>>: Digest for August 22, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

धनिष्ठ नक्षत्र के साथ शोभन, गजकेसरी व राजयोग बनेगा

बूंदी. भाई-बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन इस बार विशेष शुभ संयोग के बीच मनाया जाएगा। इस बार राखी का त्योहार राजयोग में आएगा। भद्रा नहीं रहने से पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी। श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त को शाम 7 बजे शुरू होगी, जो कि 22 अगस्त शाम 5.32 बजे तक रहेगी। रविवार के दिन धनिष्ठा नक्षत्र का होना विशेष फलदायी रहेगा।
ज्योतिषाचार्य अमित जैन ने बताया कि रक्षाबंधन पर पडऩे वाले विशेष शुभ संयोग में से पहला संयोग धनिष्ठ नक्षत्र के साथ शोभन, गजकेसरी, राजयोग रहेगा। जो इस दिन की शुभता में वृद्धिकारक रहेंगे। इन योगों के चलते राखी बंधवाना भाई की सुख-समृद्धि की वृद्धि करता है। दूसरा इसी दिन हर कार्य के लिए शुभ माने जाने वाला शोभन योग का संयोग बन रहा है। यह दोनों ही संयोग शुभ फलदायी है। हर वर्ष रक्षाबंधन पर अशुभ माने जाने वाली भद्रा का प्रभाव रहता है, लेकिन इस बार भद्रा नहीं है। सुबह से शाम तक शुभ मुहूर्त में बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती है। बहनें, रविवार को दिनभर किसी भी मुहूर्त में रक्षा सूत्र बांध सकती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रावण की बहन ने भद्रा काल में ही उसे रक्षा सूत्र बांध दी थी। जिससे रावण का सर्वनाश हो गया था। लेकिन इस वर्ष खास बात यह कि अशुभ माना जाने वाला भद्रा योग का भी साया रक्षाबंधन के दिन नहीं पड़ेगा। यह अशुभ योग भी इस वर्ष बहनों को भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने में बाधक नहीं रहेगा।

राज योग : राजयोग में किया गया शुभ कार्य मंगलकारी रहता है। इस विशेष योग में रक्षाबंधन करना सभी भाई-बहनों के लिए सिद्धदायक रहेगा।
शोभन योग : शोभन योग को शुभ कार्यों और यात्रा पर जाने के लिए अति उत्तम कहा गया है। इस योग में शुरू की गई यात्रा अत्यंत सुखद व मंगलकारी होती है।
धनिष्ठा नक्षत्र : धनिष्ठा नक्षत्र का स्वामी मंगल होता है। मान्यता है कि धनिष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वाला भाई अपने बहन के प्रति विशेष लगाव रखता है।

शुभता की होगी वृद्धि
ज्योतिषाचार्य के अनुसार श्रावण शुक्ल पूर्णिमा रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांध अपना स्नेह, आशीर्वाद और रक्षा की कामना करती हैं। ऐसे तो रक्षासूत्र के सभी रंग अच्छे होते हैं, यदि राशि के अनुसार रंग की राखी बांधी जाए तो वह भाई के लिए विशेष लाभदायी होता है। राशि के अनुरूप रंग की बांधी जाए तो इससे भाई और बहन के लिए शुभ रहता है। इसलिए बहनों को राशि के हिसाब से रंग का चयन कर भाइयों की कलाई पर राखी बांधनी चाहिए। राखी के रंगों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जब भी कोई कार्य शुभ समय में किया जाता है, तो उस कार्य की शुभता में वृद्धि होती है और निश्चिततौर पर फल मिलता है।

 

राशि के अनुसार राखी का रंग
मेष - लाल रंग की राखी बांधे
वृषभ - क्रीम रंग की राखी
मिथुन - हरे रंग की राखी
कर्क - क्रीम या सफेद रंग की राखी
सिंह - नारंगी रंग की राखी
कन्या - हरे रंग की राखी
तुला - क्रीम रंग की राखी
वृश्चिक - लाल रंग की राखी
धनु - सुनहरे पीले रंग की राखी
मकर - नीले रंग की राखी
कुंभ - नीले रंग की राखी
मीन - सुनहरे पीले रंग की राखी

राखी बांधने के मुहूर्त
सुबह 7.41 से दोपहर 12.30 बजे तक चर, लाभ, अमृत का चौघडिय़ा रहेगा। साथ ही अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.4 से 12.55 बजे तक होगा। दोपहर 2.6 से अपराह्न 3.42 बजे शुभ का चौघडिय़ा। इसके अलावा प्रदोष काल में शाम 7 से 9 बजे राखी बांधी जा सकती है।

बूंदी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने शुक्रवार को बूंदी के तालाबगांव में 325 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की भूमि तथा प्रोजेक्ट के मास्टर प्लान का निरीक्षण किया। चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने यहां निर्माणकर्ता एजेंसी को निर्देश दिए कि 15 महीने में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाए, समयबद्ध तरीके निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण होना चाहिए।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गरीब का बच्चा भी डॉक्टर बने और कम फीस में पढकऱ हमारे प्रदेश के बच्चे डॉक्टर बन सके, राज्य सरकार की यही कोशिश रहेगी। इसी की अनुपालना में सभी जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का बीड़ा उठाया। मात्र 3 जिले शेष रहे जिनमें भी सरकारी मेडिकल कॉलेज स्थापना की तैयारी कर ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल से प्रदेश के सभी जिलों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर ही बदल जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, कार्यवाहक कलक्टर एयू खान, मेडिकल कॉलेज की नोडल अधिकारी डॉ.निर्मला आदि मौजूद थे।

मेडिकल ट्यूरिज्म के लिए भी बूंदी को चुना
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बूंदी जिले की प्राकृतिक विशिष्टता को देखते हुए मेडिकल ट््यूरिज्म के लिए भी चुना गया। बूंदी के साथ ही कुल 20 स्थानों पर पीपीपी मोड पर मेडिकल ट्यूरिज्म विकसित किया जाएगा।

नक्शे के जरिए देखा कॉलेज का प्लान
चिकित्सा मंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का मास्टर प्लान देखकर एकेडमिक ब्लॉक, रेजिडेंशियल ब्लॉक, विभिन्न विभाग, स्पोट्र्स एरिया, ओपनएयर थिएटर, कैफिटेरिया की जानकारी ली। उन्होंने भवन निर्माण कम्पनी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि सबसे पहले प्रवेश द्वार और सडक़ का कार्य शुरू कराएं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव वैभव गालरिया ने निर्माता कंपनी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि हर महीने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करें।


जमीन चयन को लेकर नाखुश दिखे चिकित्सा मंत्री
बूंदी के मेडिकल कॉलेज की जमीन के चयन को लेकर चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा नाखुश दिखे। उन्होंने यहां कार से उतरने के बाद अधिकारियों से पूछा कि क्या जमीन का चयन सही हुआ। हुआ यों कि मेडिकल कॉलेज की भूमि के मंत्री के निरीक्षण को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अमला तैनात था। लेकिन कच्चा रास्ता व उबड़ खाबड़ जगह के चलते अधिकारी हाइवे से मंत्री को निरीक्षण कराने की बात कहते रहे। बाद में मंत्री ने प्रस्तावित जमीन को देखने को कहा। इस पर मंत्री को उलटे रास्ते होकर मेडिकल कॉलेज की प्रस्तावित भूमि पर पहुंचना पड़ा। अधिकारी उन्हें हाई-वे से ही जमीन दिखाना चाह रहे थे।

 

सबसे पहले बूंदी में शुरू हुआ काम
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि पिछले साल एक साथ प्रदेश में 15 मेडिकल कॉलेज स्वीकृत कराए गए। जिसमें बूंदी भी शामिल रहा। सबसे पहले काम भी यहीं शुरू हुआ। एक मेडिकल कॉलेज 325 करोड़ की लागत से बनेगा। जिसमें केंद्र का 60 व राज्य का 40 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। निर्माण कंपनी को निर्देश दिए कि 15 माह में मेडिकल कॉलेज बनकर शुरू होगा।

जिले में स्वास्थ्य संबंधी हर समस्या का समाधान करने का दिया भरोसा
बूंदी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा का सुबह कोटा जाते वक्त छत्रपुरा रोड के पास प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा की अगुवाई में स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सत्येश शर्मा ने भी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. शर्मा से मुलाकात कर जिले की प्रशासनिक व राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा की। डॉ. शर्मा ने बूंदी जिले में स्वास्थ्य संबंधी हर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा, बूंदी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चेतराम मीणा, इंद्रगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शर्मा, बूंदी पंचायत समिति की प्रधान प्रेम बाई मीणा, कांग्रेस नेता भगवान नुवाल व महावीर मीणा, नगर परिषद उपसभापति लटूर भाई, शहर अध्यक्ष देवराज गोचर, प्रवक्ता शैलेश सोनी, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, ,वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, सोहन मीणा, तालेड़ा सरपंच संघ अध्यक्ष दीपक मीणा, बूंदी सरपंच संघ के अध्यक्ष जगदीश मीणा, खडीपुर सरपंच मोहन गुर्जर, बाजड़ सरपंच नाथूलाल बैरवा आदि सहित कई जने मौजूद थे।

