>>: Digest for August 15, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

भरतपुर . आजादी के जश्न के बीच कुप्रथा से आजादी की बात सभी के जेहन में है। सामाजिक कुप्रथा की बेडिय़ों को तोडऩे के लिए हर कोई आतुर है, लेकिन जाट समाज ने इसके लिए आगे आकर अभिनव पहल की है। समाज की पहल का ही नतीजा है कि जाट समाज जिले में मृत्युभोज जैसी कुप्रथा से पूरी तरह आजाद हो चुका है। राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश महामंत्री राकेश फौजदार बताते हैं कि यह कुप्रथा पूरे समाज को कचोट रही थी। सामाजिक चर्चा के बीच यह बात समाज के प्रबुद्ध लोगों को भी अखर रही थी। इस बीच जाट महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम सिंह कुंतल ने इसके लिए बीड़ा उठाया और डेढ़ सौ गांवों की पंचायत बुलाकर मृत्युभोज जैसी कुप्रथा को बंद करने के लिए समाज को राजी किया। पंचायत में इस पहल की सराहना हुई और समाज ने खुद ही इसे हाथोंहाथ लिया। ऐसे में जाट समाज इस कुप्रथा से आजाद होने वाला समाज बन गया। फौजदार बताते हैं कि जाट समाज ने दो साल लगातार इसके लिए गांव-गांव जाकर लोगों से समझाइश की। साथ ही यह भी बताया कि मृत्यु निवारण अधिनियम 1960 के तहत यह कानूनन अपराध है। अदालत भी इसे जुर्म की नजर देखती है। हर गांव और ढाणी में इस अधिनियम से जुड़े तथ्य बताए गए। साथ ही गांवों में पंचायत करके लोगों को जागरूक किया। अंत में इसके बेहतर परिणाम सामने और समाज ने इस कुप्रथा से पूरी तरह मुक्ति पा ली। फौजदार बताते हैं कि इस पहल के सामाजिक स्तर पर भी बेहतर नतीजे सामने आ रहे हैं। जाट समाज की पहल के बाद मृत्युभोज जैसी कुप्रथा के खात्मे के लिए अन्य समाज भी आगे आ रहे हैं। यह समाज में बदलाव की नई कहानी लिखेगा।

सिख समाज ने पेश की मिसाल

भरतपुर . देश में आई कोरोना की पहली लहर ने हर किसी को खौफ से भर दिया है। घरों में कैद लोग जिंदगी बचाने के जतन में जुटे थे तो मजदूर पलायन को विवश थे। जिंदगी बचाने के लिए रोजी-रोटी का जुगाड़ हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा था। इस बीच मजदूरों के पलायन की पीड़ा सिख समाज को कचोट गई। ऐसे में सिख समाज भूख-प्यासे नंगे पैर सड़कों पर दौड़ती जिंदगी का सहारा बनने की ठानी और इसी दिन से गुरुद्वारे में लंगर की व्यवस्था की गई। पहले कोरोना काल में प्रतिदिन एक से डेढ़ हजार पैकेट प्रशासन एवं लुपिन के सहयोग से मजदूरों को वितरित किए गए।
गुरुद्वारा सिंह सभा के अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह बताते हैं कि कुछ मजदूर साधनों के अभाव में पैदल ही दूरदराज की यात्रा कर रहे थे। कई मजदूरों के साथ छोटे बच्चे थे। फैक्ट्री सहित अन्य चीजें बंद होने से उनके खाने के लाले पड़ गए थे। इस बीच गुरुद्वारा सिंह सभा ने ऐसे मजदूरों की पीड़ा हरने के लिए गुरुद्वारे में कोरोना प्रोटोकाल के तहत खाना बनाना शुरू कर दिया। जिला प्रशासन को करीब 1500 पैकेट रोज भोजन के उपलब्ध कराए गए। इन पैकेटों का वितरण लुपिन संस्थान के सहयोग से किया गया। इसके अलावा आरबीएम एवं जनाना अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए भी प्रतिदिन भोजन पहुंचाया गया। बाहर जाने की पाबंदी के बीच गुरुद्वारे में ही रोटी, दाल, सब्जी चावल आदि बनाकर पैकिंग कराकर उन्हें मजदूरों के अलावा हर जरूरतमंद तक पहुंचाया गया। इन्द्रपाल ङ्क्षसह बताते हैं कि पीडि़ता मानवता से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं है। गुरुद्वारा इसके लिए अपनी अलग पहचान रखता है। इसी सेवा भाव के उद्देश्य से पीडि़त मानवता की सेवा के लिए यह भोजन पहुंचाने का काम किया गया।

चिकित्सा विभाग ने की सराहना

सिख समाज की इस पहल की चिकिसा विभाग ने भी खासी सराहना की थी। तत्काली सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने इन्द्रपाल ङ्क्षसह को लिखे पत्र में कहा था कि देश व समाज वैश्विक कोरोना महामारी से जूझ रहा है। यह समय की मांग है कि हम एक-दूसरे की मदद करें। आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंदों व कोरोना से लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को भोजन उपलब्ध कराने का जो बीड़ा उठाया है। वह वाकई में प्रशंसनीय है।

भरतपुर. हलैना थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर में शनिवार को मामूली सी बात को लेकर एक ट्रेक्टर चालक ने खेत पर वृद्धा पर बेरहमी से ट्रेक्टर चढ़ाकर कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने बाद में मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस ने छोड़कर भागे ट्रेक्टर को कब्जे में लिया है।
जानकारी के अनुसार गांव ताजपुर में बेवा रूमाली पत्नी स्व.नत्थीलाल मीणा के खेत पर सुबह करीब 11 बजे हंसराम गुर्जर से विवाद होने पर चालक हंसराम ने ट्रेक्टर चलाकर वृद्धा को कुचल डाला और भाग निकला। बताया जा रहा है कि आरोपी हंसराम व परशुराम गुर्जर दो भाई हैं। जिनमें आपस में मन-मुटाव बना हुआ है। मृतका वेबा रूमाली हंसराम के ट्रेक्टर से अपने खेतों की भाड़े पर जुताई बुवाई करवाती थी। कुछ ही दिन पूर्व मृतका ने हंसराम का हिसाब किया था जिसमें से 3400 रुपए बकाया रह गए थे। बताया जा रहा है कि वेबा ने इस बार दूसरे भाई परशुराम से अपने खेतों की जुताई करवा रही थी। इसी बात से खफा होकर हंसराम ने वृद्ध महिला को खेत पर पहुंचकर ट्रेक्टर से कुचल दिया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


घटना की एक वजह यह भी

उधर, पुलिस का कहना है आरोपी हंसराम ने मृतका के बड़े बेटे जसमत दो-तीन साल पहले अपनी गारंटी पर किसी व्यक्ति से उधार पैसे दिलवाए थे। बड़ा पुत्र जसमत जो गांव बेरी स्थित ऑयल मिल में काम करता है। उसने कुछ पैसे लौटा दिए और कुछ बकाया रह गए। इसके बाद अधिक तकादा होने पर छोटे पुत्र ने बड़े भाई की खेती को खुद करना शुरू कर दिया। खेती से जो पैसा फसल बेचकर मिलेगा, उससे उस उधारी की चुकता कर देगा। लेकिन कुछ दिन पूर्व उसने भी पैसा देने से मना कर दिया बताया। आरोपी ने पैसा ना देने पर बड़े बेटे के खेत को खुद के लिए जोतने का प्रयास किया। जिस पर वृद्ध महिला ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे ट्रेक्टर से कुचल दिया। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले मेंअभी रिपोर्ट दी गई है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.