>>: Digest for August 15, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

उदयपुर. श्रावण शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से किया जाने वाला 16 सोमवार का मनसा महादेव का व्रत गुरुवार से शुरू हो गया है। इसे मंशा महादेव और मनसावाचा व्रत के नाम से भी जाना जाता है। इस व्रत को व्रतार्थी मनचाहे फल की प्राप्ति के लिए करते हैं। इसमें व्रतार्थी महिला-पुरुष व कुंवारी कन्याओं ने शिव मंदिर में भगवान शिवजी का अभिषेक और पूजन किया और फिर कथा सुनी। यह व्रत 4 महीनों तक चलेगा। इसके बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर इसका उद्यापन होगा। मनसा महादेव व्रत पति-पत्नी जोड़े से भी करते हैं। शहर के शिव मंदिरों में व्रतार्थी पहुंचे और पूजा-अर्चना की। अब लगातार 16 सोमवार तक व्रतार्थी शिव मंदिरों में कथा सुनेंगे और पूरे दिन उपवास करेंगे। इधर, श्रावण मास को लेकर भी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। रोजाना भगवान शिवजी का अभिषेक व पूजन किया जा रहा है। ये क्रम अभी पूरे सावन माह जारी रहेगा।

उदयपुर. राजस्थान सरकार ने 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। इसी के साथ कॉलेज और कोचिंग संस्थान भी खुल जाएंगे। फिलहाल कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। वहीं, कोविड गाइडलाइंस की पूरी पालना की जाएगी। स्कूल खुलने के संबंध में उदयपुर में अभिभावकों व विद्यार्थियों से जब बात की गई तो उनकी प्रतिक्रिया मिलीजुली रही। कुछ ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा देखते हुए वैक्सीनेशन के बाद ही स्कूल खोले जाने चाहिए, वहीं कुछ ने कहा कि स्कूल खोलने से पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। भले ही बच्चे रोटेशन में जाएं लेकिन स्कूल खोलना सही है।

पहले वैक्सीनेशन तो हो बच्चों का

बच्चों के वैक्सीनेशन अब तक नहीं हुआ है और कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है। विशेषज्ञ बोल चुके हैं कि कोरोना की तीसरी लहर आएगी तो ऐसे में स्कूल किसलिए खोले जा रहे हैं। जब तक बच्चों का वैक्सीनेशन ना हो जाए, तब तक मेरे नजरिये में स्कूल खोलना उचित नहीं है।

- दुर्गा सोनी, अभिभावक

सरकार का सही निर्णय

स्कूल खोलने का निर्णय जो राज्य सरकार ने लिया है, वह सही है। विद्यार्थी जो बड़ी कक्षाओं में हैं, उन्हें भविष्य के लिए अच्छी तैयारी कराने की जरूरत है। स्कूल खुलने से पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। ऑनलाइन क्लास को विद्यार्थी इतनी गंभीरता से नहीं लेते हैं जबकि स्कूल में टीचर सामने होने पर ढंग से पढ़ते हैं और पढ़ाई की निरंतरता भी रहती है। - पिंकी जैन, अभिभावक

स्कूल खुलने का था इंतजार

इस साल बोर्ड परीक्षा है और स्कूल में जाकर जितना सीखा जा सकता है, उतना ऑनलाइन क्लासेस में नहीं। मैं स्कूल खुलने का इंतजार कर रही थी। कोरोना गाइडलाइंस की पालना के तहत 50 प्रतिशत ही क्षमता के साथ ही विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा, ऐसे में सरकार का ये निर्णय सही है।

- सेजल शेखावत, 10 वीं

वैक्सीन के बाद खुले स्कूल जितने भी मॉल्स, रेस्टोरेंट्स, होटल्स व ऑफिसेस खोले गए हैं, वहां लोगों के वैक्सीनेशन हो चुका है। लेकिन, अब तक 18 से कम उम्र के लिए वैक्सीन आई नहीं है। जब कोरोना की दूसरी लहर इतनी खतरनाक थी तो तीसरी लहर के बारे में अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। मेरा मानना है कि सभी विद्यार्थियों के वैक्सीन के बाद ही स्कूल खोलने चाहिए।

- पार्थ सोनी, 10 वीं

स्कूल में रोटेशन में बुलाने पर हर्ज नहीं

कोरोना का खतरा अभी भी है लेकिन सभी लोग नियमों का पालन करें तो कोरोना को हराना संभव है। स्कूल में कोरोना गाइडलाइंस की पूरी पालना होगी क्योंकि सभी बड़ी क्लास के विद्यार्थी हैं। वहीं, दूसरे राज्यों में भी स्कूल खुल गए हैं तो 50 प्रतिशत के साथ रोटेशन में बुलाने पर कोई हर्ज नहीं है।