बूंदी. तालेड़ा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोटा-बूंदी देश के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ें इस दिशा में प्रयास हो रहे हैं। रेल और सडक़ नेटवर्क के विस्तार पर तेजी से काम हो रहा है। निकट भविष्य में कोटा में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी शुरू होगा। इसके बाद यह क्षेत्र देश के सभी हिस्सों में सीधी पहुंच आसान हो जाएगी। लोकसभा अध्यक्ष बिरला शुक्रवार को जिले के तालेड़ा में कोटा-देवली मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास कर रहे थे।
बिरला ने कहा कि कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होने के लिए भूमि के एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का स्थानांतरित होने का इंतजार है। यह काम होने के बाद जल्द ही एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए उनकी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से बात हो चुकी है। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि देश के सभी राज्यों की राजधानी और बड़े नगर आपस में जुड़े इसके लिए भारतमाला जैसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इसी तरह प्रत्येक गांव भी सडक़ से जुड़ा हो इसके लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ा निवेश किया जा रहा है। बिरला ने कहा कि आने वाले समय में देश का हर गांव ढाणी सडक़ की क्नेक्टिविटी से जुड़ेगी, ताकि आगवामन की बेहतर सुविधा हो सके। आने वाले 2 वर्ष में बूंदी सहित जिले के सभी रेलवे स्टेशन अच्छे बनेंगे और इन पर आवश्यक गाडियां रुकने लगेगी।
उन्होंने कहा कि बूंदी और कोटा से होकर गुजरने वाला दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि के द्वार खोलेगा। चंबल एक्सप्रेस-वे मध्य तथा पूर्वी भारत से कोटा-बूंदी का नया संपर्क स्थापित करेगा। उन्होंने कहा, नॉर्दन बायपास पर किसानों की मुआवजे की समस्या को दूर कर लिया गया। उसे पूरा करने के लिए तेजी से काम होगा। इसके बाद बल्लोप से गामछ तक के सडक़ मार्ग की स्थिति सुधारने पर काम किया जाएगा। बूंदी विधायक अशोक डोगरा की तालेड़ा से अकतासा तक रोड के निर्माण के आग्रह पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि उन्होंने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वे प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजें, स्वीकृत करवाने की जिम्मेदारी उनकी है। इसके अलावा तालेड़ा से केशवरायपाटन तक सडक़ की स्थिति के बारे में राज्य के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को अवगत करवाया है। समारोह में तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, एनएचआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेपी गुप्ता, भाजपा नेता हीरालाल नागर आदि मौजूद थे।

किसान को मुआवजा, गरीब को 'छत'
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि पिछले दिनों संभाग में हुई अतिवृष्टि से आमजन, किसानों और व्यापारियों को आमजन को हुए नुकसान की वेदना उन्हें अब भी है। नुकसान का जायजा लेने के बाद दिल्ली लौटने पर उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को इसकी जानकारी दी। इसके बाद केंद्र की एक टीम भी यहां हुए नुकसान का आकलन कर चुकी। राज्य सरकार अब मुआवजे का जो प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजेगी उसे तत्काल स्वीकृत करवाया जाएगा, ताकि हर किसान को मुआवजा मिल सके। इसके अलावा उन्होंने भामाशाहों से बात की ताकि उन लोगों को 'छत' मुहैया करवा सकें जिनके घर क्षतिग्रस्त हो गए।

300 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
तालेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से 300 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 के किलोमीटर 205.724 (तालाबगांव) से 250.144 किमी (एनएच-76 जंक्शन) कोटा सीमेंट कंक्रीट पेवमेंट से एवं किमी 167.624 से किमी 205.724 (तालाबगांव जंक्शन) तक डामरीकरण से पुनरुद्धार कार्य होगा।

गुरुद्वारे पर टेका मत्था
लोकसभा अध्यक्ष बडग़ांव गुरुद्वारे पर भी रुके और मत्था टेका। भाजपा जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा, उपप्रधान राधेश्याम गुर्जर, जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा सींता, भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल, मोजी नुवाल आदि सहित कई जने मौजूद थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.