>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
अहमदाबाद में घूमती रही उदयपुर पुलिस, नहीं मिला मास्टरमाइंड Monday 09 August 2021 10:22 AM UTC+00 ![]() उदयपुर. अम्बामाता थाना क्षेत्र में लोयरा स्थित होटल में चलते फर्जी कॉल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों को ठगने का खेल उजागर होने के साथ ही इसका मास्टरमाइंड गायब हो गया। मास्टर माइंड को गिरफ्तार करने उदयपुर पुलिस अहमदाबाद पहुंची, लेकिन इससे पहले ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर सहित अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे, लेकिन वह हाथ नहीं आया।पुलिस ने बताया कि लोयरा स्थित रणबंका होटल में फर्जी कॉल सेंटर चलाते 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसमें से चार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो गुजरात में अहमदाबाद निवासी हितेंद्र उर्फ हिरेन भाई चौधरी का नाम सामने आया। उसे गिरफ्तार करने के लिए उदयपुर की पुलिस टीम अहमदाबाद पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला। घर पर पुलिस को देख उसके परिजन और पड़ौसी चौंक गए। पुलिस ने मास्टर माइंड हितेंद्र के कारमाने बताए तो हर कोई अचरज में पड़ गया। पूरे मामले में हितेंद्र की भूमिका पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य सरगना हितेंद्र आईटी एक्सपर्ट होने के साथ ही हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है। फर्जी कॉल सेंटर से कॉल करवाने के लिए यही अमरिकी नागरिकों के नम्बर उपलब्ध कराता था। उदयपुर में संचालित कॉल सेंटर से डॉलर और गिफ्ट कार्ड के रूप में होने वाली कमाई को भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट कराने का काम इसी के पास था। यह था मामला अम्बामाता थाना क्षेत्र के लोयरा स्थित होटल रणबंका में 4 अगस्त को पुलिस ने छापा मारकर फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा था। यहां से अमरिकी नागरिकों को कॉल करके ठगी का कारोबार हो रहा था। कॉल सेंटर बीते 5 माह से यहां संचालित हो रहा था। मामले में पुलिस ने 2 युवतियों सहित 20 को गिरफ्तार किया था। इसमें से 16 को जेल भेज दिया गया, जबकि चार जनों को चार दिन के रिमांड पर रखा गया। |
फर्जी आईडी बनाकर युवती को किया परेशान Monday 09 August 2021 10:25 AM UTC+00 ![]() उदयपुर. भूपालपूरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने केस दर्ज कराया कि एक युवक उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने के साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है। पुलिस ने युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि कुम्हारों का भट्टा निवासी युवती ने मामला दर्ज करवाया कि सागर सोनी या सागर प्रजापत नामक व्यक्ति उसके व्हाट्सएप पर कॉल करके अश्लील बाते करता है। विरोध किया तो पता चला कि आरोपी ने उसके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो अपलोड किए। पुलिस ने केस दर्ज किया है। युवतियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड करने के इस तरह के मामले पहले भी प्रकाश में आ चुके हैं। पूर्व में सुखेर और प्रतापनगर थाने में इस तरह के केस दर्ज किए गए थे। जिनमें युवती व महिला के नाम से फेसबुक, इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर अशोभनीय कंटेंट अपलोड किया गया था। दोनों ही मामलों में पुलिस जांच कर रही है। |