नव्या जैन, 9वीं

मेनार. (उदयपुर). चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी ने गत दिवस बुधवार को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसान हितों से जुड़े सभी सुझावों को शामिल कर राहत पहुंचाने की मांग की है। सांसद जोशी ने बैठक के दौरान अपने सुझाव पत्र में कहा कि अफीम किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सुझावों का समावेश आगामी अफीम नीति (2021-22) में करने की आवश्यकता हैं। वहीं अफीम खेती में अनियमितताओं में संबधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। इससे जुड़े सब लोगों की जांच करवाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। इस बैठक में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री के साथ सांसद सुधीर गुप्ता, धमेन्द्र कुमार कश्यप, उपेन्द्र सिंह रावत के साथ नारकोटिक्स डायरेक्टर, नारकोटिक्स कमीश्नर, सीसीएफ व वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अफीम किसानों की समस्याओं को लेकर पत्रिका ने भी खबर का प्रकाशन कर जनप्रितनिधियों का ध्यान भी आकर्षित किया गया था।

सराडा. (उदयपुर). बिजली की समस्याओं को लेकर उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। अनियमित कटौती, बिल राशि में वृद्धि, थ्री फेस सप्लाई नियमित नहीं होनं सहित कई समस्याओं को लेकर सराड़ा पंचायत समिति के प्रतिपक्ष नेता शंकरलाल पटेल के नेतृत्व में बाणा खुर्द गांव के दर्जनों किसान व उपभोक्ता गांव से करीब 25 किलोमीटर दूर पलोदड़ा जीएसएस पर पहुंचे तथा प्रदर्शन किया।
यहां विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिलने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे गांव के नजदीक झाडोल- डिंगरी व बडगांव व सराडा जीएसएस बने हुए हैं, परंतु हमें करीब 25 किलोमीटर दूर जीएसएस पलोदड़ा से जोड़ रखा है, जिससे किसानों को आने-जाने के साथ-साथ समय व आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अनियमित बिजली सप्लाई के साथ-साथ बिजली के बिल में मनमानी तरीके से राशि आने से किसान परेशान हैं, किसानों ने मांग की कि गांव में थ्री फेस के बाद टू फे स में बिजली सप्लाई करनी चाहिए, जिससे लोगों के सिंगल मोटर चल सकें और किसानों को मिलने वाले बिल राशि ज्यादा आती है, उसमें सुधार किया जाए। इस मौके पर प्रतिपक्ष नेता पटेल, तेजी राम पटेल, पेमाराम, हीरालाल, लालू राम सहित गांव के दर्जनों किसान थे।

नयागांव (उदयपुर). पुलिस ईमानदारी से जनता की सुरक्षा करें। लोगो की सुरक्षा करना प्रथम कर्तव्य है। साथ ही आरोपियों को बख्शा नहीं जाए और लोगों को बिना गलती के परेशान नहीं करें। यह बात विधायक डॉ. दयाराम परमार ने शुक्रवार को उपखणड खेरवाड़ा के नयागांव में नव सृजित पुलिस चौकी के उद्घाटन समारोह में कही।
समारोह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा गणेश मीणा, ग्राम पंचायत नयागांव के सरपंच ईश्वरलाल डामोर, वार्ड पंचों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला ने की। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति खेरवाड़ा की प्रधान पुष्पा मीणा, पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार, वृत्ताधिकारी विक्रमसिंह, विकास अधिकरी नयागांव आरती गुप्ता, जिला परिषद सदस्य विशल्या कोठारी, उप प्रधान लवखुश सालवी थे। समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला ने खेरवाडा उपखण्ड में एक सदर थाना खुलवाने की मांग विधायक से की । समारोह को प्रधान पुष्पा मीणा, सरपंच ईश्वरलाल डामोर, गुणवन्त जैन, पूर्व सरपंच गौतमलाल पटेल, मनसुख लाल डामोर ने भी सम्बोधित किया । समारोह में ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष पन्नालाल परमार, श्याम सिंह पुलिस थाना प्रभारी खेरवाड़ा, नागेन्द्र सिंह थानाधिकारी पहाड़ा, कांग्रेस महासचिव मोहनलाल औदिच्य, पंचायत समिति सदस्य थावरचन्द डामोर, सरपंच दुर्गा देवी, पूर्व सरपंच रतनलाल डामोर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल अहारी, एडवोकेट रमेश अहारी, मोहसीन, रामजी पटेल सही बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। अन्त में पंचायत समिति नयागांव की प्रधान कमला परमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन मोहनलाल मेघवाल ने किया। समारोह में नयागांव के जैन समाज द्वारा अतिथियों का माला, शाल तथा साफा पहना कर स्वागत किया तथा समाज की ओर से पुलिस चौकी के लिए एक अलमारी व दो पंखे देने की घोषणा की गई।


80 लाख रुपए से बने कक्षा-कक्षों का सांसद ने किया लोकार्पण
झाड़ोल. उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मादला के रमसा योजना में नवनिर्मित ८ कक्षा कक्षों का शुक्रवार को सांसद अर्जुनलाल मीणा द्वारा लोकार्पण किया। इस दौरान जिला प्रमुख ममता पंवार, विधायक बाबुलाल खराड़ी, भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष भंवर सिंह पंवार, फलासिया पंचायत समिति के उप प्रधान हकराभाई मीणा, झाड़ोल मण्डल अध्यक्ष निलमराज पुरोहित, फलासिया मण्डल अध्यक्ष भोपालसिंह शक्तावत, महिला मोर्चा के कृष्णा सोनी, शोभा चाम्पावत, लक्ष्मीलाल लोहार समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला प्रमुख ममता पंवार ने मादला राउमावि के कमरे की मरम्मत के लिए दो लाख रुपए की घोषणा की।

