>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
जोधपुर : मुसलमान 75 साल से सिर्फ वोट दे रहा...राजनीतिक नेतृत्व सीखें गुर्जरों, जाटों और राजपूतों से-ओवैसी Sunday 12 March 2023 05:35 PM UTC+00 ![]() जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राजस्थान सरकार तक को एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नपे तुले शब्दों में घेरा। उन्होंने मोदी सरकार को अल्पसंख्यकों के बजट कम करने पर निशाने पर लिया। वहीं मेवात के घटनाक्रम पर राज्य सरकार द्वारा सहायता राशि कम दिए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 75 सालों से मुस्लिम समुदाय सिर्फ वोट दे रहा है। ओवैसी ने अपने समुदाय को नसीहत देते हुए कहा कि गुर्जरों, जाटों और राजपूतों से सीखना चाहिए। उन्हीं की तरह अपने राजनीतिक नेतृत्व को मजबूत करना चाहिए। जब नेतृत्व मजबूत होता है तो ही सब लोग साथ लगते हैं। एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी ने हर पांच साल में राजस्थान में सरकार बदलने की परंपरा को भी उचित नहीं ठहराया। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच म्यूजिकल चेयर का खेल चल रहा है। पांच साल कांग्रेस तो पांच साल भाजपा कुर्सी पर काबिज हो जाती है। इससे जनता का नुकसान हो रहा है। इससे अब मुक्ति मिलनी चाहिए। करीब चार घंटे के लिए जोधपुर आए ओवैसी ने विधानसभा चुनाव में उतरने का संकेत देते हुए भाजपा और कांग्रेस को घेरा। सर्किट हाउस में पत्रिका से विशेष बातचीत में ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसके लिए वे प्रदेश के विभिन्न् इलाकों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने रणनीति और सीटों का खुलासा किए बिना कहा कि मुस्लिम समुदाय ने 75 सालों में केवल वोट देने का ही काम किया। जबकि उन्हें गुर्जर, जाट और राजपूत समाज से सीख लेनी चाहिए कि कैसे उन्होंने लोकतंत्र में अपने आपको मजबूत किया है। उन्होंने यह भी साफ किया कि राजस्थान से चुनाव मैदान में उतरने का उद्देश्य किसी को हराना नहीं, बल्कि पार्टी को मजबूत करना है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लिया कि जुनैद हत्या मामले में वे देरी से पीडि़तों से मिले और सहयोग राशि भी पर्याप्त नहीं दी। सर्वे में करेंगे खुलासा-मुस्लिम समाज को किसने बर्बाद किया ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम समाज की शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार इत्यादि के बारे में वर्तमान हालात को लेकर सर्वे करा रहे हैं। इसमें विशेषज्ञों को लगाया गया है। इसकी रिपोर्ट 25-26 मार्च के आसपास जयपुर में सार्वजनिक करेंगे। इसमें खुलासा कर जनता को बताएंगे कि मुस्लिम समाज को किसने बर्बाद किया। अल्पसंख्यक विभाग का बजट कम किया ओवैसी ने केन्द्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अल्पसंख्यक विभाग का बजट 40 फीसदी कम कर दिया। मदरसे की योजनाओं भी बंद कर रहे हैं। जबकि, आदिवासियों के बाद मुस्लिम समुदाय के बच्चे सर्वाधिक ड्रॉप आउट है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल मुस्लिमों को केवल वोट बैंक समझते हैं। चुनाव से पहले मुद्दा बनता है और चुनाव के बाद गायब हो जाता है। अच्छा दूल्हा तो मिले गहलोत के सामने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने प्रत्याशी उतारने के मामले पर कहा कि शादी तो तब होती है जब अच्छा दूल्हा मिले। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि योग्य उम्मीद्वार मिलेगा तो वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने जरूर उतारेंगे। पर उनकी सियासी मुस्कुराहट में कई रहस्य छिपे हुए नजर आए। सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात, बंबा मोहल्ले में स्वागत ओवैसी एयरपोर्ट से सीधे बंबा मोहल्ला पहुंचे। यहां मुस्लिम समाज के कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। तत्पश्चात वे सर्किट हाउस भी कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया। इधर, ओवैसी का दौरा चर्चा में रहा। पुलिस सतर्क रही। सर्किट हाउस और बंबा मोहल्ला में कड़ी सुरक्षा की गई। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |