>>: Digest for August 14, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

बाड़मेर.
बाड़मेर जिले में खजिन, पुलिस व प्रशासन की एसआईटी टीम अवैध बजरी पर लगाम कसने में नाकाम है। साथ ही बजरी खनन को रोकने के लिए लूणी नदी के पास स्थापित की गई चैक पोस्ट महज कागजी होती नजर आ रही है। यहां विभाग ने चैक पोस्ट स्थापित करने के लिए बोर्ड तो स्थापित कर दिए है, लेकिन एक माह बीतने के बावजूद कार्मिक तैनात नहीं किए गए है। ऐसे में बजरी का अवैध खनन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।


जिले में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद 16 सितंबर 2017 से अब तक विभाग ने बजरी अवैध खनन व परिवहन के 1 हजार 206 प्रकरण बनाएं है, साथ ही बजरी माफिया से 8 करोड़ 73 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। इसके बावजूद बजरी का अवैध खनन नहीं रुका है। ऐसे में सरकार खनिज विभाग के माध्यम से नदी के तटीय इलाकों में चैक पोस्ट स्थापित कर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। विभाग ने लूणी नदी क्षेत्र में आठ पॉइंट चिह्ति किए थे, लेकिन एक माह बीतने के बावजूद चैक पोस्ट शुरू नहीं हो पाई है। जिसके चलते विभिन्न जगहों पर सैकड़ों ट्रक बजरी के स्टाक किए जा रहे हैं।


बजरी माफिया में नहीं प्रशासन का भय
लूनी नदी से अवैध खनन करने वाले बजरी माफियाओं में प्रशासन का भय नामोनिशान तक नहीं है। बजरी माफिया पूरे दिन में ओवरलोड डंपर भर के निकलते है, जिसके चलते सड़कों पर चलने वाले छोटे वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


इक्की-दुक्की होती है कार्रवाई
सिणधरी क्षेत्र में हो रहे बजरी के अवैध खनन रोकथाम को लेकर सिणधरी पुलिस की ओर से कभी कभार कार्रवाई करके अवैध बजरी के भरे डंपर को जब्त किया जाता है लेकिन स्थानीय उपखंड प्रशासन व तहसील प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जिसके चलते बेरोकटोक धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है।


- जल्द आरएसी आएगी
बाड़मेर जिले में आठ चैक पोस्ट चिह्ति की गई थी। बोर्ड भी लगाए है। जल्द आरएसी के टूकड़ी आ रही है। उसके बाद स्टाफ को तैनात किया जाएगा। - भगवानसिंह, खनि अभियंता, खनिज विभाग, बाड़मेर

बाड़मेर.
कल्याणपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को जोधपुर से वाहन किराए पर लेकर नागाणा पहुंचने से पिस्टल की नोक पर वाहन लूटने के प्रयास में दर्ज मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।


पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जोधपुर निवासी दौलतराम पुत्र सोहननाथ ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि गुरुवार को जोधपुर से नागाणा मंदिर में दर्शन के लिए गाड़ी किराए लेकर आए। रास्ते में बांकियावास रोड़ पर पीछे की सीट पर बैठे युवक ने मेरे कनपटी पर पिस्टल तानकर गाड़ी रुकवाई। उस दौरान गाड़ी चाबी लेकर भाग गया। हल्ला करने पर लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान आरोपी तीन लोग मौके से भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी व संदिग्ध लोगों पर नजर बनाते हुए आरोपी ईश्वरसिह पुत्र शैतानसिह, गुमानसिह पुत्र भगवानसिह, जेठूसिह पुत्र श्रवणसिह निवासी तिरसिंगडी सोढा थाना कल्याणपुर को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने वाहन किराए पर लेना व लूटने के उदेश्य से उक्त वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी ईश्वरसिंह के कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद की गई है। पुलिस कार्रवाई में थानाधिकारी कैलाशदान, हेड कांस्टेबल नरपतसिंह, कांस्टेबल विनोदसिंह, संदीपकुमार, विनोदकुमार, गेनाराम, दुर्गाराम, अनिल कुमार शामिल रहे।

बाड़मेर. प्रदेश में 10 जिलों से मानसून अब तक रूठा हुआ है। सामान्य से कम बारिश होने से यहां पर बुवाई प्रभावित हुई है। वहीं नाड़ी-तालाबों और बांधों में पानी की कमी है। सबसे अधिक जिले जोधपुर संभाग के प्रभावित है। जैसलमेर के अलावा संभाग मुख्यालय सहित पांचों जिलों में अब तक 59 फीसदी तक कम पानी बरसा है।
बाड़मेर में मानसून का रुख सबसे पहले देखा गया था। लेकिन इसी जिले और आसपास के जोधपुर और पाली, सिरोही में भी बरसात की भारी कमी है। केवल जैसलमेर ही ऐसा जिला रहा जहां सामान्य 105 एमएम बारिश होती है, लेकिन वहां पर 1 जून से 11 अगस्त 2021 के बीच अब तक 145.83 एमएम पानी बरसा चुका है, जो 38.1 फीसदी ज्यादा है।
सबसे ज्यादा प्रभावित दस जिले
मानसून के दौरान अब तक दस जिले ऐसे हैं जहां पर सामान्य से 20 से लेकर 59 फीसदी तक कम बरसात दर्ज हुई है। इसमें बांसवाड़ा, बाड़मेर, डूंगरपुर, गंगानगर, जालोर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, सिरोही व उदयपुर जिला शामिल है। इसमें देखा जाए तो पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के जोधपुर सहित 5 जिले है, जहां बारिश की भारी कमी है।
इन जिलों में असामान्य बरसात
बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा व सवाई माधोपुर जिलों में असामान्य बरसात हुई है। इन जिलों में 60 फीसदी या इससे भी अधिक पानी 1 जून से 11 अगस्त के बीच बरस चुका है। ऐसे में यहां पर बाढ़ जैसे हालातों का सामना करना पड़ा था।
कोटा संभाग में मेहरबान रहे मेघ
प्रदेश के कोटा संभाग में मेघ मेहरबान रहे। यहां के कोटा सहित बूंदी, झालावाड़ और बारां में बरसात भारी बरसात हुई। बारां में सामान्य से 114.6 फीसदी अधिक पानी बरसा। वहीं कोटा में 99.3 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई।
संभाग अनुसार अब तक बारसात
संभाग सामान्य बारिश अब तक
बीकानेर 169.43 169.32
जोधपुर 249.83 155.33
भरतपुर 355.58 516.14
अजमेर 300.83 347.75
जयपुर 310.48 357.75
कोटा 451.18 861.39
उदयपुर 418.65 359.46
---------
जोधपुर संभाग में सबसे कम बारिश
जिले सामान्य बारिश अब तक
जोधपुर 181.20 117.43
बाड़मेर 160.30 86.50
जैसलमेर 105.60 145.83
पाली 284.70 220.94
सिरोही 519.80 223.67
जालोर 247.40 124.03
(बरसात मिलीमीटर में...1 जून से 11 अगस्त तक के आंकड़े)

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.