>>: Digest for August 12, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार अलसुबह घर से दूध लेने निकले एक बुजुर्ग के वापस घर नहीं लौटने के मामले पर क्षेत्र हड़कंप मच गया। रास्ते मे सड़क पर मिले खून के निशान और मिर्च पाउडर मिलने से परिजनों ने बुजुर्ग हत्या कर शव छुपाने की आशंका जताई है। पुलिस ने लापता बुजुर्ग के पुत्र की शिकायत पर घटना के संबंध में मामला दर्ज कर गहनता से अनुसंधान शुरू कर दिया है।

पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना इलाके के पुराना शहर के सब्जी निवासी राहुल गुप्ता ने दर्ज मामले में बताया है कि उसके पिता अनिल कुमार गुप्ता (६०) रोज की भांति बुधवार सुबह करीब चार बजे घर से दूध लेने व घूमने के लिए शेरगढ़ किला की तरफ के निकले थे। रोज की तरह सुबह छह बजे तक अनिल कुमार के घर नहीं लौटने पर करीब साढ़े छह बजे उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो स्वीच ऑफ मिला, इसके बाद जब दूध वाले को फोन लगाया गया तो उसने अनिल के यहां नहीं आने की बात कही। आसपड़ोस के लोगों के साथ तलाश शुरू की गई, इस दौरान किले के रास्ते में पुलिया के पास खून बिखरा हुआ मिला, यहां लाल मिर्च भी डली हुई मिली।

आरोप है कि अनिल कुमार की हत्या कर दी गई है या करवा दी गई है और शव को छिपाने के लिए कहीं फेंक दिया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए।

पुलिस ने मौके से खून और घसीटे जाने के निशान के साथ मिर्च पाउडर मिलने पर पुलिस ने किले के पास बने नाले में व आसपास के क्षेत्र में बुजुर्ग की तलाश भी की, लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस में मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल शुरू कर दी है।

जनरल मर्चेंट की दुकान चलाता था

जानकारी के अनुसार लापता हुआ अनिल कुमार गुप्ता पुराना शहर क्षेत्र में जनरल मर्चेंट की दुकान चलाता था। पूर्व में अनिल के ट्रक भी चलते थ

धौलपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार दोपहर बाद हेलीकॉप्टर ेसे धौलपुर पहुंची। वे सीधे पुलिस लाइन में उतरी, जहां जिला कलक्टर आरके जायसवाल तथा पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत ने उनकी अगवानी की। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे। जिनसे राजे ने मुलाकात की और हाल चाल पूछे। हालांकि इस दौरान वर्तमान भाजपा पदाधिकारी कम ही दिखाई दिए, जबकि राजे समर्थक भाजपाई तथा अन्य लोग हेलीपेड पर दिखाई दिए। उन्होंने पुष्पगु'छ देकर राजे का स्वागत किया। उन्हंें बाढ़ की स्थिति में जानकारी दी। राजे ने कहा कि वे गुरुवार को बाढग़्रस्त इलाकों का दौरा करेंगी। इसके बाद जो भी समस्याएं सामने आएंगी, उनको लेकर प्रशासन व सरकार के समक्ष रखा जाएगा। इस दौरान पुलिस लाइन में राजे ने पौधरोपण भी किया। इस दौरान पूर्व विधायक रानी कोली, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह त्यागी, पूर्व जिला महामंत्री भानुप्रताप सिंह, गोरेलाल कुशवाह, बांकेलाल लोधा, एडवोकेट कीर्ति सिंह राजावत, पार्षद अकील अहमद, शैलेन्द्र यादव, रघुवीर सिंह चौधरी, विजय श्रीवास्तव, केशव राना, अशोक शर्मा, हरविंदर कंग आदि मौजूद थे।

अजमेर.

दुकान मालिक की ओर से पहले मारपीट और फिर 200 रुपए चुराने का आरोप लगाए जाने से क्षुब्ध एक युवक ने विषाक्त सेवनकर जान दे दी। मामला मेड़ता रोड थाने से जुड़ा है। किराणा स्टोर पर काम करने वाले युवक ने मंगलवार को संदिग्ध हालात में विषाक्त सेवन कर लिया। बुधवार तड़के उसने जेएलएन अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजन ने मोर्चरी के बाहर आरोपी दुकानदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने व गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। समझाइश के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी अनुसार अजमेर बागडिय़ावास हाल मेड़ता रोड बायापुरा निवासी कुलदीप(35) पुत्र दिनेश वैष्णव ने 10 अगस्त को संदिग्ध हालात में विषाक्त सेवन कर लिया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां बुधवार तड़के उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची मेड़ता रोड पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की लेकिन परिजन ने शव लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कुलदीप के साथ मारपीट और चोरी का झूठा आरोप लगाने वाले किराणा स्टोर संचालक रामनिवास चौधरी की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मृतक के पिता दिनेश वैष्णव की रिपोर्ट पर किराणा स्टोर संचालक रामनिवास चौधरी के खिलाफ आत्महत्या से उकसाने का मामला दर्जकर लिया।
क्षुब्ध होकर खाया जहर

मृतक के पिता दिनेश वैष्णव ने बताया कि कुलदीप मेड़ता सिटी निवासी रामनिवास चौधरी की किराणा स्टोर पर काम करता था। चौधरी ने 8 अगस्त को दिनेश के साथ मारपीट की। चौधरी ने दूसरे दिन कुलदीप पर 200 रुपए चोरी का आरोप लगा दिया। दुकान मालिक की ओर से चोरी का आरोप लगाए जाने से दिनेश दबाव में आ गया। झूठे आरोप से क्षुब्ध हो विषाक्त कर लिया।
दो साल से कर रहा था काम

दिनेश वैष्णव ने बताया कि कुलदीप किराणा स्टोर पर दो साल से काम कर रहा था। स्टोर संचालक बीते छह माह से उसको तनख्वाह नहीं दे रहा था। तनख्वाह मांगने पर पहले मारपीट और फिर चोरी का आरोपी कुलदीप नहीं सह सका। वैष्णव ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर सजा दिलवाने की मांग की। पुलिस ने स्टोर संचालक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

सैपऊ. क्षेत्र के गांव सखवारा स्थित पार्वती नदी की रपट में बुधवार को एक ट्रेक्टर ट्रॉली दो जने डूब गए। नदी की रपट से करीब तीन फीट पानी की चादर चल रही है। चालक ने तेज रफ्तार से रपट से बाहर निकलने के प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण टे्रक्टर-ट्रॉली सवार दोनों व्यक्ति गहरे पानी में डूब गए। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की टीम ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया लेकिन नदी में पानी की गहराई अधिक होने के कारण ट्रेक्टर भी कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।अभियान को अंधेरा हो जाने के कारण रोक दिया गया है। अभियान गुरूवार अलसुबह शुरू किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार कौलारी के तरफ से मनियां जाने के लिए एक ट्रेक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर तीन लोग पहुंचे। रास्ते में गांव सखवारा स्थित पार्वती नदी की रपट पर इन ट्रेक्टर सवारों को यहां तैनात पुलिसकर्मियों व स्थानीय कुछ ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया। इस पर ट्रेक्टर सवार ने अपना रूख मोड़ लिया, लेकिन कुछ दूरी पर जाकर ये ट्रेक्टर-ट्रॉली सवार तेज रफ्तार से रपट को पार करने का प्रयास करने लगे लेकिन रपट में ट्रेक्टर-ट्रॉली बह गई, इस दौरान ट्रैक्टर में एक व्यक्ति जान बचाकर ऐसे तैसे बाहर निकल आया है तथा अन्य दो लोग जो कि गांव मंसूरपुरा थाना कौलारी के बंटी और पोप सिंह बताए जा रहे है, गहरे पानी में समा जाने के कारण लापता हो गए।

सूचना मिलने पर जिला प्रशासन व पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों को बुलाकर तलाशी अभियान शुरू किया गया। घटना के बाद ग्रामीणों की काफी भीड़ मौके पर एकत्रित है। घटना की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर राकेश कुमार जयसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत सहित कई पुलिस व प्रशासन के स्थानीय अधिकारी मौके पर डेरा जमाए रहे।

घटना पर खड़े हुए कई सवाल

घटना को लेकर ट्रैक्टर चालक के अलावा इस दरम्यिान पुलिस की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। घटना के समय मौके पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिन समय यह हादसा हुआ तब पुलिस और प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा यहां मौजूद नहीं था। इस दौरान एक व्यक्ति ने यहां पुलिस की मौजूदगी नहीं होने की विडियो भी बनाई है।

मौके पर रपट पर तैनात पुलिस कर्मियों के बारे में पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह सिर्फ पूछा तो उन्होंने बताया कि यहां तीन पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात था और वह ट्रैक्टर चालक उनके मना करने के बाद भी जबरदस्ती ट्रैक्टर को लेकर निकला था और पूछा के कुछ प्रत्यक्षदर्शी बता रहे यहां कोई भी पुलिस जाब्ता तैनात नहीं था तो इस पर पुलिस उपाधीक्षक भड़क गए और कहा लोग तो कुछ भी कहते रहे हम तो कह रहे हैं यहां पुलिस जाब्ता तैनात था। मामले को लेकर सबसे गंभीर बात यह सामने आ रही है कि जब पार्वती नदी से महज 50 मीटर की दूरी पर यहां पुलिस चौकी बनी हुई है, उसके बावजूद भी नदी किनारे बैरीकेटिंग क्यों नहीं की गई।

बाड़ी. शहर में जलदाय विभाग की ओर से लगभग 70 प्रतिशत भाग में पाइपलाइन बिछा दी गई है, लेकिन अभी &0 प्रतिशत भाग पर पाइपलाइन नहीं होने से शहरवासी पानी को तरस रहे हैं। पुरानी पाइप लाइन जर्जर हो गई है। जिसके चलते लीकेज होने के कारण लोगों के घरों में गन्दे व बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है। जिससे बीमारियां पनपने का खतरा मंडरा रहा है। कई वर्षों से कॉलोनियों में पाइप लाइन ही नहीं डाली गई हैं। संत नगर रोड, डॉक्टर कॉलोनी बसेड़ी रोड, परशुराम कॉलोनी, अवस्थी कॉलोनी, राम नगर कॉलोनी, मीणा कॉलोनी शामिल हैं।

अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कई कई दिन तक अनियमित जलापूर्ति से पेयजल संकट गहरा गया है। विभागीय अधिकारियों के कार्यालय में न बैठने पर पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

पिछले कुछ समय से मोहल्ला, कायस्थ पाड़ा सहित मलिकपाड़ा व छपेटी पाड़ा, कसाई पाड़ा में दूषित पेयजल आपूर्ति हो रही है। लोगों में बीमारियां पनपने का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन व जलदाय विभाग को शिकायत भी की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया है।

मोहल्ला कसाई पाड़ा निवासी एक उपभोक्ता सतीश चंद्र मंगल ने बताया कि मोहल्ला कसाई पाड़ा वार्ड संख्या 16 व 17 में पिछले लगभग एक माह से पानी में गन्दगी आ रही है।

शहर के लिए 38 करोड़ रुपए का बजट पारित

जेईएन विजय सिंह ने बताया कि सरकार ने &8 करोड़ के लगभग का बजट पारित हुआ है। शहर में नल की पाइप लाइन बदली जाएगी। पुरानी कॉलोनिया में भी नए कनेक्शन दिए जाएंगे। बताया कि शहर के कीड़ी मोहल्ला में नल कनेक्शन में टोटियां नहीं लगी है जिससे पानी बहता रहता है।

बाड़ी. नलों में नहीं लग रही टोटी।

शहरवासियों की यह है पीड़ा
रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून, पानी गए न उबरे मोती मानुस चून, यह दोहा उस दौर में लिखा गया, जब पानी की कोई कमी नहीं होती थी, लेकिन आज पानी का संग्रहण नहीं करने और होने वाली किल्लत का साफ उदाहरण दिया है। आए दिन शहरवासी गन्दगी युक्त पानी पीने को ही मजबूर है।

अशोक गोयल, सचिव, अग्रवाल फाउंडेशन, बाड़ी।

इनका कहना है

मोहल्ला गुमट में जलदाय विभाग की लापरवाही से अनेक लोगों ने मुख्य पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन ले रखे हैं। जिससे उपभोक्ताओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है। लीकेज पाइप लाइनों की मरम्मत नहीं करने से गंदगी युक्त पानी पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं।
अहमद जमा खां, वाइस चेयरमैन, बाड़ी

इनका कहना है

जलदाय विभाग पर केवल बाड़ी शहर का 70 प्रतिशत लोड है, जबकि &0 प्रतिशत भाग पर तो पाइपलाइन अभी बिछाई नहीं गई है। जिससे कई कॉलोनी के नागरिक अभी पानी पीने को तरस रहे हैं।

एडवोकेट राधेश्याम गर्ग, जिलाध्यक्ष, वैश्य समाज
इनका कहना है

जल ही तो जीवन है। यह बात सोलह आना सच है। शहर की पानी की पाइप लाइन बिछे दशकों साल बीत गए हैं। इन पाइप लाइनों में लीकेज होना हरगली मोहल्ले की आम बात है। बाड़ी में सब कुछ बदल गयाए मगर न जाने किसकी नजर लग गई है कि पेयजल वयवस्था का सुधार होगा। पयासे को पानी पिलाया नहींं, अमृत पिलाने से क्या फायदा।

राजेंद्र मंगल, युवा साहित्यकार, अग्रवाल समाज, बाड़ी।

इनका कहना है
लोगों को शुद्ध पानी पीने को नहीं मिल पा रहा है। जर्जर पड़ी पाइपलाइन लीकेज होने से गंदगी युक्त पानी की सप्लाई घरों में हो रही है।

योगेश उर्फ मोनू मंगल, वार्ड पार्षद
इनका कहना है

जलदाय विभाग में कोई धणी-धोरी नहीं है। सुबह एवं शाम पानी सप्लाई का कोई टाइम टेबल निश्चित नहीं होने से ऊंचे स्थानों पर स्थित उपभोक्ताओं को पीने का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। लोग पीने के पानी के लिए वंचित रह जाते हैं तथा नलों के समय बिजली चली जाती है।

अरुण मंगल, अधिवक्ता

इनका कहना है सैपऊ रोड, कीड़ी एवं हास्पीटल रोड पर गत 12 वर्ष से खारे एवं फ्लोरिड युक्त पानी की सप्लाई की जा रही है। जिससे बाड़ी की जनता को घुटनों में दर्द, पाचन क्रिया का खऱाब होना एवं शरीर में कमजोरी आने से लोग पानी बोतल खऱीद कर अपना गुजारा कर रहे हैं

महेन्द्र सिंह परमार, विधानसभा प्रभारी, आम आदमी पार्टी

इनका कहना है
बारिश में तो स्थिति और भी खऱाब हो जाती है, जहां विभाग की वर्षो पुरानी पाइपलाइन अब जर्जर हो चुकी है। जिससे बस्ती के लोगों को पीने का पानी शुद्ध नहीं मिल पाता है।

एडवोकेट जयपाल गुर्जर, युवा एडवोकेट

अजमेर. अन्दरकोट में चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में दरगाह थाना पुलिस ने बुधवार को दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपी मृतक के दम तोडऩे से पहले उसे ढाई दिन के झोंपड़े के पास स्थित मकान के भूतल पर कबूतरखाने में पटक गया था। पुलिस प्रकरण में अन्य आरोपियों के संबंध में गहनता से पड़ताल में जुटी है। मंगलवार को गिरफ्तार किए गए नवेद खान को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया।
बुधवार देर रात दरगाह थाना पुलिस ने अन्दरकोट निवासी जुनेद पुत्र लतीफ खान को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पड़ताल में जुनेद ने गरीब नवाज कॉलोनी निवासी ईसाद अली(२०) को पिटाई करने के बाद ढाई दिन का झोपड़ा हताईवाली गली स्थित मकान के नीचे कमरे में छोड़कर जाना कबूला। प्रकरण में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लतीफ, उसके दो बेटे परवेज और जुबेर से भी पूछताछ की जाएगी।

वैन मालिक-चालक भी नामजद
पुलिस पड़ताल में बुधवार को वैन के मालिक व आरोपियों के रिश्तेदार व वैन मालिक नदीमउल्ला व वैन चालक मोसिन को भी नामजद किया गया। पुलिस नदीमुल्ला से भी पूछताछ में जुटी है। हालांकि अब तक की पड़ताल में नदीमउल्ला की वैन का इस्तेमाल होना सामने आया है। पुलिस वारदात की चश्मदीद मृतक की मां हसीना बानो से भी शिनाख्त करवा रही है। गौरतलब है कि हसीना बानो ने फूल बावड़ी स्थित डेयरी बूथ के बाहर आरोपियों को ईसाद के साथ मारपीट करते देखा था।

लोगों ने चुप्पी साधी

प्रकरण में ईसाद के साथ मारपीट होते सैकड़ों लोगों ने देखा लेकिन अधिकांश लोगों ने चुप्पी साधते हुए बोलने से इनकार कर दिया। पुलिस अन्दर कोट क्षेत्र में लोगों से वारदात के संबंध में गहनता से पड़ताल में जुटी है।

...तार का बनाया था कोड़ा

पुलिस पड़ताल में सामने आया कि चोरी के शक में पकड़े गए ईसाद अलीको बेहरहमी से बिजली के तार से बने कोड़े से पीटा गया था। पुलिस ने नवेद की निशानदेही पर फूलगली स्थित जनरल स्टोर व डेयरी से तार का बना कोड़ा व अन्य वस्तुएं बरामद की।

इनका कहना है..

हत्या के मामले में दूसरे आरोपी जुनेद को गिरफ्तार किया है। उसने मृतक ईसाद अली को कमरे में छोड़कर आना कबूला है। बाकि आरोपियों के संबंध में पड़ताल की जा रही है। पड़ताल में जिसकी जितनी लिप्तता मिलेगी उसके खिलाफ उतनी कार्रवाई की जाएगी।
दलबीर सिंह, थानाप्रभारी दरगाह

अजमेर. सिविल लाइन थाना पुलिस ने निर्माणाधीन होटल से चालीस किग्रा ताम्बे के तार चोरी के मामले में बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस उससे गहनता से पड़ताल में जुटी है।
एसपी जगदीशचन्द्र शर्मा ने बताया कि बुधवार को बलदेव नगर गली नम्बर 2 निवासी गोपाल शर्मा ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि वह छह साल से होटल विवान पिनकल में कार्य कर रहा है। होटल में निर्माण कार्य चल रहा है। तीन-चार दिन से रात में कोई अज्ञात व्यक्तितांबे के तार काटकर ले जा रहा है। 10 व 11 अगस्त की रात चौकीदार मुकेश सिंह व साइट मैनेजर सद्दाम खान व नरेश जोशी रात में बिल्डिंग में आकर छुप कर बैठ गए। तभी एक व्यक्ति आया और तार काट कर ले जाने लगा। आरोपी उनको देखकर भागने लगा तो उसको दौड़कर दबोचा। भाग दौड़ में आरोपी नाले में गिरकर जख्मी हो गया। उसके हाथ-पैर में चोट आई। तलाशी में उसके पास वायर काटने का कटर मिला। सूचना पर सिविल लाइन थाने की टीम पहुंची। जिसे आरोपी को टोंक देवली नगर फोर्ट निवासी संतोष सिंह पुत्र रूपसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का कॉपर वायर व कटर बरामद किया। जिसकी कीमत चालीस हजार रुपए है। कार्रवाई थानाप्रभारी अरविन्द सिंह के साथ हैडकांस्टेबल शैतान सिंह, पूसाराम, सिपाही बनवारीलाल शामिल है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.