Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
|
Sunday 22 August 2021 01:43 PM UTC+00 शातिर महिलाओं की गैंग ने पलक झपकते ही कर डाली दुकान में वारदात बूंदी शहर में फिर सक्रिय हुई महिलाओं की गैंग, वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद पीडि़त दुकानदार ने कोतवाली थाना पुलिस को सौंपी रिपोर्ट, बूंदी के नागदी बाजार में हुई चोरी की वारदात बूंदी. एक बार फिर बूंदी शहर में शातिर महिलाओं की गैंग सक्रिय दिखाई पड़ी। इन शातिर महिलाओं ने शनिवार को किराने की दुकान से दिनदहाड़े एक किलो इलाचयी का पैकेट चुरा लिया। गैंग में 4 से अधिक महिलाएं शामिल बताई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकार सूत्रों के अनुसार शहर के नागदी बाजार में सीताराम राठौर की रोहित फ्लोर मील के नाम से दुकान है। दुकान में मिर्च मसाले व किराने का सामान मिलता है। दोपहर के करीब 2 बजे दुकान संचालक बाजार गया हुआ था और दुकान में पत्नी बैठी थी। तभी महिलाओं की गैंग दुकान पर पहुंची और काली मिर्च का भाव कराया। इसी दौरान महिला पास ही अपने घर से बेटे को बुलाने गई। इसी बीच गैंग में शामिल एक महिला ने एक किलो इलायची का पैकेट चुराकर कपड़ों में लपेट लिया। पैकेट की कीमत करीब 18 सौ रुपये से अधिक बताई। बाद में सभी आपस में बिना कोई सामान लिए बाते करते हुए आगे चली गई। दुकान मालिक आया तो उसे गड़बड़ी लगी। तब सीसीटीवी कैमरा देखा जिसमें वारदात का पता चला। बाद में सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी और रिपोर्ट सौंपी। पहले भी सक्रिय रह चुकी गैंग महिलाओं की गैंग शहर में पहले भी सक्रिय रह चुकी। जो बाजारों और जुलूस के दौरान महिलाओं के आभूषण और सामान चुरा चुकी। अब त्योहार में भीड़ अधिक रहने से फिर से ऐसी गैंग सक्रिय हुई। गर्मी में भी शॉल ओढकऱ आई महिलाएं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली सभी महिलाएं शातिर दिखाई पड़ी। सभी ने इस भीषण गर्मी में भी शॉल ओढ़ी हुई थी। उन्हें दुकान में महंगे दामों में बिकने वाली इलायची का पैकेट दिखाई दिया जिसे ही उठाकर शॉल में छिपा लिया। एक महिला दुकान में गई और मोल भाव कराया। जबकि दो महिलाएं रोड पर खड़ी होकर चौकसी करते हुए सीसीटीवी में दिखाई पड़ी। |
Sunday 22 August 2021 01:47 PM UTC+00 मुक्तिधाम के रास्ते पर अतिक्रमण, अंतिम संस्कार के लिए किया साढ़े पांच घंटे इंतजार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर बहाल कराया रास्ता देई. क्षेत्र की चीता की झोंपडिय़ा गांव में शनिवार को मुक्तिधाम के रास्ते पर अतिक्रमण के कारण ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के लिए साढ़े पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ा। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचने के बाद रास्ते का खुलासा किया। इसके बाद दाह संस्कार हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार चीता की झोंपडिय़ा गांव के पास बंजारों के झोंपड़ा में 70 वर्ष के हुकमा बंजारा की रात को मौत हो गई थी। सुबह लोग शव को लेकर मुक्तिधाम की ओर निकले, जब रास्ते पर अतिक्रमण मिला तो करीब सात बजे वहीं बैठ गए। सूचना पर मौके पर भू-अभिलेख निरीक्षक बाबूलाल मीणा, पटवारी देवलाल गुर्जर, देई थानाधिकारी शंकरलाल गुर्जर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। रास्ते का अतिक्रमण जेसीबी की सहायता से हटाकर रास्ता खुलवाया। इसके बाद साढ़े बारह बजे शव का अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मुक्तिधाम की जमीन के आस-पास की जमीन पर अतिक्रमण कर लेने से मुक्तिधाम के लिए नाममात्र ठोर रह गई। ऐसे में पूरा अतिक्रमण हटे। इस बारे में भू-अभिलेख निरीक्षक बाबूलाल मीणा ने बताया कि रास्ता बहाल कर खाई डोल लगवा दिया। आगे नियमानुसार कार्रवाई होगी। |
