>>: Digest for August 16, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

बाड़मेर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के बाद केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद कैलाश चौधरी ने परेड की सलामी ली। 7५वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं उन सभी महान सेनानियों के चरणों में कोटि-कोटि वंदन करता हूं जिन्होंने अपने पराक्रम और बलिदान से देश को आजादी दिलाई।

साथ ही उन सभी वीरों को भी नमन करता हूं जिन्होंने आज़ादी के बाद देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्वअर्पण किया।कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने एक ओर गरीब व वंचित वर्ग को घर, बिजली, स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं दी हैं तो वहीं दूसरी ओर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया है।

चौधरी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को पूर्ण करने का संकल्प लें और भारत में निर्मित स्वदेशी चीजों का अधिक से अधिक उपयोग कर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में अपना सर्वोच्च योगदान दें।

बाड़मेर. ७५वें स्वतंत्रता दिवस का पर्व जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय सहित गांव, कस्बों व ढाणियों में आन-बान और शान का प्रतीक तिरंगा लहराया गया। जिले का मुख्य समारोह स्थानीय आदर्श स्टेडियम में हुआ।

यहां आयोजित मुख्य समारोह में राजस्वमंत्री हरीश चौधरी ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले सहित प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी का पर्व हमारे लिए विशेष महत्व रखता है। आजादी की लड़ाई में शहादत देने, यातनाएं सहने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने वर्तमान पीढ़ी से देश की एकता और अखंडता को मजबूर रखने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

इससे पहले राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। पुलिस, अद्र्ध सैनिक बल, बीएसएफ, छात्र-छात्राओं आदि ने मार्च पास्ट किया।

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। वहीं, विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गई। उत्कृष्ट सेवा पर विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य पर नब्बे लोगों को सम्मानित किया गया।

बाड़मेर. ७५वें स्वतंत्रता दिवस का पर्व जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय सहित गांव, कस्बों व ढाणियों में आन-बान और शान का प्रतीक तिरंगा लहराया गया। जिले का मुख्य समारोह स्थानीय आदर्श स्टेडियम में हुआ।

यहां आयोजित मुख्य समारोह में राजस्वमंत्री हरीश चौधरी ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले सहित प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी का पर्व हमारे लिए विशेष महत्व रखता है।

आजादी की लड़ाई में शहादत देने, यातनाएं सहने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने वर्तमान पीढ़ी से देश की एकता और अखंडता को मजबूर रखने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इससे पहले राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।

पुलिस, अद्र्ध सैनिक बल, बीएसएफ, छात्र-छात्राओं आदि ने मार्च पास्ट किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। वहीं, विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गई। उत्कृष्ट सेवा पर विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य पर नब्बे लोगों को सम्मानित किया गया।

समदड़ी. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार को तहसील स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

तहसीलदार शंकराराम गर्ग ने ध्वजारोहण किया। विकास अधिकारी नरपतसिंह भाटी, थानाधिकारी मीठाराम चौहान , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी, प्रधान सन्तोष जीनगर, सरपंच खमली देवी व समदड़ी स्टेशन सरपंच करमा देवी, प्रधानाचार्य विशनाराम प्रजापति सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उत्कृष्ट एवं सहरानीय सेवाओं के लिए 40 प्रतिभाओं जनो को सम्मानित किया गया । बीसीसी बैंक में ऋण पर्यवेक्षक उत्तमसिंह राजपुरोहित ने ध्वजारोहण किया। ग्राम सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष मंगलाराम चौधरी , रानीदेशीपुरा ग्राम पंचायत में सरपंच उमराव कंवर ने तिरंगा फहराया।

बाड़मेर. नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर के जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया के निर्देशानुसार 15 अगस्त सुबह 7:30 बजे युवाओं ने चौहटन में तिरंगे झंडे को फहराया और राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक जुंजाराम ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले शहीदों एवं वीर सपूतों की जीवनी के बारे में बताया।

बाड़मेर.
पश्चिमी सरहद का अंतिम गांव मुनाबाव। जहां अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन है, लेकिन यह गांव पानी की बूंद-बूंद के लिए आजादी के बाद तरस रहा है। कहने को तो यहां जल्द विभाग ने लाखों रुपए खर्च कर तीन साल पहले दो जीएलआर का निर्माण करवाया हैै। लेकिन जीएलआर में खारा पानी निकलने पर उसे तो बंद कर दिया, जबकि दूसरे में मीठा पानी होने के बावजूद तालों में कैद है।