बिना वैक्सीनेशन ट्रेनिंग नहीं कर पाएंगे नए कांस्टेबल Monday 09 August 2021 10:27 AM UTC+00 ![]() उदयपुर. प्रदेश में हाल ही में हुई कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित कांस्टेबलों की ट्रेनिंग होने वाली है। पुलिस महकमे की ओर से पहली शर्त यही रखी गई है कि नए भर्ती कांस्टेबल वैक्सीनेशन करवाने के बाद ही ट्रेनिंग में शामिल हो पाएंगे। ऐसे में नई जॉब शुरू करने वाले कई कांस्टेबल के सामने संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। प्रदेश में पांच हजार से अधिक कांस्टेबलों की भर्ती हुई थी।अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशिक्षण) सचिन मित्तल की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि रिक्रूट कांस्टेबल को प्रशिक्षण संस्थान में 16 अगस्त तक पहुंचना है। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार रिक्रूट कांस्टेबल बिना वैक्सीन लगवाए प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश भी नहीं कर पाएंगे। शुरुआत का पहला सप्ताह शून्य रहेगा। इस दरमियान प्रशिक्षण संस्थान में आमद, मेडिकल जांच आदि प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद 23 अगस्त से प्रशिक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। आरपीटीसी किशनगढ़ आयुक्तालय जयपुर - 371 पुरुष, उदयपुर - 146 पुरुष, आयुक्तालय जोधपुर - 22 पुरुष, जीआरपी जोधपुर - 32 पुरुष, डूंगरपुर - 113 पुरुष, बारां - 37 पुरुष, कोटा ग्रामीण - 158 पुरुष, गंगानगर - 80 पुरुष। |
खड़े ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मारी, चपेट में आने से वृद्ध की मौत Monday 09 August 2021 10:31 AM UTC+00 ![]() उदयपुर/वाना. राजमार्ग 76 पर खेरोदा थाना क्षेत्र के वाना गांव में ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार वाना गांव निवासी भैरूलाल ब्राह्यण (70) दोपहर को खेत से घर आ रहा था। सड़क पर करते समय डिवाइडर के पास रूका हुआ था। इस दौरान ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससे टायर के नीचे दबने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर को जिस वक्त हादसा हुआ उस समय बस स्टैंड पर उदयपुर से निंबाहेड़ा जाने वाली निजी बस सवारियां उतार रही थी एवं भीण्डर की ओर जाने के लिए एक ट्रक डिवाइडर के पास रूका हुआ था। उदयपुर से आते हुए एक ट्रक ने दूसरे ट्रक को टक्ककर मारी जिससे पहले से ही ख.का ट्रक चल पड़ा एवं पास ही रोड क्रोस करने के लिए खड़े वृद्ध को चपेट में ले लिया। हादसे की जानकारी मिलने पर खेरोदा थाना अधिकारी मोहमद फ ारूख मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। हाइवे एबुंलेन्स से शव को खेरोदा प्राथमीक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों में रोष वाना बस स्टैंड पर हादसा होने पर ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर ही राजमार्ग एवं प्रशाशनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने मांग की कि रोड का मुआवजा मिल गया एवं रोड सीमा में आने वाले मकानों को भी दो वर्ष पूर्व ध्वस्त कर जमीन खाली करवाने के बावजूद भी वाना में सड़क का कार्य अधूरा छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अधूरे छोड़े गए काम की वजह से आए दिन हादसे हो रहे है। वाना बस स्टैंड पर रोड को क्रोस करना खतरे से खाली नहीं है। रोड के दक्षिण दिशा में चार लेन निर्माण के दौरान भी सर्विस रोड का निर्माण नही किया गया जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियां हो रही ही है। मौके पर पहुंचे वल्लभनगर डीएसपी बुधराज ने समझाइश कर मामला शांत कराया। |
हाइवे पर टैंकर पलटा, तेल लूटने की मच गई होड़ Monday 09 August 2021 12:35 PM UTC+00 ![]() वाना. (उदयपुर). उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ राजमार्ग 76 पर खेरोदा थाना क्षेत्र के वाना गांव में शनिवार रात अनियंत्रित होकर तेल से भरा टैंकर पलट गया। इस दौरान सड़क पर तेल फैल गया। जिसे लेने की ग्रामीणों में होड़ सी मच गई। रविवार अल सुबह टैंकर के पलटने की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में तेल लूटने की होड़ मच गई। किसी के हाथ में बाल्टी थी तो किसे के हाथ में पीपा, जिसे जो मिला वह लेकर टैंकर से रिसते तेल को भर क र ले गए। पास में गड्ढे में भी तेल भर गया जिससे भी ग्रामीण ले जाने में नहीं चूके। सूचना पर खेरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं लोगों को टैंकर से दूर किया। टैंकर मालिक ने दूसरा टैंकर मंगाकर बच तेल उसमें भरा। टैंकर उदयपुर से चितौडग़ढ़ की ओर जा रहा था। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। |
अनियंत्रित ट्रक गड्ढे में गिरा Monday 09 August 2021 12:53 PM UTC+00 ![]() कोटड़ा (उदयपुर). बेकरिया थाना क्षेत्र के उखलियात के पास गोगुन्दा पिंडवाड़ा हाइवे पर उखलियात सुरंग के समीप तेज रफ्तार से चल रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे गड्ढे में उतर गया। जिससे चालक व खलासी को चोंटे आई। जानकारी के अनुसार गोगुन्दा की ओर से पिंडवाड़ा की तरफ सामान भरकर तेज गति से जा रहा एक ट्रक उखलियात सुरंग के समीप हाइवे किनारे गड्ढे में उतर गया। जिसमें ट्रक चालक व खलासी घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर बेकरिया थानाधिकारी शंकर लाल राव मय पुलिस जाब्ता एवं हाइवे टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया। गनीमत रहा कि अन्य वाहन हादसे के शिकार होने से बच गए हाइवे क्रेन की मदद से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया। ............................. शांति भंग में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार |
खड़े ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मारी Monday 09 August 2021 01:32 PM UTC+00 ![]() वाना. (उदयपुर). राजमार्ग ७६ पर खेरोदा थाना क्षेत्र के वाना गांव में ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार वाना गांव निवासी भैरूलाल ब्राह्यण (८०) दोपहर को खेत से घर आ रहा था। सड़क पर करते समय डिवाइडर के पास रूका हुआ था। इस दौरान ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससे टायर के नीचे दबने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। |
अतिक्रमण के चलते मेले के लिए कम पड़ रही जमीन Monday 09 August 2021 02:26 PM UTC+00 ![]() सेमारी. (उदयपुर).पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कुराडिया स्थित शीतलामाता मंदिर पर पिछले कई वर्षों से शीतला सप्तमी के दिन मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। शीतला सप्तमी के दिन यहां पर हजारों लोग मन्नत पूरी करने आते हैं, जिससे भव्य मेले का आयोजन होता चला आ रहा। यहां डोलर, चकरी, जादूगर कई प्रकार के मनोरंजन के अलावा विभिन्न वस्तुएं बेचने को लेकर व्यापारी यहां आते रहे हैं लेकिन समयानुसार मंदिर के आसपास खुली जमीनों पर खातेदार किसानों ने पक्के कोट का निर्माण करवा लिया है। जिससे ग्राम पंचायत को नाली निर्माण को लेकर भी विवश होना पड़ रहा है, जबकि वर्षों पूर्व मंदिर के आसपास सैकड़ों बीघा खुली जमीन थी जहां काश्तकार खेती करते थे लेकिन मेले के आयोजन पर जमीन खाली छोड़ देते थे, आयोजन के बाद पुन: खेती करते थे। पटवारी जगदीश मीणा ने बताया कि मंदिर बिलानाम भूमि पर बना हुआ है, ग्राम पंचायत ने मंदिर के सामने लगभग एक बीघा जमीन पर अटल सेवा केन्द्र का निर्माण करवा दिया है, मंदिर के पास किसानों ने खातेदारी भूमि भी छोड़ रखी है, वहीं कुछ ही दूरी पर अतिक्रमण भी है। |
कटारिया बोले, रिश्वत लेते भरतपुर में पकड़े डॉक्टर को 12 घंटे में छोड़ा, ऐसी क्या मजबूरी थ्री एसीबी की Monday 09 August 2021 06:26 PM UTC+00 ![]() उदयपुर. विस में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि भरतपुर में एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़े डॉ अनिल गुप्ता को 12 घंटों के भीतर ही छोड़ दिया, ऐसी कौनसी मजबूरी आ गई। कटारिया ने एक बयान में कहा कि सवेरे 9 बजे डाक्टर को पकड़ा और 12 घंटे बाद किसके कहने पर व किस कारण से उसको जमानत पर छोड़ दिया। मैने डीजी से भी बात की और छोडऩे का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों को विशेष रियायत दी है, कटारिया ने सवाल करते हुए कहा कि भरतपुर में कितना संक्रमण फैल गया है जिससे डॉक्टर की जरूरत पड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह एसीबी के सम्मान को घिराने का काम है। कटारिया ने कहा कि पहली बार मुझे लगा कि व्यक्ति-व्यक्ति में ही एसीबी के अंदर फर्क पड़ता है इसका नमूना भरतपुर में दिखने को मिला। इधर, उदयपुर में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा शहर जिला की ओर से बड़बड़ेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कटारिया ने कहा कि जनजाति वर्ग के लोगों के लिए भाजपा सरकारों ने बहुत कुछ किया है। मेवाड़ अंचल में टीएसपी एरिया में 45 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य स्व. भैरूसिंह शेखावत के मुख्यमंत्री कार्यकाल के समय हुआ, जिसकी वजह से आदिवासी अंचल क्षेत्र के कई लोगों को मौका मिला। कटारिया ने कहा कि छोटे से छोटे व्यक्ति के टैक्स के पैसे से सरकार का खजाना भरता है एवं सभी योजनाओं के माध्यम से वह पैसा जनहित के कार्य में लगता है। पहले कांग्रेस के समय वह पैसा पूरा जनता तक नहीं पहुंच पाता था परंतु केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद पूरा पैसा समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा है। राजनेता वोट की पेटी से पैदा होते हैं एवं अगर आप लोग उन्हें वोट ना दो तो राजनेताओं को घर बैठना पड़ जाए। |
बेड़वास मेगा आवास में दो दिन में गिरी रेडिमेड ब्राउंडी Monday 09 August 2021 06:45 PM UTC+00 ![]() उदयपुर. बीते सप्ताह से ही बेड़वास स्थित मेगा आवास में सुरक्षा की दृष्टि से कैम्पस का ऊपरवाड़ा बंद करने के लिए सीमेंट की ब्राउंडी लगाने का काम शुरू किया। रविवार को पहली बारिश में ही एक स्थान पर ब्राउंडी गिर गई। क्षेत्रवासियों ने बताया कि जिस स्थान से रेडिमेड ब्राउंडी गिरी उसे दो दिन पहले ही लगाया गया था। लोगों ने कहा कि इस कार्य की गुणवत्ता की पोल खुलकर सामने आ गई। लोगों ने बताया कि ब्राउंडी लग चुकी थी और उसके बाद इसके आगे भी काम पूरा कर दिया गया था। वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि वहां सुरक्षा के लिए चारदीवारी बनाई जा रही है यह अच्छी बात है कि लेकिन ऐसा निर्माण करने से क्या मतलब है जिसकी दो दिन में ही पोल खुल गई। एक और मोटरसाइकिल चोरी बारिश ने बताया करंट का खतरा |
हमारे 274 जनजाति गांवों की सूरत-सीरत बदलेगी दिल्ली Tuesday 10 August 2021 04:43 AM UTC+00 ![]() मुकेश हिंगड़ /उदयपुर. हमारे जिले में जनजाति क्षेत्र के 274 गांवों की सूरत-सीरत बदलने में दिल्ली का हाथ होगा और वहां से फंड मिलेगा। असल में ऐसे गांवों में पंचायतों के पास पैसा इतना होता नहीं है कि बहुत कुछ चाहकर भी नहीं कर सकती है। ऐसे में इन चयनित गांवों के विकास के लिए विशेष केन्द्रीय सहायता (एससीए) योजना के तहत जनजाति विभाग के जरिए इस पर काम किया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्ट्रर की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने इन गांवों के नामों का अनुमोदन कर दिया और अब फाइल राज्य सरकार को भेज दी।
जिला.... प्रस्तावित गांवों की संख्या |
अगले दो माह रीट व पटवारी का 'महासंग्राम', अभ्यर्थियों ने कसी कमर Tuesday 10 August 2021 11:57 AM UTC+00 ![]() उदयपुर. राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से होने वाली रीट भर्ती के लिए राजस्थान में लगभग 32 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का भविष्य जुड़ा है। लंबे समय से रीट और पटवारी भर्ती परीक्षाओं का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी अब इन बड़ी भर्ती परीक्षाओं के 'महासंग्राम' के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। अगले दो माह में होने वाली इन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों ने पूरी तरह कमर कस ली है। रीट भर्ती में राजस्थान से लगभग साढ़े 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी हैं तो पटवारी भर्ती में भी लगभग उतने ही अभ्यर्थी हैं। उदयपुर संभाग में इन दोनों परीक्षाओं में उदयपुर से लगभग 2 लाख से अधिक अभ्यर्थी हैं।
परीक्षा की तैयारी के तहत अभ्यर्थी हर तरह के मॉक टेस्ट के जरिये खुद को परख रहे हैं। वे ऑनलाइन मॉक टेस्ट के साथ ही लाइव टेस्ट दे रहे हैं। मॉडल पेपर सॉल्व कर रहे हैं। ये मॉक टेस्ट फ्री भी हैं और कई इंस्टीट्यूट्स मॉक टेस्ट के लिए या अच्छी तैयारी के लिए फीस भी चार्ज करते हैं। इसके तहत परीक्षा में जो 3 घंटे का समय दिया है उसमें वे पेपर कर पाते हैं या नहीं इसके लिए समय प्रबंधन कर रहे हैं। एक्यूरेसी पर ध्यान दे रहे हैं ताकि गेसवर्क नहीं हों। कम से कम गलतियां करें और परीक्षा के 3 घंटे का प्रेशर वे किस तरह हैंडल कर सकते हैं, इस पर ध्यान दे रहे हैं। स्ट्रेटेजी बना रहे हैं ताकि वे ऐनमौके पर पेपर को देख कंफ्यूज ना हों। आसान प्रश्न पहले हल कर लें और मुश्किल सवाल बाद में करें। वहीं, इन सब के साथ रिवीजन भी कर रहे हैं और खुद का एनालिसिस कर रहे हैं। जिससे कहां कमियां हैं और किन बातों पर ध्यान देना है, कौन से सेक्शन में वे कमजोर हैं, ये पता कर उसे सुधारा जा सके। परीक्षाओं की घोषणा के बाद 20 से 25 प्रतिशत बढ़ी किताबों की बिक्री
- परीक्षा तिथि - 23-24 अक्टूबर 2021 - कुल अभ्यर्थी - प्रदेश में करीब 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी - रीट भर्ती परीक्षा - - रीट भर्ती - पद - 32000 - रीट में उदयपुर संभाग के लगभग एक लाख से अधिक अभ्यर्थी |
अब से 8 दिन तक बारिश थमी रहने के आसार, 20 अगस्त से फिर बढ़ेंगी बारिश की गतिविधियां Tuesday 10 August 2021 12:25 PM UTC+00 ![]() उदयपुर. हरियाली अमावस्या पर मेघों की मेहर के बाद सोमवार को मौसम खुला रहा। आसमान में बादल छाए रहे लेकिन कुछ समय धूप भी खिली। वहीं, रविवार को हुई अच्छी बारिश के बाद जलाशयों में पानी की आवक भी हुई है। ये शहर में मानसून की पहली तेज बारिश थी। इससे पूर्व खंड व हल्की बारिश हो रही थी। इधर, मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी ट्रफ के हिमालय की तरफ खिसकने से प्रदेश में 10 से 18 अगस्त से बारिश की गतिविधियां थमी रहने के आसार है। हालांकि मध्यप्रदेश के ऊपर बने कम दबाव के सिस्टम के असर से अगले दो-तीन दिन कहीं-कहीं छिटपुट बारिश की उम्मीद है। नौ अगस्त से मौसम खुल जाएगा। 10 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। पश्चिमी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 20 अगस्त के आसपास राज्य में बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है।
उदयपुर जिले में रविवार की बरसात में सबसे अधिक सलूम्बर के डाया बांध पर सोमवार सुबह तक 2 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके बाद उदयसागर में पौने 2 इंच बारिश दर्ज की गई। दो दिन में दिन व रात का पारा बढ़ा
मदार - 18 एमएम उदयसागर- 42 एमएम वल्लभनगर - 2 एमएम उदयपुर शहर - 19 एमएम |
भीलूराणा की प्रतिमा के समीप केसरिया झण्डा लगाने के बाद गर्माया माहौल Tuesday 10 August 2021 12:39 PM UTC+00 ![]() भुवनेश पंड्या उदयपुर. विश्व आदिवासी दिवस पर सोमवार सुबह करीब दस बजे रेती स्टैंड स्थित भीलूराणा की प्रतिमा के समीप कुछ आदिवासी कार्यकर्ताओं द्वारा केसिरया झंडा लगाने के बाद माहौल गर्मा गया। यहां एक अन्य पक्ष के लोग जो खुद को अखिल भारतीय आदिवासी महासभा का कार्यकर्ता बता रहे थे, अपना सफेद झंडा लगाने पहुंचे थे, लेकिन वहां पहले से ही केसरिया झंडा लगा हुआ था। ऐसे में महासभा के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताते हुए इसे भाजपा का भगवा झंडा बताया और उसे तत्काल हटाने की बात कही। जैसे ही एक पक्ष के कार्यकर्ता प्रतिमा के समक्ष झण्डा हटाने पहुंचे तो यहां सामने वाले पक्ष ने विरोध जताया। इसी बीच कई बार कई कार्यकर्ताओं के आपस में हाथापाई व मारपीट के हालात बन गए। मामला बढ़ता देख यहां हिरणमगरी व सवीना थाने का भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन कई बार दोनों पक्ष आपस में बहस करते हुए उलझते दिखे। पुलिस को दबाव बनाकर मौजूद भीड़ को तितर बितर करना पड़ा। कई बार दोनों पक्ष झण्डा हटाने का प्रयास कर आमने-सामने हो गए। पुलिस ने मामला संभाला। इसके बाद यहां एडीएम (सिटी) अशोककुमार भी मौके पर पहुंचे। झंडा हटाकर फेंकने के बाद हुआ विवाद ---- विधायक फूलसिंह मीणा भी यहां भीलूराणा की प्रतिमा पर पुष्पहार पहनाने गए थे। लेकिन विवाद उपजने से पहले ही वह थोड़ी देर में वहां से रवाना हो गए। आदिवासी महासभा के संगठन मंत्री सुरेश मीणा ने ग्रामीण विधायक मीणा पर लोगों को मारपीट के लिए उकसाने का आरोप लगाया। मामले में विधायक ने आरोप को बेबुनियाद बताया। दर्ज करवाया मामला ----- ----- जयमेवाड़ संगठन के नाम से झंडा लगाकर की मारपीट अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामसिंह तावड़ ने आरोप लगाया कि बीजेपी, आरएसएस व अन्य हिन्दूवादी संगठन के लोग षड्यंत्र कर आए और भीलूराणा मूर्ति पर जय मेवाड़ संगठन के नाम से झंडा लगा दिया। जिस पर आदिवासी समाज के लोगो ने विरोध किया। हर साल हमारा आदिवासी दिवस का त्यौहार मनाते हैं उक्त झंडा आदिवासी परम्परा और संस्कृति के खिलाफ हैं, जो हमारे आदिवासी समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। तावड़ ने उदयपुर विधायक फू ल सिंह मीणा पर आरोप लगाया कि उनकी मौजूदगी में भाजपा पूर्व पार्षद भेरूलाल मीणा व अन्य साथियों ने अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के महासचिव सुरेश मीणा व संगठन के अन्य सदस्यों पर जानलेवा मारपीट की है, जिसकी एफ आईआर हिरण मगरी पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है। तावड़ ने बताया कि आरएसएस व बीजेपी के दबाव में पुलिस ने सुरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया था, जिसे बाद में विरोध पर छोड़ा गया। तावड़ ने बताया कि आदिवासी समाज की लडकी पर हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने डंडे बरसाए। मीणा को हटाने की मांग की गई है। |
