>>: Digest for August 22, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

श्रीगंगानगर. भाई-बहिन के पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन को लेकर इलाके में बाजार में एकाएक रौनक आ गई है। होली पर्व के बाद कोरोना की दूसरी लहर के कारण बाजार में लॉक डाउन लग गया था।

इस कारण ग्राहकी एकाएक बंद हो गई थी। लेकिन अब कोरोना का प्रकोप धीमा होने पर बाजार में फिर से रौनक आ गई है। इस रक्षाबंधन पर दुकानदारों ने भाई-बहन की फोटोवाली राखियां मंगवाई है।

इन राखियों की डिमांड एकाएक बढ़ गई है। पचास रुपए से लेकर डेढ़ सौ रुपए तक बिकने वाली इन राखियों में छोटे से फ्रेम में भाई या बहन या भाई बहन दोनों की फोटो लेमिनेशन करवाकर चस्पा दी जाती है। अंग्रेजी व्याकरण के अक्षर भी अंकित किए जाते है। जिला मुख्यालय के अलावा सूरतगढ़, पदमपुर, रायसिंनगर, श्रीकरणपुर, सादुलशहर, अनूपगढ़ एरिया में भी इन राखियों की एकाएक डिमांड बढ़ी है।

इन राखियों को तैयार कराने के लिए दुकानदार के पास चौबीस घंटे बुकिंग भी करवानी पड़ती है। दुकानदार ओम प्रकाश मित्तल का कहना है कि फोटो और लेमिनेशन तैयार कराने में समय लगता है।

एक साथ बीस से तीस पीस तैयार कराए जा रहे है। भाई की फोटोवाली राखियां आकर्षक का केन्द्र बनी हुई है।

इधर, रेडीमेड कपड़ो और लेडिज सूटों की दुकानों पर महिलाओं का अधिक भीड़ रही। महिलाओं ने खुद के अलावा अपने नजदीकी रिश्तेदारों को गिफ्ट देने के लिए लेडिज सूट की अधिक खरीददारी की। वहीं पुरुषों ने भी अपनी बहन को सरप्राइज गिफ्ट देने के लिए खरीददारी पर फोकस रखा।

सुबह से ही बाजार में परिवार सहित खरीददारी का दौर शुरू हो गया जो रात आठ बजे तक जारी रहा। वहीं विभिन्न डिजाइनों की राखी खरीदने के लिए हर उम्र के लोग पहुंचे। दुकानदारों ने भी राखियां बेचने के लिए दुकानों के आगे काउण्टर लगाए है।

इधर, जूतों के शोरूम, मनियारी की दुकानों, गिफ्ट हाउस की दुकानों पर खूब खरीददारी हो रही है। इस बीच, बाजार में इस बाजार कार्टून पात्रों की राखियों की धूम है। इसमें छोटा भीम, स्पाइडर मैन व डोरेमान, नोबेता करेक्टर की राखियां लुभा रहीं हैं।

इसके साथ साथ पुराने धागे से बनी राखियां बुजुर्गो के लिए बाजार में आई है। वहीं युवाओं के लिए चमकाते रक्षा सूत्र की राखियों की अधिक क्रेज है। कोरोना महामारी का असर राखियों पर पड़ा है। बाजार में इस बार चाइनीज राखियां एकाएक गायब हो गई है।

दुकानदार नरेश ने बताया कि ज्यादातर राखियां देश के विभिन्न इलाकों से आई है। राखियां पिछले साल की तुलना में इस बार बीस से पच्चीस प्रतिशत महंगी है।

इसके बावजूद भी राखियों की बिक्री पर कोई असर नहीं हुआ है। रक्षा बंधन पर मिठाई विक्रेताओं ने भी इस बार घेवर सहित कई मिठाईयां स्पेशल तैयार की है।

घेवर की बिक्री ज्यादातर तीज पर होती है। लेकिन कई परिवारों ने रक्षा बंधन को देखते हुए इसकी खरीददारी शुरू की है। महंगी मिठाईयां होने के बावजूद इस पर्व पर खरीददारी पर असर नहीं पड़ा है।

दुकानदारों की माने तो खाद्य तेलों और घी में करीब बाइस प्रतिशत बढोत्तरी हो चुकी है। इसका असर मिठाईयों के दामों पर दिखाई देने लगा है।

श्रीगंगानगर. वाडज़् 37 के जी ब्लॉक में पूवज़् मंत्री राधेश्याम गंगानगर के आवास के पीछे स्थित गली में सीवर लाइन बिछाने के बाद पेयजल पाइप लाइन डाली गई है।

