>>: Digest for August 16, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

अजमेर.

देश के 75 वें स्वाधीनता दिवस पर रविवार को शहर में शान से तिरंगा फहराया गया। पटेल मैदान में जिला स्तरीय समारोह हुआ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। कोरोना संक्रमण के चलते समारोह इस बार भी समारोह बिल्कुल अलग दिखा।

बच्चों की नहीं भागीदारी

कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों की भागीदारी नहीं दिखी। राजस्थानी लोकनृत्य और देशभक्ति पर आधारित गीतों पर नृत्य पेश नहीं किए गए। लोक कलाकारों, शिक्षकों और अन्य विभागों के कार्मिकों ने योग-व्यायाम और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राज्यपाल कलराज मिश्र के सन्देश का पठन किया गया।

अन्य जगह समारोह
राजस्थान लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष दीपक उप्रेती, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में कुलपति ओम थानवी ने ध्वजारोहण किया। अजमेर डिस्कॉम के पंचशील स्थित मुख्यालय में एमडी वी. एस. भाटी, आयुर्वेद निदेशालय, रोडवेज कार्यालय, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में अध्यक्ष प्रो. डी. पी. जारोली ने ध्वजारोहण किया। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. एस.के. उपाध्याय ध्वजारोहण किया। राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य एस.के. शर्मा,, कलक्ट्रेट परिसर और निवास स्थान पर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान, डीआरएम कार्यालय पर मंडल रेल प्रबंधक नवीन परसुरामका, जिला परिषद कार्यालय में सीईओ ने तिरंगा फहराया।

यहां भी ध्वजारोहण

सीबीएसई रीजनल ऑफिस, क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, अजमेर विकास प्राधिकरण कार्यालय और राजस्व मंडल में भी ध्वजारोहण हुआ। स्वतंत्रता सेनानी भवन गोल चक्कर केसरगंज में स्वतंत्रा सेनानी शोभाराम गहरवार, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी समिति के रसाला बावड़ी स्थित मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनालाल बाकोलिया ने ध्वज फहराया। पंचशील नगर विकास समिति ए के तत्वावधान में चाणक्य स्मारक पर ध्वजारोहण किया गया। दयानंद कॉलेज में प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत, बड़ल्या इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य डॉ. रेखा मेहरा, महिला इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य डॉ. जे. के. डीगवाल, नगर निगम कार्यालय में महापौर बृजलता हाड़ा ने ध्वज फहराया। इसके अलावा शहर के सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज में भी ध्वजारोहण हुए। कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह नहीं हुए।

खेलकूद, शैक्षिक और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। लेकिन आमजन की ज्यादा भागीदारी नहीं रही। शहर के शैक्षिक संस्थानों, सरकारी और निजी कार्यालयों, सामाजिक संस्थाओं और अन्य स्थानों पर भी ध्वजारोहण हुए।

पटेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारो मे पुलिस, हाड़ी रानी बटालियन, सीआरपीएफ के जवानों, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स और अन्य ने मार्चपास्ट किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम में कई शूरवीरों ने कुर्बानी दी। हमें ऐसे सपूतों को नमन करना चाहिए। कोरोना संक्रमण में राज्य सरकार ने कुशल प्रबंधन किया है। सरकार प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए संकलिप्त है।

राजस्थानी लोकनृत्य और देशभक्ति पर आधारित गीतों पर नृत्य पेश नहीं किए गए। लोक कलाकारों, शिक्षकों और अन्य विभागों के कार्मिकों ने योग-व्यायाम और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.