सरकार की योजनाओं से आदिवासी समुदाय के जीवन में खुशहाली: गहलोत Tuesday 10 August 2021 12:49 PM UTC+00 ![]() भुवनेश पंड्या मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जनजाति समुदाय, बिखरी जनजाति एवं आदिम जाति के रूप में बसे लोगों का कल्याण सरकार की प्राथमिकता में है। जनजाति क्षेत्र के समग्र विकास के लिए इस वर्ष कुल राज्य योजना का 13.68 प्रतिशत प्रावधान जनजाति उपयोजना मद में रखा गया है। बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले में स्वीकृत एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय शुरू कर दिए गए है। हरिदेव जोशी केनाल और भीखाभाई नहर प्रणाली के विकास व रखरखाव पर 25 करोड़ रुपए दिए गए हैं। जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश के लिए अनुप्रति योजना लागू की गई है। इसका लाभ आदिवासी वर्ग के युवाओं को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्राओं के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना लागू की गई है। जिसमें स्कूटी की संख्या प्रतिवर्ष 2500 से बढ़ाकर 10 हजार से अधिक कर दी गई है। साथ ही दिव्यांगों को भी स्कूटी दी जाएगी। इस प्रकार प्रतिवर्ष करीब 13 हजार स्कूटियों का वितरण होगा। ----- - उदयपुर को मिली जनजाति हॉकी अकादमी - बांसवाड़ा जिले में जनजाति बालक छात्रावास, जहांपुरा, आनन्दपुरी एवं बांसवाड़ा मुख्यालय पर भवन निर्माण। - बांसवाड़ा में राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अरथुना, कुशलगढ़, घाटोल के नवीन भवन। जयपुर के बहुउदे्शीय एवं महाविद्यालय स्तरीय जनजाति कन्या छात्रावास, महारानी कॉलेज परिसर, जयपुर, स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स, टेनिस कोर्ट एवं खेल स्टेडियम, बांसवाड़ा, बहुद्देशीय इण्डोर खेल स्टेडियम, प्रतापगढ़, 10 सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई परियोजनाओं, 6 छात्रावास भवन निर्माण, 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि का भी उद्घाटन व लोकार्पण किया गया। |
मेनार तालाबों में सीवरेज के पानी का मुद्दा उठा Tuesday 10 August 2021 12:52 PM UTC+00 ![]() मेनार. (उदयपुर). वेटलैंड्स संरक्षण को लेकर हुई बैठक में पक्षी विहार मेनार तालाब में नालियों का दूषित पानी गिरने का मामला जोर शोर से उठा। |
तेज गति से आ रहे ट्रक ने तीन को लिया चपेट में, विवाहिता की मौत Tuesday 10 August 2021 12:58 PM UTC+00 ![]() भुवनेश पंड्या उदयपुर. नाई थाना क्षेत्र में मजदूरी करने के दौरान ऊपर से पाइप गिरने से एक मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई। |
481 लोगों की जांच, एक पॉजिटिव मिला Tuesday 10 August 2021 01:09 PM UTC+00 ![]() भुवनेश पंड्या ---- |
महंगाई के आगे धुआं-धुआं हुई सरकार की उज्ज्वला योजना Tuesday 10 August 2021 01:37 PM UTC+00 ![]() झाड़ोल. (उदयपुर). केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए गैस चूल्हा और सिलेंडर भंगार हो रहे हैं। और महिलाओं को पूर्व की भांति ही चूल्हे में खाना पकाना पड़ रहा है। बताया जाता है कि सिलेंडर रिफिल इतना महंगा है कि गरीब परिवार के लोग उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे। |
सावन का तीसरा सोमवार : रजत पालकी में सवार हो प्रभु महाकालेश्वर ने किया जल विहार Tuesday 10 August 2021 01:45 PM UTC+00 ![]() प्रमोद सोनी / उदयपुर. श्रावण माह के तीसरे सोमवार पर शहर के शिवालयों में शिवभक्ति का ज्वार उमड़ा। शहर के विभिन्न छोटे से लगाकर बड़े मंदिरों में सुबह से शाम तक दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की रेलमपेल बनी रही। इस दौरान शिवजी के अभिषेक से लेकर उन्हें बिल्व पत्र, फूल आदि चढ़ाकर महादेव से अच्छी बारिश व कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना की गई। शहर के रानी रोड स्थित महाकालेश्वर मंदिर में आशुतोष भगवान महाकालेश्वर को रजत पालकी में सवार कर भक्त मंदिर परिसर में परिक्रमा करते हुए गंगा घाट पहुंचे, जहां उन्हें जल विहार कराया गया। प्रन्यास के सचिव चन्द्रशेखर दाधीच व अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया ने बताया कि सोमवार को प्रात: से ही निज मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर रूद्री पाठ किया गया एवं भगवान महाकाल का विशेष शृंगार कर भोग धरा आरती की गई। कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए दर्शन व्यवस्था की गई। वहीं, अभिजीत मुहूर्त में प्रभु महाकालेश्वर के विग्रह स्वरूप को सूखे मेवे का शृंगार धराया गया। रजत पालकी में विराजमान कर मंदिर परिसर की परिक्रमा कराते हुए गंगा घाट पर ले जाया गया, जहां प्रभु का जल विहार करा महाआरती की गई। भट्ट ने बताया कि रजत पालकी का विशेष शृंगार कमल चौहान, पुरुषोत्तम जीनगर, घनश्याम ने किया। ----------------- इधर, शिव दल मेवाड़ की ओर से सावन माह के तीसरे सोमवार को फतहसागर स्थित ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर में भव्य आयोजन हुए। शिव दल प्रमुख मनीष मेहता ने बताया कि सुबह 11:30 बजे से नीलकंठ महादेव का रुद्राभिषेक हुआ। अपरान्ह 3:30 बजे महादेव की पालकी को पुष्प मालाओं से सुसज्जित कर महादेव की शृंगारित प्रतीकात्मक प्रतिमा को पालकी में बिराजित कर वन भ्रमण कराया गया। समापन महादेव की महाआरती के साथ हुआ। इस दौरान सीतादेवी शर्मा , कविता कुंवर , लीला वसीटा , राजू मीणा , लीला कुंवर , सुमित्रा खटीक , गोपाल वसीटा , राजेन्द्र सरदार सहित शिव दल कार्यकताओं का सहयोग रहा । |
एक वर्ष से रोडवेज बस बंद Tuesday 10 August 2021 01:56 PM UTC+00 ![]() जावर माइंस. (उदयपुर). उदयपुर जावर माइंस आवगमन का मुख्य मार्ग वाया ओड़ा से जावर माइंस पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है।। |
वृद्ध की डूबने से मौत Tuesday 10 August 2021 02:18 PM UTC+00 ![]() कानोड़. (उदयपुर). हरियाली अमावस्या पर नगर के निकट शक्तिपीठ धुणीमाता दर्शन को गए एक वृद्ध की नदी में डूबने से मौत हो गई। थानाधिकारी घेवर चंद ने बताया कि कस्बे के सब्जीमंडी निवासी रामदास वैष्णव (६०) साइकिल लेकर धूणी माता दर्शन को गया था। दर्शन से पूर्व नहाने के दौरान पैर फिसलने से गोमती नदी में गिर गया। आसपास कोई नहीं होने से बचाया नहीं जा सका। रात आठ बजे तक पिता के घर नहीं पहुंचने पर पुत्र नरेश वैष्णव सहित परिजन रात करीब नौ बजे धूणीमाता पहुंचे। यहां तलाश की तो चट्टानों के पास रामदास के कपड़े व साइकिल मिली। पुलिस की मौजूदगी में सोमवार सुबह एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। ................................. बंदर को बचाने के चक्कर में दम्पती घायल |
श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन Tuesday 10 August 2021 02:50 PM UTC+00 ![]() मावली . (उदयपुर) .उदयपुर सीमेन्ट मजदूर संघ के श्रमिकों ने सोमवार को भारत बचाओ दिवस मनाया। राजस्थान इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के निर्देश पर बढ़ती महंगाई, श्रमिक विरोधी 4 लेबर कोड, छंटनी व वेतन में कटौती, बेरोजगारी, रक्षा, रेलवे, बीमा आदि सार्वजनिक क्षेत्रों का निगमीकरण एवं निजीकरण के खिलाफ भारत बचाओ दिवस मनाया गया। सीमेन्ट मजदूर संघ के अध्यक्ष गौतमलाल आमेटा व महामंत्री मांगीलाल प्रजापत के नेतृत्व में श्रमिकों ने सीमेन्ट फेक्ट्री गेट पर एकत्रित होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संघ कार्यसमिति के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों श्रमिकों ने भाग लिया। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |