>>: Digest for August 14, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जानिए...हनुमानगढ़ गंगमूल डेयरी में क्यों गर्माई राजनीति, चेयरमैन सहित संचालन मंडल सदस्यों ने किस कारण से जोनल बैठक का किया बहिष्कार
-चेयरमैन की गैर मौजूदगी में संपन्न हुई श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड हनुमानगढ़, गंगमूल डेयरी की जोनल बैठक
हनुमानगढ़. गंगमूल डेयरी की ओर से गुरुवार को पल्लू में जोनल बैठक का आयोजन किया गया। प्रबंध संचालक पीके गोयल ने दुग्ध समिति सदस्यों से कहा कि सभी अपनी समस्याएं बैठक में रख सकते हैं। समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राइवेट डेयरी मौका परस्त होती है। जबकि गंगमूल डेयरी सरकारी डेयरी है। गोयल ने कहा कि जितना दूध गंगमूल डेयरी को आएगा, उतना ही संघ तरक्की करेगा। पीएंडआई प्रभारी बलवंत राय, अतिरिक्त निजी सचिव मोहनलाल मोठसरा, स्ट्रा डेंसिफिकेशन प्लांट प्रभारी हरीराम व हनुमानराम बेनीवाल आदि मौजूद रहे। वहीं गत जोनल बैठक में दूध की क्रय दरें बढ़ाने पर सहमति बनने के बाद भी इसे लागू नहीं करने पर गंगमूल डेयरी संचालन मंडल सदस्यों व चेयरमैन ने जोनल बैठक का बहिष्कार करते हुए इसमें शामिल नहीं होने का निर्णय लिया। चेयरमैन राजेंद्र सिंह मोर ने बताया कि पूर्व में संपन्न जोनल बैठक में कुछ निर्णय लिए गए थे। मगर उन्हें लागू नहीं किया गया। यदि प्रबंधन समिति हित में निर्णय को लागू नहीं करेगा तो बैठक में शामिल होने का औचित्य ही क्या है। संचालन मंडल सदस्य शंकर कलवानियां ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्रीगंगानगर जिले के तीन अवशीतन केंद्रों पर जोनल मीटिंग का आयोजन पूर्व में किया गया था। इसमें प्रबंधन द्वारा चेयरमैन के माध्यम से करवाई गई घोषणाओं पर अमल नहीं किया गया। इस वजह से संचालन मंडल सदस्यों की ओर से इस बैठक का बहिष्कार किया गया है। इस बारे में डेयरी एमडी पीके गोयल ने बताया कि अभी सभी जोनल बैठकें नहीं हुई है। चार बैठक ही अभी तक संपन्न हुई है। तीन बैठक और होनी है। सभी बैठकों में रखे गए मुद्दों पर विचार करने के बाद ही किसी निर्णय को लागू किया जाएगा। एमडी ने बताया कि गुरुवार को पल्लू में संपन्न हुई जोनल बैठक में चेयरमैन व संचालन मंडल का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ। इस बारे में चेयरमैन साहब से बात भी हुई थी। लेकिन बैठक बहिष्कार जैसी बात उन्होंने नहीं बताई। उन्होंने बैठक में शामिल नहीं होने का कोई और कारण बताया था।

निकाली लॉटरी, डिग्गी निर्माण का रास्ता साफ
-सिस्टम अपडेट होने पर अब स्वीकृतियां जारी करने का काम शुरू
-किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा तीन लाख का अनुदान

हनुमानगढ़. किसानों के खेत में सिंचाई सुविधा सुलभ हो सके, इसके लिए सरकार ने जिलेवार डिग्गी निर्माण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। इसके बाद जिले में किसानों की वरीयता सूची भी निर्धारित कर दी गई है। गत दिनों लॉटरी निकालकर किसानों की वरीयता निर्धारित की गई। इसमें हनुमानगढ़ ब्लॉक में कुल २५९२ प्राप्त आवेदन की तुलना में १०१५ किसानों की वरीयता निर्धारित की गई है। इसी तरह नोहर ब्लॉक में प्राप्त आवेदन ७७८ की तुलना में ३०५ किसानों, भादरा ब्लॉक में प्राप्त आवेदन २०२ की तुलना में ८० किसानों की वरीयता निर्धारित की गई है। कृषि अधिकारी बीआर बाकोलिया ने बताया कि लॉटरी निकालने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। नियमानुसार किसानों की ओर से डिग्गी निर्माण करवाने पर उन्हें अनुदान जारी किया जाएगा। विभाग स्तर पर जारी निर्देशों में वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में हनुमानगढ़ जिले में 1090 डिग्गी बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इसी तरह श्रीगंगानगर में 1110, कृषि विभाग बीकानेर में 1050, आईजीएनपी बीकानेर प्रोजेक्ट क्षेत्र में 1550 डिग्गियों के निर्माण करवाए जाएंगे। इसी प्रकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में हनुमानगढ़ जिले में 60 डिग्गियों के निर्माण करवाए जाएंगे। अबकी बार राज्य सरकार ने बजट सत्र 2021-22 में डिग्गी निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इसके बाद इस योजना में पहली बार जिलेवार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। मंडी समितियों में फसलों की खरीद करने वाली अधिकृत लाइसेंसी फर्म से राज्य सरकार ने किसान कल्याण फीस वसूली का निर्णय लेकर इस मद में जमा राशि को अब डिग्गी निर्माण में खर्च करने की योजना बनाई है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में डिग्गी निर्माण को लेकर किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। हनुमानगढ़ जिले में पांच हजार से अधिक किसानों ने आवेदन किया था। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में हनुमानगढ़ जिले के लिए 180 लाख व मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना में 3270 लाख का बजट मंजूर किया गया है। कृषि विभाग के उप निदेशक दानाराम गोदारा ने बताया कि गत दिनों लॉटरी निकालने के बाद मुख्यालय स्तर पर सिस्टम को अपडेट किया जा रहा था। इसमें ११ अगस्त २०२१ को मुख्यालय स्तर पर सिस्टम को अपडेट कर दिया गया है। इसके बाद हनुमानगढ़ जिले में पहले दिन ५७ आवेदनों की स्वीकृतियां जारी कर दी गई है। शेष आवेदनों की स्वीकृतियां जल्द जारी करने का प्रयास है। लॉटरी निकालने के बाद सभी आवेदनों को राज किसान साथी पोर्टल पर अपलोड किया गया है। ऑनलाइन स्वीकृतियां जारी करने के बाद अब किसानों के खातों में ऑनलाइन भुगतान भी किया जाएगा।

ऐसे बढ़ा डिग्गी पर अनुदान
डिग्गी निर्माण की योजना वर्ष २००१-२००२ में शुरू की गई थी। शुरुआती वर्ष में डिग्गी निर्माण पर ४० हजार का अनुदान दिया था। इसके बाद अनुदान राशि दो लाख की गई। अब तीन लाख रुपए सरकार स्तर पर अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए किसान के पास आधा हैक्टैयर भूमि व सिंचाई पानी की बारी की पर्ची का होना जरूरी है।

शहीद अशफाक उल्लाह के घर की मिट्टी से महकेगा हनुमानगढ़ का शहीद स्मारक
- टाउन स्थित शहीद स्मारक का लोकार्पण करने आएंगे अशफाक उल्लाह के परिजन
- जंगे आजादी में बलिदान देने वाले अन्य शहीदों के घर-आंगन की मिट्टी भी लाई जाएगी
हनुमानगढ़. काकोरी शहीद अशफाक उल्लाह के घर आंगन की मिट्टी से हनुमानगढ़ का शहीद स्मारक महकेगा। इसी कड़ी में जंगे आजादी में जान देने वाले अन्य शहीदों के घर-खेत की भी मिट्टी यहां लाई जाएगी। शहीद अशफाक उल्लाह के पोते अशफाक उल्लाह 17 अगस्त को हनुमानगढ़ आएंगे। वे अपने साथ घर की मिट्टी और शहीद अशफाक की डायरी वगैरह लेकर आएंगे।
नागरिक सुरक्षा मंच संयोजक एडवोकेट शंकर सोनी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजादी की लड़ाई में बलिदान देने वाले और संघर्ष करने वाले मशहूर-गुमनाम शहीदों के स्मारक का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। टाउन में भद्रकाली रोड स्थित शहीद स्मारक में ऑडियो विजुअल लाइब्रेरी सहित कई कार्य बकाया हैं जो जल्दी ही पूरे कर लिए जाएंगे। इसका लोकार्पण 17 अगस्त को शहीद अशफाक उल्लाह के पोते अशफाक उल्लाह करेंगे। वे यहां मंगलवार सुबह पहुंच जाएंगे। उनको सुसज्जित रथ में बिठाकर जंक्शन के ग्रांड इन होटल से टाउन स्थित शहीद स्मारक लाया जाएगा। इस दौरान रास्ते में कई जगहों पर उनका अभिनंदन किया जाएगा। शहीद स्मारक के लोकार्पण के बाद शहर के प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी अशफाक उल्लाह का अभिनंदन करेंगे। मंच के संरक्षक कर्नल राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि देश की आजादी दो विचारधाराओं से मिली। सबका अपने स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान रहा। मगर ऐसे सैकड़ों शहीद व संघर्ष करने वाले लोग थे जो गुमनाम रह गए। उनको देश के ज्यादातर लोग जान नहीं पाए। शहीद स्मारक का उद्देश्य भी यही है कि ख्यात के साथ-साथ गुमनाम शहीदों के बारे में नई पीढ़ी को विस्तार से बताया जाए। वे देखेंगे, सुनेंगे और समझेंगे तो निश्चित तौर पर हमारा उद्देश्य पूर्ण होगा। गुमनाम शहीदों की जानकारी जुटाने के लिए मंच के संयोजक एडवोकेट शंकर सोनी निरंतर प्रयासरत हैं। प्रेस वार्ता में राधेश्याम आदि मौजूद रहे।
गुमनाम क्रांतिकारी का विमोचन
आशीष गौतम ने बताया कि शहीद स्मारक लोकार्पण समारोह के दौरान 'गुमनाम क्रांतिकारीÓ पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। एडवोकेट शंकर सोनी लिखित इस पुस्तक में 1857 से लेकर 1947 तक के प्रमुख आंदोलन, संघर्ष एवं एक्शन में मुख्य भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारियों के बारे में जानकारी दी गई है। फांसी की सजा या काले पानी की सजा भुगतने वाले जांबाजों के संघर्ष को बयां किया गया है।
स्मारक की सौगात
भद्रकाली रोड स्थित शहीद स्मारक में जंगे आजादी की लड़ाई में जान देने वाले या बरसों बरस जेल की सलाखों के पीछे जिंदगी काटने वाले वीरों की प्रतिमाएं बनाई गई हैं। इसमें बहुत से जाबांज ऐसे हैं जिनको भुला दिया गया है। जिनके नाम लोगों को मुश्किल से याद हैं। उनकी शहादत की पूरी कहानी इस स्मारक स्थल पर लोगों को सुनाई जाएगी। वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर सोनी अपनी जमा पूंजी से शहीद स्मारक स्थल का निर्माण करने में करीब चार वर्ष से जुटे हुए हैं। इसका निर्माण बगैर सरकारी सहायता या जन सहयोग के कराया गया है। ऑडियो-विजुअल लाइब्रेरी का कार्य जल्दी ही शुरू होगा। एडवोकेट शंकर सोनी ने बताया कि करीब अस्सी लाख रुपए का यह प्रोजेक्ट है। युवा पीढ़ी आजादी के परवानों के संघर्ष को गहनता से रुचि के साथ जान सके, बस यही अरमान है।

दहेज हत्या मामले में शेष नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर घेरा एसपी कार्यालय
- मृतका के परिजनों व सर्व समाज के लोगों ने गिरफ्तारी में देरी पर जताया रोष
- मृतका के पति व उसके साथी को पुलिस कर चुकी गिरफ्तार
हनुमानगढ़. गुरुसर की रोही में कार नहर में डालकर विवाहिता की हत्या मामले में शेष नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी सहित कई अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को मृतका के परिजनों व समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। तीन घंटे से अधिक समय तक एसपी कार्यालय के समक्ष सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे रहे। इस दौरान जिला कलक्टर नथमल डिडेल एवं एसपी प्रीति जैन से अलग-अलग वार्ता कर उनको ज्ञापन सौंपे गए। एसपी प्रीति जैन ने मामले में अब तक जांच की स्थिति तथा मुख्य आरोपी व उसके सहयोगी की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया। माकपा नेता हेतराम बेनीवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सात दिन के भीतर अपेक्षित कार्यवाही नहीं होने पर हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर में सर्व समाज के लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इससे पहले बिश्नोई सहित सर्व समाज के लोग लाल चौक से जुलूस के रूप में धानमंडी पहुंचे। वहां सभा में वक्ताओं ने शेष आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष जताया। इसके बाद एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी कार्यालय के समक्ष डीएसपी प्रशान्त कौशिक के नेतृत्व में तैनात पुलिस जाब्ते ने प्रदर्शनकारियों को बाहरी द्वार पर रोक लिया। वहां काफी समय तक विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद एसपी कार्यालय का बाहरी प्रवेश द्वार खोल दिया गया। समाज के लोग कलक्ट्रेट स्थित गांधी पार्क में बैठ गए। जबकि प्रतिनिधि मंडल एसपी से वार्ता के लिए चला गया। विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, साहबराम बिश्नोई, विष्णु सीगड़, पृथ्वीपाल सिंह आदि शामिल हुए।
मेडिकल बोर्ड निशाने पर
सभा में तथा ज्ञापन में समाज के लोगों के निशाने पर मृतका का पोस्टमार्टम करने वाला मेडिकल बोर्ड रहा। आरोप लगाया गया कि पोस्टमार्टम करने वाले बोर्ड में शामिल चिकित्सकों ने आरोपी पक्ष के साथ मिलकर मृतका के शरीर पर नजर आने वाले चोटों के निशानों का रिपोर्ट में जिक्र नहीं किया। पुलिस पर भी आरोपी पक्ष के दबाव में जांच का आरोप लगाया गया।
क्या था मामला
अमनचैन पूनिया पुत्र देवानन्द बिश्नोई निवासी वार्ड पांच, शेरेकां व उसकी पत्नी भावना (26) तीन अगस्त को कार में सवार होकर घर जा रहे थे। गुरुसर रोही में उनकी कार संदिग्ध परिस्थितियों में एसएसडब्ल्यू नहर में गिर गई। आसपास के खेतों में कार्य कर रहे किसानों ने अमनचैन व भावना को नहर से बाहर निकाला। भावना को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अमनचैन ने पुलिस को बताया कि पैरों के पास रखी बोतल को हटाने लगा तो रेस ज्यादा दब गई। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ चार अगस्त को महिला थाने में दहेज हत्या के आरोप में मामला दर्ज करवाया। जांच के दौरान पुलिस ने खुलासा किया कि कार अनियंत्रित होकर नहर में नहीं गिरी थी। मृतका के पति ने जान-बूझकर कार को नहर में उतारा। उस समय कार में उसका साथी मुकेश उर्फ मकड़ा पुत्र मनीराम कुम्हार निवासी वार्ड 8, शेरेकां भी था। साजिश के तहत कार को नहर में गिराने के बाद दोनों खिड़की खोलकर बाहर आ गए। जब भावना ने बाहर निकलने का प्रयास किया तो अमनचैन व मुकेश ने मिलकर उसे पानी में डूबोकर मार डाला। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के पति अमनचैन व उसके साथी मुकेश उर्फ मकड़ा को 10 अगस्त को गिरफ्तार किया।
आठ नामजद, दो गिरफ्तार
इस मामले में मृतका के भाई ने आठ जनों के खिलाफ महिला थाने में दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया था। विक्रम पुत्र शिवकुमार निवासी 4 बीपीएम डाबला पीएस रायसिंहनगर ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उसकी बहन की शादी करीब छह साल पहले शेरेकां निवासी अमनचैन पूनिया से हुई थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को दहेज के लिए तंग-परेशान करने लगे। उसके साथ मारपीट करते। उसको साजिश रचकर नहर में डूबोकर मार दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मृतका के पति अमनचैन पूनिया, दादी सास बिरमा पत्नी लखपत बिश्नोई, ससुर देवानंद पूनिया, सास रमना देवी, जेठ पवित्रपाल, जेठानी शिवानी, ननद मिनाक्षी एवं मुकेश उर्फ मकड़ी पुत्र मनीराम सभी निवासी शेरेकां के खिलाफ मामला दर्ज किया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.