जोधपुर।
जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (जेआईए) और मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (एमआईए) के सदस्यों के बीच रविवार को लहरिया रिसॉर्ट में मेगा फ्रेण्डली क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें जूनियर वर्ग में एमआईए एवेंजर्स व सीनियर वर्ग में जेआईए किंग्स ने खिताब जीता। जेआईए अध्यक्ष एनके जैन व सचिव सीएस मंत्री ने बताया कि जूनियर टीम के मुकाबले में जेआईए क्रूसेडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। जवाब में एमआईए एवेंजर्स ने 10.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। एमआईए एवेंजर्स के रूचित ने शतक बनाया। वरिष्ठ सदस्यों के मुकाबले में एमआईए मास्टर ब्लास्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेटपर पर 77 रन बनाए, जिसमें रीको लि के निदेशक सुनील परिहार ने ओपनिंग से अंत तक डटे रहे। जवाब में जेआईए किंग्स ने 8.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। जेआईए किंग्स के प्रदीप झंवर ने 61 रनों की आतिशी पारी खेली। मैच के बाद विजेता-उप विजेता टीमों व खिलाडिय़ों को पुरस्कार दिए।
--
इनको मिले पुरस्कार
एमआईए के अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा व सचिव निलेश संचेती ने बताया कि वरिष्ठ सदस्यों के मुकाबले में प्रदीप झंवर को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, अशोक कुमार संचेती को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व एनके जैन को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक की ट्रॉफ ी दी गई। जूनियर टीम में रूचित को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, वैभव को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व विश्रुत को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक की ट्रॉफ ी दी गई।
--
ये थे समन्वयक
मैच के समन्वयक एमआईए की ओर से संजय छाजेड़, नीरज सुराणा, दिलीप सोनी, गोविंद अग्रवाल व जेआईए की ओर से अंकुर अग्रवाल, सोनू भार्गव, अनुराग लोहिया, राहुल धूत थे। इस दौरान जेआईए, एमआईए के पदाधिकारी-सदस्य सहित विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि व उद्यमी मौजूद थे।