>>: Digest for August 14, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

श्रीगंगानगर. शहर से सटे साहूवाला और कालियां गांवों में हुई चोरी की वारदातों को पदाफज़श आखिर पुलिस ने कर दिया है। इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक तो सुनार है जो चोरी किए गए जेवरों को सस्ते दामों पर खरीदता था। इन चारों आरोपियों को गुरुवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस का कहना था कि इन आरोपियों से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर और नकदी की बरामदगी के लिए पूछताछ की जानी है। इस पर कोटज़् ने इन चारों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 6 अगस्त को परिवादी वाडज़् 9 कालियां गांव निवासी प्रीतम चंद पुत्र कबीरा राम मेघवाल ने थाना सदर थाना में रिपोटज़् दजज़् कराई थी।

इस रिपोटज़् में उसका कहना था कि 5 और 6 अगस्त के मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने उसके घर के कमरों के ताले तोड़कर अलमारियों से करीब 25 तौला सोने के आभूषण, करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवर और 52 हजार 600 रुपए की नगदी को चुरा ले गए। इसी प्रकार 8 अगस्त को 3 एफ छोटी साहूवाला गांव निवासी बुजुगज़् मोहनलाल पुत्र मुखराम जाट ने भी सदर थाने में मामला दजज़् कराया था।

इसमें बताया गया कि सात अगस्त की रात को किसी समय अज्ञात चोरों ने उसके कमरे का ताला तोड़कर सोने के जेवर जिसका वजन करीब तीस तौला को चुरा ले गए। वहीं इसी गांव साहूवाला के ही गोपीराम पुत्र कृष्णलाल कुम्हार ने भी सदर थाने में चोरी का मामला दजज़् कराया था।

इसमें परिवादी गोपीराम ने बताया कि सात अगस्त की रात को अज्ञात चोर उसके घर के कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 42 हजार 500 रुपए की नगदी को चुरा ले गए। इस मामले में पुलिस ने सदर थाने के सीआई हनुमानाराम की अगुवाई में गठित टीम को चोरों की तलाश के लिए लगाया गया।

पुलिस ने केसरीसिंहपुर वाडज़् 12 निवासी सोहनलाल उफज़् सोनू पुत्र सुगनाराम नायक से पूछताछ की तो उसने अन्य साथियों के साथ की गई वारदातों का राज उगल दिया। इस पर पुलिस ने संगरिया के दीपक सोनी पुत्र पालीराम सोनी, गांव 6 एच डबवाली हाल श्यामनगर गली नम्बर एक निवासी निशान सिंह उफज़् सोनू पुत्र गुरचरण सिंह जाति मजबी सिख और इसी गांव का सुखंवत सिंह उफज़् अमन पुत्र गुरचरण सिंह मजबी सिख को गिर$फतार किया।

इन चारों ने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। चुराए जेवर को सस्ते दामों में खरीदा था ज्वैलर इस गिरोह में संगरिया की गुरुनानक बस्ती वाडज़् 30 निवासी ज्वैलर दीपक सोनी की भूमिका भी सामने आई है। वह इन चोरों से सस्ते दामों पर सोने व चांदी के जेवर खरीदता था।

इसके बाद वह इन जेवरों को ठिकाना लगा देता था। इससे भी पुलिस ने पूछताछ की है। उसने अभी तक इन तीन वारदातों में चुराए गए जेवरों को खरीदना बताया है लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार वह लंबे समय से चोरी के गहनों की खरीद करता था।

श्रीगंगानगर. अपराध की दुनिया में नया नाम आया है धोलू चौधरी। गैंगस्टर धोलू चौधरी फिरौती मांगने के लिए सोशल मीडिया पर लाइव होता है और पुलिस को चुनौती भी देता है। इस खौफ से कई लोगो ंने उसे रंगदारी की रकम भी चुकाई है। व्यापारी अरुण जैन को कथित धमकाने और उसके घर पर फायरिंग करने के मामले में मुख्य आरोपी गैँगस्टर धोलू चौधरी को जवाहरनगर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में अदालत के समक्ष पेश किया।

वांछित अपराधी हरियाणा के हांसी क्षेत्र ढाणी पुरिया निवासी राम मेहर उफज़् धोलू चौधरी पुत्र बलवान सिंह जाट से पूछताछ और अन्य लोगों की संलिप्ता के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने अदालत से रिमांड अवधि पर भिजवाने का आग्रह किया। इस पर कोटज़् ने 18 अगस्त तक इस अपराधी को पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश किए। जवाहरनगर सीआई विश्वजीत सिंह ने बताया कि वांछित अपराधी पर चूरू में मडज़्र और हिसार में दो आम्सज़् एक्ट के मामले दजज़् है।

वह धमकाकर अपने गुगेज़् के साथ वसूली करता है। इसके बारे में पूछताछ चल रही है। ज्ञात रहे कि 25 जून को सुखाडिया नगर में स्थित व्यापारी अरुण जैन के घर पर फायरिंग की वारदात के लिए इस धोलू चौधरी ने सुपारी ली थी।

इसके गुगेज़् ने यह फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वारदात का षड्यंत्र रचने वाले मुख्य आरोपी गैंगस्टर धोलू चौधरी को आरोपी अजय उफज़् भालू ने वसूली की सुपारी दी थी।

आरोपी भालू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। भालू को जी ब्लॉक निवासी निशंात बजाज ने धोलू चौधरी से मिलवाया था। धोलू को पिछले सप्ताह हिसार एसटीएफ ने हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया था। जिसके खिलाफ हरियाणा में भी मामले चल रहे हैं।

जवाहरनगर पुलिस ने हिसार से प्रोडेक्शन वारंट से गिरफ्तार कर बुधवार रात यहां लाई थी।

इस फायरिंग मामले में पुलिस ने मोगा पंजाब निवासी सोनू जैन उफज़् नवीन उफज़् पंजाबी पुत्र चंद्रसेन, चक तीन ई छोटी गली नंबर दो निवासी खेमचंद पुत्र उफज़् आयुष पुत्र पवन कुमार, सिरसा हरियाणा निवासी विशाल कश्यप उफज़् बंटी पुत्र मदनलाल, चक तीन ई छोटी निवासी अजय उफज़् भालू पुत्र कृष्णलाल, सुख सागर कॉलोनी सिरसा निवासी राहुल उफज़् सुखा उफज़् नेपाली पुत्र अजुज़्न, राणियंा सिरसा निवासी सागर उफज़् जोली पुत्र राजेन्द्र, जी ब्लॉक निवासी निशांत बजाज पुत्र श्यामलाल बजाज, शंकर कॉलोनी श्रीगंगानगर निवासी ओमप्रकाश उफज़् बिट्टू पुत्र हरद्वारीलाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया जा चुका है।

श्रीगंगानगर. अपहरण कर सात वर्षीय बालक से अप्राकृतिक यौन प्रताडि़त करने के जुर्म में अदालत ने एक जने को दोषी मानते हुए दस साल कठोर कारावास व बीस हजार रुपए जुर्माने की सजा से दंडित किया है। यह निर्णय पोक्सो कोर्ट संख्या दो अरुण कुमार की अदालत ने सुनाया।

विशिष्ट लोक अभियोजक नवप्रीत कौर ने बताया कि 9अक्टूबर 2017 को पीडि़त बालक के पिता और माता श्रीविजयनगर थाने में पेश हुए और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। इसमें बताया कि 8 अक्टूबर 2017 को उसके घर पर एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था, इस दौरान डीजे साउण्ड पर परिवारिक सदस्य खुशी का इजहार करते हुए नाच रहे थे। इस दौरान उसका सात वर्षीय बेटा एकाएक गायब हो गया।

करीब एक घंटे बाद उसका बेटा रोता हुआ आया और उसने बताया कि गजसिंहपुर थाना क्षेत्र चरणौली गांव के चक १ एफएफबी निवासी मामराज पुत्र भीखाराम नायक ने उसे जबरदस्ती उठाकर खेतों की अेार से ले गया और वहां उससे कुकर्म किया। इस पर सभी एकत्र हुए तो मामराज भी आकर माफी मांगने लगा लेकिन इस आरोपी के कृत्य के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने उसी समय बालक का मेडिकल मुआयना कराया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच के बाद पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में चालान पेश किया।

अदालत ने शुक्रवार को आरोपी मामराज को दोषी मानते हुए आईसीपी की धारा 363 में तीन साल कठोर कारावास व पांच हजार रुपए जुर्माना और लैंगिंग अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम की धारा 5 एम और धारा 6 में दस साल कठोर कारावास व बीस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माना राशि अदा नहीं करने पर एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

श्रीगंगानगर. जिले में जवाहरनगर थाना पुलिस की ओर से शुक्रवार शाम को यूपी पुलिस की तरह यहां उधारी वसूलने को कराई गई फायरिंग मामले में गिरफ्तार गैंगस्टर धोलू चौधरी को नेकर, चप्पल में पैदल ही घटना स्थल तक ले गई और घटना की तस्दीक कराई। इस दौरान लोग यह नजारा देखते रहे। लोगों का कहना था कि पुलिस पहली बार किसी आरोपी को इस तरह लेकर निकली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से बदमाश लोगों में फायरिंग, हमला व फेसबुक पर धमकियां देकर लोगों को डराने का प्रयास करते हैं। ऐसे बदमाशों के साथ पुलिस को ऐसा ही करना चाहिए। जिससे लोगों को बदमाशों का खौफ ना रहे। फायरिंग मामले में आरोपी धोलू चौधरी 18 अगस्त तक रिमांड पर चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि 25 जून को सुखाडिया नगर में हुई फायरिंग मामले में सुखाडिया नगर निवासी अरुण जैन पुत्र विमल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह घर की चारदीवारी में घूम रहा था कि सफेद रंग की कार में तीन युवकों ने उस पर फायरिंग की और कार भगा ले गए। इस मामले में फरार चल रहे आरोपी गैंगस्टर धोलू चौधरी कुछ दिन पहले हिसार में एसटीएफ के हाथों पकड़ा गया था। जिससे कई हथियार व कारतूस बरामद हुए थे। जवाहनगर थाना पुलिस बुधवार को आरोपी धोलू चौधरी को प्रोडेक्शन वारंट में जेल से मामले में जांच के लिए लेकर आई है। जिसको गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 18 अगस्त तक के लिए रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने शुक्रवार शाम को आरोपी धोलू को हथकड़ी लगाकर नेकर व चप्पल में थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह, थाने का जाब्ता व क्यूआरटी के हथियारबंद कमांडो साथ रहे। आरोपी को पैदल ही थाने से मुख्य मार्गों से होते हुए सुखाडिया नगर फायरिंग वाले स्थान तक लेकर गए। वहां आरोपी के साथ मौका मुआयना करने के बाद वापस पैदल ही थाने पर लेकर आए। पुलिस ने इस मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस की तरह ही आरोपी को सडक़ों पर पैदल घुमाया। जहां लोग देखते रहे। सीओ सिटी अरविंद बैरड ने बताया कि फायरिंग करने, फिरौती के लिए जान से मारने की धमकी देने आदि के आरोपियों के साथ अब ऐसा ही किया जाएगा। जिससे लोगों में बदमाशों का खौफ नहीं रहे और आरोपी अपराध करने से पहले सोचे।

श्रीगंगानगर. कृषि भूमि के विरासतन इंतकाल सत्यापन के लिए रिश्वत की मांग करने के एक मामले में वांछित तलवाड़ा झील के तत्कालीन भू अभिलेख निरीक्षक ओमप्रकाश के खिलाफ एसीबी कोर्ट श्रीगंगानगर ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यदि आरोपी की ओर से जांच के अधिकारी के समक्ष समर्पण नहीं किया जाता है तो उसको भगौड़ा घोषित कराया जाकर उसकी संपत्ति कुर्क करने को कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसीबी के जांच अधिकारी डीएसपी वेद प्रकाश लखोटिया ने बताया कि परिवादी सुखदेव सिंह ने 17 अक्टूबर 2019 को ब्यूरो चौकी हनुमानगढ़ में परिवाद पेश कर दर्ज कराया था कि उसके पिता के नाम से चक एक टीएलडब्ल्यूए में स्थित कृषि भूमि के विरासतन इंतकाल को हल्का पटवारी की ओर से दर्ज किए जाने के बावजूद संबंधित हल्का तलवाडा झील के गिरदावर ओमप्रकाश पुत्र देवीलाल निवासी सूर्यनगर गली नंबर तीन हनुमानगढ़ टाउन की ओर से रिश्वत मांगी जा रही है। इस पर ब्यूरो चौकी हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेशनाथ की ओर से जांच के दौरान चार हजार रुपए की मांग का सत्यापन होने पर प्रकरण दर्ज कराया। इस प्रकरण में जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप प्रमाणित पाए जाने पर नियमानुसार जिला कलक्टर हनुमानगढ़ से अभियोजन स्वीकृति प्रदान की। आरोप ओमप्रकाश को निलंबित कर दिया गया। जांच अधिकारी की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। नोटिस जारी किए गए। आरोपी को पेश करने के लिए टिब्बी तहसीलदार को भी निर्देशित किया गया। लेकिन गिरफ्तारी के भय से छिपे हुए आरोपी ओमप्रकाश अपने कार्यालय से गैर हाजिर हो गया। आरोपी की ओर से पेश अग्रिम जमानत याचिका उच्च न्यायालय जोधपुर से भी खारिज हो गई। अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसीबी कोर्ट श्रीगंगानगर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यदि अब भी आरोपी नहीं आता है तो उसको भगौड़ा घोषित कराया जाएगा और उसकी संपत्ति कुर्क करने के लिए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

श्रीगंगानगर. सदर थाना इलाके में साहूवाला और कालियां गांवों में हुई चोरी की वारदातों अंजाम देकर लाखों के जेवर, नकदी आदि चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि 6 अगस्त को परिवादी वार्ड 9 कालियां गांव निवासी प्रीतम चंद पुत्र कबीरा राम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 5 और 6 अगस्त के मध्य रात को अज्ञात चोरों ने उसके घर के कमरों के ताले तोडकऱ अलमारियों से करीब 25 तौला सोने के आभूषण, करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवर और 52 हजार 600 रुपए की नकदी को चुरा ले गए। इसी प्रकार 8 अगस्त को 3 एफ छोटी साहूवाला गांव निवासी मोहनलाल पुत्र मुखराम जाट ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सात अगस्त की रात को किसी समय अज्ञात चोरों ने उसके कमरे का ताला तोडकऱ सोने के जेवर जिसका वजन करीब तीस तौला को चुरा ले गए। वहीं इसी गांव साहूवाला के ही गोपीराम पुत्र कृष्णलाल कुम्हार ने भी सदर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराई कि सात अगस्त की रात को अज्ञात चोर उसके घर के कमरे का ताला तोडकऱ अलमारी में रखे 42 हजार 500 रुपए की नकदी को चुरा ले गए। इस मामले में पुलिस ने केसरीसिंहपुर वार्ड 12 निवासी सोहनलाल उर्फ सोनू पुत्र सुगनाराम नायक से पूछताछ की तो उसने अन्य साथियों के साथ की गई वारदातों का राज उगल दिया था। इस पर पुलिस ने संगरिया के दीपक सोनी पुत्र पालीराम सोनी, गांव 6 एच डबवाली हाल श्यामनगर गली नम्बर एक निवासी निशान सिंह उर्फ सोनू पुत्र गुरचरण सिंह और इसी गांव का सुखंवत सिंह उर्फ अमन पुत्र गुरचरण सिंह को गिरफ्तार किया। इन चारों ने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। चुराए जेवर को सस्ते दामों में खरीदा था। इस गिरोह में संगरिया की गुरुनानक बस्ती वार्ड 30 निवासी ज्वैलर दीपक सोनी की भूमिका भी सामने आई है। वह इन चोरों से सस्ते दामों पर सोने व चांदी के जेवर खरीदता था। इसके बाद वह इन जेवरों को ठिकाना लगा देता था। इससे भी पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.