वहां प्रत्येक घर को पेयजल पाइप लाइन से जोडऩे के लिए कनैक्शन की प्रक्रिया चल रही थी कि प्लैम्बरों ने कई घरों से रुपए मांगने शुरू कर दिए। किसी से दो सौ रुपए तो किसी से पांच सौ रुपए प्रति कनैक्शन के एवज में वसूली होने लगी।

सूचना मिलते ही वाडज़् पाषज़्द हेमंत रासरानियां ने वहां हंगामा कर दिया। इन पाषज़्द ने उसी समय इंजीनियर हरीश को बुलाया और उसे कथित वसूली की शिकायत की।

इस दौरान मोहल्लेवासी भी एकत्र हो गए। कई लोगों ने रुपए मांगने की शिकायतों का अंबार लगा दिया। इन लोगों का कहना था कि चारदीवारी में पाइप लाइन फिट कराने के एवज में दो सौ से लेकर पांच सौ रुपए वसूलने के लिए प्लैम्बर अड़ गए।

किसी ने रुपए दिए तो किसी ने यह कहते हुए ओलमा दिया कि सरकार ने जब आरयूआईडीपी को ठेका दिया हुआ है तो फिर कनैक्शन के एवज में रुपए किस आधार पर मांग रहे हो। हंगामा होने पर ठेकेदार के इन प्लैम्बरों को वहां काम बंद करवाकर रवाना कर दिया।

इधर, लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उधर, आरयूआईडीपी के अधिकारियों में इस वीडियो वायरल से खलबली मच गई।सीवर लाइन बिछाने के बाद ठेका कंपनी एल एंड टी कंपनी की ओर से बनाई गई कई जगह सड़कें धंस चुकी है।

सड़कों के निमाज़्ण की गुणवत्ता पर बार बार पाषज़्द और सभापति ने भी सवाल उठाए है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। हालांकि नोडल एजेंसी आरयूआईडीपी के अधिकारियों ने समय समय पर शिकायतों को मौके पर जाकर सुनी।

जवाहरनगर और ब्लॉक एरिया के बाद अब पुरानी आबादी में सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। वहां कई जगह सीसी रोड बनाई गई तो कई जगह कारपेट रोड का निमाज़्ण कराया जा चुका है।

वाडज़् पाषज़्द रासरानियां ने बताया कि डोर टू डोर पेयजल कनैक्शन के एवज में कथित वसूली अब बदाज़्श्त नहीं की जाएगी।

इसके लिए जिला प्रशासन को भी अवगत कराया जाएगा। पूरे सिस्टम की मॉनीटरिंग में ही गड़बड़ी चल रही है। इसे रोका नहीं गया तो हालत खराब हो जाएंगे। इंजीनियर को मौके पर बुलाकर काम बंद करवा दिया है।

इधर, आरयूआईडीपी के एसई आशीष गुप्ता का कहना है कि जी ब्लॉक में पेयजल कनैक्शन के दौरान लोकल कामिज़्कों ने चंद लोगों से कथित वसूली करने का प्रयास किया है।

अभी तक पूरी रिपोटज़् नहीं आई है। पूरी जांच रिपोटज़् अधीनस्थ अधिकारियों से मांगी गई है। इसके बाद संबंधित के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। कनेक्शन के एवज में कोई भी वसूली नहीं कर सकता। यह नियमानुसार गलत है।

श्रीगंगानगर. जिले में एक अगस्त के बाद कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या शून्य हो गई थी लेकिन इसके बाद जिले में फिर चार-पांच केस पॉजिटिव आ गए थे। वहीं शनिवार को भी एक पॉजिटिव आया है और अब चार एक्टिव केस हो गए हैं। लेकिन बाजारों आदि में लोगों की भीड़ लगने लगी है। लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग व मास्क लगाना भी बंद कर दिया है। चिकित्सकों की माने तो यही हाल रहा तो तीसरी लहर जल्द ही आशंका बन जाएगी।

जयपुर से जारी कोविड बुलेटिन में एक अगस्त के बाद एक कोरोना पॉजिटिव नहीं आ रहे हैं। जिले में एक भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं बचा था। जिससे चिकित्सा विभाग कर्मचारियों को काफी राहत मिली थी।

सीएमएचओ डॉ. गिरधारीलाल मेहरडा ने बताया कि जिले में पिछले कई दिन से जांच के दौरान एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं आ रहा था। पहले के जो मरीज एक्टिव चल रहे थे, अब वे भी जीरो हो गए हैं। 10 अगस्त की रिपोर्ट में जिले में कोरोना जीरो होने से चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है। वहीं अभी जांच जारी है।

पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुबह से ही अस्पताल के कोविड जोन में एक भी मरीज नहीं है। जो मरीज थे, वे ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। इसके चलते कोविड वार्ड में चिकित्साकर्मियों को काफी राहत मिली है। अब कोविड जोन को साफ-सफाई कर व्यवस्थित किया जा रहा है। सभी वार्डों को सैनेटाइज्ड करके बंद किया गया है। लेकिन इसके बाद चार-पांच दिन पहले ही जिले में कोरोना के चार-पांच पॉजिटिव आ गए और जिसके चलते चिकित्सा विभाग को फिर चिंता में डाल दिया। वहीं शनिवार को भी जिले में एक पॉजिटिव केस आया है और अब कुल चार एक्टिव केस हो गए हैं। जबकि बाजारों, कार्यक्रमों में लोगों की भीड़ जुट रही है। लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग की पालना भी बंद कर दी है और मास्क भी गिने-चुने लोग ही लगा रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि इसके चलते कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बलवती हो रही है।

ऐसे आई दूसरी लहर

- 23 फरवरी को जिले में 0 पॉजिटिव केस आए थे और पहली लहर में जब तक 86537 सैंपल लिए जा चुके थे। वहीं जिले में कुल 6787 पॉजिटिव थे और 42 व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद दूसरी लहर शुरू हुई और कारोना पॉजिटिव आते रहे और 23 अपे्रल तक एक माह में ही जिले में 1666 कोरोना पॉजिटिव बढकऱ 8453 हो गए थे। वहीं सैंपल की संख्या भी 117979 तक पहुंच गई। 13 मई को जिले में सैंपल की संख्या बढकऱ 141649 तक पहुंच गई और पॉजिटिव की संख्या 14992 हो गई। इन 20 दिन में 6539 कोरोना पॉजिटिव बढ़ गए थे। इसके बाद 23 मई तक सैंपलों की संख्या 151936 तक पहुंच गई और कोरोना पॉजिटिव की संख्या 17584 हो गई। इन 10 दिन में 2592 पॉजिटिव बढ़े। 13 जून तक जिले में सैंपल की संख्या 20 लाख 1091 हो गई थी। वहीं पॉजिटिव की संख्या 19151 पहुंच गई। जिसमें दस दिन में पॉजिटिव की संख्या कम होने लगी और 1567 ही पॉजिटिव आए। 23 जून तक सैंपलों की संख्या 223474 हो गई और पॉजिटिव 19239 हो गए। इन दस में मात्र 88 पॉजिटिव केस आए। 3 जुलाई तक 236048 सैंपल हो चुके थे। वहीं पॉजिटिव की संख्या 19290 हो गए। दस में यहां भी मात्र 51 केस बढ़े। 13 जुलाई को सैंपल की संख्या 2 लाख 48 हजार 349 हो गई थी। वहीं पॉजिटिव केसों संख्या 19307 हो गई। दस में मात्र 17 पॉजिटिव बढ़े। यहां आकर कोरोना खात्मे की ओर से शुरू हो गया था। 13 अगस्त तक 278500 सैंपल हो चुके थे। जबकि पॉजिटिव की संख्या 19338 हो गई और जिले में इस दौरान 31 पॉजिटिव बढ़े थे। 21 अगस्त तक 2 लाख 84 हजार 715 सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं पॉजिटिव की संख्या 19340 हो गई है। इस दौरान मात्र 2 पॉजिटिव आए हैं। कोरोना की पहली लहर में 42 व्यक्तियों की मौत हुई थी और दूसरी लहर में 108 मरीजों की मौत हुई। दोनों में लहर में150 मरीज की मौत हो गई।

श्रीगंगानगर. कोतवाली पुलिस ने जूते के शोरूम के सामने सुखाडिया सर्किल पर बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने शहर में अलग-अलग स्थानों से सात बाइक चोरी करना स्वीकार किया है। दोनों आरोपी नशा करने के आदी है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि शहर में पिछले काफी समय से बाइक चोरी की वारदातों को ट्रेस आउट करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहीराम बिश्नोई, सीओ सिटी अरविंद बैरड के निर्देशन में थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में पुलिस टीम गठित की गई। टीम की ओर से इलाके में बाइक चोरी के प्रकरणों के घटनास्थल के आसपा से लिए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार व सूचना संकलन के बाद चक 11 एसटीजी डबलीराठान हनुमानगढ़ निवासी सचिन पुत्र मेजरसिंह व गांव कोनी हिन्दुमलकोट निवासी कुलदीप सिंह पुत्र सतपाल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों ने एक अगस्त को सुखाडिया सर्किल से एक बाइक चोरी की थी। जिसकी रिपोर्ट परिवादी 3 डी बड़ी साधुवाली निवासी प्रदीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने दर्ज कराई थी। दोनों आरोपी नशा करने के आदी है और जो नशा करने के लिए बाइक चोरी की वारदात करते हैं। पूछताछ में आरोपियों ने शहर में अलग-अलग स्थानों से सात बाइक चोरी करना स्वीकार किया है। अन्य वारदातों को लेकर भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम एएसआई राकेश कुमार, एएसआई कृष्णलाल, हैडकांस्टेबल सतवीर सिंह, कांस्टेबल मनफूल, राकेश भुवाल, भगवान सिंह, अरुण शामिल रहे।

श्रीगंगानगर. शहर में हाउसिंग बोर्ड गुरु रविदास मंदिर के पास शनिवार की दोपहर दिनदहाड़े दो युवक मकान में घुस गए और वहां अलमारियों से सामान बिखेर कर चोरी करने के लिए सामान समेट रहे थे। इसी दौरान पड़ोसियों की इसकी भनक लग गई और लोग आ गए। मौके से एक आरोपी तो फरार हो गया, जबकि अंदर वाले युवक को लोगों ने दबोच लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार केसरीसिंहपुर के बाबूलाल इंसा जो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गुरु रविदास मंदिर के पास अश्विनी नागपाल के मकान में किराए पर रह रहे हैं। बाबूलाल ने बताया कि पत्नी रक्षाबंधन पर पीहर गई हुई और दोनों पिता-पुत्र काम से गए थे। पीछे से अज्ञात दो युवक घर में घुस गए। एक युवक अंदर घुसकर सामान बाहर खड़े अपने साथी को पकड़ा रहा था। पास रहने वाले मकान मालिक अश्वनी नागपाल को बाबूलाल के मकान में आवाज सुनाई दी। जबकि अश्विनी को पता था कि सभी बाहर गए हुए हैं। इस पर बाबूलाल को फोन करके बताया। वहीं मोहल्ले के लोगों को एकत्रित किया। इस दौरान घर के बाहर खड़े युवक को पता चल गया और वह मौके से फरार हो गया। जबकि घर के अंदर घुसे युवक को लोगों ने चारों तरफ से घेर लिया और पकडकऱ धुनाई कर दी। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने युवक को सौंप दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

एक युवती का मोबाइल छीना

श्रीगंगानगर. जवाहरनगर थाना इलाके में गुरुनानक बस्ती में डिस्पेंशरी के समीप शुक्रवार दोपहर को अज्ञात बाइक सवार एक युवती का मोबाइल छीनकर ले गए।

पुलिस ने बताया कि जे ब्लॉक निवासी राहुल गर्ग पुत्र पवन कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीस अगस्त को गुरुनानक बस्ती में डिस्पेंशरी के समीप अज्ञात बाइक सवार उसकी बहन का मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

वेयर हाउस के ताले तोडकऱ 170 बैग सरसों चोरी

श्रीगंगानगर1 सदर थाना इलाके में पांच ई छोटी स्थित एक वेयर हाउस का ताला तोडकऱ अज्ञात व्यकित 170 बैग सरसों के चोरी कर ले गए।

पुलिस ने बताया कि भांभू कॉलोनी निवासी भूपेन्द्र पुत्र हरिनारायण ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीस अगस्त को अज्ञात व्यक्ति उसके पांच ई छोटी स्थित वेयर हाउस का ताला तोडकऱ 170 बैग सरसों के चोरी कर ले गए। प्रत्येक बैग में 55 किलोग्राम सरसों भरी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुकान से नकदी व हार्ड ***** चोरी

श्रीगंगानगर. सदर थाना इलाके में अग्रवाल कॉलोनी से अज्ञात व्यक्ति एक दुकान का ताला तोडकऱ दस हजार रुपए की नकदी व हार्डडिस्क चोरी कर ले गए।

पुलिस ने बताया कि अग्रवाल कॉलोनी निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र प्रभुदयाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति दुकान का ताला तोडकऱ दस हजार रुपए की नकदी व हार्ड ***** चोरी कर ले गए। पुलिस इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

घर से लाखों के जेवर व नकदी चोरी

श्रीगंगानगर. सदर थाना इलाके में गांव पठानवाला से लाखों की नकदी व जेवरात चोरी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस इलाके में चोरी करने वालों का पता लगा रही है।

पुलिस ने बताया कि पठानवाला निवासी रामकुमार पुत्र सरोज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्ति मकान में घुसकर एक लाख 30 हजार रुपए की नकदी व सोने के जेवर चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.