ने बताया कि परीक्षाओं की घोषणा होने के बाद इनसे संबंधित किताबों की बिक्री 20 से 25 प्रतिशत बढ़ गई है। हर दिन युवा इन परीक्षाओं की किताबें व मॉडल पेपर्स आदि लेने पहुंचते हैं।


- पटवारी भर्ती परीक्षा-

- परीक्षा तिथि - 23-24 अक्टूबर 2021
- पटवारी भर्ती - पद - 5378

- कुल अभ्यर्थी - प्रदेश में करीब 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी
- उदयपुर संभाग के लगभग एक लाख से अधिक अभ्यर्थी

- रीट भर्ती परीक्षा -
- परीक्षा तिथि - 26 सितंबर 2021

- रीट भर्ती - पद - 32000
- कुल अभ्यर्थी - प्रदेश भर से करीब साढ़े 16 लाख अभ्यर्थी

- रीट में उदयपुर संभाग के लगभग एक लाख से अधिक अभ्यर्थी

उदयपुर. हरियाली अमावस्या पर मेघों की मेहर के बाद सोमवार को मौसम खुला रहा। आसमान में बादल छाए रहे लेकिन कुछ समय धूप भी खिली। वहीं, रविवार को हुई अच्छी बारिश के बाद जलाशयों में पानी की आवक भी हुई है। ये शहर में मानसून की पहली तेज बारिश थी। इससे पूर्व खंड व हल्की बारिश हो रही थी। इधर, मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी ट्रफ के हिमालय की तरफ खिसकने से प्रदेश में 10 से 18 अगस्त से बारिश की गतिविधियां थमी रहने के आसार है। हालांकि मध्यप्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के सिस्टम के असर से अगले दो-तीन दिन कहीं-कहीं छिटपुट बारिश की उम्मीद है। नौ अगस्त से मौसम खुल जाएगा। 10 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। पश्चिमी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 20 अगस्त के आसपास राज्य में बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है।


डाया में 2 इंच, उदयसागर में पौने 2 इंच

उदयपुर जिले में रविवार की बरसात में सबसे अधिक सलूम्बर के डाया बांध पर सोमवार सुबह तक 2 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके बाद उदयसागर में पौने 2 इंच बारिश दर्ज की गई।

दो दिन में दिन व रात का पारा बढ़ा
तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री से. व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से. दर्ज किया गया। दो दिन में दिन के तापमान में 1.9 डिग्री से. और न्यूनतम तापमान में 1.8 डिग्री से. की बढ़ोतरी हुई।


यहां इतनी हुई बारिश

मदार - 18 एमएम
स्वरूप सागर- 10 एमएम

उदयसागर- 42 एमएम
डाया - 50 एमएम

वल्लभनगर - 2 एमएम
केजड़ - 19 एमएम

उदयपुर शहर - 19 एमएम

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. विश्व आदिवासी दिवस पर सोमवार सुबह करीब दस बजे रेती स्टैंड स्थित भीलूराणा की प्रतिमा के समीप कुछ आदिवासी कार्यकर्ताओं द्वारा केसिरया झंडा लगाने के बाद माहौल गर्मा गया। यहां एक अन्य पक्ष के लोग जो खुद को अखिल भारतीय आदिवासी महासभा का कार्यकर्ता बता रहे थे, अपना सफेद झंडा लगाने पहुंचे थे, लेकिन वहां पहले से ही केसरिया झंडा लगा हुआ था। ऐसे में महासभा के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताते हुए इसे भाजपा का भगवा झंडा बताया और उसे तत्काल हटाने की बात कही। जैसे ही एक पक्ष के कार्यकर्ता प्रतिमा के समक्ष झण्डा हटाने पहुंचे तो यहां सामने वाले पक्ष ने विरोध जताया। इसी बीच कई बार कई कार्यकर्ताओं के आपस में हाथापाई व मारपीट के हालात बन गए। मामला बढ़ता देख यहां हिरणमगरी व सवीना थाने का भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन कई बार दोनों पक्ष आपस में बहस करते हुए उलझते दिखे। पुलिस को दबाव बनाकर मौजूद भीड़ को तितर बितर करना पड़ा। कई बार दोनों पक्ष झण्डा हटाने का प्रयास कर आमने-सामने हो गए। पुलिस ने मामला संभाला। इसके बाद यहां एडीएम (सिटी) अशोककुमार भी मौके पर पहुंचे।
----------

झंडा हटाकर फेंकने के बाद हुआ विवाद
यहां से झंडा हटाकर फेंकने के दौरान विवाद बढ़ गया। यहां राणा पूंजा जयन्ती समारोह समिति के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद भैरूलाल मीणा ने बताया कि कुछ बीटीपी कार्यकर्ता यहां पहुंच गए थे। वे बेवजह विरोध कर बहस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राणा पूंजा की प्रतिमा पर वहीं झंडा लगाया गया, जो हर वर्ष लगाया जाता है, जो लोग यहां विरोध करने आए वह खुद के हिन्दू नहीं होने की बात कह रहे थे। उन्होंने बताया कि झण्डे पर जय मेवाड़ व जय भीलूराणा लिखा हुआ है। वह केसरिया ध्वज है, लेकिन किसी पार्टी का नहीं है। मीणा ने बताया कि कु छ कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी है और उनके कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की की है। उन्होंने भी इसकी रिपोर्ट हिरणमगरी थाने में दी है। मीणा ने बताया कि उनके साथ भील विकास समिति के देवीलाल दाणा भी मौजूद थे।

----
कुछ देर के लिए पहुंचे थे विधायक

विधायक फूलसिंह मीणा भी यहां भीलूराणा की प्रतिमा पर पुष्पहार पहनाने गए थे। लेकिन विवाद उपजने से पहले ही वह थोड़ी देर में वहां से रवाना हो गए। आदिवासी महासभा के संगठन मंत्री सुरेश मीणा ने ग्रामीण विधायक मीणा पर लोगों को मारपीट के लिए उकसाने का आरोप लगाया। मामले में विधायक ने आरोप को बेबुनियाद बताया।
-----

दर्ज करवाया मामला
हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया कि आवरी माता निवासी ठाकुर चन्द्र भगोरा ने अज्ञात लोगों ने खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

-----
अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के संगठन मंत्री सुरेश मीणा ने आरोप लगाया कि उनके साथ आरएसएस व भाजपा के लोगों पर मारपीट की है। मीणा ने बताया कि उन्होंने विरोध जताया था कि सोमवार को आदिवासी दिवस है, इसलिए यहां आदिवासियों का झण्डा होना चाहिए, ये मत लगाओ। उन्होंने बताया कि उनका झंडा सफेद रंग का है, जिस पर चांद तारे व फूल पत्तियां है। भगवा झंडा लगाया है जो पूरी तरह उनका है। उन्होंने पूर्व पार्षद भैरूलाल मीणा व नेला सरपंच बताते हुए ईश्वर पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में विरोध करने के पक्ष के साथ पहुंची बसन्ती तावड़ ने बताया कि लोगों ने उनके साथियों के साथ मारपीट की है। एक साथी को तो हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा।

-----

जयमेवाड़ संगठन के नाम से झंडा लगाकर की मारपीट

अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामसिंह तावड़ ने आरोप लगाया कि बीजेपी, आरएसएस व अन्य हिन्दूवादी संगठन के लोग षड्यंत्र कर आए और भीलूराणा मूर्ति पर जय मेवाड़ संगठन के नाम से झंडा लगा दिया। जिस पर आदिवासी समाज के लोगो ने विरोध किया। हर साल हमारा आदिवासी दिवस का त्यौहार मनाते हैं उक्त झंडा आदिवासी परम्परा और संस्कृति के खिलाफ हैं, जो हमारे आदिवासी समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। तावड़ ने उदयपुर विधायक फू ल सिंह मीणा पर आरोप लगाया कि उनकी मौजूदगी में भाजपा पूर्व पार्षद भेरूलाल मीणा व अन्य साथियों ने अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के महासचिव सुरेश मीणा व संगठन के अन्य सदस्यों पर जानलेवा मारपीट की है, जिसकी एफ आईआर हिरण मगरी पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है। तावड़ ने बताया कि आरएसएस व बीजेपी के दबाव में पुलिस ने सुरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया था, जिसे बाद में विरोध पर छोड़ा गया। तावड़ ने बताया कि आदिवासी समाज की लडकी पर हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने डंडे बरसाए। मीणा को हटाने की मांग की गई है।

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार दोपहर उदयपुर को बालक व बालिका वर्ग की हॉकी एकेडमी की सौगात दी। यह एकेडमी महाराणा प्रताप खेल गांव में चलेगी। सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। हमारा प्रयास है कि सरकारी योजनाओं से आदिवासी समुदाय के लोगों के जीवन में खुशहाली आए। वे सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस पर वर्चुअली राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 166.90 करोड़ रुपए के 43 कार्यों का लोकार्पण तथा 89.28 करोड़ रुपए के 185 कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही जनजाति भागीदारी योजना, सामुदायिक वनाधिकार विकास योजना तथा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वनाधिकार पत्र देने के लिए तीन माह तक चलने वाले वनाधिकार अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने इस अभियान की मार्गदर्शिका, वनाधिकार के नए पोर्टल एफ आर डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन तथा जनजाति विद्यार्थियों के लिए मूल्यांकन की नई व्यवस्था की भी शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए ही इस दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने मावजी महाराज, गोविंद गुरू, मानगढ़ के शहीदों, वीर बालिका कालीबाई, नानाभाई खांट, भीखा भाई भील को याद किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जनजाति समुदाय, बिखरी जनजाति एवं आदिम जाति के रूप में बसे लोगों का कल्याण सरकार की प्राथमिकता में है। जनजाति क्षेत्र के समग्र विकास के लिए इस वर्ष कुल राज्य योजना का 13.68 प्रतिशत प्रावधान जनजाति उपयोजना मद में रखा गया है। बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले में स्वीकृत एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय शुरू कर दिए गए है। हरिदेव जोशी केनाल और भीखाभाई नहर प्रणाली के विकास व रखरखाव पर 25 करोड़ रुपए दिए गए हैं। जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश के लिए अनुप्रति योजना लागू की गई है। इसका लाभ आदिवासी वर्ग के युवाओं को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्राओं के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना लागू की गई है। जिसमें स्कूटी की संख्या प्रतिवर्ष 2500 से बढ़ाकर 10 हजार से अधिक कर दी गई है। साथ ही दिव्यांगों को भी स्कूटी दी जाएगी। इस प्रकार प्रतिवर्ष करीब 13 हजार स्कूटियों का वितरण होगा।
इस मौके पर उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन बामनिया, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश भी मौजूद थे।

-----
जनजाति क्षेत्र को मिली सौगातें

- उदयपुर को मिली जनजाति हॉकी अकादमी
वर्चुअल समारोह में जनजाति खेल प्रतिभाओं को अन्तरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उदयपुर में हॉकी अकादमी की भी शुरुआत की गई। इस अकादमी में एस्ट्रो टर्फ मैदान पर 40 छात्रों एवं 30 छात्राओं को हॉकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्व ओलम्पीयन एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अशोक ध्यानचन्द द्वारा दिया जाएगा।

- बांसवाड़ा जिले में जनजाति बालक छात्रावास, जहांपुरा, आनन्दपुरी एवं बांसवाड़ा मुख्यालय पर भवन निर्माण।
- डूंगरपुर में जनजाति बालक छात्रावास, मालचौकी, नोकना एवं चित्रकूट का निर्माण कार्य, हरिदेव जोशी केनाल के प्रथम चरण का जीर्णोद्धार। 34 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजनाओं, 4 सड़क निर्माण, 109 मां-बाडी केन्द्र, 20 आंगनबाड़ी केन्द्र। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गलियाकोट एवं आसपुर के भवन।

- बांसवाड़ा में राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अरथुना, कुशलगढ़, घाटोल के नवीन भवन। जयपुर के बहुउदे्शीय एवं महाविद्यालय स्तरीय जनजाति कन्या छात्रावास, महारानी कॉलेज परिसर, जयपुर, स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स, टेनिस कोर्ट एवं खेल स्टेडियम, बांसवाड़ा, बहुद्देशीय इण्डोर खेल स्टेडियम, प्रतापगढ़, 10 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई परियोजनाओं, 6 छात्रावास भवन निर्माण, 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि का भी उद्घाटन व लोकार्पण किया गया।
- 50 मां-बाड़ी केन्द्रों की सौगात दी, वहीं जनजाति वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए जनजाति भागीदारी योजनाएं, सामुदायिक वनाधिकार विकास योजना तथा जनजाति छात्र-छात्राओं के लिए नई मूल्यांकन व्यवस्था का शुभारम्भ भी किया गया।

मेनार. (उदयपुर). वेटलैंड्स संरक्षण को लेकर हुई बैठक में पक्षी विहार मेनार तालाब में नालियों का दूषित पानी गिरने का मामला जोर शोर से उठा।
राष्ट्रीय वेटलैंड कमेटी के सदस्य डॉ अफरोज अहमद के समक्ष मेनार जलाशयों में गन्दा पानी और सीवरेज का पानी अंदर गिरने की विस्तृत जानकारी प्रो.महेश शर्मा द्वारा दी गई। शर्मा ने मेनार वेटलैंड्स में जगह जगह नालियां बनाकर पंचायत द्वारा गन्दा पानी डालने, फोटो वीडियो दिखाकर इस समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने बैठक में बताया कि मेनार गांव में नालियों का गंदा पानी वहां स्थित दोनों तालाबों धंड तालाब तथा ब्रह्म सागर में प्रवाहित हो रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों के साथ ही यहां आने वाले प्रवासी पक्षियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस पर डॉ अहमद ने कहा कि उदयपुर की झीलों को झील प्राधिकरण में संरक्षित करने के साथ ही हेरिटेज झील के रूप में संरक्षित करने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने मेनार के संरक्षण का प्रोजेक्ट बना कर राज्य कमेटी के माध्यम से केंद्रीय वेटलैंड कमेटी को भिजवाना चाहिए ताकि इस तालाब में प्रदूषण मुक्ति के साथ वर्ष भर पानी भरा रहे, इसकी भी व्यवस्था हो सके। डॉ . अहमद द्वारा वन विभाग से हर गांव में नर्सरी स्थापित करने की सलाह दी गई। इस दौरान बैठक में जल संसाधन विभाग के विनीत शर्मा, वन विभाग से एसीएफ डीके तिवारी, सुशील सैनी, झील प्राधिकरण समिति से संदीप दाधीच एवं प्रो. महेश शर्मा उपस्थित थे।

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में अमरगढ़ होटल के सामने हाइवे पर ट्रक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सेठ जी की कुंडाल निवासी मदनलाल गमेती (45) अपनी पत्नी दीतू बाई गमेती (42) अपनी मौसी परसाद निवासी मीरां बाई के साथ हाइवे पर अमरगढ़ होटल के सामने खडे होकर बात कर रहे थे, तभी करीब तीन बजे उदयपुर से अहमदाबाद की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक ने पीछे से तीनों को चपेट में ले लिया। इस भीषण दुर्घटना में दीतू बाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मदनलाल व मीरां बाई घायल हो गए।
------------
बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, एक की मौत
उदयपुर. शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस के अनुसार नानालाल भील (60) निवासी नयाखोला फ लासिया अपने साथ गांव के ही दशरथ और एक अन्य ढढावली निवासी मन्नालाल के साथ बाइक से अलसीगढ़ में बेटी के यहां कार्यक्रम में आ रहे थे। रास्ते में पीपलवास में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे तीनों घायल हो गए जिन्हें स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उदयपुर रैफ र कर दिया गया। उपचार के दौरान नानालाल ने दम तोड़ दिया। सूचना पर अलसीगढ़ चौकी प्रभारी मुकेश कुमार उदयपुर आए और पोस्मार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
-----
सिर में पाइप लगने से मजदूर की मौत

उदयपुर. नाई थाना क्षेत्र में मजदूरी करने के दौरान ऊपर से पाइप गिरने से एक मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार धार में सेना का निर्माण कार्य में कई मजदूर काम कर रहे है। जदूर रोशन दास (20) पुत्र सुकनदास निवासी खरार तिलैया बांके भी काम कर रहा था। सोमवार दोपहर को प्लास्तर करने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान ऊपर से एक पाइप गिर गया और मजदूर के सिर में लगी, जिससे यह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एमबी चिकित्सालय में लाया गया, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर एएसआई शंकरलाल उदयपुर आए और मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिले में सोमवार को 481 लोगों की जांच की गई, इसमें केवल एक संक्रमित शहर में मिला। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56349 हो गई है। इनमें से 55552 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। होम आइसोलेशन व एक्टिव मरीजों की संख्या 43-43 है। विभाग के अनुसार अब तक कोरोना से 754 लोगों की मौत हो चुकी है। 481 सैंपल की कोविड जांच होने पर 480 नेगेटिव तथा 01 पॉजिटिव पाये जाने पर अब तक कुल पॉजिटिव की 56349 संख्या हो गयी है।
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि 55552 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डीचार्ज किए जा चुके हैं 43 मरीज एक्टिव होकर 43 मरीजों को होम आइसोलेशन किए हुए हैं तथा अब तक 754 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
कोविड-19 प्रभारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि 481 कुल सैम्पल के जांच करने पर 01 पोसिटिव की पुष्टी हुई है जो शहरी क्षेत्र से 01 नए मरीज है तथा ग्रामीण क्षेत्र 0 संक्रमित मिले है कोई भी कोरोना वररिर्स पोसिटिव नही आया है।
सर्वे प्रभारी डॉ नवीन आर्य के अनुसार 1643 चिकित्सा दलों ने 18623 घरों का घर घर सर्वे कर 92329 लोगो की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें 202आई एल आई के मरीज मिले और मौके पर ही सभी को 195 को मेडिसिन के किट दिए गए एव कोई भी मरीज को रेफेर नही किया गया।

----
कॉन्ट्रैक्ट ट्रेकिंग डॉ मनु मोदी के नेतृत्व में ली गयी।
एसिंप्टोमेटिक मरीजों को डॉ शेलेन्द्रा चुंडावत के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा होम आइसोलेशन किया गया तथा सिंप्टोमेटिक मरीजों को रेपिड रेस्पॉन्स मेडिकल टीम द्वारा कोरोना हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया

झाड़ोल. (उदयपुर). केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए गैस चूल्हा और सिलेंडर भंगार हो रहे हैं। और महिलाओं को पूर्व की भांति ही चूल्हे में खाना पकाना पड़ रहा है। बताया जाता है कि सिलेंडर रिफिल इतना महंगा है कि गरीब परिवार के लोग उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे।
भंगार हो रही टंकी और चूल्हा
आदिवासी बाहुल्य उपखण्ड क्षेत्र झाडोल की ग्राम पंचायतों के हजारों महिलाओं को उज्जवला गैस योजना के दौरान गैस कनेक्शन दिये गये। केन्द्र सरकार द्वारा पहली बार जो गैस टंकी दी गई कई, महिलाओं द्वारा उसका उपभोग करने के बाद गैस चूल्हें एवं टंकी को बन्द कर साईड में रख दिया हैं। महिलाओं ने बताया सिलेंडर रिफिल करवाना उनके बस की बात नहीं है।
गैस सिलेंडर रिफिल कराने के रुपए नहीं
महिलाओं ने बताया कि गैस टंकी रिफिल के रुपए नहीं होने के कारण जंगलों से जलाउ लकड़ी लाकर चूल्हे पर खाना पका रही हैं। गैस टंकी एवं गैस चूल्हें पड़े हैं। महिलाओं ने बताया कि जब तक टंकी में गैस थी जब तक टंकी का उपभोग किया। अब सुबह जल्दी उठ कर जलाउ लकड़ी के लिए जंगल जाती हैं। लकडिय़ां लाकर फिर चूल्हें फूंकना पड़ रहा है।

प्रमोद सोनी / उदयपुर. श्रावण माह के तीसरे सोमवार पर शहर के शिवालयों में शिवभक्ति का ज्वार उमड़ा। शहर के विभिन्न छोटे से लगाकर बड़े मंदिरों में सुबह से शाम तक दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की रेलमपेल बनी रही। इस दौरान शिवजी के अभिषेक से लेकर उन्हें बिल्व पत्र, फूल आदि चढ़ाकर महादेव से अच्छी बारिश व कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की गई। शहर के रानी रोड स्थित महाकालेश्वर मंदिर में आशुतोष भगवान महाकालेश्वर को रजत पालकी में सवार कर भक्त मंदिर परिसर में परिक्रमा करते हुए गंगा घाट पहुंचे, जहां उन्हें जल विहार कराया गया।

प्रन्यास के सचिव चन्द्रशेखर दाधीच व अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया ने बताया कि सोमवार को प्रात: से ही निज मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर रूद्री पाठ किया गया एवं भगवान महाकाल का विशेष शृंगार कर भोग धरा आरती की गई। कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए दर्शन व्यवस्था की गई। वहीं, अभिजीत मुहूर्त में प्रभु महाकालेश्वर के विग्रह स्वरूप को सूखे मेवे का शृंगार धराया गया। रजत पालकी में विराजमान कर मंदिर परिसर की परिक्रमा कराते हुए गंगा घाट पर ले जाया गया, जहां प्रभु का जल विहार करा महाआरती की गई। भट्ट ने बताया कि रजत पालकी का विशेष शृंगार कमल चौहान, पुरुषोत्तम जीनगर, घनश्याम ने किया।

-----------------
नीलकंठ महादेव को कराया वन भ्रमण

इधर, शिव दल मेवाड़ की ओर से सावन माह के तीसरे सोमवार को फतहसागर स्थित ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर में भव्य आयोजन हुए। शिव दल प्रमुख मनीष मेहता ने बताया कि सुबह 11:30 बजे से नीलकंठ महादेव का रुद्राभिषेक हुआ। अपरान्ह 3:30 बजे महादेव की पालकी को पुष्प मालाओं से सुसज्जित कर महादेव की शृंगारित प्रतीकात्मक प्रतिमा को पालकी में बिराजित कर वन भ्रमण कराया गया। समापन महादेव की महाआरती के साथ हुआ। इस दौरान सीतादेवी शर्मा , कविता कुंवर , लीला वसीटा , राजू मीणा , लीला कुंवर , सुमित्रा खटीक , गोपाल वसीटा , राजेन्द्र सरदार सहित शिव दल कार्यकताओं का सहयोग रहा ।

जावर माइंस. (उदयपुर). उदयपुर जावर माइंस आवगमन का मुख्य मार्ग वाया ओड़ा से जावर माइंस पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है।।
सात किलोमिटर दूरी की सड़क पर कस्बे व पांच पंचायतों के निवासी प्रतिदिन बड़ी संख्या में आवागमन करते हैं। सड़क पर डामर गायब हो चुका है। दो से तीन फीट गहरे गड्ढों के कारण चार पहिया वाहन इस रोड से गुजरना बन्द हो चुके हैं। ग्रामीणों के उदयपुर आवागमन का मुख्य साधन राजस्थान रोडवेज बस भी सड़क पर गड्ढों के कारण विगत एक वर्ष से बन्द कर दी गई है। सरपंच गौतम लाल मीणा ने पीडब्लूडी विभाग के अधीकारियों से सड़क दुरूस्त करने बाबत वार्ता की तो उन्होंने रेलवे निर्माण करने वाली ठेकेदार कम्पन्नी द्वारा रोड को क्षतिग्रस्त करना बताया। ठेकेदार जल्द ही ठीक करेगा, इस बारे में बात हो गई। ग्रामीण राकेश कुमार, शंकरलाल, सोहनलाल आदि ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क पर पड़े गड्ढों के कारण दो पहिया वाहन चालक आए दिन दुर्घटना ग्रस्त होकर चोटिल होते रहते हैं। सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी भानुप्रसाद दायमा ने बताया की सात किलोमिटर दूरी की ओड़ा जावर मांइस क्षतिग्रस्त सड़क को ग्रेवल डाल कर दुरूस्त करने का कार्य जल्द ही किया जाएगा।

वृद्ध की डूबने से मौत

Tuesday 10 August 2021 02:18 PM UTC+00

कानोड़. (उदयपुर). हरियाली अमावस्या पर नगर के निकट शक्तिपीठ धुणीमाता दर्शन को गए एक वृद्ध की नदी में डूबने से मौत हो गई। थानाधिकारी घेवर चंद ने बताया कि कस्बे के सब्जीमंडी निवासी रामदास वैष्णव (६०) साइकिल लेकर धूणी माता दर्शन को गया था। दर्शन से पूर्व नहाने के दौरान पैर फिसलने से गोमती नदी में गिर गया। आसपास कोई नहीं होने से बचाया नहीं जा सका। रात आठ बजे तक पिता के घर नहीं पहुंचने पर पुत्र नरेश वैष्णव सहित परिजन रात करीब नौ बजे धूणीमाता पहुंचे। यहां तलाश की तो चट्टानों के पास रामदास के कपड़े व साइकिल मिली। पुलिस की मौजूदगी में सोमवार सुबह एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।

.................................

बंदर को बचाने के चक्कर में दम्पती घायल
भटेवर. राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर सड़क क्रॉस कर रहे बंदर को बचाने के चक्कर में एक बाइक असंतुलित होकर नीचे गिर गई। इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बाइक सवार नवानिया निवासी नक्षत्र मल जणवा व उसकी पत्नी चांदी बाई भटेवर से भंवरासिया बावजी की तरफ जा रहे थे। इसी दरमियान एक बंदर भी सड़क क्रॉस करने के लिए अचानक रोड पर आ गया। इस वजह से बंदर को बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित हो गई और बाइक सवार दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर गए। कांग्रेस पूर्व यूथ विधानसभा अध्यक्ष श्याम लाल मेनारिया व पारल मेनारिया ने दम्पती को कार से भटेवर अस्पताल पहुंचाया।

मावली . (उदयपुर) .उदयपुर सीमेन्ट मजदूर संघ के श्रमिकों ने सोमवार को भारत बचाओ दिवस मनाया। राजस्थान इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के निर्देश पर बढ़ती महंगाई, श्रमिक विरोधी 4 लेबर कोड, छंटनी व वेतन में कटौती, बेरोजगारी, रक्षा, रेलवे, बीमा आदि सार्वजनिक क्षेत्रों का निगमीकरण एवं निजीकरण के खिलाफ भारत बचाओ दिवस मनाया गया। सीमेन्ट मजदूर संघ के अध्यक्ष गौतमलाल आमेटा व महामंत्री मांगीलाल प्रजापत के नेतृत्व में श्रमिकों ने सीमेन्ट फेक्ट्री गेट पर एकत्रित होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संघ कार्यसमिति के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों श्रमिकों ने भाग लिया।
भाविन ने दिया ईमानदारी का परिचय
भीण्डर ञ्च पत्रिका. भीण्डर निवासी भाविन आमेटा ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रास्ते में मिले 15 हजार उसके मालिक तक पहुंचाए। भाविन को कुवैत से आए बोहरवाड़ी निवासी मुर्तजा बोहरा रुण्डेड़ा वाले के 15 हजार रुपए व पासपोर्ट, आधारकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि जरूरी दस्तावेज से भरा पर्स मिला। इस पर भाविन ने खोजबीन कर पुन: मुर्तजा बोहरा को पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.