Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
|
Sunday 22 August 2021 04:31 PM UTC+00 डीएलबी 100 नहीं 65 सिलेंडर ऑक्सीजन का लगाएगी प्लांट - भवन निर्माण की छत लगने के बाद कक्ष में लगेंगे उपकरण, तैयार होगा मेनिफोल्ड कक्ष - एनएचएम भी लगा रही 65 सिलेंडर का ऑक्सिजन प्लांट, जिला अस्पताल पहुंचे उपकरण हनुमानगढ़. डीएलबी की ओर से टाउन स्थित जिला अस्पताल में 65 सिलेंडर का एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। पहले दो प्लांट लगाए जाने थे, दोनों प्लांट से 150 सिलेंडर ऑक्सीजन की सप्लाई करने की योजना थी। डीएलबी की ओर से यह प्रस्ताव निरस्त किया जा चुका है। वहीं एनएचएम की ओर से 65 ऑक्सीजन सिलेंडर का प्लांट तैयार किया जा चुका है। आने वाले दिनों में सॉफ्टवेयर अपलॉड किया जाएगा। इसके बाद ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो सकेगी। इसी विभाग की ओर से पूर्व में 35 सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट लगाया था। अब 72 लाख रुपए खर्च कर 100 सिलेंडर ऑक्सीजन प्रतिदिन तैयार करने की क्षमता का प्लांट तैयार किया गया है। डीआरडीओ ने 200 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट तैयार करना है। भवन का निर्माण कर विद्युत सप्लाई का कार्य भी किया जा चुका है। अभी तक मशीनों की सप्लाई नहीं मिल पाई है। इन प्लांट के पास मेनिफोल्ड कक्ष का भी निर्माण होगा। यहां से ऑक्सीजन की सप्लाई होगी। उल्लेखनीय है कि एनएचएम पूर्व में संचालित जिला अस्पताल के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की क्षमता सौ सिलेंडर करवा रहा है। इस करीब 72 लाख रुपए खर्च होने है। जिला अस्पताल में स्थित धर्मशाला के पीछे स्थित 35 सिलेंडर क्षमता वाला जनरेशन प्लांट के बगल में अपग्रेड किया गया है। इन सभी प्लांट की क्षमता के अनुसार 90 प्रतिशत ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी। एक ऑक्सीजन सिलेंडर में सात क्यूबिक मीटर गैस होती है। 72 लाख की लागत से तैयार किए जा रहे प्लांट से 65 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होगी और वर्तमान में जिस ऑपरेशन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है, उससे रोजाना 35 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होती है। |
Sunday 22 August 2021 04:39 PM UTC+00 बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध, मांगी दुआ हनुमानगढ़. भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व जिले में रविवार को मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर दीप दिखाकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। वहीं भाईयों ने भी उपहार के तौर पर उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया। इस दौरान बहनों ने दुकानों पर अपनी पसंद की राखियां खरीदी। तो भाईयों ने उपहार खरीदे। बाजार में मिठाई एवं गिफ्ट की दुकानों पर भीड़ रही। पर्व को लेकर बस स्टैंड पर यात्रियों का तांता लगा रहा। बसों में अधिक भीड़ होने के कारण महिला यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। पर्व के अवसर पर जिले के अधिकांश घरों में विभिन्न तरह के व्यंजन बनाये गये। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी धूम मची। भाई-बहन के इस अटूट पर्व पर अपने बहनों से राखी नहीं बंधवाने पर भाई-बहनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से रक्षा बंधन की एक-दूसरे को बधाई दी। थाने में मनाया रक्षाबंधन का त्योहार हनुमानगढ़. रक्षाबंधन का त्योहार जिले में धूमधाम से मनाया गया। जंक्शन थाना में रविवार को कुछ बहनें पुलिस जवानों को राखी बांधने पहुंची। जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने ऐसे आयोजन होते रहने की जरूरत बताई। इसी तरह पुलिस लाइन में भी कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का किया आयोजन हनुमानगढ़. प्रजापिता ब्रह्कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से बीके शिला ने जिला जेल में केदियों को राखी बांधी। ब्रह्मकुमारी आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। संगरिया. भाई बहन के प्रेम के पर्व रक्षाबंधन का आयोजन रविवार को क्षेत्र में हर्षोल्लास से किया गया। इस बार भी रक्षाबंधन पर कोरोना के चलते अलग-अलग स्थानों पर पढने वाले भाई-बहन एक साथ उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में घर पर बनी व सजाई गई राखियों का उपयोग किया गया। बाजार में पूरे दिन अच्छी संख्या में ग्राहकी देखने को मिली। मिठाई व उपहार की दुकानों पर अच्छी बिक्री देखने को मिली। मिठाई से बनाई गई राखी भी छोटे बच्चों द्वारा पसंद की गई।(नसं.) झुग्गी झोंपडियों में पहुंच बंधवाई राखी रावतसर. भाई बहन के स्नेह के प्रतीक का त्यौहार रक्षा बंधन कस्बे में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांध कर सदैव रक्षा करने व भाईयों की सुख स्मृद्धि की कामना की। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल द्वारा रक्षा बंधन का त्यौहर झुग्गी झौंपडिय़ों में जाकर नन्ही बालिकाओं से राखी बंधवाकर मनाया गया। मन की उड़ान फाउण्डेशन के अध्यक्ष संदीप कालेरा ने उनकी सार संभाल एवं सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल व मन की उड़ान फाउण्डेशन द्वारा बालिकाओं को उपहार भेंट किए। इस अवसर पर अमित भाटी, संजय वर्मा आदि मौजूद रहे। टिब्बी. भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व रविवार को क्षेत्र में पारम्परिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की, वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उनकी सुरक्षा का वचन दिया। रक्षाबंधन पर्व के दौरान कस्बे के बाजार में काफी चहल-पहल रही। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय अध्ययन केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी बहन अनिता व रावतसर केंद्र प्रभारी बहन निलिमा ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने मन,वचन और कर्म से श्रेष्ठ नागरिक बनने का आह्वान किया। साथ ही रक्षाबंधन के अध्यात्मिक महत्व की जानकारी दी गई। इस दौरान संस्था में नियमित रूप से आने वाले भाई-बहनों को ब्रह्मकुमारी अनिता बहन और निलिमा बहन ने रखी बांधी। इसके तहत ब्रह्माकुमारी बहन अनिता ने स्थानीय थाने में थानाधिकारी व अन्य पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु तथा स्वस्थ एवं मंगल जीवन की कामना की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने कस्बे की सेवा बस्ती में रक्षाबंधन पर्व मनाया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने सेवा बस्ती की बहनों से राखी बंधवाई व बच्चों को मिठाई बांटी। इस मौके पर सदस्यों ने पौधरोपण किया तथा उनकी सुरक्षा के लिए गार्ड लगाए। इस दौरान संजय सिंह, प्रहलाद सिंह, भरत गौड, कुलवंत सुथार, गोविन्द, गौरीशंकर हुडा सहित अनेक कार्यकत्र्ता मौजूद थे। टोपरिया. रक्षाबंधन के पर्व को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं कुछ दिन पहले ही बाजार से राखी खरीद लेती हैं और जैसे जैसे समय मिलता है, अपने भाइयों को राखी बांधती हैं। गांव में रक्षाबंधन के इस पवित्र त्यौहार को बहन अपने भाई के राखी बांधकर अपनी खुशियां प्रकट की। फेफाना. यहां भाई-बहन के पवित्र बंधन के पर्व रक्षाबंधन को लेकर काफी उत्साह नजर आया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। दिनभर मुख्य बाजार में राखी खरीदने को लेकर खूब चहल-पहल नजर आई। उधर, स्थानीय आर्य समाज मंदिर में श्रावणी पूर्णिमा के मौके पर यज्ञ किया गया। लिखमीसर। क्षेत्र में यह पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने बहिनों को उपहार स्वरूप नगद राशि तथा उपहार देकर उनको रक्षा का वचन दिया। इस अवसर पर दिन भर चहल-पहल देखने मिली। राखी तथा मिठाइयों की दुकानों पर दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। भाई बनकर रक्षा का दिया वचन परलीका. भाजपा गोगामेड़ी मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष बलवान सिंह मेहरड़ा के नेतृत्व बहिनों से राखी बंधवा कर सुरक्षा और रक्षा का संकल्प लिया। मंडल अध्यक्ष बलवान सिंह मेहरड़ा ने बताया कि जिन बहिनों के भाई नहीं उन बहिनो से राखी बंधवाकर यह विश्वास दिलाया कि हम आपके भाई हैं। जिला परिषद सदस्य दीप चंद बेनीवाल