झल्लारा. थाना पुलिस ने लम्बे समय के अन्तराल के बाद अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को जब्त कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ४८० बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है।
थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि गुरुवार रात्रि को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक सिल्वर कलर की स्वीफट कार जिसमें अवैध शराब भरी हुई है जो सलूम्बर से आसपुर की ओर जा रही है। इसके आगे एक और कार चल रही है। जिस पर थानाधिकारी ने थाने से कुछ ही दूरी पर कांस्टेबल प्रवीण सिंह शक्तावत, राजेन्द्र सिंह राठौड, गजेन्द्र सिंह चौहान, प्रदीप सिंह शक्तावत से करीब ९ बजेेेे झल्लारा- काजावाड़ा तिराहे पर नाकाबंदी करवाई। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने स्कोटिंग कर रही कार को रुकवाकर चालक का नाम पूछा तो विकेश ३८ पुत्र नानकराम सिंधी, निवासी आसपुर नई बस्ती का होना बताया। कुछ समय बाद सलूम्बर की तरफ से एक सिल्वर कलर की कार आई और उसे रुकवाकर पूछा तो बताया कि ड्राइवर ने अपना नाम करण पुत्र अनोप सिंह राजपूत निवासी रामा थाना आसपुर होना बताया। थानाधिकारी पाटीदार ने बताया कि दोनों कारों को थाना परिसर में लाकर खड़ा किया। गाड़ी में प्लास्टिक की बोतल में भरी शराब को नीचे उतारकर गिनती की तो कुल ४८० अंग्रेजी शराब की बोतले निकली। बोतलें ओल्ड मेक कम्पनी की थी, जिसकी अनुमानित कीमत पांच लाख रुपए होना पाया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को जब्त किया।

पैंथर आया, पैंथर आया

Friday 13 August 2021 08:42 PM UTC+00

सराड़ा (उदयपुर). उपखंड क्षेत्र की सुरखंड का खेड़ा ग्राम पंचायत के कोलर गांव में शुक्रवार सुबह पहाड़ी पर पैंथर नजर आने की अफ वाह से पूरे गांव में अफ रा-तफ री मच गई। पूरे गांव में यह बात आग की तरह फैल गई। ग्रामीण पैंथर से बचाव के लिए हाथों में लाठियां लेकर बैठे नजर आए। लोगों के चिल्लाने पर पैंथर पहाड़ी की चोटी पर बनी गुफा में जा दुबका। ग्रामीणों द्वारा उस गुफा के आसपास डेरा डालते हुए वन विभाग को सूचना दी लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही पैंथर गा्रमीणों को चकमा देकर पहाड़ी में जा छुपा। ग्रामीणों की सूचना पर सरपंच मांगीलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को गुफा से दूर रहने को आग्रह किया। इसके बाद ग्रामीण दूर बैठकर वन विभाग की टीम का इंतजार करते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि हर साल यहां पर पैंथर का आना जाना रहता है बार-बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी पैंथर को पकड़ा नहीं जा रहा है जिससे ग्रामीणों में पैंथर को लेकर खौफ व्याप्त है। पैंथर ने कई बार यहां पर बकरी व अन्य पशुओं का शिकार भी किया है। करीब 2 वर्ष पूर्व पैंथर ने दो बच्चों पर भी हमला किया था। वन विभाग की टीम केसर मीणा, खेम राज पटेल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को गुफा से दूर रहने का आह्वान किया और लोगों को जंगल मे अकेले नहीं जाने की हिदायत दी ।

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से रविवार को गोगुंदा से उदयपुर तक साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव के कार्यक्रमों में शामिल होने मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या Tejasvi Surya शनिवार को उदयपुर आएंगे। सूर्या का मीरा की नगरी चित्तौडगड़़ व झीलों की नगरी उदयपुर में कार्यक्रम है। सूर्या की पहली यात्रा को लेकर भाजयुमो ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

इससे पूर्व शुक्रवार को भाजयुमो राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने यहां पटेल सर्कल स्थित भाजपा कार्यालय में मीडिया से बातचीत में बताया कि इस महोत्सव के तहत पूरे देश में अलग-अलग कार्यक्रम मोर्चा कर रहा है, इसमें 75 कार्यकर्ताओं की ओर से प्रत्येक मंडल पर राष्ट्रगान गाया जाएगा तथा प्रदेश में 14 जगह पर 75 किमी की साइकिल यात्रा भी की जाएगाी। उन्होंने बताया कि रविवार को गोगुंदा से यहां प्रताप गौरव केन्द्र तक मोर्चा की साइकिल रैली होगी जिसमें उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ़़ तथा अजमेर संभाग के भीलवाड़ा जिले के मोर्चा कार्यकर्ता भाग लेंगे।