Sunday 22 August 2021 01:49 PM UTC+00 स्काउटिंग बहुआयामी व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया नवनिर्मित कार्यालय कक्ष व जनचेतना कार्यक्रम, स्टेट चीफ कमिश्नर हुए शामिल बूंदी. भारत स्काउट गाइड स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी. मोहंती शनिवार को बूंदी आए। बतौर मुख्य अतिथि मोहंती ने जिले के विभिन्न पदाधिकारियों से मिलकर स्काउट गाइड गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय स्काउट गाइड भवन पेच ग्राउंड में नवनिर्मित कार्यालय चेंबर का लोकार्पण किया। जनचेतना कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम ललित गोयल ने की। मंडल मुख्य आयुक्त कोटा अमरीश मेहता व सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप माथुर विशिष्ट अतिथि रहे। जिला कमिश्नर व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर, जिला मुख्य आयुक्त देवी सिंह सेनानी व कार्यकारिणी अध्यक्ष चतुर्भुज महावर मंचासीन रहे। जनचेतना कार्यक्रम में कमिश्नर मोहंती ने कहा कि स्काउटिंग स्व सक्रियता के साथ सतत विकास व बहुआयामी व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया है। जिसके तहत नई पीढ़ी में नैतिक मूल्यों का सृजन कर उन्हें जीवन के प्रति दिशा बोध प्रदान किया जाता है। बूंदी स्काउटिंग की विविध उपलब्धियों व अभिलेख की प्रशंसा करते हुए उन्होंने स्काउटिंग में करियर काउंसलिंग, डिजिटल शिक्षा, दक्षता प्रशिक्षण सहित सतत विकास से जुड़े नवीन कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिला मुख्य आयुक्त सेनानी ने जिले में संचालित स्काउट गाइड गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया और गतिविधियों पर प्रकाश डाला। स्काउट गाइड भवन में गाइड ने गार्ड ऑफ ऑनर, जनरल सेल्यूट व करतल ध्वनि से अभिनंदन किया। जिला कार्यकारिणी ने स्कार्फ पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने स्काउट गाइड भवन पर स्थानीय संघ बूंदी की ओरसे निर्मित कार्यालय चेंबर का फीता काटकर लोकार्पण किया। समारोह का संचालन सहसचिव सर्वेश तिवारी ने किया व जिला सचिव ओमप्रकाश गोस्वामी ने आभार प्रकट किया। सहायक सचिव राजेंद्र भारद्वाज, भवानी शंकर मोडसर, घनश्याम दुबे, सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग, उपप्रधान उषा शर्मा, वरिष्ठ रोवर लीडर रमेश चंद्र पारीक, कोषाध्यक्ष बुद्धिप्रकाश पुंडीर, संयुक्त सचिव रजिया खातून, गाइड कैप्टन आशा रानी यूनिट लीडर बसंत सिंह, हंसराज चौधरी, रोवरमेट लोकेश सैनी, आतिश वर्मा, भैरूलाल रैगर व रामराज ने संगठन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। |
Sunday 22 August 2021 01:51 PM UTC+00 बालिकाओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण रामगंजबालाजी. रामगंजबालाजी मंदिर परिसर में चल रहे महिला आत्मरक्षा शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् व राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से बूंदी तहसील अध्यक्ष चंद्रसिंह व किसान परिषद के तहसील अध्यक्ष तुलसीराम सैनी के सानिध्य में चल रहे 8 दिवसीय महिला आत्मरक्षा शिविर में जय भारत मार्शल आट्र्स के सेंसाई दिलीप व शेमपाई ने प्रशिक्षण दिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को जुड़ो कराटे का प्रशिक्षण में खुद की सुरक्षा कैसे कर सके तथा शारीरिक और मानसिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत महामंत्री युधिष्ठिर सिंह हाड़ा, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रजापत व विभाग अध्यक्ष नरेश प्रजापत, सीताराम सैनी, उमेश, बजरंगी रामगंजबालाजी सरपंच रामलाल सैनी, मंदिर अध्यक्ष बद्रीलाल नागर बतौर अथिति मौजूद रहे। समापन पर बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।बालिकाओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण रामगंजबालाजी. रामगंजबालाजी मंदिर परिसर में चल रहे महिला आत्मरक्षा शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् व राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से बूंदी तहसील अध्यक्ष चंद्रसिंह व किसान परिषद के तहसील अध्यक्ष तुलसीराम सैनी के सानिध्य में चल रहे 8 दिवसीय महिला आत्मरक्षा शिविर में जय भारत मार्शल आट्र्स के सेंसाई दिलीप व शेमपाई ने प्रशिक्षण दिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को जुड़ो कराटे का प्रशिक्षण में खुद की सुरक्षा कैसे कर सके तथा शारीरिक और मानसिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत महामंत्री युधिष्ठिर सिंह हाड़ा, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रजापत व विभाग अध्यक्ष नरेश प्रजापत, सीताराम सैनी, उमेश, बजरंगी रामगंजबालाजी सरपंच रामलाल सैनी, मंदिर अध्यक्ष बद्रीलाल नागर बतौर अथिति मौजूद रहे। समापन पर बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |