>>: Digest for August 17, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

नैनवां. समय पर खराबे के आवेदन जमा कराने की सूचना नहीं मिलनेे सेे सैकड़ों बीमित किसान फसलों के खराबे के आवेदन जमा कराने से वंचित रह गए। सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय में फसल खराबे के आवेदन जमा कराने आए किसानों ने तीन घंटे तक हंगामा किया। पहले सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय पर उसके बाद उपखंड अधिकारी व तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद भी किसानों के बाद भी अवेदन जमा नहीं हुए तो किसानों ने तहसील कार्यालय के बाहर एसएच 34 पर धरना देकर चक्काजाम कर दिया। आधे घंटे बाद पुलिस की समझाइश के बाद जाम हटा दिया। फसलों के खराबे के बीमा कम्पनी द्वारा सात अगस्त से किसानों से आवेदन मांगेे थे। आपदा प्रभावित बीमित किसानों को आपदा से 72 घंटों में ऑनलाइन व सात दिनों में ऑफ लाइन आवेदन कृषि विभाग कार्यालयों में जमा कराने थे। सात अगस्त तक आपदा का समय माना था। जिससे सात दिन के अन्दर 14 अगस्त तक आवेदन जमा कराने थे। इधर जाम कर रहे किसानोंं का आरोप है कि बीमा कम्पनी व कृषि विभाग ने किसानों को खराबे के आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि की कोई जानकारी नहीं दी। सोमवार को आवेेदन जमा कराने आए तो बीमा कम्पनी व कृषि विभाग ने आवेदन लेने से मना कर दिया। आवेदन जमा नहीं होने पर किसान उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे व प्रदर्शन के बाद उपखंड अधिकारी को समस्या बताई। उपखंड अधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों से बात की, लेकिन अंतिम तिथि निकल जाने की समस्या बताई। किसानों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय से निकलकर तहसील कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करने के बाद सड़क पर धरना देकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर थाने से एएसआई देवलाल मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और किसानों से बात की। उसके बाद किसानों ने जाम हटा दिया।
इन गांवों से आए किसान
बामनगांव, डोडी, काशीपुरा, करीरी, हीरापुर, गुरजनिया, पांडुला, धनुगांव, गुढ़ादेवजी, महावीरपुरा, भजनेरी, कालामाल, देवपुरा, गुजरिया खेड़ा, अर्जुनपुरा, कोलाहेड़ा, जजावर, संडीला, गणेशपुरा, दलेलपुरा, बावड़ी, भोमपुरा, मरां सहित दो दर्जन से अधिक गांवों के किसान शामिल थे।

कोटा. भामाशाह मंडी में सोमवार को विभिन्न कृषि जिंसों की 18 हजार बोरी आवक हुई। सोयाबीन 350, सरसों 150, धान 150, धनिया 200 रुपए प्रति क्विंटल भाव तेज रहे वहीं गेहूं में 20 रुपए की मंदी रही। लहसुन की आवक करीब 4,000 कट्टे की रही। लहसुन 1800 से 7500 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में सरसों व सोया वायदा बढऩे से खाद्य तेलों 15 से 50 रुपए टीन की तेजी रही। वहीं शक्कर में भी तेजी रही।

भाव : गेहूं मील 1650 से 1730, गेहूं टुकड़ी एवरेज 1760 से 1830, गेहूं बेस्ट टुकड़ी 1850 से 1900, सोयाबीन 6500 से 9400, सरसों 6800 से 7350, धान सुंगधा 1800 से 2350, धान (1509) 1800 से 2450, धान पूसा वन 2300 से 2680, धान (1121) 2100 से 2750, मक्का 1600 से 1840, अलसी 6800 से 7300, तिल्ली 6500 से 7850, ग्वार 3000 से 4000, मैथी 5700 से 6700, कलौंजी 16000 से 19100, जौ 1500 से 1800, ज्वार 1300 से 3000, मसूर 5000 से 5400, मूंग हरा 5500 से 6250, चना 4400 से 4750, चना गुलाबी 4200 से 4575, चना मौसमी 4200 से 4500, चना कांटा 4200 से 4450, उड़द 3000 से 6900, धनिया पुराना 4500 से 6200, धनिया नया बादामी 6400 से 6600, धनिया ईगल 6400 से 6800, धनिया रंगदार नया 6800 से 7700 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

खाद्य तेल (भाव 15 किलो प्रति टिन): सोया रिफाइंड: फॉच्र्यून 2465, चम्बल 2435, सदाबहार 2410, किचन लाइट 2280, दीपज्योति 2430, सरसों स्वास्तिक 2760, अलसी 2540 रुपए प्रति टिन।
मूंगफली: ट्रक 2850, स्वास्तिक निवाई 2585, कोटा स्वास्तिक 2570, सोना सिक्का 2630 रुपए प्रति टिन।
देसी घी: मिल्क फूड 5900, कोटा फ्रेश 5800, पारस 5900, नोवा 5900, अमूल 6250, सरस 6550, मधुसूदन 6400 रुपए प्रतिटिन।
वनस्पति घी: स्कूटर 1770, अशोका 1770 रुपए प्रतिटिन।
चीनी: 3650-3740 प्रति क्विंटल।