शर्मा ने यहां टाउनहॉल स्थित नगर निगम प्रांगण का भी दौरा किया जहां शनिवार की शाम को मां भारती की आरती होगी जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या भाग लेंगे। इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांगी कानावत, कांतिलाल अहारी, भाजपा जिला महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़, भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष सनी पोखरना, देहात जिला अध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित थे। वैसे सूर्या का शनिवार को चित्तौडगढ़़ दुर्ग दर्शन और मंडफिया में सांवलिया सेठ केे दर्शन का कार्यकम भी है।

उदयपुर/जयसमंद. जयसमंद झील की पाल पर स्थित आरटीडीसी की होटल पर शुक्रवार को सरकारी ताला लगा दिया गया। आरटीडीसी की टीम ने होटल की निरस्त करने के बाद उस पर पजेशन ले लिया और वहां का मौका पर्चा बनाया। इस दौरान वहां आए जनप्रतिनिधियों ने साफ कहा कि वहां पर की गई खुदाई को जल्दी से भरा जाए।
राज्य सरकार से लीज निरस्त करने के बाद वहां पर जयपुर व उदयपुर से आरटीडीसी की टीम पहुंची। सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी के सदस्यों ने मौका देखा और उसके बाद होटल को अपने कब्जे में लिया। जयपुर से आए आरटीडीसी के सर्तकता अधिकारी रतन सिंह के साथ 9 सदस्यों की टीम ने होटल परिसर में पड़े लीजधारक के सामान को पहले सूचीबद्ध किया और उसके बाद उनको एक कमरे में रखा। इस दौरान तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान, थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई, सरपंच हमीरलाल, वीरपुरा सरपंच नवलराम मीणा, किसान मोर्चा देहात के वालचंद सुथार, उप प्रधान देवेंद्र सिंह बस्सी, रोड सिंह, किशोर सिंह, गुमान सिंह, ललित पंड्या, नवलराम मीणा आदि ने समिति के सदस्यों के समक्ष अपनी बात रखी। ग्रामीणों ने कहा कि लीजधारी द्वारा स्वीमिंग पूल बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे को भरा जाए। अधिकारियों ने जल्द इसे भरने का आश्वासन दिया
उल्लेखनीय है कि जयसमंद झील की पाल पर स्थित आरटीडीसी होटल में अनुबंध पर दी लीजधारक की ओर से स्वीविंग पुल बनाने को लेकर की गई खुदाई का विरोध हुआ था। इस मामले में जल संसाधन विभाग, वन विभाग ने नोटिस दिए थे। बाद में जिला कलक्टर ने भी दौरा किया था जिसमें साफ तौर पर होटल में खुदाई सामने आई थी।

उदयपुर. मानसून भले ही लेकसिटी पर अब तक इतना मेहरबान नहीं हुआ हो, लेकिन थोड़ी बारिश ने भी शहर की कुदरती खूबसूरती बढ़ा दी है। मानसून में सुहाने मौसम का मजा लेने लेकसिटी में पर्यटक खिंचे चले आए। पर्यटकों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पर्यटकों की संख्या पिछले जून माह से जुलाई माह में अधिक रही। जून में जहां 10 हजार से अधिक पर्यटक ही पहुंचे थे, वहीं जुलाई माह में ये संख्या बढकऱ 57 हजार से अधिक रही।

47 हजार पर्यटक अधिक

पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उदयपुर में जुलाई माह में 57, 595 पर्यटक पहुंचे, वहीं जून में 10,490 पर्यटक ही पहुंचे थे। लगभग 47 हजार पर्यटक पिछले बार के मुकाबले अधिक आए हैं। वहीं, पिछले चार महीनों में ये पर्यटक संख्या सबसे अधिक रही है। इसका एक कारण कोरोना महामारी के केसेस में कमी आना और वैक्सीनेशन हो जाना है। वीकेंड्स पर पर्यटकों की भीड़ शहर के पर्यटन स्थलों पर देखी जा सकती है। होटल्स व रिसॉर्ट भी पैक रहते हैं। वहीं, अगस्त में भी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है।

tourist_flow.jpg

विदेशियों का अब भी टोटा

विदेशी पर्यटकों की बात की जाए तो विदेशी उड़ानें अब तक शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में विदेशी पर्यटक भी अधिक संख्या में लेकसिटी नहीं आ पा रहे हैं। जून माह की बात की जाए तो 46 पर्यटक उदयपुर पहुंचे थे वहीं, जुलाई में 174 विदेशी पर्यटक पहुंचे। अब तक केवल मार्च माह में ही सबसे अधिक 449 पर्यटक उदयपुर पहुंचे थे।

इस वर्ष अब तक आए पर्यटक

माह - देशी - विदेशी

जुलाई - 57595 - 174

जून - 10490 - 46

मई - 0 - 22

अप्रेल - 35608 - 163

मार्च - 50687-449

फरवरी - 75890 - 341

जनवरी - 85495 - 298

उदयपुर. शिव महोत्सव समिति की ओर से गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक निकाले जानी वाली कावड़ यात्रा इस बार कोरोना महामारी के कारण सांकेतिक तौर पर निकाली गई। ये 16वीं कावड़ यात्रा थी। यात्रा के तहत शुक्रवार को गंगु कुंड पर भगवान गणेश, हनुमानजी, माताजी, महादेव व तांबे के कलश में 5 पवित्र जल की पूजा-अर्चना कर सांकेतिक कावड़ यात्रा रवाना हुई। अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा ने बताया कि गंगु कुंड पर बड़ी संख्या में महिला, पुरूषों ने पवित्र जल की पूजा-अर्चना की। ताम्बे के बड़े घड़े को खुली जीप में आगे बांध कर रखा गया। जीप के आगे दो पहिया व चार पहिया वाहनों में समिति के कार्यकर्ता महादेव के जयकारे लगाते जा रहे थे।

कावड़ यात्रा सुबह 8:30 बजे गंगु कुंड से रवाना होकर आयड़, अशोक नगर, कोर्ट चौराहा, चेतक, शिक्षा भवन, आयुर्वेद चौराहा, दुधिया गणेश जी, रामपुरा, गोरेल्ला, मोरवानिया होते हुए 21 किलोमीटर का सफर तय कर उभयेवर महादेव पहुंची और 5 पवित्र जल गंगा, वर्षा जल, रामेश्वर , नर्मदा व क्षिप्रा के जल से 11 पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ उभयेश्वर महादेव का अभिषेक किया। इस दौरान बम-बम भोले और जय महादेव के जयकारों से पूरा उभयेश्वर गूंज उठा।
वर्ष 2006 से निकाली जा रही यात्रा

शिव महोत्सव समिति के अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा ने बताया कि देश में अमन-चैन, सुख, शांति व अच्छी वर्षा की कामना को लेकर वर्ष 2006 में 55 कार्यकर्ताओं के साथ उदयपुर से उभयेश्वर महादेव तक की 21 किलोमीटर तक की कावड़ शुरू की गई थी। 2019 में 7 हजार कावडिय़ों ने गंगा के पवित्र जल से महादेव का अभिषेक किया था। 2020 व 2021 में वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए सांकेतिक यात्रा निकाली गई। इस दौरान रामकृपा शर्मा, बजरंग सेना के कमलेन्द्र सिंह पंवार, गिरीश शर्मा, घनश्याम सिंह सोलंकी, महेश भावसार, कृष्णकांत कुमावत आदि का सहयोग रहा।

प्रमोद सोनी / उदयपुर. लोक देवता के रूप में जन-जन के आराध्य देव सगसजी बावजी का जन्मोत्सव शुक्रवार को धूमधाम और कोविड गाइडलाइंस के तहत मनाया गया। शहर के विभिन्न स्थानकों जैसे सर्वऋतु विलास, कुम्हारों का भट्टा, भट्टियानी चौहट्टा, वारियों की घाटी, जोगपोल मण्डी की नाल स्थित स्थानकों पर बावजी को विशेष शृंगार धराया गया और भक्तों ने दर्शन किए। सगसजी बावजी जन्मोत्सव के तहत सर्वऋतु विलास स्थित सगसजी मन्दिर में सगसजी बावजी की स्वर्ण आंगी की गई। कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर में दर्शनार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। इधर, सर्राफा बाजार स्थित घंटाघर में सगसजी बावजी की 405 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिर के पुजारी बद्रीलाल सोनी ने बताया कि घंटाघर में प्रात: से ही देर रात्रि तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। बावजी का शृंगार पुजारी ने किया। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी गणेश डागलिया,सराफा एसोसिएशन के संरक्षक इंद्र सिंह मेहता, सेन समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सेन सहित कई उपस्थित रहे।

56 भोग के साथ 86 किलो का केक काटा
जोगपोल मण्डी की नाल पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महंत मिठ्ठालाल चित्तौड़ा के मार्गदर्शन में राज शाही ठाट- बाट से 405 वां जन्मोत्सव व 89 वां पाटोत्सव सगसजी कल्याण शक्ति पीठ में मनाया गया। शुक्रवार को बावजी को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग धराया गया। दोपहर 1 बजे 86 किलो का केक महंत चित्तौड़ा द्वारा काटा गया। इससे पहले गुरुवार को बावजी को विशेष शृंगार धराया गया था।

उदयपुर. सविना थाना क्षेत्र में सेक्टर 11 महावीर कॉम्प्लेक्स के पास शुक्रवार रात को अवैध वसूली के चलते तीन उचक्कों ने एक युवक पर चाकूवार करके घायल कर दिया। युवक से 9 हजार रुपए, चांदी का ब्रेसलेट और एक तोला सोने की चेन छीन ले गए।

बताया गया कि खांजीपीर निवासी आरिफ मंसूरी पुत्र शमसुद्दीन मंसूरी पर चाकूवार किया गया। तीन उचक्कों की ओर से मारपीट के दौरान युवक का साथी सेक्टर 11 महाराज जी का अखाड़ा निवासी सोनू लौहार जीतूलाल लौहार भी घायल हो गया। उचक्कों के भागने के बाद आसपास के लोगों ने लहूलुहान हुए दोनों घायलों को एमबी अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद घायल युवक ने सविना थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पीडि़त आरिफ ने बताया कि सेक्टर 11 महावीर कॉम्प्लेक्स के पास उसका टेंट का व्यवसाय है। रात करीब 10 बजे वह और उसका कर्मचारी टेंट का सामान उतार रहे थे। इसी दौरान तीन उचक्के आए और रुपए मांगने लगे। मना करने पर पत्थर फेंके और आरिफ के सिर में चाकू से दो बार वार कर दिया। उनके पास से नकदी आदि छीन ले गए। पीडि़त ने बताया कि उचक्के प्रिंस, बापू और विशाल नामक व्यक्ति थे। वे आए दिन अवैध रूप से पैसे मांगते हैं। शुक्रवार को रुपए देने से इनकार करने पर चाकूवार कर दिया।

उदयपुर. सुखेर थाना पुलिस ने कैलाशपुरी मार्ग पर हेरातालाब के पास कार्रवाई करते हुए 15 हजार लीटर नकली डीजल बरामद किया है। मौके से एक टैंकर और एक टेम्पो जब्त किए गए, वहीं छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डीजल नुमा तरल पदार्थ के नमूने लिए।

पुलिस उपअधीक्षक महेंद्र पारीक को सूचना मिली कि हेरातालाब के यहां विजय लक्ष्मी बिल्डिंग मटेरियल के बाड़े में अवैध रूप से डीजल का भंडारण कर रखा है। ऐसे में वृत्ताधिकारी पारीक और थानाधिकारी मुकेश सोनी मौके पर पहुंचे। एक टैंकर से मिलावटी डीजल प्लास्टिक की टंकियों में भरा जा रहा था। रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी प्रद्युम्न सिंह की टीम भी पहुंची और तरल पदार्थ के नमूने लिए गए। कार्रवाई में एसआई रोशनलाल, एएसआई महेंद्रसिंह, हेडकांस्टेबल अखिलेश्वर, शिवचरण, रघुवीरसिंह, कांस्टेबल सुरेंद्रसिंह, निर्मल, मुकेशदास की भूमिका रही।

इन्हें किया गिरफ्तार
कार्रवाई में आरोपी नवलसिंह खेड़ा आमेट निवासी मंगलसिंह पुत्र गुलाब सिंह, विजनवास घासा निवासी लक्ष्मणसिंह पुत्र भैरुसिंह देवड़ा, बामणिया झल्लारा निवासी हिम्मतसिंह पुत्र भीमसिंह, चालक यायापुर कंधाई उत्तरप्रदेश निवासी इरशाद पुत्र मुस्तकीम, तिवाड़ीपुत्र रानीगढ़ उत्तरप्रदेश निवासी इमरान पुत्र यार मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया।
कारोबार का गुजरात कनेक्शन

आरोपियों ने बताया कि वे यह तरल पदार्थ गुजरात से 65 रुपए लीटर की दर से लाकर यहां जमा कर रहे थे। यहां हाइवे पर चलने वाले ट्रक, टेम्पो, लोडिंग वाहन आदि के लिए 75 रुपए लीटर में बेच रहे थे।

उदयपुर. महात्मा गांधी ने चरखा चलाकर खादी अपनाने का संदेश दिया था। उनके सपने को साकार करता खादी उद्योग मुश्किल दौर में है, लेकिन आज भी मुश्किल का सामना करते हुए अपने आप को जीवित रखे हुए हैं। उत्तर भारतीय राज्य हरियााणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में खादी उत्पादन का काम आज भी जारी है। खास बात ये है कि चारों राज्यों की खादी संस्थाओं की कमर कोरोना ने तोड़ दी, लेकिन इस दौरान भी राजस्थान की संस्थाएं डटी रही और चारों राज्यों में राजस्थान पहले नम्बर पर रहा।
कोरोना काल में खादी का उत्पादन और बिक्री बंद होने से संस्थाओं को झटका लगा। मजदूर काम की मांग करते रहे, लेकिन बिक्री नहीं होने से काम भी नहीं मिला। हालांकि संस्थाओं ने मजदूरों को टूटने नहीं दिया। कतिनों, बुनकरों को तीन माह तक 5-5 हजार रुपए से संबल दिए। जिससे धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हो रहा है। खादी से जुड़े विद्वानों का मानना है कि प्रदेश की ज्यादातर संस्थाओं ने स्थिति पर काबू पा लिया है, स्थिति संतोषजनक है और राजस्थान में खादी उद्योग फिर फल फूल जाएगा।
अपनों की घर वापसी

खादी से जुड़ी संस्थाओं ने बताया कि राजस्थान से बड़ी संख्या में लोग महानगरों में काम के लिए गए थे, लेकिन कोरोना काल में घर लौट आए। बड़ी संख्या में लोगों ने वापस महानगरों में जाने के बजाय गांवों में ही खादी उत्पादन से जुड़े। ऐसे में खादी उत्पादन में मजदूरों की कमी की स्थिति में फिर जान आ गई।

प्रदेश में स्थिति
160 : संस्थाएं खादी उत्पादन करती है

13 : संस्थाएं आर्थिक संकट से जूझ रही
383 : खादी भंडार संचालित है प्रदेश में
किस संभाग में कितने भंडार

- बीकानेर संभाग में 108 भंडार संचालित
- जयपुर संभाग में 98 भंडार संचालित

- जोधपुर संभाग में 29 भंडार संचालित
- उदयपुर संभाग में 44 भंडार संचालित

- भरतपुर संभाग में 45 भंडार संचालित
- अजमेर संभाग में 45 भंडार संचालित

- कोटा संभाग में 14 भंडार संचालित

सरकार से अब भी उम्मीद
खादी उत्पादन पर केंद्र सरकार से तो छूट नहीं दी जाती, लेकिन राज्य सरकारों की ओर से समय-समय पर छूट की घोषणा की जाती है। एक साल पहले राज्य सरकार ने 50 प्रतिशत तक छूट दी तो खादी भंडारों पर स्टॉक नहीं रहा। हालांकि संस्थाएं इस साल भी सरकार की ओर से छूट की उम्मीद लगाए हुए है, जिससे खादी उद्योग को संबल मिल सके।
खादी उत्पादन से बना 'खादी बाग'

राजस्थान की सबसे बड़ी संस्था जयपुर चौमूं स्थित खादी बाग में है। यहां स्थित राजस्थान खादी संघ में कई संस्थाएं जुड़ी हुई है। यह आजादी के समय वर्ष 1948 से संचालित संस्था है। बीते सालों में चौमूं रेलवे स्टेशन से सैकड़ों गांठें खादी की निर्यात होती थी। शाम को सैकड़ों कर्मचारी निकलते थे।

राज्य सीमाओं में बंटी खादी
वर्तमान में राज्य सरकार खादी बिक्री पर 5 प्रतिशत तक छूट दे रही है, लेकिन छूट सिर्फ राजस्थान में उत्पादित खादी पर ही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते सालों में यह कहकर अन्य राज्यों की उत्पादित खादी पर छूट खत्म करवाई कि राजस्थान के मजदूरों को रोजगार मिले। ऐसे में अन्य राज्यों से खादी उत्पादन का आदान-प्रदान बंद हो गया।
इनका कहना...

स्थिति संतोषजनक
राजस्थान में खादी उत्पादन करने वाली संस्थाएं अब भी खड़ी है। कुछ संस्थाएं डगमगाई है, लेकिन फिर भी स्थिति काबू में है। सरकार की ओर से छूट की व्यवस्था है, लेकिन इसमें और मजबूती देने की जरुरत है। बीते समय में हुए एक सर्वे के मुताबिक आंकलन किया गया है कि खादी उत्पादन आने वाले समय में बेहतर स्थिति में होगा।

रामदास जी शर्मा, पूर्व चेयरमैन, खादी ग्रामोद्योग आयोग नॉर्थ जोन

कुछ नियमों ने तोड़ी कमर
पहले खादी का कच्चा माल संस्थाओं की ओर से गांवों में पहुंचाया जाता था और उत्पादित खादी जुटा कर बाजार में पहुंचाई जाती थी। इसके बदले में नकद भुगतान ग्रामीण महिलाओं को होता था। इस पर रोक लगा बैंक से ही भुगतान करना तय हुआ, जिससे ग्रामीणों की पहुंच बैंक तक नहीं हो पाई। हजारों लोग खादी उत्पादन से अलग हो गए।

चमेल सिंह, सेक्रेटरी, राजस्थान खादी संघ

उदयपुर. स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम महाराणा भोपाल स्टेडियम में होगा। इसे लेकर यातायात शाखा की ओर से तैयारी की गई है। पार्किंग स्थल चिह्नित करने के साथ ही ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक डिप्टी रतन चावला ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक व्यवस्था में बदलाव रहेगा।
यहां चार-तीन पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध

- शिक्षा भवन से चेतक सर्कल की तरफ
- हाथीपोल गेट से चेतक सर्कल की तरफ

- कोर्ट चौराहा से चेतक सर्कल की तरफ
- लोक कला मण्डल से चेतक सर्कल की तरफ

- नजर बाग, गुमानिया नाला से चेतक सर्कल की तरफ

पार्किंग व्यवस्था यहां रहेगी
- आकाशवाणी केन्द्र के पास दो पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।

- शिक्षा भवन चौराहें पर चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी।
- लोक कला मण्डल के पास रोड पर दोनों तरफ वाहनों की पार्किंग रहेगी।
यातायात डाइवर्जन

- फतहपुरा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन सुखाडिय़ा सर्कल, एमजी कॉलेज होकर कोर्ट चौराहा से आ-जा सकेंगे।
- मल्लातलाई की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन आयुर्वेदिक चौराहा, अम्बावगढ़, नई पुलिया होकर या आयुर्वेद चौराहे से शिक्षा भवन, जरिये मार्ग होकर हाथीपोल, देहलीगेट की तरफ आ-जा सकेंगे।

- 15 अगस्त की पूर्व संध्या से कार्यक्रम समाप्ति तक पहाड़ी बस स्टेण्ड से संचालित होने वाली प्राइवेट बसें लोक कला मण्डल के वहां से संचालित होंगी। स्टेडियम की दीवार के सहारे उपरोक्त समय पर सभी प्राइवेट बसों की पार्किंग निषेध रहेगी।
ये सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध

स्टेडियम में जाने वाले लोग अपने साथ खाद्य पदार्थ के पैकेट्स, पेय पदार्थ की बोतलें, टिफिन व डिब्बे, माचिस, बीड़ी, सिगरेट, इलेक्ट्रोनिक सामान, रेडियो, टेप रिकार्ड आदि वस्तुएं साथ नहीं ले जा सकेें। कोई भी व्यक्ति ऐसी संदिग्ध पड़ी हुई वस्तुओं को न छूएं, कोई संदिग्ध वस्तु दिखने पर वहां तैनात नजदीकी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी को इस बारे में तुरन्त सुचित करें।

उदयपुर. सुखेर थाना क्षेत्र में जगलियों की मगरी में एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसके प्लॉट को हड़पकर धोखाधडी करने, मानसिक रूप से परेशान करना बताया। युवक की मौत को लेकर मुर्दाघर के बाहर परिजनों ने हंगामा किया और शव लेने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने सुखेर पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।

पुलिस ने बताया कि भुवाणा के पास जगलियों की मगरी निवासी शंकर (38) पुत्र पुरी लाल डांगी की मौत हो गई। वह नवरत्न कॉम्पलेक्स में अपने प्लॉट की धोखे से करवाई गई रजिस्ट्री को लेकर कुछ समय से तनाव में था। शंकर ने सुखेर थाने में रिपोर्ट भी दी थी। गुरुवार देर शाम को पत्नी और बच्चों के मंदिर जाने पर शंकर ने फंदा लगाकर जान दे दी। इससे पहले शंकर ने सुसाइड नोट लिखकर जेब में रखा। देर रात घर पहुंचे परिजनों ने फंदे से उतारा और एमबी हॉस्पीटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह लिखा सुसाइड नोट में
शंकर ने मानसिक तनाव का जिम्मेदार गौरव कुमावत को बताया। लिखा कि मेरा प्लॉट नवरत्न कॉम्प्लेक्स में है। गौरव कुमावत पुत्र रमेश कुमावत ने प्लॉट ले लिया है। प्लॉट के पेटे रुपए नहीं दिए। इस प्लॉट की वजह से मैं बहुत दुखी हूं। इस वजह से मुझे आत्महत्या करनी पड़ रही है। मेरे मरने के बाद मेरे परिवार को न्याय और गौरव कुमावत को इसकी सजा दिलावें।
परिजनों का आरोप

परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने शंकर को पेय पदार्थ में नशीली चीज मिलाकर पिलाकर रजिस्ट्री करवा ली थी। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। प्लॉट पर निर्माण कार्य रुकवाने गए तो शंकर और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की गई।

समाजजनों ने किया प्रदर्शन
परिजनों ने शव मुर्दाघर में रखवाकर हंगामा किया। आरोपी की गिरफ्तारी, प्लॉट दिलवाने और जांच अधिकारी बदलने की मांग पर अड़ गए। शुक्रवार सुबह डांगी समाज और भुवाणा के स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों ने समझाकर मामला शांत कराया। मामले की जांच सुखेर से हिरणमगरी थानाधिकारी को दिए जाने और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने पर माहौल शांत हुआ।

उदयपुर. सूरजपोल थाना पुलिस ने चन्दन पेड़ काटने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बताया कि बिलिया चूना की भाटी दोहरी प्रतापगढ़ निवसी नानूराम पुत्र बाबूलाल रावत, सालड़ा छोटीसादडी निवासी प्रभुलाल उर्फ पप्पू रावत पुत्र रामलाल रावत, छोटीसादड़ी निवासी प्रवीण उर्फ प्रमोद पुत्र सुरेश, धावड़ी फला धमोतर निवासी रुपरास पुत्र शंभु लाल रावत, बिलिया चूना की भाटी प्रतापगढ़ निवासी बाबूलाल पुत्र किशना रावत को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चन्दन के 35 किलो वजनी गट्टे बरामद किए गए, जिनका मूल्य 42 हजार है। आरोपियों को प्रोडक्शन वारण्ट पर केन्द्रीय कारागृह उदयपुर से गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि हाथीपोल निवासी दिनेश गुप्ता पुत्र पुरणमल गुप्ता ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि 12 जुलाई को गुलाब बाग से चंदन पेड़ चोरी होना पाया। उल्लेखनीय है शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चंदन के पेड़ चोरी होना आम बात हो गई है। गुलाब बाग में तो कई बार वारदातें हो चुकी है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.