गडरारोड़ तहसील के मुनाबाव गांव में ग्रामीणों के लिए पेयजल के पुख्ता इंतजाम नहीं है। यहां सरकार ने केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड पश्चिमी क्षेत्र योजना के तहत वर्ष- 2018 में लाखों रुपए खर्च कर पेयजल स्त्रोत जीएलआर का निर्माण तो करवा दिया, लेकिन यह स्त्रोत निर्माण के बाद सूखे पड़े है और सरकारी पानी ग्रामीणों को नसीब नहीं हुआ है। विभाग ने यहां जीएलआर के साथ ट्यूबैल भी खोद रखे है, लेकिन जिम्मेदारों की अंधेरगर्दी के चलते ग्रामीणों को पानी की बूंद के लिए भटकना पड़ रहा है। यहां मुनाबाव गांव में पांच सौ अधिक आबादी निवासरत है।


संतोषजनक नहीं मिलता है
जबाव ग्रामीण बताते है कि मुनाबाव गांव में आजादी के बाद ग्रामीण बेरियों के पानी पर निर्भर थे, लेकिन बारिश कम होने पर अब धीरे-धीरे बेरियां सूख गई है। जरुरत अनुसार पानी नसीब नहीं हो रहा है। पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने दो जीएलआर का निर्माण तो करवा दिया, लेकिन पानी नहीं है। जलदाय विभाग के अधिकारियों को जब भी पेयजल संकट का दर्द सुनाते है तो कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिलता है। पशुधन की पीड़ा लेकर गडरारोड़ पहुंचे तो जलदाय विभाग के अधिकारी ने कहा कि आप गौशाला में गाय को भेज दो।


- गंभीर संकट है
पेयजल समस्या को लेकर अधिकारियों को कई बार अवगत करवा दिया, लेकिन दूर तक कोई मददगार नजर नहीं आ रहा है। पशुधन के साथ गा्रीमणों की स्थिति बेहाल है। इस बार बारिश भी नहीं हुई है। - महेन्द्रसिंह, मुनाबाव


- पता करवाता हूं
मुनाबाव में कब जीएलआर बने है, यह प्रकरण मेरे ध्यान में नहीं है। इसका पता करवाता हूं, अगर बने हुए है तो काम में आने चाहिए। इसका जल्द समाधान करवाएगें। - सोनाराम बेनीवाल, अधिशाषी अभियंता, बाड़मेर

बाड़मेर. एक गांव एक तिरंगा अभियान के तहत भादरेश ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण, कोरोंना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता एबीवीपी बाड़मेर पाली विभाग संगठन मंत्री भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उदेश्य युवाओं के अंदर राष्ट्रप्रेम की अलख जगाना है। हर भारतवासी को आजादी का महत्व समझ आए इस उद्देश्य से देशभर के हर गांव में ग्रामीणों के मध्य ध्वजारोहण की योजना बनाई गई। वीरांगना रैना चौधरी ने कहा कि देश के लिए शहीद होना गर्व की बात है।

मातृभूमि के लिए सर्वस्व अर्पित करना सौभाग्य का विषय है। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रहलाद बांगड़वा ने बताया कि पहली बार आजादी का उत्सव गांव वाले मिलकर सामाजिक कार्यक्रम के रूप में मना रहे हैंं करगिल हीरो खेमाराम आर्य ने करगिल युद्ध के अनुभव साझा किए।

एबीवीपी जिला सह संयोजक मनोहर बारहठ भादरेश ने बताया कि कोरोंना योद्धाओं को सम्मान के साथ तुलसी का पौंधा भेंट कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया।

करणी दान ने धन्यवाद् ज्ञापित किया। संचालन कुमेर चारण ने किया। सरपंच भुरी देवी , ग्राम विकास अधिकारी शशिसिंह राठौड़ , पटवारी लक्ष्मी मीणा , उप सरपंच केशर कंवर उपस्थित रहे।

बाड़मेर. शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह लडख़ड़ाई हुई है। हर गली-मोहल्ले में पानी की अनियमित सप्लाई की लगातार हुई शिकायतों के बाद आक्रोशित पार्षद शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गए। सूचना मिलने पर विधायक मेवाराम जैन व सभापति दिलीप माली भी पहुंचे। उन्होंने शहर में पनप रहे जल माफियाओं को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को खरी-खरी सुनाते हुए फटकार लगाई। साथ ही तत्काल पेयजल समस्या से राहत देने की मांग की गई।


शहर में पेयजल किल्लत से परेशान एक दर्जन पार्षद एक जुट होकर विधायक कार्यालय पहुंचे। जहां सूचना मिली कि जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ कलक्टर की बैठक चल रही है। इस पर विधायक मेवाराम सहित पार्षद कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने पेयजल समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। साथ ही शहर में पनप रहे जल माफियाओं को लेकर सूचना दी। साथ ही अवैध कनेक्शन काटकर पेयजल सप्लाई को सुचारू करने की मांग की गई। इस दौरान पार्षद गोविंद भील, छगन माली, किशन मेघवाल, नीम्बसिंह, रुशतमखान, सरोज भाटी, दलपतसिंह, लक्ष्मीकंवर, लीला सोनी, भीमसिंह पडि़हार, दिनेश भंसाली, राजू सिंघवी सहित कई जने मौजूद रहे।


लगातार पैर पसार रहा जलमाफिया
दरअसल, शहर में लंबे समय से जल माफिया सक्रिय है। ऐसी स्थिति में आशंका है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जलमाफिया बड़ी लाइनों से अवैध कनेक्शन लेकर मोटर से पानी खींच रहे है। वहीं शहर की कॉलोनियों में नियमित सप्लाई नहीं पहुंचने से हमेशा शहरवासी बूंद-बूंद के लिए संघर्षरत है।


इधर, विभाग ने काटे कनेक्शन
पार्षदों की शिकायत के बाद हरकत में आए जलदाय विभाग ने शहर के कई इलाकों में अवैध कनेक्शन काटे। विभाग की टीम ने शहर के शास्त्रीनगर, शिव नगर, जाट कॉलोनी में अवैध रूप से जल अर्जित करने वाले कनेक्शन धारकों के खिलाफ कार्यवाई को अंजाम दिया। यहां टीम ने आधा इंच की बजाय 2 इंच के पाइप का कनेक्शन कर पानी अर्जित करने वाले कनेक्शन धारकों के कनेक्शन विच्छेद किए। इसके बाद जल माफिया में हड़कंप मच गया।


- अवैध कनेक्शन की सूची सौंपी
शहर में पेयजल संकट को लेकर पार्षद एकत्रित हुए थे। उसके बाद विधायक कार्यालय पहुंचे। जहां से कलक्टर के पास पहुंचे। जलदाय विभाग के अधिकारियों को शहर में पनप रहे जलमाफियाओं के अवैध कनेक्शन की सूची सौंपी है। - दिलीप माली, सभापति, नगर परिषद, बाड़मेर

बाड़मेर. नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर के जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया के निर्देशानुसार 15 अगस्त सुबह 7:30 बजे युवाओं ने चौहटन में तिरंगे झंडे को फहराया और राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक जुंजाराम ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले शहीदों एवं वीर सपूतों की जीवनी के बारे में बताया।

जेठाराम सियाग, कवराज जांणी, मानाराम, मुकनाराम, जगदीश, शेराराम, कृष्णकांत दुबे, सुरेंद्र, जोगाराम, सरूपा राम, विनोद, लाखा राम, प्रकाश आदि साथी मौजूद रहे।

बाड़मेर. एक गांव एक तिरंगा अभियान के तहत भादरेश ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण, कोरोंना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता एबीवीपी बाड़मेर पाली विभाग संगठन मंत्री भवानी शंकर शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उदेश्य युवाओं के अंदर राष्ट्रप्रेम की अलख जगाना है।

हर भारतवासी को आजादी का महत्व समझ आए इस उद्देश्य से देशभर के हर गांव में ग्रामीणों के मध्य ध्वजारोहण की योजना बनाई गई। वीरांगना रैना चौधरी ने कहा कि देश के लिए शहीद होना गर्व की बात है। मातृभूमि के लिए सर्वस्व अर्पित करना सौभाग्य का विषय है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.