चावल व दाल: बासमती चावल 5600-7200, पौना 4500-5200, डबल टुकड़ी 3800-4300, टुकड़ी 2400-3000, गोल्डन बासमती साबुत 5200-7000, पौना 3000-3800, डबल टुकड़ी 2500- 3000, कणी 2000-2500, तुअर 8700-10,000, मूंग 7100-7600, मूंग मोगर 7600-8300, उड़द 7700-8600, उड़द मोगर 7500-9800, मसूर मलका 7600-8400, चना दाल 6000-6300, पोहा 2700-3800 रुपए प्रति क्विंटल।

सोना स्थिर-चांदी में मंदी
कोटा. स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव स्थिर रहे वहीं चांदी में मंदी रही। चांदी 300 रुपए मंदी के साथ 65,000 रुपए प्रति किलो बोली गई, जबकि जेवराती सोने का भाव 48,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहे।
भाव: चांदी 65,300 रुपए प्रति किलोग्राम, कैडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 48,600 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 48,850 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खर्चे अलग।

अंडा बाजार
कोटा. अंडा कारोबार में फार्मी अंडा 440 रुपए प्रति सैकड़ा, 140 रुपए प्रति प्लेट, 70 रुपए दर्जन।

कोटा. हाड़ौती सम्भाग में अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे का मुआवजा देने की मांग को लेकर लाडपुरा के किसानों ने भाजपा नेता भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में सोमवार को कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर शीघ्र मुआवजा दिलवाने की मांग की।

Read More: कोटा मंडी भाव 16 अगस्त : सोयाबीन, सरसों, धान व धनिया में तेजी, गेहूं मंदा रहा


भाजपा कार्यकर्ता व किसानों ने सर्किट हाउस से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली। राजावत ने कहा कि अतिवृष्टि से इतनी बड़ी त्रासदी के बाद भी सम्भागीय आयुक्त फसलों में केवल 30 प्रतिशत का ही नुकसान बता रहे है, जबकि केन्द्रीय जांच दल व प्रभारी मंत्री ने 90 प्रतिशत तक नुकसान माना है। किसान 2019-20 के मुआवजे के लिए भी अभी तक तरस रहे हैं। सरकार किसानों व पीडि़तों को एक माह में मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना का बहाना लेकर पीडि़तों के बीच जाने से बच रहे है।
प्रदर्शन में मंडाना मंडल अध्यक्ष हुकमचन्द शर्मा, ताथेड़ मंडल अध्यक्ष नेमीचन्द नागर, कैथून मंडल अध्यक्ष राजकुमार नन्दवाना, धाकड़ समाज अध्यक्ष सत्यनारायण नागर अरलिया, रंगपुर सरपंच बालचंद मालव, किशनपुरा तकिया सरपंच गुरुशरण आकोदिया, गोदल्याहेड़ी सरपंच मदन मेघवाल, वक्फ कमेटी के वाइस चेयरमैन इरशाद अली सहित किसान व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिकटों में दिखी आजादी

Monday 16 August 2021 06:00 PM UTC+00

कोटा। डाक विभाग की ओर से नयापुरा स्थित प्रधान डाकघर में 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें डाक टिकटों में आजादी के बाद जारी किए गए टिकटों को प्रदर्शित किया गया। एक दिवसीय लघु डाक प्रदर्शनी का उद्घाटन विभाग के वरिष्ठ डाक अधीक्षक मोहम्मद हनीफ ने किया।

सहायक डाक अधीक्षक सुनील राठौर ने बताया कि प्रदर्शनी में कोटा, बारां व झालावाड़ जिलों के संग्रहकर्ताओं खलील उर रहमान,भुवनेश सिंघल, कामरान अहमद,बीएम मालव एवं धर्मेश मालव समेत अन्य ने अपने संग्रह को फ्रेम में प्रदर्शित किया। इनमें गांधीजी पर देश-विदेश में जारी किए गए टिकट,1857 की क्रांति समेत अन्य विषयों पर आधारित टिकट दर्शाए गए।

75 वें स्वतन्त्रता पर एक विशेष केंसिलेशन स्टांप भी जारी किया गया। राठौर ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ डाक टिकट संग्रहकर्ताओं को एक मंच पर लाकर नई पीढ़ी में फि लेटेली संग्रहण की रुचि को जागृत करना रहा। भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सचिव नरेन्द्र अग्रवाल, डाकघर पोस्ट मास्टर कुलदीप मेहर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.