ने कहा है कि सरकार लड़का लड़की एक समान मानती है, पढ़ाई में, नोकरी में यहां तक की राजनीति में सब बराबर हैं परंतु समाज की मानसिकता अभी कमजोर है। इसलिए आज बहिनों के सम्मान और उत्साहवर्धन के लिए घर घर जाकर रक्षा सूत्र बंधवा कर आशीर्वाद दिया। इस मौके मंडल महा मंत्री हनुमान भार्गव, चंद्र सेन, धर्मपाल, सूचित, रामसिंह, राजेश पंच, सुरेंद्र, मोहन, डॉ. कृष्ण बाटेसर और राम स्वरूप आदि मौजूद थे। राखी बांध मनाया रक्षाबंधन पर्व जाखड़ांवाली. रविवार को रक्षाबंधन पर्व क्षेत्र में बड़े उल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर लम्बी उम्र की कामना की तो भाईयों ने भी उपहार भेंट कर रक्षा का प्रण लिया। पूर्णिमा के अवसर पर घरों में अनेक प्रकार के पकवान बनाये गए। रक्षाबंधन के उपलक्ष में बस स्टैन्ड पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ रहने से बाजार में रौनक रही। दुकानदारों ने भी दुकानों के आगे कांउटर लगाकर दुकानों को सजाया। पूर्णिमा के अवसर पर मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का दिनभर तांता लगा रहा। |
Sunday 22 August 2021 04:45 PM UTC+00 एफसीआई गोदाम की आवाजाही के लिए सड़क का निर्माण तो किया, लेकिन ठोस समाधान करना भूले - गेहूं फसल के उठाव के दौरान पारीक कॉलोनी में ट्रकों की आवाजाही के कारण लोगों ने जताया था रोष हनुमानगढ़. टाउन के एफसीआई गोदाम में ट्रकों की आवाजाही के लिए रिहायशी इलाके में 50 लाख की लागत से सड़क का निर्माण तो कर दिया। लेकिन ठोस समाधान निकालने का प्रयास अभी तक नहीं किया गया। स्थाई समाधान नहीं होने पर इलाके के नागरिक परेशान है। गेहूं फसल के उठाव के समय इस इलाके में ट्रकों की आवाजाही रहने से लोग आक्रोशित हुए थे। कई दफा तो लोगों ने ट्रकों को एफसीआई गोदाम तक जाने पर रोक दिया गया। हालांकि समझाइश के बाद मान भी गए। गौरतलब है कि एफसीआई गोदाम से लेकर अंडरपास तक कृषि विपणन बोर्ड की ओर से किया गया है। इसकी चौड़ाई बीस फीट है। जगह कम होने के कारण एफसीआई गोदाम में आने व जाने का रास्ता अलग-अलग निर्धारित किया गया था। अब एफसीआई गोदाम में आने के लिए ट्रक पारीक कॉलोनी से होकर आते हैं और गेहूं का उठाव कर गोदाम के पास स्थित मार्ग से होते हुए मीरा कॉलोनी और यहां से मुख्य मार्ग होते हुए कोहले वाली नहर तक पहुंचते हैं। ऐसे में रिहायशी इलाके में ट्रक व ट्रोलो की आवाजाही से इलाकावासी काफी समय से परेशान हैं। यह है मामला टाउन का कॉलेज फाटक बंद करवाने से पहले जिला प्रशासन ने जांच तक नहीं की और 2017 में एनओसी जारी कर दी। एनओसी जारी करने से पहले किसी के ध्यान में यह तक नहीं आया है कि कॉलेज फाटक को बंद कर दिया गया तो एफसीआई गोदाम की आवाजाही कैसे होगी। जिला प्रशासन की ओर से जारी एनओसी के आधार पर रेलवे ने करीब दो करोड़ की लागत से अंडरपास का निर्माण कर कॉलेज फाटक बंद कर दिया। फाटक बंद होने के कारण एफसीआई गोदाम में ट्रक व ट्रोलों की आवाजाही के लिए एकमात्र विकल्प रिहायशी इलाका है। इन रिहायशी इलाके में ट्रकों के गुजरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जानकारी के अनुसार इस भारतीय खाद्य निगम के गोदाम की क्षमता 63720 मेट्रिक टन है।सरकार की विभिन्न योजना एनएफएसए, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में वितरित होना प्रस्तावित है। हनुमानगढ़ में सरकार की विभिन्न योजनाओं में खाद्यान वितरण का मुख्य केंद्र यही गोदाम है। इसके अलावा हनुमानगढ़ टाउन मंडी में अनुमानित गेहूं की खरीद 1.30 मेट्रिक टन होती है। जिसमें से आधी खरीद का भण्डारण भी इसी एफसीआई गोदाम में होता है। अंडरपास की थी योजना एफसीआई गोदाम की आवाजाही ठप होने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए थे और एक बार विकल्प के तौर पर एफसीआई गोदाम के पास से सड़क का निर्माण करवाने का निर्णय लिया था। वहीं एफसीआई गोदाम के लिए अलग से अंडरपास होने का ठोस समाधान निकाला गया था। अंडरपास निर्माण को लेकर ना तो एफसीआई की ओर से कोई योजना तैयार की गई है और ना ही जिला प्रशासन की ओर से। ******************************** |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |